सात दिवसीय रामकथा विश्व विख्यात शांतनु जी महाराज के पांचवे दिन शांभवी पीठ शंकरपुर सरोवर कसेसर में सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया। बलिया के नगरा ब्लॉक में स्थित शांभवी पीठ शंकरपुर सरोवर पर शांभवी ट्रस्ट द्वारा 5 अकटूबर से 11 अक्टूबर तक सात दिवसीय श्री राम कथा (अमृत वर्षा ) का आयोजन शाम्भवी ट्रस्ट शकरपुर सरोवर (कसेसर)पर किया जा रहा है। रामकथा के पांचवे दिन भाजपा के पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ,विनोद तिवारी, भाजपा नेता पूर्व प्रमुख अच्छेलाल यादव रहे।श्री राम कथा शाम 6 बजे से शुरुआत होकर रात्रि 10 बजे तक चल रहा है। कथा वाचक विश्व विख्यात आचार्य शांतनु जी महाराज के रामकथा को सुनने के लिए बहुत दूर दराज से लोगों का काफी भीड़ जुट रही है। भक्तिमय रामकथा को सुनकर श्रोतागण बहुत ही प्रसन्नचित्त हैं।
आचार्य ने कहा कि पूजन का विशेष नियम है।जिसको सबको पालन करना चाहिए, नियम की अनदेखी करने पर परमात्मा प्रसन्न नही होते।इसी कारण उसका सार्थक फल लोगों को नही मिलता ।ऐसी स्थिति में पूजनकर्म दौरान नियम का पालन करना चाहिए। शांतनु ने कहा कि मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए सनातन धर्मावलंबी सुबह आराध्य का पूजन करते है।हर कोई न किसी देवी-देवता का पूजन करके दिन की शुरुआत करते है।भक्ति यम-नियम भाव से होना चाहिए। शाम्भवी पीठ के पीठाधीश्वर एवं काली सेना के संस्थापक आनंद स्वरूप महाराज ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम को भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालु जन श्री राम कथा श्रवण पान के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण करें। श्री महाराज ने लोगों से श्री राम कथा श्रवण पान कर जीवन को सफल बनाने की अपील किया गया।इस कार्यक्रम के मौके पर आशीष तिवारी, प्रदीप सिंह मुकेश, गुडडू मिश्र, विनोद तिवारी,रितेश तिवारी,एनडी देहाती,गोविंद तिवारी,आशु तिवारी,अजीत यादव, रामेश्वर तिवारी व शांभवी गुरुकुलम से युवराज पांडेय, प्रियांशु पांडेय,अंकित मिश्रा,प्रशांत पांडेय, सत्यम पांडेय, शिवांग उपाध्याय, अंकुश पांडेय, कृष्णा पांडेय, सन्नी पांडेय आदि लोग रहे।
Oct 11 2024, 09:01