/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विजेता को दिया हेलमेट shishir Verma
सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विजेता को दिया हेलमेट

लखनऊ 1090 महिला बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, हीरोमोटोकॉर्प लखनऊ के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यशाला में विजेता पुलिस महिला कांस्टेबल को डॉ.शिल्पी सिंह ओएसडी मैम (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन विंग लखनऊ) द्वारा हेलमेट दिया गया।

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति शिक्षकों व छात्रों को किया जागरूक

लखनऊ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देशन में लखनऊ पब्लिक स्कूल/ कॉलेज विनम्र खंड गोमती नगर , लखनऊ में रोड सेफ्टी क्लब के अंतर्गत कॉलेज के प्रधानाचार्या अनीता चौधरी की अध्यक्षता में ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) इंद्रपाल सिंह सर, विशिष्ट अतिथि के रूप में निरीक्षक यातायात गोमती नगर विपिन कुमार पांडे एवं उप निरीक्षक यातायात राहुल वर्मा तथा प्रशिक्षक के रूप में सुमित मिश्रा सेफ्टी मैनेजर ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क, लखनऊ एवं लखनऊ पब्लिक कॉलेज के सह प्रधानाचार्य सतबीर सिंह व प्रधानाध्यापिका रितु कपूर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में स्कूल/कॉलेज के सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों, सीट बेल्ट का सही उपयोग, गुड समेरिटन आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त इंद्रपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षकों /विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गई।

सिद्ध बाबा आश्रम पर मेले का आयोजन

संभल। ग्राम - भमोरी पट्टी में सिद्ध बाबा आश्रम पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छड़ी मेले का आयोजन किया गया ।भारतीय किसान यूनियन BRSS के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी के साथ मेले में पहुंचे पदाधिकारियो का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।

जिलाध्यक्ष ने कहा ग्राम वासियों एवं कार्यकर्ताओं ने जो प्यार दिया है उसके सदा आभारी रहेंगे ! उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिस से कि पुरानी प्रथाओं को जीवित रखा जा सके ।

गंगा नंद गिरी महाराज जिलाध्यक्ष संभल (संत मोर्चा), राम रहीस यादव ग्राम अध्यक्ष भमोरी पट्टी, सरदार गुरु वचन सिंह, सुशील राठी, छत्रपाल यादव, अमरपाल यादव, लालाराम यादव, भूरे सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

भाकियू (BRSS) द्वारा संगठन विस्तार पर दिया बल

संभल। भारतीय किसान यूनियन (BRSS) द्वारा पवांसा ब्लाक के ग्राम - नूरपुर ततारपुर में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में किसानों से जुड़ी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान कराने पर बल दिया ।

जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने 14 अक्टूबर को ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में होने वाली पंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया ।कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार में सत्येंद्र यादव को ग्राम अध्यक्ष एवं सोमपाल सिंह यादव को ग्राम संगठन मंत्री नियुक्त किया गया ।बैठक में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष संभल (संत मोर्चा), गंगा नंद गिरी महाराज, वेद प्रकाश यादव,पप्पू यादव, लाल सिंह यादव, बिजेंदर सिंह यादव, शेर सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

अमेठी में घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक पत्नी और उसके दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या,मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

 रायबरेली। जिले के गदागंज थाने के सुदमापुर निवासी एक शिक्षक को उसके परिवार सहित अमेठी जिले के अहोरवा भवानी में गोली मार दी गई।अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोेरवा भवानी चौराहे पर गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने बारी-बारी ने शिक्षक की पत्नी और उसके दो बच्चों की भी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन चुका है। एएसपी हरेंद्र प्रताप माैके पर पहुंच गए हैं। जांच जारी है। आरोपियांे को जल्द पकड़ने की बात कही है। वहीं मामले में मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश पर लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच रहे हैं।

प्राथमिक सूचना स्थानीय लोगों के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी, दो बच्चों(3 वर्षीय पुत्र व डेढ़ वर्षीय पुत्री) के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार देर शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। एएसपी हरेंद्र प्रताप भी मौके पर है। उनका कहना है कि मौके की जांच की जा रही है, हत्या किस वजह से हुई, क्या कारण है, यह अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। बदमाशों की धरपकड़ जारी है। सूत्रों की मानें तो, कुछ ही दिन पूर्व शिक्षक सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी में तबादला हुआ था। हालांकि, इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय भी सहम चुके हैं। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

डॉग स्क्वावड टीम साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी

सूत्रों की मानें तों, पुरानी में रजिश के चलते बदमाशों ने शिक्षक के पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इसी वारदात के पीछे किसका हाथ है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस गहनता से तफ्तीश करने में जुटी है। घटनास्थल पर पहुंची कई पुलिस थानों की पुलिस फोर्स के अलावा फॉरेसिंक, सर्विलांस और डॉग स्वाक्वड टीमों ने कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार के मुताबिक मृतकों में सुनील कुमार, पत्नी पूनम भारती (34) बेटी सृष्टि (06) और समीक्षा (02) की मौत हुई है। मौके पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है। अयोध्या परिक्षेत्र के प्रवीण कुमार के मुताबिक वह मौके पर पहुँच गए है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया घटना का कारण आंतरिक वजह बताया जा रहा है। घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुँच गयी है। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल मृतक का अत्यंत नजदीकी बताया जा रहा है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

शिक्षक की पत्नी ने दर्ज कराई थी छेड़खानी की रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि सुनील कुमार रायबरेली जनपद का रहने वाला था। जांच में जुटी पुलिस को यह भी जानकारी मिली कुछ माह पूर्व पत्नी पूनम ने कुछ लोगों के खिलाफ रायबरेली में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराइ थी। शक के आधार पर पुलिस की टीमें आरोपियों की धड़पकड़ के लिए उनके सम्भावित स्थानों पर दविश दे रही है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं शिक्षक सुनील का किससे विवाद चल रहा था, लेकिन लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। अगर विवाद सुनील से था तो पूरे परिवार को क्यों खत्म किया गया ? अगर सुनील को किसी से जान का खतरा था तो उसने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की थी? वहीं बदमाशों की संख्या का भी अभी पता नहीं चल पाया है। सुनील के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है, परिवारिक सदस्य नाते, रिश्तेदार सभी अमेठी पहुंच रहे हैं।

एनयूजेआई प्रयागराज ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज इकाई ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और धरती के लाल पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके विचारों पर चर्चा की और उन्हे आत्मसात करने का संकल्प लिया।

संगठन के कर्नलगंज कार्यालय में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी अर्पित होगी जब हम उनके विचारों को आत्मसात करेंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी भरी जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब शास्त्री जी को प्रधानमंत्री नेहरू जी ने विदेश जाने के लिए कहा तो उन्होंने विदेश जाने से इन्कार कर दिया।शास्त्री जी का विदेश न जाने की मात्र एक वजह थी कि उनके पास नये कपड़े नही थे।उनको लगता था कि पुराने कपड़े को पहन कर हम अगर विदेश जाते है तो इससे देश की गरिमा गिरेगी।

लेकिन शास्त्री जी अपने पुराने वस्त्र के बारे में किसी से जिक्र नही करना चाहते थे।इसलिए उन्होंने विदेश जाने से मना कर दिया।यह बात नेहरू जी को जब पता चली तो उन्होंने विचार किया कि शास्त्री जी स्वाभिमानी व्यक्ति है वह किसी से कपड़ा नही लेंगे।नेहरू जी के मन में विचार आया की शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर अगर कपड़ा भेट किया जाय तो वह भेट को स्वीकार कर लेंगे।और एसा ही हुआ नेहरू जी से गिफ्ट का पैकट पाते ही शास्त्री जी ने उस पैकेट को जन्मदिन की पार्टी में ही सबके सामने खोला। उन्होंने नये वस्त्र को देखकर विदेश जाने की घोषणा कर दी। शास्त्री जी के बारे में आगे बोलते हुए उमेश चन्द्र ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री जैसे व्यक्ति विरले ही पैदा होते है।

महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अघ्यक्षता एनयूजेआई के प्रयागराज ईकाई के अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव तथा संचालन महामंत्री राजीव कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री राजीव कुमार सिंह,मधुर दरबारी, संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला,वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मंत्री इमरान खान,आमिर अन्सारी,सैयद मुहम्मद, प्रतिक आदि सदस्य व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

कांग्रेस मजबूती से  जनता के साथ,न्याय मिलेगा-संजय पाठक

अमेठी। जनता के हितो की अनदेखी अब भाजपा को मंहगी पड रही है। लोग अपना हित देख रहे है। न्याय के खिलाफ अब लोग खडे नही होगे ।समाज परिवर्तन की दौर से गुजर रहा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव संजय पाठक ने सोमवार को स्थानीय निरीक्षण गृह मे बातचीत किया। उन्होने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश मे नहर और सरकारी नलकूपो के कुलाबे ध्वस्त है। उनके खेतो मे खडी फसलो को पानी नही मिल पाता है। ईट भटठो का प्रदूषण प्रमाणपत्र अधिकाशं का वर्ष 2012 के बाद नही बना है। लेकिन उनके ईट भटठे धडल्ले से चालू है।

पूर्व सचिव श्री पाठक ने कहा कि सीएससी सेंटर पर आय,जाति,निवास प्रमाणपत्र बनाने,आन लाईन आवेदन पत्र करने के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है। खेतौनी के अंश निर्धारण मे मनमानी चल रही है। किसान तहसील मुख्यालय का चक्कर काट रहे है। पीएम किसान सम्मान निधि का आवेदन पत्र आन लाईन कराने के बाद किसानो को धनराशि नही मिल रही है। लेखपाल खेतौनी खारिज कर देते है। जांच पड़ताल के नाम पर किसानो को सुविधा नही मिल रही है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस मजबूती से लोगो की मदत कर रही है। इन्साफ के लिए कांग्रेस सडक पर उतरने से गुरजे नही कर रही है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओ को कोई सुविधा नही मिली छात्रवास,पुस्तकालय,पेयजल की सुबिथाओ का अकाल है।

प्रतिभागियो को परीक्षा केंद्रो पर आने जाने मे दिक्कत हो रही है। कांग्रेस युवाओ को न्याय देकर रहेगी। जनता अन्दोलित है। सरकार बात सुनने को राजी नही है। जलवायु परिवर्तन हो रहा है। सरकार हरे बृक्षो के अबैध कटान पर अंकुश नही लगा पा रही है। सरकार के बृक्षारोपण अभियान चलाया। लेकिन कागज पर कार्य चल रहा है।
डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया

सम्भल राष्ट्रीय सिद्धान्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा आयोजित प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक नसीम नकवी को हिन्दी गौरव एटा के जिला जज अहमद को महात्मा गौतम बुद्ध एवं मुरादाबाद के डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


नगर के बहजोई रोड हयातनगर में स्थित नवाब गार्डन में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति के प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक डॉ यू सी सक्सेना अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम महासचिव कुसुम डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता डॉ राज कुमार गोयल नवाब हसन राजेश कुमार चिंकी दिवाकर व उपासना शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि श्री हरि सरस्वती इण्टर कॉलेज रसूलपुर धतरा के हिमांशी खुशी साक्षी वेष्नवी व ख़ुशी सैनी ने सरस्वती वंदना और स्वागतम गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चंचल और खुशबू ने भारतीय संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य तथा खुशी और साक्षी ने भारत की बेटी पर नृत्य किया।


इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक नसीम नकवी को हिन्दी के क्षेत्र में विकास कार्य करने पर वर्ष 2024 के हिन्दी गौरव सम्मान से संरक्षक डॉ यू सी सक्सेना डॉ मन्जेश राठी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम महासचिव कुसुम महाप्रबंधक रूबी ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एटा के जिला जज अहमद उल्ला खां को वर्ष 2024 के महात्मा गौतम बुद्ध शान्ति सम्मान से संरक्षक इंजीनियर सलमान अख्तर त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ डॉ ए एच रजा चिंकी दिवाकर तेजस्वी रानी प्रजापति ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जबकि मुरादाबाद के समाजसेवी एवं दिमाग मांसपेशियों व नशों रोग के विशेषज्ञ डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से डॉ यू सी सक्सेना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक नसीम नकवी जिला जज अहमद उल्ला खां त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ इंजीनियर सलमान अख्तर डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान डॉ मौ शाबैज डॉ मनोज रस्तोगी फिरोज खां हरद्वारी लाल गौतम कुसुम रूबी चिंकी दिवाकर उपासना शर्मा डॉ शहजाद अहमद रानी प्रजापति राबिश अंशु चौहान व नसीम हुसैन ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जबकि सम्भल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुधांशु को समाज सेवा के क्षेत्र में वर्ष 2024 का समाज गौरव सम्मान से डॉ यू सी सक्सेना इंजीनियर सलमान अख्तर नवाब हसन फिरोज खां रजनी कान्ता चौहान मंजू सक्सेना अमित कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता डॉ मनोज रस्तोगी त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ कुसुम रूबी व हरद्वारी लाल गौतम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्भल के समाजसेवी व उद्योग पति नीलांशु वार्ष्णेय को सम्भल गौरव सम्मान से जिला जज अहमद उल्ला खां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक नसीम नकवी त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ नवाब हसन डॉ मौ शाबैज डॉ मनोज रस्तोगी व फिरोज खां ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साहित्य के क्षेत्र में चन्दौसी के साहित्य कार डां राज कुमार गोयल एवं ठाकुरद्वारा की साहित्य कार डां मीरा अग्रवाल को साहित्य रत्न सम्मान से डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान नवाब हसन राबिश रूबी तेजस्वी अंशु चौहान ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाने पर वर्ष 2024 के शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से वर्धमान कालेज बिजनौर के प्रोफेसर डॉ सोनल शुक्ला रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन किरतपुर के विज्ञान वर्ग के डीन डॉ सी डी शर्मा एस एम कालेज चन्दौसी के प्रोफेसर डॉ विशेष कुमार पाण्डेय हिन्दू कालेज मुरादाबाद के प्रोफेसर डॉ नितिश कुमार आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रवक्ता इमराना परवीन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुलाबई के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय कोट गर्वी प्राचीन सम्भल के प्रधानाध्यापक मशरूफ हुसैन को डॉ शशिकांत गोयल सागर सिंह डॉ शहजाद आलम डॉ ए एच रजा आसिफ रजा श्रीराम गौतम उमेश कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता सीता सैनी रजनी कान्ता चौहान मंजू सक्सेना डॉ मन्जेश राठी जिला जज अहमद उल्ला खां हरद्वारी लाल गौतम व कुसुम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि साहित्य के क्षेत्र में बिजनौर के नहटौर महाविद्यालय नहटौर की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद के डॉ मनोज रस्तोगी को मुरादाबाद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले प्रदेश के माही  बुशरा वंशिका आराध्या गौतम मुजीब रिया फात्मा मौ उसैद सचिन सुलेम रिदा जैनब अशरा अंशिका शर्मा प्राची कश्यप माहे तुवा अंशिका सक्षम नेमत फात्मा मो शाहजेब अरशद असफिया हुमैरा बी मानसी वार्ष्णेय मोनिका गौतम संजना अनुज कपिल मो कैफ सानिया महक जिया अलबीना परवीन चांदनी अलशिफा व इलमा रानी समेत 738 छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर डॉ शशिकांत गोयल डॉ शहजाद अहमद डॉ शफीकुर्रहमान बरकाती मनीष चौधरी आशिफ रजा शाने आलम योगेश गौतम आमिर हुसैन रानी प्रजापति तेजस्वी अंशु चौहान मंजू सक्सेना रजनी कान्ता चौहान सागर सिंह रोबिश कुसुम रूबी चिंकी दिवाकर उपासना शर्मा डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान नवाब हसन त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ शिवांशु वार्ष्णेय उमेश कुमार सीता सैनी प्रदीप कुमार गुप्ता आदि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्द इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता नसीम हुसैन ने किया।
सत्य की हुई जीत : डीआईजी (फायर) जुगल किशोर तिवारी का निलंबन समाप्त कर बहाल किया गया: सर्वेश पांडेय सवर्ण आर्मी प्रमुख

लखनऊ । दस जुलाई 2024 कोसवर्ण विरोधियों ने कुचक्र रच कर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक आई पी एस पुलीस उप महानिरीक्षक जुगल किशोर तिवारी को निलंबित करा दिया गया था ।

निलंबन समाप्त किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी ने पूरे प्रदेश में मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिया था ,का निलंबन वापस ले ते हुए बहाल कर दिया गया। डीआईजी जुगल किशोर जी 2008 बैच के आईपी एस अधिकारी है वाराणसी गाजीपुर बहराइच चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक  रह चुके है एक लोक प्रिय पुलिस अधिकारी रहे ,यह वही अधिकारी है जो जब अतीक अहमद की खूब चलती थी उनके घर का चैखट उखड़वा दिए थे सामान कुर्क कर थाने में जमा करा दिए।

चित्रकूट में इन्ही के नेतृत्व में दुर्दांत डकैतों का सफाया हुआ था पीपीएस/आईपीएस एसोसियेशन के कई बार अध्यक्ष भी रहे । अनेकों बार पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति के हाथो भी सम्मानित किया जा चुका है । डीआईजी तिवारी जी भगवान परशुराम के परम भक्त हैं जिस भी जिले में रहे भगवान परशुराम का मंदिर बनवाया। लोक प्रिय पुलिस अधिकारी है इतने लंबे पुलिस सेवा में कभी भी किसी तरह का आरोप नही लगा है ।

उनके निलंबन वापस किए जाने की खुशी में सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे के घर पर सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। उपस्थित सवर्ण समाज के लोगो को मिष्ठान वितरण करते हुए डी आई जी जुगल किशोर तिवारी जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय ने दी ।
समाज सेविका संगीता भार्गव ने आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा


संभल।चंदौसी में स्थित वृद्ध आश्रम में ब्रह्मा कुमारीज की ओर से चल रहे राजयोग शिविर का समाप्ति दिवस था।

इस अवसर पर चंदौसी क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेविका बहन संगीता भार्गव  एवं ब्रह्माकुमारी बहन अलका  बहन कृपांशु  एवं वीरेंद्र भाई  पहुंचे। इस अवसर पर बहन संगीता  ने बहनों को पूरे आश्रम का अवलोकन कराया। संगीता बहन  ने आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा और वहां की व्यवस्थापिका बहन नीरज  से सारा समाचार लिया। वहां की वृद्धि माताओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन सभी को शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने का आश्वासन दिया।