/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कांग्रेस जिला महामंत्री अनुपम पाण्डेय बने रेलवे सदस्य Amethi
कांग्रेस जिला महामंत्री अनुपम पाण्डेय बने रेलवे सदस्य

अमेठी। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने प्रस्ताव भेजा। कि अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति का सदस्य पद पर मनोनीत किया जाए। मण्डल प्रबंधक लखनऊ ने सदस्य पद पर मनोनयन की चिट्ठी भेजी।

जिसके मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ मे खुशी है। कांग्रेस कमेटी अमेठी जिला महामंत्री अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति के सदस्य के लिए प्रस्ताव भेजा। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मण्डलीय प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ को प्रस्ताव पारित कर भेजा। जिस पर मण्डल प्रबंधक ने अनुपम पाण्डेय को उत्तर रेलवे उपभोक्ता समिति सदस्य मनोनीत कर दिए।

जिला कांग्रेस महामंत्री अनुपम पाण्डेय ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को गुलदस्ता भेट कर उनका अभिनन्दन किए। कांग्रेस सांसद श्री शर्मा ने अनुपम पाण्डेय को बधाई दी। तथा बेहतर काम करने की बात कही।

जयप्रकाश नारायण के योगदानों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया

अमेठी। समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश नारायण के योगदानों को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "जयप्रकाश नारायण जी ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा देकर भारतीय राजनीति को एक नई दिशा दी। उन्होंने न केवल आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि 1977 के आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व कर जनता की आवाज को बुलंद किया।"

इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव अरशद अहमद ने कहा कि जयप्रकाश नारायण एक सच्चे जननायक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेताओं में महेन्द्र यादव, दीपू तिवारी, चौधरी सुखराम यादव, उदय प्रताप सिंह ,जिलाध्यक्ष के सुपुत्रअनिल यादव, जैनुल हसन (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य),शमशाद खान जायसी(प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य),चन्द्र प्रकाश, सुरेन्द्र, मुकेश विश्वकर्मा, अमित, मनीष, अनिल, और राजेश मिश्र (एडवोकेट एवं प्रवक्ता सपा) शामिल थे।इस अवसर पर सभी नेताओं ने जयप्रकाश नारायण के समाजवादी विचारों को आत्मसात करने और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण

अमेठी। थानाक्षेत्र जगदीशपुर अन्तर्गत हुई घटना से संबंधित घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा किया गया निरीक्षण ।आज थानाक्षेत्र जगदीशपुर अंर्तगत ग्राम सिधियावां के पास धर्मकाटां पर सोते हुये व्यक्ति से हुई मारपीट व ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो जाने की घटना से संबंधित घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया तदोपरांत प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर को आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के संबंध में आदेश-निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कस्बा जगदीशपुर में एरिया डोमिनेशन के तहत किया गया पैदल गस्त

अमेठी। त्यौहार दुर्गापूजा एवं दशहरा आदि के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी निशा अनंत एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” के विशेष अभियान फेज-05 का उद्देश्य जनकल्याण व मानव समाज की सेवा करना, शासन-प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा सम्मान व उनके उत्थान व सशक्तिकरण के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र जगदीशपुर अन्तर्गत कस्बा जगदीशपुर में मिश्रित आबादी क्षेत्र, भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर एरिया डोमिनेशन के तहत पैदल गस्त किया गया ।

कस्बा जगदीशपुर में स्थापित दुर्गा पंडालों व रामलीला मैदान का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं निरीक्षण के उपरांत सभी पूजा पंडाल के समितियों, आयोजन समिति के अध्यक्षों व सदस्यों से समन्वय स्थापित कर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए व मानक के अनुरूप पंडाल की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में बालू, पानी एवं फायर एक्सटिंग्विशर व सीसीटीवी कैमरा आदि उपकरणों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना प्रीति तिवारी, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान का किया गया आयोजन

अमेठी। आगामी त्यौहारों दुगार्पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र अमेठी द्वारा अग्नि सुरक्षा जन-जागरूकता/ प्रशिक्षण अभियान चलाया गया। 

जन-जागरूकता प्रशिक्षण अभियान में शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी अमेठी ने अपनी पूरी टीम के साथ राजा विश्वनाथ शरण इंटरमीडिएट कॉलेज, हर्ष बहादुर श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल पूरे बिन्दा दीवान, श्री दयानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज गोकुला तिलोई अमेठी में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को जागरुक करते हुए आग लगने के सम्भावित कारकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न प्रकार के फायर एक्सटिंग्यूशरों को चलाने के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए घरों एवं रसोईघरों में अग्निसुरक्षा, एलपीजी से बचाव एवं सावधानियों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देकर जागरुक किया। 

आग बुझाने के अनेक तरीकों सहित इवैक्वेशन ड्रिल कराकर छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टाफ को आग लगनें की स्थिति में भवन से सुरक्षित मार्ग द्वारा बाहर निकलने का अभ्यास कराया गया। अभियान के दौरान दुगार्पूजा, दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुये अग्निशमन अधिकारी द्वारा आम जनमानस से चर्चा की। उन्होंने बताया कि गैस लीक करने पर किचेन में बिजली के स्विच को आफ अथवा आन न करें एवं गैस का सिलेण्डर सदैव खड़ा रखे। निर्धारित समय पर गैस में लगे रबर के पाईप को 2 बदल दें एवं रात्रि में सोने से पहले गैस के सिलेण्डर का वाल्व बन्द कर दें। 

जलते हुये स्टोव व लालटेन में मिट्टी का तेल न भरें। भोजन बनाते समय अपने शरीर के कपड़ों का प्रयोग चूल्हे पर चढ़े बर्तनों को उतारने के लिए न करें। खाना बनाते समय ढीले-ढाले आँचल को बांध कर रखें, उसे चूल्हे व स्टोव की आग की लपटों से बचाकर रखें। घर में बिजली के कटे-फटे तारों को तुरन्त बदलवा दें या मरम्मत करा लें। सही ढंग का फ्यूज लगायें व एक ही प्लग पर कई यंत्र न लगाएं। कुकिंग गैस सिलेण्डर में तनिक भी लीकेज का आभास होते ही आस-पड़ोस की अन्य अंगीठियों व जलती हुई बीडी-सिगरेट को तुरन्त बुझा दें। आग लगने पर सबको बतायें। आग बुझाने का प्रयास करें। कपड़े में आग लगने पर दौड़े नहीं, बल्कि जमीन पर लेटकर लुढ़के। जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें तथा चिकित्सक से सलाह लें।

 फ्लेम प्रूफ बिजली की व्यवस्था किया जाय। धूम्रपान, माचिस का प्रयोग अथवा अन्य कोई आग लगने वाली वस्तु का प्रयोग सुरक्षा घेरे के अन्दर न किया जाय। धूम्रपान निषेध का बोर्ड अवश्य रखें। निर्धारित क्षमता वाले पर्याप्त एक्सटिंग्यूशर परिसर न रखें। गोदाम के चारों ओर घास इत्यादि की सफाई रखें। जिस सिलेण्डर में आग लगी हो उसे फायर एक्सटिंग्यूशर से बुझायें। जिस सिलेण्डर में आग लगी हो उस सिलेण्डर को गोदाम से बाहर कर दें। दीया/मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर सजायें। बिजली की झालर आदि से बिजली के बोर्ड पर अतिरिक्त भार न दें तथा शार्ट सर्किट होने से आग लगने की ओर विशेष रूप से सतर्क रहें। झुग्गी, झोपड़ी, आरा मशीन, भूसे के ढेर से दूर पटाखों को छुड़ायें। दीपावली पर मोटे ओर चुस्त कपड़े पहने तथा ढीले और लहरदार सिन्थेटिक कपड़ों को न पहनें। 

अपने घर में पटाखे चलाते समय अग्नि दुर्घटना से तुरन्त निपटने हेतु 2 बाल्टी पानी भर कर तैयार रखें। दुकानों के निर्माण में ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग न करें। आग को फैलने से रोकने के लिए दो दुकानों के बीच समुचित दूरी रखें। भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर दुकान न लगायें। दुकानों पर लाइसेन्स के अनुसार निर्धारित मात्रा में ही पटाखों को रखें। दुकानों पर पटाखों को चलाकर ग्राहकों को न दिखायें। दुकानों पर मोमबत्ती, दियासलाई, लाइटर का प्रयोग न करें। बिजली के तार के जोड़ों पर टेप का प्रयोग करें। पटाखों से सटाकर हेलोजन लाइट का प्रयोग न करें। जल जाने पर रनिंग वाटर का प्रयोग करें तथा चिकित्सक से सलाह लें।

 जागरूकता अभियान में राजा विश्वनाथ शरण इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रताप सिंह, हर्ष बहादुर श्रीवास्तव पब्लिक स्कूल पूरे बिन्दा दीवान के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्री दयानन्द इंटरमीडिएट कॉलेज गोकुला के के प्रधानाचार्य रामअवध राम सहित शिक्षकों एवं हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस दौरान अग्निशमन तथा आपात सेवा केन्द्र अमेठी के प्रशिक्षक फायर सर्विस चालक, फायरमैन सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

हैण्डबाल प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालिका वर्ग हॉकी एवं जूनियर हैण्डबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश मसाला मार्केटिंग मैनेजर हिमांशु अग्रहरी द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में हॉकी बालिका वर्ग की टीम-ए (रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, रणवीर नगर, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी व फौजी फैक्टरी) तथा टीम-बी (फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी, फौजी फैक्टरी, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी व स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें फौजी फैक्टरी ने 7-3 से रानी सुषमा देवी बालिका इण्टर कालेज, शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी ने 3-1 से रणवीर नगर, फौजी फैक्टरी ने 3-2 से राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने 3-2 से शिव प्रताप इण्टर कालेज अमेठी तथा स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 3-1 से फौजी फैक्टरी को हराकर स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी विजेता हुई।

इसी क्रम में हैण्डबाल बालक वर्ग की टीम-ए (रामनगर क्लब, जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज, रणवीर इण्टर कालेज व गांधी इण्टर कालेज) तथा टीम-बी (सेंपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी, सेपियन पब्लिक स्कूल, महाकाल स्पोर्ट्स क्लब व रणवीर इण्टर कालेज अमेठी) के मध्य खेला गया जिसमें सेपियन पब्लिक स्कूल ने 20-15 से रामनगर क्लब, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 23-11 से जंगल रामनगर क्लब, गांधी इण्टर कालेज अमेठी ने 21-14 से सेपियन पब्लिक स्कूल, रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने 26-16 से महाकाल स्पोर्ट्स क्लब तथा रणवीर इण्टर कालेज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 32-31 से गांधी इण्टर कालेज अमेठी को हराकर रणवीर इण्टर कालेज अमेठी विजेता हुई।

उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी अमेठी सरवन कुमार द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आफीसियलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी अमेठी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्षक राम आसरे सहित जिला खेल कार्यालय अमेठी के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

सीएमओ कार्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी।आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय गौरीगंज जनपद अमेठी में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यालय प्रांगण से जनपद स्तरीय रैली को जिला मानसिक स्वास्थ्य पुनर्विलोकन बोर्ड के संयोजक सदस्य सचिव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह द्वारा हरी झंण्डी देकर रवाना किया गया।

रैली में स्कूली छात्र/छात्राओं, अध्यापकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में तत्पश्चात् कार्यालय सभागार "मनहित से जनहित" हैशटैग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष की थीम "It is time to Prioritize Mental Health in the Workplace" अर्थात यह समय कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का है।

विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों के बेहतर सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य हेतु वातावरण निर्माण तथा तनाव प्रबन्धन पर जानकारी दी गयी, क्योंकि कार्यस्थल पर नकारात्मक / अस्वास्थ्य कर स्थितियां जैसे भेदभाव उत्पीड़न और कार्य करने की खराब स्थितियां व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाती है, जो कर्मचारियों के जीवन व कार्य करने की गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसके साथ ही समुदाय में बेहतर मानसिक स्वास्थ्य हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर योगा सत्रों का आयोजन हेल्थ कार्नर आयुष्मान आरोग्य शिविर बच्चों के लिये पोस्टर प्रति योगिता, सोशल मीडिया अभियान / कैम्पेन इत्यादि के माध्यम से आमजन समुदाय को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार उपाध्याय, डा० दीपक कुमार सिंह (जिला क्षय रोग अधिकारी), डा० प्रणव गौतम (मनोरोग विशेषज्ञ), डा० बी०बी० सिह (मनोचिकित्सक), श्रीराज (एम०एण्ड ई० आफिसर), श्रीमती शालू गुप्ता (स्वा०शिक्षा अधिकारी), श्री राम आसरे सरोज (स्वा०शिक्षा अधिकारी), प्रदीप कुमार (कनिष्ठ सहायक), अजय कुमार मौर्य क्लीनिकल, साइकोलाजिस्ट, अरून कुमार, सुरज कुमार, अर्जुन सहित अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित हुये।

सपा जिला अध्यक्ष ने मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि मनाई।

अमेठी-गौरीगंज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्य तिथि मनाई। जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि नेता जी के द्वारा किए गए कार्य आज देश के सभी सपा कार्यकर्ताओं के दिलों में बसा है। नेता जी ने देश की तरक्की और खुशहाली तथा किसानों, सैनिकों के लिए किये गये कार्य को हमेशा याद किया जायेगा। वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शमशाद खान जायसी ने कहा कि नेता के छोड़े गए कार्य को आगे बढ़ाना नेता जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

,नेता जी मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए गरीबों, नौजवानों तथा किसानों की तरक्की के लिए बेशुमार काम किए। हम पार्टी कार्यकर्ताओं को नेता जी ने हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से जनता की सेवा करने का निर्देश दिया है जिसपर हम पहले व आगे काम करते रहेंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री अरसद खान, अवधेश त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, दीपू तिवारी, सोनू अंसारी गुंजन सिंह, सुबेदार यादव, दिलीप वर्मा, पंकज शुक्ला, शिव प्रकाश आदि ने नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी।

अम्बेडकर स्टेडियम में जूनियर फुटबाल बालक वर्ग प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उपलक्ष्य पर आज डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में जूनियर बालक वर्ग फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद एवं मो0 मोसर्रफ खॉ द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में फुटबाल बालक वर्ग की टीम-ए (सरवनपुर फुटबाल क्लब, महाकाल स्पोर्ट्स क्लब, राज गौरव माडल स्कूल अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी व राजकीय इण्टर कालेज अमेठी) तथा टीम-बी (राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी, सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी व स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी) के मध्य खेला गया।

जिसमें राजकीय इण्टर कालेज अमेठी ने 3-2 से सरवनपुर फुटबाल क्लब, सरस्वती विद्या मन्दिर ने 4-2 से महाकाल स्पोर्ट्स क्लब, राजकीय इण्टर कालेज अमेठी ने 2-0 से राज गौरव माडल स्कूल अमेठी, स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने 5-2 से सरस्वती विद्या मन्दिर अमेठी तथा स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 2-1 से राजकीय इण्टर कालेज अमेठी को हराकर स्टेडियम ट्रेनीज अमेठी विजेता हुई। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बाबू रणजीत सिंह पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट अमेठी के प्रबन्धक आनन्द सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों व आफीसियलों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा इस अवसर पर रवि मौर्या, बृजेश कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य अमेठी सुनील शुक्ला, जीवन रक्षक राम आसरे सहित जिला खेल कार्यालय अमेठी के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

नगरीय निकायों में विकास कार्यों को कराए जाने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नगरीय निकायों में विकास कार्यों को कराए जाने को लेकर प्राप्त प्रस्ताव के अनुमोदन को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, चारों निकायों के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में नगरीय निकायों में मूलभूत सुविधाओं यथा साफ-सफाई हेतु उपकरणों के क्रय करने, नाली, इंटरलॉकिंग के निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वाटर कूलर, मोबाईल टॉयलेट, पानी का टैंकर, ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरणों को क्रय करने के उद्देश्य से निकायों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि उपरोक्त कार्य कराए जाने हेतु शासनादेश का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए किसी भी हालत में शासन के आदेश का उल्लंघन ना हो। उन्होंने कहा कि नगर वासियों को बेहतर सुविधा देने की दिशा में प्रयास किए जाएं, नगरीय निकायों में सफाई व जलभराव की शिकायतें ज्यादा प्राप्त हो रही हैं सफाई की व्यवस्था के लिए बेहतर उपाय किए जाएं।

उन्होंने सभी नगर निकायों के अध्यक्षों व अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जो भी प्रस्ताव तैयार किये जांए उनमें बेहतर कार्यों का समावेश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण एक गंभीर समस्या है निकायों में प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही दुकानदारों, व्यापारियों को अपनी दुकान के सामने डस्टबिन रखने और उसी में कूड़ा डालने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि निकायों की आय बढ़ाने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करें।