/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz लक्ष्मण ने काटी सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीताहरण Chandauli
लक्ष्मण ने काटी सुपर्णखा की नाक, रावण ने किया सीताहरण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया । रामलीला समिति रामगढ़ के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्रीराम की लीलाओं के मंचन देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कलाकारों ने भरत जी का वन जाकर श्रीराम को मनाने का और सुपर्णनखा की नक्कटैया का मंचन किया।

राम वनगमन के बाद से अब लीला और भी रोचक हो गई है। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि श्रीराम लक्ष्मण के मोहानी रूप पर मोहित हो रावण की बहन राक्षसी सुपर्णखा सुंदर स्त्री का रूप धर पंचवटी स्थित श्रीराम की कुटिया पहुंची और विवाह की इच्छा जताई। हठ कर क्रोधित हो राक्षस रूप में आ गईं। जिस पर राजकुमार लक्ष्मण ने राक्षसी सुपर्णखा के नाक काट दिए। वह रोती बिलखती अपने चचेरे भाई खरदूषण के पास पहुंचती है और पूरी घटना बताती है।इस पर क्रोधित खरदूषण श्रीराम के कुटिया के पास पहुंचा और ललकारते हुए जमकर युद्ध करता है लेकिन श्रीराम खरदूषण का वध कर देते हैं तदुपरांत पूरा क्षेत्र जय श्री राम जयकारों से गूंज उठता है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक धनंजय सिंह,राधेश्याम सिंह, डॉ0 संजय त्रिपाठी, सुभाष सिंह फौजी,विनोद सिंह जैन,रमाकांत यादव,ओमप्रकाश यादव,रामनरेश सिंह,अवधेश सिंह लूसन,समित सिंह,अवनीश पांडेय,महेंद्र यादव,सूर्यनाथ यादव, विजय सिंह,नंदू गुप्ता,भृगुनाथ पाठक, प्रवीण श्रीवास्तव, लेखपाल राकेश यादव, अध्यापक मनोज यादव,प्रभुनाथ पाण्डेय, अकरम अली, अर्पित पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं के खुले पट, दर्शन पाने वालो श्रद्धालुओं के उमड़ी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

* चन्दौली । कस्बे में इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। कस्बे के विभिन्न हिस्सों में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडालों में देवी दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। पूजा के पहले ही दिन देवी के खुले पटों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

पंडालों की आकर्षक सजावट और देवी दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न पंडाल समितियों ने इस बार आकर्षक सजावट की है, जो देखने वालों को एक अलग ही अनुभव दे रही है। रात के समय पंडालों की रोशनी और सजावट की भव्यता ने पूरे कस्बे का वातावरण भक्तिमय बना दिया।

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में स्थानीय लोग तो शामिल है ही, आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पंडालों में भक्तगण अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट कर देवी से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आयोजकों ने पंडालों में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए भी कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।कस्बे के मुख्य पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाएं विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग देवी के दर्शन और पूजा अर्चना में जुटे हुए हैं।

लेखपाल संघ ने बलुआ थाना प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली /बलुआ थाना क्षेत्र में खनन माफिया के आगे राजस्व व पुलिस प्रशासन के लोग पुर्णतया नतमस्तक नजर आ रहा है मौसम के बदलते ही क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गये कई जगहों पर जोरो से खनन चालू हो गया है बिना अनुमति से अबैध ढंग से खनन कर अबैध रुप से बोगा ट्रेक्टर से ढुलाई की जा रही है इसकी शिकायत मिलने पर जब राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर छापा मारते हैं तो उनके साथ बदसलूकी भी करते हैं और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज नहीं होता है ।इस बाबत लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया कार्यवाही न होने पर धरना की बात कही है ।

बलुआ थाना प्रभारी पर लेखपाल संघ ने लगाया गंभीर आरोप,बोले मुकदमा दर्ज नही होने पर कार्य बहिष्कार कर किया जायेगा आंदोलन लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनुपम मिश्रा को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान लेखपालों ने बलुआ थाना प्रभारी पर खनन माफिया को बचाने का आरोप लगाया।कहा कि खनन माफिया ने लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किया।जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई।लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नही किया गया।

लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ने कहा बीते 1 अक्तूबर को चहनिया क्षेत्र के डेरवा खुर्द गांव में खनन की शिकायत मिली।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने क्षेत्रीय लेखपाल सतीश सिंह को मौके का निरीक्षण करने के लिए भेजा।सतीश सिंह जैसे ही मौके पर पहुचे तभी जेसीबी संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया।कुछ लोगो के बीच बचाव करने पर सतीश सिंह किसी तरह निकलकर कर एसडीएम को सूचना दिए।और उनके निर्देश पर बलुआ थाना मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिए।लेकिन पांच दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया।इससे लेखपालों में रोष है।बिनय कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नही होगा तो लेखपाल कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करेंगे।और पुलिस का किसी कार्य मे सहयोग नही करेंगे।इस मौके पर सतीश सिंह,बीरेंद्र कौशल सहित दर्जनों लेखपाल रहे।

सोलह हजार रुपए के अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । मुगलसराय जीआरपी और आरपीएफ ने एक बार फिर ट्रेन से शराब तस्करी की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 16 हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। पकड़े गए दोनों बिहार के निवासी हैं। दोनेां के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात

जीआरपीके एसआई स्वतंत्र सिंह, आपीएफ सीआईबी के नागेन्द्र और विनोद की टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो से सोनू कुमार निवासी दानापुर सगुना मोड़ अलख सिन्हा मार्ग के पास से दस हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसी तरह रात में साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म संख्या एक और दो पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से छह हजार रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार कुंदन कुमारनिवासी महल पर तकिया कला बिहार शरीफ थाना लहेरी जिला नालंदा बिहार ने स्वीकार किया कि वह उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से शराब लेकर ट्रेनों से बिहार ले जाकर बेचता है। निरीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों का चालान किया गया है।

मुंशी प्रेमचंद जी सचमुच महान थे, रहते थे धरा पर लेकिन उनके सोच आसमान थे - मुख्य अतिथि :रतनलाल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली -अलीनगर के ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में मुंशी प्रेमचंद जी की 88वीं जयंती के अवसर पर अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक महासचिव नाट्य रंग कमी विजय कुमार गुप्ता के निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा रचित नाटक जंजीर का मंचन किया गया।

जिसमें घनश्याम शर्मा ,अनिल मौर्य, फैयाज अंसारी,घनश्याम विश्वकर्मा नतारा फातिमा ने सराहनीय, अभिनय किया। आयोजन के संयोजन के क्रम में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, देवेश कुमार, अनवर सदाख ,रवि शंकर आदि के स्वागत संयोजन में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के अध्यक्षता में मुंशी प्रेमचंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शुभ उद्घाटन दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में रतनलाल श्रीवास्तव अति विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता दीनदयाल नगर मुगलसराय चंदौली के पूर्व राजभाषा अधिकारी दिनेशचन्द्रा ने मुंशी प्रेमचंद जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव समाज की विकृतियों के शमन के लिए बेखौफ होकर मुंशी जी ने सदैव अपने कलम के जादू को उकेरा।

जिनको हम सबको सदैव आत्मसात करते रहना चाहिए। संचालन प्रमोद अग्रहरी ,धन्यवाद आभार ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक कृष्ण मोहन गुप्ता ने करते हुए कहा कि गद्य -पद्य और उपन्यास के माध्यम से मुंशी प्रेमचंद जी द्वारा जो आईना दिखाया गया है उनके पद चिन्हों पर चलकर ही मानव जीवन की सार्थकता है।

नागरिक सुक्षा संगठन के स्वयं सेवकों ने किया कुंड कि साफ सफाई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/वाराणसी ।नागरिक सुरक्षा संगठन कलेक्ट्रेट प्रखंड वाराणसी के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय व डिप्टी डिवीजन वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वक्षता अभियान के तहत स्वयं सेवकों ने अर्दली बाजार स्थित महाबीर कुंड और आस पास साफ सफाई कर कूड़ा निस्तारण कर आम जनमानस में जन जागरूकता भी कर रहे है l

इस दौरान संजय कुमार राय नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट डिवीजनल वार्डेन ने कहा कि संगठन द्वारा स्वक्षता पखवारा के अंतर्गत सार्वजानिक स्थलों, कुंडो, एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों के आस पास साफ सफाई व कूड़ा निस्तारण किया जा रहा है l जिसमे सामाजिक जनों कर सहयोग अपेक्षित है, इस पुनीत कार्य में संगठन के स्वयंसेवकों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जा रहा है जो सराहनीय है l

डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के स्वयं सेवकों द्वारा नवरात्री, दशहरा, पर्व पर विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है l जिससे जनमानस में अच्छा सन्देश जा रहा है l

इस महा स्वक्षता अभियान में क्षेत्रीय पार्षद के साथ ही अमन बोस,उमेश चंद वर्मा, नौशाद, राजकुमार, राजेश श्रीवास्तव, चंद्राकला, गुड्डू, अजय यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे l

किसानों में निशुल्क वितरण किया गया बीज कीट,परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती पर जोर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,धानापुर। क्षेत्र के शहीदगांव स्थित बहु उद्देशीय किसान केंद्र (बीज गोदाम) पर सोमवार को रबी फसल की बीज तोरियां, राई,अलसी सहित अन्य दलहनी और तिलहनी बीज का निशुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी व पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने सैकड़ों किसानों को निःशुल्क बीज वितरण किया. इस दौरान किसान बीज पाकर काफी खुश रहे।


प्रमुख समाजसेवी व पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा कि किसानों के सहुलियत के लिए सरकार तमाम कार्य कर रही है।किसानों को निःशुल्क बीज देकर उनको मजबूत करने का काम किया जा रहा है।ताकि किसान समृद्ध व मजबूत हो सके।इसके लिए किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर खेती का कार्य करने की जरूरत है। कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।

जिससे इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। सरकार किसानों को परंपरागत खेती के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर दे रही है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज का मिनी किट दिया जा रहा है। क्षेत्र के अलग अलग गांव के कुल सौ किसानो को दो किलो बीज दिया गया। एडीओ कृषि राम विजय यादव ने बताया कि उन किसानो को यह बीज वितरण किया जा रहा है जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए हैं ऐसे किसानो को 15 अक्टूबर तक बीज वितरण किया जाएगा।

इस दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि, टप्पू सिंह, कलाधर सिंह,बाचा पाल, छोटक सिंह, फेकू कुशवाहा, मंजीत सिंह, संतोष सिंह, दुलारे मौर्य सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
बचत से ही विकास संभव - उपेंद्र सिंह गुड्डू

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। छोटी-छोटी बचत से ही बड़ी पूंजी का निर्माण होता है। पूंजी से ही आर्थिक समृद्धि आती है, जो व्यक्ति और समाज के उत्थान में सहायक होती हैं। ये बातें पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू ने कही। वे सोमवार को मारूफपुर स्थित सिद्धि विनायक टीवीएस एजेंसी के महासेल आॅफर के उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उपेंद्र नाथ सिंह गुड्डू और यूनियन बैंक आॅफ इंडिया मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर महासेल आॅफर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिति पूर्व ब्लॉक प्रमुख चहनियां उपेंद्र सिंह गुड्डू ने कहा कि बचत का मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। बचत चाहे समय की हो, धन की हो या मानवीय रिश्तों की हो, सब व्यक्ति को प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं। सिद्धि विनायक एजेंसी द्वारा गाड़ियों की खरीद पर दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छूटों से वाहन स्वामियों के धन की बचत होगी, जो उनके गाढ़े समय में काम आएगा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के द्वारा महासेल के प्रथम ग्राहक गुड्डू को बाइक की चाभी प्रदान की गई।

विशिष्ट अतिथि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया की मारूफपुर शाखा के प्रबंधक रवि रंजन जी ने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारी वजह से दूसरों के चेहरे पर मुस्कान आए, दूसरों की समस्याओं के निदान का हम वजह बनें, तभी हमारा जीवन सार्थक है। उन्होंने आगे कहा कि यूबीआई के माध्यम से हम जितना लोगों की मदद कर सकते हैं, उतना करता हूं। दूसरे विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा कि खरीददारी करते समय हर ग्राहक अपनी बचत चाहता है, इस महासेल में आम ग्राहकों की इस इच्छा की भरपूर पूर्ति होगी।

सिद्धि विनायक एजेंसी के संचालक संदीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिति और विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र और बुके प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि महासेल के अंतर्गत एक्सचेंज आॅफर दिया गया है, जिसके तहत कोई भी पुरानी गाड़ी लाने पर नई गाड़ी दी जा रही है। इसके साथ ही नई गाड़ी लेने पर फूल टंकी पेट्रोल फ्री, तीन साल तक की वारंटी फ्री, गाड़ी के साथ सभी एसेसरीज फ्री, हेलमेट फ्री और 08 बार गाड़ी की सर्विस बिलकुल मुफ़्त दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदामा मौर्य ने, संचालन राकेश और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संदीप श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर नरेंद्र प्रधान, बनफल प्रधान, श्रवण प्रधान, अवधेश राम प्रधान, अशोक यादव, डॉ. नदीम अशरफ, रमाशंकर ओझा, जनाब शौकत अली, आकाश विधायक, राजेश यादव, विजय सिंह, वकील शर्मा पूर्व प्रधान, छोटा पवन, रोरी यादव, रामरतन चौरसिया, रामअवतार यादव, वीरेंद्र राम आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने चलाया सदस्यता अभियान

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के निर्देश पर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने और सदस्यता जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार गाडगे के नेतृत्व में तहसील- सकलडीहा के खगवल और मधुबन गांव में रविवार को सदस्यता अभियान चलाया गया और संगठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया. वहीं नव निर्वाचित सदस्यों ने मिली जिम्मेवारी को निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन प्रसाद आर्या ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के नक्शे कदम पर चल रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बहुजन समाज के दबे, कुचले मजलूमों के हक, अधिकार और न्याय की लड़ाई में कड़ी-कड़ी जुड़कर मजबूती प्रदान करने एवं सत्ता के शीर्ष पर बैठाने का वक्त आ गया है. वरना वह दिन दूर नहीं होगा कि पहले तुम तालीम से मोड़ दिए जाओगे, फिर किसी जूर्म में तुम जोड़ दिए जाओगे, हाथ से हाथ की जंजीर बनाकर निकलो वरना धागे की तरह तोड़ दिए जाओगे।

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार गाडगे ने कहा कि भाई चंद्रशेखर आजाद के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष डा.कुलदीप भार्गव के आवाहन पर जातिगत उत्पीड़न से लड़ने का प्रयास जारी है. हक-अधिकारों की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजे जाते, जिनका जमीर जिÞंदा हो, वे खुद दौड़े चले आते हैं. देश की राजनीति में नई लकीर खींच रहे चंद्रशेखर ने यूपी में इतिहास रचने के बाद अब अन्य प्रदेशों में ताकत बढ़ाई है और देश के बाकि राज्यों से भी उनके समर्थक बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमे अपने हक और अधिकार को पाने के लिए उनके सिद्धांतों पर चल कर मजबूती देनी होगी।

वहीं बनवारी वनवासी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के दूसरे रूप मा. कांशीराम साहब थे और तीसरे रुप में बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद नजर आ रहे हैं. अब हम सभी बहुजन समाज के लोगों को एकजूट होकर उनके विचारों को शीर्ष पर रखने की जरुरत है तभी हमे अपनी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हों पायेगी वरना ऐसे ही आधार विहीन जिंदगी जीना होगा।

इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने सदस्यता लिया और संगठन के मूवमेंट को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार, अमिताभ, राम आश्रय, गजाधर, करमचंद, मानिकचंद्र, अजय, सुजीत, बलवंत, आजाद, ज्वाला प्रसाद, रामकिशुन राम, सेचन राम, हरिलाल, बबलू, सुशील, बनारसी, रविराज, चंद्रमा, तारकेश्वर सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं पुरुषों एवं बच्चों ने सम्बल प्रदान किया।

हम सभी सौभाग्यशाली हैं की सबसे बडी राजनीतिक दल के सदस्य बन रहे है: विधायक सुशील सिंह

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली, कमालपुर। सैयदराजा विधानसभा के धानापुर पूर्वी मंडल में सदस्यता अभियान 2024 के तहत दूसरे चरण में ग्राम सभा वभिनियाव कमालपुर बूथ संख्या 153,154 व महुजी ग्राम सभा बूथ संख्या 94, 95 आदि पर क्षेत्रीय विधायक सुशील सिंह ने लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करायी।

विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं, भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है कि जो कैडर पर आधारित है और भारत की माटी से जुड़कर महापुरुषों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र सर्वोपरि भाव के साथ कार्य करती है। यही कारण है कि भाजपा आज पूरे देश में सर्वव्यापी पार्टी बन चुकी है और कहां कि भारत 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करना है। इस मौके पर अजय सिंह ब्लाक प्रमुख, राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष, सतीश पाण्डेय, अवध बिहारी सिंह प्रधान, पंकज निषाद, विदेशवरी निषाद, अर्जुन बिन्द, धनंजय सिंह, कैलाश निषाद, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।