/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz करीब तीन दशक से हाजीपुर में होता है रामलीला मंचन का आयोजन Ayodhya
करीब तीन दशक से हाजीपुर में होता है रामलीला मंचन का आयोजन

अयोध्या । सोहावल विकास खंड में हाजीपुर गांव में रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने वाली रामलीला का मंचन अनवरत जारी है । जिसके कारण सभी दर्शक काफी तारीफ करते है और मंत्र मुग्ध हो रहे है । आचार्य पंडित आनंद तिवारी ने बताया कि हाजीपुर गांव में करीब 28 वर्षो से दुगार्पूजा और रामलीला मंचन अनवरत होता आ रहा है डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि लीला के प्रथम दृष्य में राम अपनी कुटिया में वापस आते हैं। वहां सीता को न पाकर राम को अनिष्ट की आशंका हो जाती है। राम विलाप करते हुये सीता जी को खोजते है।

इसी दौरान उन्हें गंभीर रूप से घायल पक्षीराज जटायु दिखते है। वह उन्हें बताते हैं कि रावण नाम का राक्षस सीता जी का हरण कर दक्षिण दिशा की तरफ गया है। राम दक्षिण दिशा की तरफ बढ़ जाते है। रास्तें में रामभक्त शबरी से उनकी मुलाकात होती है। शबरी के मीठे बेर राम को बहुत भाते हैं, लेकिन लक्ष्मण बेर नहीं खाते। राम दक्षिण दिषा की तरफ लगातार आगे बढ़ते जाते है। श्रश्यमूक पर्वत के समीप राम-लक्ष्मण को आता देख वानर राज सुग्रीव सशंकित हो जाते है। वह अपने प्रमुख सेनापति हनुमान को राम-लक्ष्मण का भेद जाननें के लिये भेजते है। परम बलशाली होनें के साथ ही हनुमान बुद्धिमान भी थे।

वह राम-लक्ष्मण से अनेंकों सवाल कर यह जानने की कोशिश करते हैं कि आप देखनें में तो राजसी लग रहे हो, लेकिन इस तरह जंगलों में क्यों भटक रहे हो? आपके चेहरे पर जर्दी क्यों छायी है? आप तपस्वी भी लग रहे हो और आपनें शस्त्र भी धारे हुये हैं ? राम-लक्ष्मण हनुमान को अपनी पूरी राम कहानी सुनाते है। जैसे ही हनुमान को यह पता लगता है कि यह दोनों राजकुमार तो उनके अनादि देव राम-लक्ष्मण हैं, हनुमान उनके चरणों में गिर जाते है।

प्रभु और भक्त का महामिलन हो जाता है। हनुमान की आंखों से प्रेम की अश्रुधारा बह निकलती है। वह भक्ति में तल्लीन हो मगन हो जाते हैं, अपनी सुधबुध खोकर झूमनें लगते है। राम-हनुमान के इस महामिलन से तो मानों सबके बिगड़े काम बन जाते है। हनुमान अपनें कंधों पर बैठाकर राम-लक्ष्मण को श्रश्यमूक पर्वत पर ले जाते है। राम-सुग्रीव की मित्रता हो जाती है। राम के कहने पर सुग्रीव बाली को ललकारता है। राम जब तीर चलाने को धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाते है तो दोनो की एक जैसी शक्ल देखकर हैरान हो जाते है। बाली सुग्रीव की खासी मरम्मत करता है। सुग्रीव जैसे-तैसे भागकर वापस पहुंचता है।

राम इस बार उसके गले में माला पहनाकर दुबारा बाली को ललकारनें भेजते है और इस बार बाली का वध कर देते है। सुग्रीव को किश्किन्धा का राजा घोषित कर दिया जाता है। वर्षा ऋतु बीतनें के बाद राम व सुग्रीव वानर दलों को चारो दिशाओ में भेजते है। दक्षिण की तरफ हनुमान व अंगद सहित सबसे मजबूत वानर दल को रवाना करने के साथ ही आज की लीला को विराम दे दिया गया है। आज राम की भूमिका में निखिल सिंह, हनुमान की भूमिका में आनंद तिवारी लक्ष्मण की भूमिका में शिवम सिंह जटायु की भूमिका में शिवकुमार सुग्रीव की भूमिका में विनय सिंह बाली की भूमिका में अश्वनी सिंह अंगद की भूमिका में अर्जुन सिंह इस दौरान कमेटी के सदस्य रामकृपाल तिवारी मनीष सिंह अनीश आनंद तिवारी सत्य भूषण सिंह और पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह गौरी शंकर अनुराग सिंह शानू, वीर सिंह अर्जुन सिंह नंदू सिंह निखिल सिंह शिवम सिंह उमंग सिंह रिशु सिंह गंगा बक्श सिंह दिलीप सिंह पप्पू सिंह सचिन सिंह आदि सहित भारी संख्या में लोगो की मौजूदगी रहती है ।

इस अवसर पर अनुराग सिंह शानू ने बताया कि हाजीपुर गांव की इस प्राचीन रामलीला में भक्ति भाव पूर्वक ग्रामीणों की भारी संख्या में मौजूदगी रहती है। इस अवसर पर माता दुर्गा जी का विधि विधान पूर्वक पूजन किया करके प्रसाद वितरण होता है । उसके बाद रामलीला मंचन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमे भारी संख्या में स्थानीय और सुदूर इलाकों से लोगो की मौजूदगी रहती है। अनुराग सिंह शानू ने बताया कि 11 अक्तूबर को रायबरेली की प्रख्यात आल्हा गायक काजल सिंह का हाजीपुर गांव में इसी जगह पर आगमन होगा । उन्होंने बताया कि काजल सिंह द्वारा आल्हा गायन कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली है। आल्हा कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान में झोंकी ताकत

अयोध्या। भाजपा ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कई स्थानों पर कैम्प लगा कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए महापौर के कैम्प कार्यालय सिविल लाइन में भाजपा पदाधिकारियों तथा पार्षदों की बैठक की गई। जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र तथा अवध क्षेत्र सदस्यता अभियान के सहसंयोजक नीरज सिंह ने बीकापुर में बाबा विश्वनाथ पीजी कालेज में कैम्प लगाकर छात्र-छात्राओं को भाजपा का सदस्य बनाया। नंदीग्राम में घर-घर सम्पर्क अभियान चला कर ग्रामीणों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान नीरज सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारों की पार्टी है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्रहित के सर्मपित है। सरकार की हर नीति ने भारत प्रथम के संकल्प को स्थापित किया गया है। सरकार योजनाओं के माध्यम से सर्वासमावेशी, सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी विकास किया है। जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिला है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भाजपा सरकारों में हुए बदलाव को हर व्यक्ति ने महसूस किया है। इन बदलाव तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता में भाजपा के प्रति उत्साह है। जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सदस्यता के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांध रही है। महापौर के कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि छोटी टोलियां बना कर घर-घर सम्पर्क कर सदस्यता अभियान चलाया जाए। क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति से सम्पर्क अवश्य करें। घर-घर सम्पर्क के दौरान उन्हें साथ रहने का अनुरोध करें। कार्यकर्ता हर घर सम्पर्क करने के लक्ष्य के साथ सदस्यता अभियान में तेजी लाएं।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कार्यकताओं के संकल्प तथा सर्मपण से आज भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी है। हर बूथ पर न्यूनतम दो सौ सदस्य बनाना अनिवार्य है। महानगर के सभी 60 वार्ड में सदस्यता को लेकर कैंप लगाए जाएं। जहां अधिक से अधिक सदस्यता कराई जाए। बैठक में उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू, शैलेंद्र कोरी आकाश मणि, चंदन सिंह, अनिल सिंह, मनीष सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अन्य पार्षद उपस्थित रहे।

बीकापुर में आयोजित कैम्प में युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील मिश्रा, नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडे राणा, पवन चौरसिया, भरत, मुकुल आनंद, अनिल उपाध्याय, अंकित गुप्ता, अनुपम मिश्रा, राजू सिंह, शिवकुमार, दिग्विजय सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इंफोटेक और अन्य प्रायोजकों का साराहनीय योगदान

अयोध्या । शानाकोडर द्वारा गेनबा सोपनराव मोझे कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग (ॠरटउडए) में आयोजित 24 घंटे की राष्ट्रीय स्तर की हैंकाथान का सफल आयोजन हुआ । इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट जे0के0 इंफोटेक एनजॉय और मनोज चौधरी की मैथ्स अकादमी का विशेष योगदान रहा । शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट एक प्रतिष्ठित एन0जी0ओ0 में छात्रों और युवाओं के नवाचार को प्रोत्साहित किया जबकि जे0के0 इंफोटेक ने प्रायोजन के माध्यम से आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग किया ।

इसके अलावा एनजॉय और मनोज चौधरी की मैथ अकादमी ने भी प्रायोजकों के रूप में योगदान दिया । जिससे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिली । यह आयोजन न केवल नवाचार और उद्धमिता को प्रोत्साहित करता है बल्कि समाज के उत्थान में शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट जे0के0 इंफोटेक् और वेटएंजॉय मनोज मैथ्स अकादमी जैसे संस्थानों के समर्पण को भी दशार्ता है । जी0एस0एम0सी0ओ0 और सभी आयोजकों के सहयोग से यह हैकाथान का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया जो प्रेरणादायक और सफल रहा ।

रौनाही में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन,बिहार का घोड़ा रहा अव्वल

सोहावल अयोध्या । रौनाही गांव में आयोजित दस दिवसीय अंतरराज्यीय घुड़दौड़ दौड़ रेस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान सहित आदि प्रदेशों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ो घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। लेकिन फाइनल मुकाबले में बिहार प्रांत के मोतिहारी जिला निवासी सैय्यद फरहान का घोड़ा एकता एक्सप्रेस ने पहला स्थान पाकर अपना परचम लहराया। रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त घोड़े के घुड़सवार राजेश को 51 हजार नगद सहित शील्ड देकर घोड़े के सम्मानित किया गया।

वहीं दूसरे स्थान पर बिहार के ही उस्मान अली का घोड़ा तूफान आया। जिसके घुड़सवार आजम को 21 हजार इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर प्रयागराज का तेजा आया। जिसके घुड़सवार को 11हजार नगद देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने भी अपने घोड़े को घुड़दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ाया। लेकिन उन्होंने अपने घोड़े को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल नहीं किया। पूर्व सांसद ने कहा कि बाहर से आए लोगों को इस प्रतियोगिता में अवसर देना ही सबसे बड़ा सम्मान है।

रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन कर रहे एजाज अहमद व शोएब खान ने बताया की फाइनल मुकाबले में आठ घोड़े ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार के दो व प्रयागराज के एक घोड़ा क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद खान, शोएब खान, एजाज अहमद, संत रामदास, विपिन सिंह, गाजी अनवर, हाजी जावेद, कुवैत खान शाहिद अहमद सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही।

अयोध्या रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, जल्द शुरू होगा निर्माण

अयोध्या। रामनगरी में बनने वाली रिंग रोड की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। कार्यदायी संस्था सीगल द्वारा रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। 3935 करोड़ की लागत से 67.170 किमी लम्बी रिंग रोड के बन जाने से अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज तथा रायबरेली मार्गों पर यातायात का दवाब घटेगा।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह अयोध्या रिंग रोड के लिए प्रयासरत थे। 8 फरवरी 2019 को जीआईसी मैदान में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की जनसभा में रिंग रोड का शिलान्यास किया गया था। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से जल्द ही इसका निर्माण प्रारम्भ हो जाएगा। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर पूर्व सांसद ने रामनगरी के संत-महंतो व आमजन की ओर से पीएम मोदी का अभार व्यक्त किया है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या रिंग रोड बनने से अगल-बगल के जनपदों से आने वालों लागों से सुगमता रहेगी। मोदी सरकार अयोध्या को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए संकल्पित है। डबल इंजन की सरकार में अयोध्या अपने त्रेतायुगीन वैभव को प्राप्त कर रही है।

उन्होंने बताया कि रिंग रोड में सरयू नदी पर दो पुलों का निर्माण, कुल सात फलाईओवर, 4 आरओबी, 16 वाहन अंडरपास का निर्माण होगा। सरयू नदी पर बनने वाले पुलों के द्वारा अयोध्या से बस्ती तथा गोण्डा को जोड़ा जाएगा। अयोध्या से बस्ती पुल राजेपुर के पास से तथा अयोध्या गोण्डा पुल ढे़मुवा घाट अप साइड का निर्माण होगा। अयोध्या से वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, तथा मनकापुर चारों रेलवे लाइनों पर आरओबी का निर्माण किया जाएगा। रिंग रोड एनएच 27 लखनउ-गोरखपुर, एनएच 330 ए अयोध्या-रायबरेली, एनएच 330 अयोध्या-प्रयागराज, 135 ए अयोध्या-वाराणसी वाया अम्बेडकर नगर, अयोध्या-गोण्डा को जोड़ेगा। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया है।

योगी सरकार ने अपराध पर लगाई है जबरदस्त नकेल : डा ममता पाण्डेय

अयोध्या। भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में सदस्यता अभियान को लेकर महिला मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश मंत्री डा. ममता पाण्डेय ने कहा कि सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं को कम से कम 100 सदस्य बनाना अनिवार्य है। इसके लिए पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं को टोली बना कर हर घर सम्पर्क अभियान चलाना है। प्रत्येक घर की हर महिला सदस्यों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बार में चर्चा करनी है।

प्रदेश मंत्री ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की नीतियों के कारण पूरे प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति उत्साह है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अपराध पर जबरदस्त नकेल कसी गई है। महिलाओं तथा बच्चियों के साथ हुए अपराधों में सरकार पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। भदरसा केस, सोहावल में घटित घटना में सरकार ने त्वरित कार्रवाही करते हुए आरोपियों को तत्काल अरेस्ट किया। मुकदमों में तेजी से पैरवी करते हुए उन्हें जल्द ही उनके अपराध की सजा भी दिलाई जाएगी।

बैठक में जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा, महानगर महामंत्री प्रतिमा शुक्ला, गीता शुक्ला, लक्ष्मी सिंह स्वर्णालता शुक्ला, आराधना, माधुरी सिंह, सीमा तिवारी, सुनीता गुप्ता, नेहा तिवारी, सीमा सिंह मधु पाठक, प्रेमलता पांडे, गीता विश्वकर्मा, मीनाक्षी तिवारी, शीला शुक्ला, वाणी मिश्रा, गीता विश्वकर्मा, अंजू सिंह शामिल हुई।

राम कथा पार्क में भगवान कृष्ण के अद्भुत लीलाओं का वर्णन सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग

अयोध्या। तीन कलश तिवारी मंदिर के सौजन्य से श्रीमद्भागवत कथा के सप्तम दिवस की बेला में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी डॉ राघवाचार्य जी महाराज ने भक्तों को श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाओं का वर्णन सुनाया। उन्होंने ब्रह्मा जी के मानमार्जन से लेकर कालयवधार, चीर हरण लीला और गोवर्धन पूजा तक की गाथा को विस्तार से समझाया। स्वामी ने कहा कि ब्रह्मा जी का मानमार्जन एक ऐसी लीला है जिसमें ब्रह्मा जी को अहंकार हुआ कि वे सृष्टि के रचयिता हैं, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं द्वारा उनके मान का हरण किया और उन्हें अपनी असली शक्ति का बोध कराया। इस लीला में यह संदेश छिपा है कि अहंकार किसी को नहीं करना चाहिए, क्योंकि परमात्मा की माया और उनकी शक्ति अपार है ।

स्वामी ने कालयवधार का वर्णन किया, जहां श्रीकृष्ण ने कालिया नाग का उद्धार किया। कालिया नाग का अत्याचार यमुना नदी में बढ़ चुका था और श्रीकृष्ण ने उसके फन पर नृत्य कर उसे पराजित किया। यह लीला दशार्ती है कि भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। कथा शुभारंभ के पहले पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी, पंडित श्रीशपति त्रिपाठी और महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व्यास पीठ और व्यास पीठ पर विराजमान जगतगुरू स्वामी डॉ राघवाचार्य महाराज का पूजन अर्चन किया। कथा के विश्राम मेला पुन: आरती उतारी के और प्रसाद वितरण किया गया। पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, वैदेही बल्लभ शरण सहित अन्य संत महंतो व आए अतिथियों का स्वागत रूद्रेश त्रिपाठी ने किया।

कन्यापूजन 11 को और विशाल भंडारा 12 के आयोजन की सभी तैयारी पूरी

मुबारकगंज अयोध्या ।श्री आध्यात्मिक शक्ति पीठ मुबारकगंज अयोध्या में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में कन्या भोज 11 अक्टूबर एवं हवन पूजन व प्रसाद भंडारा 12 अक्टूबर को संपन्न होगा । इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है । यह जानकारी मुख्य अर्चक पंडित सुधीर कुमार पांडे ने दी है । इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष पंडित देव मित्र पाण्डे जी प गिरजा शंकर मिश्रा अनुराग पांडे रोहित पांडे रामशंकर दूबे विकास मिश्रा आनंद मोहन पांडे दैनिक जागरण अयोध्या चीफ ब्यूरो रमाशरण अवस्थी जी विनय मिश्रा गणेश शंकर पांडे हर्ष मोहन पांडे सिद्धार्थ पांडे डॉक्टर उत्तम प्रसाद वर्मा भगवानदीन रमेश विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा आदि समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओ की मौजूदगी रहती है ।

समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या। नया घाट पुलिस चौकी के बगल कुष्ठ आश्रम में जगदीश यादव की फांसी लगाकर मौत हो गया । मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष की बताई जाती है । मृतक । जगदीश यादव के तीन बच्चे थे एक बड़ी लड़की पूनम यादव उम्र 19 साल का शादी हो गई। बताया जाता है कि उनकी दो लड़की नंदनी उम्र 10 साल रागनी उम्र 5 साल अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए ।

बताया जाता है कि जगदीश यादव की पत्नी माधुरी उम्र 29 साल 6 महीना पहले अपने पति को छोड़कर कहीं अलग चली गई और पति का सारा संपत्ति लेकर भाग गई ।दोनों बच्चों का सहारा कोई नहीं जब अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी हुआ तो घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के लिए अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मदद का गुहार लगाए कि इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई खाने-पीने रहने में कोई दिक्कत ना हो प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने आश्वासन दिया अपने संस्था रमाय: सेवा ट्रस्ट के द्वारा दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खाने पीने में जो मदद होगा उसे किया जायगा इन दोनों बच्चों के पिता की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है इनका अंतिम संस्कार निशुल्क करवाया जाएगा और उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत इन बच्चों की जो सरकारी मदद होगा उसे भी दिलवाया जाएगा । इस बात की जानकारी रितेश मिश्रा अयोध्या सामाजिक कार्यकर्ता ने दी ।

रामनगरी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बनेगा विश्व रिकार्ड


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल नेतृत्व में रामनगरी में छोटी दीपावली पर 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित होंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 हजार स्वयंसेवकों को लगाने की तैयारी की है। इनकी मदद से सातवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज होंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 लाख दीए जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 28 लाख दीए बिछाये जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव ऐतिहासिक बनाया जायेगा।

आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है। दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण की तिथि विस्तारित कर दी है। अब 15 अक्टूबर तक सहभागिता हेतु पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के दीपोत्सव आईकार्ड को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 20 अक्टूबर से स्वयंसेवकों को आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा।दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर नोडल समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि राम पैड़ी के 55 घाटों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर 28 लाख दीए बिछाये जायेंगे। जिसके लिए 30 हजार स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे। विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। 17 या 18 अक्टूबर से घाटों पर कर्मियों द्वारा मार्किंग का कार्य होगा।

उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों पर 16 गुणे 16 ब्लाक में 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों का तेल पड़ेगा। जिसके लिए 90 हजार लीटर सरसों का इंतेजाम जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण का कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 20 अक्टूबर से स्वयंसेवकों का आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा। 26 अक्टूबर से घाटों पर दीए की खेप पहुॅचनी शुरू हो जायेगी। 27 अक्टूबर से स्वयंसेवकों द्वारा घाटों पर दीए बिछाने के साथ 30 अक्टूबर को दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि जिला प्रशासन व विवि के सहयोग से दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।