रावण दहन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए: डीजीपी प्रशांत कुमार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को यहां कहा कि रावण दहन के दौरान अग्निशमन समेत पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किया जाए।डीजीपी ने दुर्गापूजा, महानवमी और दशहरा को लेकर पुलिस कमिश्नरेट, जिलों के पुलिस कप्तान और वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूसों को लेकर सारे इंतजाम कर लिए जायें। प्रतिमाओं एवं जुलूस की सुरक्षा को लकर चारों तरफ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। समस्त पुलिस, पीएसी को तैनात किया जाए। इस दौरान रूफ टॉप ड्यूटी के लिए स्ट्रेटजिक भवनों का चयन कर ड्यूटी लगायी जाए।
महानवमी के दौरान मंदिरों में महिलाओं, बच्चियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर आने-जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त संख्या में महिला और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए। एंटी रोमियो स्क्वायड टीम भी सक्रिय रहे। मूर्ति विसर्जन के समय नदियों के घाटों, तालाबों पर बैरिकेटिंग, स्थानीय गोताखोर, जल पुलिस, बाढ़ राहत व पीएसी की व्यवस्था की जाए। सड़काें पर लाइट की पर्याप्त व्यवस्था रहे।
जिन-जिन जगहों पर रावण दहन होना है, उस स्थान पर पर्याप्त संख्याा में पुलिस, अग्निशमन दल की व्यवस्था की जाए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, बाजार, शापिंग मॉल आदि स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाए। सोशल मीडिया पर चौबीस घंटे निगरानी रखी जाए। अफवाह फैलाने व भ्रामक खबरों को डिलीट करते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए।
Oct 10 2024, 09:42