/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया सराहनीय कार्य Ayodhya
समाजसेवी रितेश मिश्रा ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या। नया घाट पुलिस चौकी के बगल कुष्ठ आश्रम में जगदीश यादव की फांसी लगाकर मौत हो गया । मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष की बताई जाती है । मृतक । जगदीश यादव के तीन बच्चे थे एक बड़ी लड़की पूनम यादव उम्र 19 साल का शादी हो गई। बताया जाता है कि उनकी दो लड़की नंदनी उम्र 10 साल रागनी उम्र 5 साल अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए ।

बताया जाता है कि जगदीश यादव की पत्नी माधुरी उम्र 29 साल 6 महीना पहले अपने पति को छोड़कर कहीं अलग चली गई और पति का सारा संपत्ति लेकर भाग गई ।दोनों बच्चों का सहारा कोई नहीं जब अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को जानकारी हुआ तो घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों बच्चों के लिए अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय से मदद का गुहार लगाए कि इन बच्चों की पढ़ाई लिखाई खाने-पीने रहने में कोई दिक्कत ना हो प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने आश्वासन दिया अपने संस्था रमाय: सेवा ट्रस्ट के द्वारा दोनों बच्चों की पढ़ाई लिखाई में खाने पीने में जो मदद होगा उसे किया जायगा इन दोनों बच्चों के पिता की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है इनका अंतिम संस्कार निशुल्क करवाया जाएगा और उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत इन बच्चों की जो सरकारी मदद होगा उसे भी दिलवाया जाएगा । इस बात की जानकारी रितेश मिश्रा अयोध्या सामाजिक कार्यकर्ता ने दी ।

रामनगरी में 25 लाख से अधिक दीए जलाने की तैयारी, बनेगा विश्व रिकार्ड


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल नेतृत्व में रामनगरी में छोटी दीपावली पर 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित होंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 हजार स्वयंसेवकों को लगाने की तैयारी की है। इनकी मदद से सातवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज होंगे। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 25 लाख दीए जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 28 लाख दीए बिछाये जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव ऐतिहासिक बनाया जायेगा।

आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कमर कस ली है। दीपोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण की तिथि विस्तारित कर दी है। अब 15 अक्टूबर तक सहभागिता हेतु पंजीकरण कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों के दीपोत्सव आईकार्ड को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। 20 अक्टूबर से स्वयंसेवकों को आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा।दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर नोडल समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि राम पैड़ी के 55 घाटों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 25 लाख दीए प्रज्ज्वलित किए जाने के लक्ष्य को लेकर 28 लाख दीए बिछाये जायेंगे। जिसके लिए 30 हजार स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे। विवि परिसर सहित 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ शामिल है। विश्वविद्यालय द्वारा मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। 17 या 18 अक्टूबर से घाटों पर कर्मियों द्वारा मार्किंग का कार्य होगा।

उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी के सभी घाटों पर 16 गुणे 16 ब्लाक में 30 एमएल दीए में 30 एमएल सरसों का तेल पड़ेगा। जिसके लिए 90 हजार लीटर सरसों का इंतेजाम जिला प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जा रहा है। दीपोत्सव में सहभागिता के लिए पंजीकरण का कार्य 15 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। 20 अक्टूबर से स्वयंसेवकों का आईकार्ड का वितरण शुरू कर दिया जायेगा। 26 अक्टूबर से घाटों पर दीए की खेप पहुॅचनी शुरू हो जायेगी। 27 अक्टूबर से स्वयंसेवकों द्वारा घाटों पर दीए बिछाने के साथ 30 अक्टूबर को दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व रिकार्ड बनायेंगे। मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि जिला प्रशासन व विवि के सहयोग से दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए कार्यो को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने खुशी जताई

अयोध्या। उपचुनाव में मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट मिलने पर बोले सांसद पिता अवधेश प्रसाद, कहा नवरात्र के शुभ मुहूर्त पर अखिलेश यादव ने 6 प्रत्याशी को टिकट दिया है, सभी को बधाई शुभकामनाएं,अखिलेश यादव का आभार, हमारे सभी प्रत्याशी जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक अच्छी सरकार बनने का रास्ता तय होगा।

मिल्कीपुर सीट से मेरे बेटे अजीत को टिकट मिला है जहां से मैं 35000 वोटो से जीत दर्ज की थी, लोकसभा चुनाव में भी मुझे ऐतिहासिक जीत मिली, लोगों का आशीर्वाद है सहयोग है, भाजपा ने तो केवल धोखा दिया है, मुझे पूरा भरोसा है जिस तरह से मैं ऐतिहासिक सीट पर जीता और देश दुनिया में चर्चा हुई है, उसी तरह से मेरा बेटा अजीत भी जनता के आशीर्वाद से एक इतिहास बनाएगा, समाजवादी पार्टी के जड़ों को मजबूत करेगा,आज समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत सिंह को टिकट देने की घोषणा की है।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में जगह जगह स्वागत

अयोध्या। संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर विनीत कुशवाहा, कुणाल मौर्य के नेतृत्व में अयोध्या विधानसभा पुन: प्रारंभ होते ही पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में जगह जगह स्वागत किया गया । इस दौरान रामपूर हलावारा में एच आर पैलेस से मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके प्रधान सुरेंद्र यादव, बलराम मौर्या, प्रदेष अध्यक्ष लोहिया वाहिनी राम करन निर्मल, जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव,विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी से सभी वर्ग परेशान हैं , साईकिल न्याय यात्रा गांव गांव शहर शहर जाकर लोगों को जागरूक करेगी, आने वाले 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का जनता मन बना चुकी है,पाराखान चौराहा पर दीपक यादव राधे राधे के नेतृत्व में स्वागत किया गया ,दर्शननगर चौराहे पर महानगर अध्यक्ष अयोध्या श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशू तिवारी,अनुसूचित जाति महानगर अध्यक्ष सिकंदर चौधरी, पार्षद कृष्ण गोपाल यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष मंजीत यादव, रत्नेश जयसवाल, इश्तियाक खान, राजबली यादव, दिलीप यादव ने स्वागत किया,आचारी सगरा पर शमशेर यादव जगदीश यादव ऊदल यादव प्रधान रामशब्द रामभवन राजेन्द्र रावत सालिक राम कोरी रोहित कोरी विवेक रज्जन कन्हैया लाल वर्मा आशीष वर्मा ने स्वागत किया, रायबरेली बायपास पर महानगर अध्यक्ष बाबा वाहिनी शिव शंकर शिवा, महमूद खान, अनुभव रावत, अनस खान , राशिद सलीम घोसी, जुनैद घोसी इत्यादि लोगों ने स्वागत किया।

सोहावल लेखपाल संघ पदाधिकारियों की हुई बैठक में हुआ चयन

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश लेखपाल इकाई सोहावल की बैठक संपन्न हुई वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता और मंत्री तरुण कुमार मिश्रा के स्थानान्तरण के कारण मध्यावर्ती चुनाव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

बैठक का संचालन जिला मंत्री नंद कुमार वर्मा ने सर्वसम्मति वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विशाल सिंह व मंत्री राहुल यादव निर्विरोध घोषित करते हुए दोनों पदाधिकारी को जिला अध्यक्ष ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष सुशील कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशाराम यादव, उपमंत्री, चंद्रभान सिंह, कोषाध्यक्ष आकाश सिंह, आडिटर प्राची मिश्रा एवं अरुण तिवारी राजस्व, उदयराज, रवींद्र वर्मा, संतोष दुबे राजस्व निरीक्षक तथा जितेंद्र विश्वकर्मा आदि समेत काफी संख्या लेखपाल साथी मौजूद रहे ।

इस अवसर पर लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय और सोहावल तहसील लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार ने सभी को बधाई दिया है।

हाजीपुर में विशाल आल्हा गायन 11 अक्तूबर को

हाजीपुर अयोध्या‌।सोहावल छेत्र के हाजीपुर गांव में

श्री दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति हाजीपुर अयोध्या के तत्वाधान में आल्हा गायन का कार्यक्रम नवमी के उपलक्ष्य में 11 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक विशाल आल्हा का कार्यक्रम रखा गया है ।

इस बात की जानकारी हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह ने दी है । श्री सिंह ने सभी छेत्र वासियों और ग्रामीणों और आल्हा प्रेमियों का आने की अपील किया है । उन्होंने बताया कि आल्हा आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है ।

पूर्व प्रधान सिकंदर सिंह ने बताया कि रायबरेली जिला की आल्हा गायक काजल सिंह द्वारा आल्हा गायन किया जायेगा ।

गोसाईगंज विधान सभा क्षेत्र में हुआ न्याय यात्रा का स्वागत

अयोध्या।विधानसभा गोसाईगंज जनपद अयोध्या के बरदही बाजार से संविधान बचाओ पीडीए सामाजिक न्याय यात्रा जिसका नेतृत्व कुणाल मौर्य छात्र सभा के जिला अध्यक्ष आजमगढ़ प्रभारी छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा कर रहे हैं ।

सामाजिक न्याय यात्रा को जिला अध्यक्ष अयोध्या पारसनाथ यादव व जिला अध्यक्ष अंबेडकर नगर जंग बहादुर यादव ने जनपद अंबेडकर नगर की साइकिल यात्रा संपन्न कराकर जनपद अंबेडकर अयोध्या जनपद बॉर्डर सीमा पर जिला अध्यक्ष अयोध्या पारसनाथ यादव के नेतृत्व में गोसाईगंज विधानसभा से चलकर अयोध्या विधानसभा में रात्रि विश्राम साइकिल यात्रा पहुंची ।

जिसमें स्वागत टंडौली माया बाजार छतरा बाकारगंज कुर्की बाजार मूडाडीह सिर्फ सिरडिया आदि स्थानों पर हुआ जिसमें प्रमुख रूप से साइकिल में जिले के सम्मानित पदाधिकारी गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष सियाराम यादव सच्चिदानंद पांडे राम सागर वर्मा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विजय बहादुर वर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल जिला परिषद चंद्रभान वर्मा जगन्नाथ पाल प्रदेश सचिव ब्लॉक अध्यक्ष माया बिंदेश्वरी यादव जयपुर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी धर्मवीर वर्मा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड शोएब खान, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जयसिंह यादव घनश्याम सैनी गुरुदेव वर्मा भानु यादव सियाराम यादव जिला महासचिव यूथब्रिगेड संदीप यादव मुलायम सिंह यादव, मिस्बाह उल हक रामप्रवेश यादव बबलू खान अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष श्री रक्षा राम यादव पंकज पांडे नीरज यादव रमेश यादव दीपक यादव निर्मल पटेल सुरेंद्र यादव एडवोकेट श्रीपाल यादव जिला सचिव एवं प्रधान राकेश चौरसिया आलोक वर्मा नीरज शर्मा मोहम्मद इमरान ओमप्रकाश पाल राम भरोसे नीरज पाल सत्येंद्र यादव टीपू मनोज यादव आफताब खान सज्जाद अंसारी फरान हुसैन निखिल यादव प्रधान रुदल यादव चंदनपुर रवि सिंह पटेल आदि लोग।

साइकिल यात्रा में मुख्य रूप से युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष दुर्गेश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष छात्रसभा इं अभिषेक यादव, सुनील यादव ठेकमा आजमगढ़, लोहिया वाहिनी, आशुतोष चौधरी, लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज साहनी, अमर नाथ यादव आईटी सेल छात्र सभा,ज़िलाध्यक्ष छात्र सभा ग़ाज़ीपुर अभिषेक कुशवाहा, ज़िलाध्यक्ष मऊ अखिलेश भारती, निखिल जायसवाल,दीपेश कुशवाहा प्रयागराज, टीपू,अभिषेक यादव,शुभम् यादव मऊ,दीपक यादवहुड्डा,सैफ़ ख़ान,संतोष मौर्य, अशुतोष तिवारी प्रदेश सचिव, अनिल यादव बीएचयू प्रदेश सचिव,अभिनव पांडे बीएचयू, रोशन यादव, अखिलेश पांडेय, विजय यादव,आशीष यादव साहू,गोलू यादव, यादव,संदीप राजभर,विपुल राय,हलचल यादव,अजीत यादव,अभय यादव, मनोज यादव देवरिया,कोमल बाग़ी,प्रिंस यादव कटान,विकास यादव,मुकेश यादव,भूपेन्द्र, मनीष बहादुरपुर,सरकार,विहागढ़ यादव, प्रदीप मेहनगर आदित्य यादव, वेद प्रकाश यादव, राम रतन मौर्य, ऋषभ मौर्य,ज्ञानेन्द्र यादव,कृष्णा सोनभद्र,आनंद महामंत्री,विजय शंकर मिर्ज़ापुर,योगेन्द्र कोल,राघवेंद्र मिर्ज़ापुर,धर्मेंद्र प्रयागराज,अभिषेक गोरखपुर, शशांक कुमार चंद्रा,किशन अवांक,संदीप यादव, दिनेश लोहिया,जागृत प्रयागराज,सुजीत कुमार, रवि मोदनवाल,संदीप मल्लू, आशुतोष छोटू मऊ,विजय जियापुर,आदित्य ऐराखुर्द,आकाश मिर्ज़ापुर, आनंद मेज़ा,चंदन मिर्ज़ापुर, शशीभूषण मौर्य, हर्ष गाजीपुर,अनुराग ग़ाज़ीपुर,राम प्यारे मऊ,रवि ग़ाज़ीपुर,पिंटू ग़ाज़ीपुर,अनीश आज़मगढ़, जितेश ग़ाज़ीपुर, पंकज ग़ाज़ीपुर, धनंजय चौहान, जंग बहादुर चौहान,सत्यम मऊ, अभिषेक मऊ,अमरजीत मऊ,दीपक कुशवाहा,पवन मौर्य,मुनेश्वर यादव,सत्येन्द्र आज़मगढ़, बालगोविंद, नायाब आलम,गोलू पाल, दीपक यादव, नागेंद्र यादव, आकाश अवनीश यादव, आकाश मेहनगर,आनंद निज़ामाबाद,श्याम बहादुर यादव जौनपुर आशीष मत्तीबाग, अजीत बागलखराव,रोहित कटान, सर्वजीत यादव बस्ती,आजाद राय, शुभम लोहिया जिला अध्यक्ष रायबरेली, शिवम सिंह जिला अध्यक्ष सीतापुर, संदीप मजदूर सभा फहतेहपुर, अमलेश यादव गाजीपुर, मंजीत यादव मीडिया प्रभारी मऊ, नितेश मऊ , कृष्ण यादव कप्तानगंज, तपस्वी, रवि प्रकाश गाजीपुर,यादव, रवि बनारस, संदीप, आकाश यादव राजवीर दिल्ली विश्वविद्यालय, आनंद महामंत्री मिर्जापुर, आकाश मिर्जापुर, विजय शंकर मिर्जापुर, चंदन, योगेंद्र मऊ धीरेंद्र, नितेश सिंह मीकू प्रदेश उपाध्यक्ष, रामलखन जिला अध्यक्ष कुशीनगर, असगर अली कुशीनगर, दीपेश कुशवाहा महानगर अध्यक्ष इलाहाबाद, बृजेश यादव राजन जिला अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मिर्जापुर श्याम अचल यादव ,संत कबीर, आदित्य यादव मेहनगर , समर पाल यादव, विजय यादव संत कबीर नगर, मणिश्वर यादव गाजीपुर, समेत सैकड़ों साइकिल यात्री रहे! साइकिल यात्रा के आगे साइकिल रथ लेकर मुसाफ़िर यादव लगातार चलते रहे।

अयोध्या में महाराष्ट्र के मंत्री ने किया भक्त भवन का भूमि पूजन

अयोध्या।रामनगरी में हुआ महाराष्ट्र के भक्त भवन का भूमि पूजन महाराष्ट्र के सार्वजनिक बांध काम विभाग मंत्री रविंद्र दत्तात्रेय चौहान ने किया भूमि पूजन,अयोध्या पहुंचे रविंद्र दत्तात्रेय चौहान का बयान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश के मुख्यमंत्री से अयोध्या में भवन बनाने के लिए आवाहन किया था ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भवन बनाने का किया था निर्णय ।यूपी गवर्नमेंट के द्वारा भवन निर्माण के लिए ढाई एकड़ जमीन दी गई है । जहां पर 12 मंजिला भवन बनेगा जिसमें 96 वीआईपी 4 वीवीआइपी कमरे,40 होंगे डॉरमेट्री रूम,1 डॉरमेट्री में 50 लोग एक साथ भक्त ठहर सकेंगे । भक्त भवन में दो अलग-अलग किचन बनाए जायेंगे ।एक किचन में होगा थाली का सिस्टम तो दूसरी जगह होगा वीआइपी रेस्टोरेंट,होगी पार्किंग की भी व्यवस्था, लगभग ढाई सौ करोड रुपए से होगा महाराष्ट्र भवन का निर्माण ।

उन्होने कहा कि जल्द काम शुरू होगा और यह 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। महाराष्ट्र भवन का नाम होगा भक्त निवास । उन्होने बताया कि महाराष्ट्र के लोगों के साथ देशभर के लोगों के लिए होगा महाराष्ट्र भवन में ठहरने का इंतजाम । लगभग 500 से 600 लोग एक बार भक्त निवास में आसानी से ठहर सकेंगे । इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए बनाया जाएगा हाल ।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण, क्षय रोग मुक्त कार्यक्रम की समीक्षा व जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा की गयी तथा प्रस्तुत एजेंडों पर जिलाधिकारी ने विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण अभियान 0 वर्ष से 5 वर्ष तक सभी बच्चो का समय से टीकाकरण किया जाए साथ ही यू-विन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर सेशन क्रिएशन शत प्रतिशत किया जाए एवं बाल विकास पुष्टाहार एवं शिक्षा विभाग से समन्वय कर नियमित टीकाकरण की वैक्सीन दी जाय। समिति ने निर्देश दिया कि ऐसे सभी पात्र बच्चों का सही से हेड काउंट सर्वे करा कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित किया जाय।

जिलाधिकारी ने क्षय रोग मुक्त अभियान की समीक्षा में कहा कि टी0बी0 टास्क फोर्स तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत टास्क फोर्स का गठन किया जाय। एक्टिव केस फाइंडिंग प्रोग्राम्स के अंतर्गत पाए गए मरीजों का त्वरित इलाज किया जाय। क्षय रोग नियन्त्रण अभियान के अंतर्गत जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

जनपद को क्षय रोग से मुक्त करने के लिए और भी सघन प्रयास करने के कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं/सर्जरी की समीक्षा में और भी गुणवत्तापरक सेवाओं सहित सर्जरी को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का भुगतान शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रसव में और भी प्रगति लाने के निर्देश के साथ साथ लाभार्थियों का पेमेंट समय से किया जाय। जो ब्लॉक समय से पेमेंट नहीं कर रहे है, उन को नोटिस दिया जाए।

टेली कंसल्टेंसी सेवाओं में और भी विस्तार किए जाने के निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान मित्र जहां पर कार्य नहीं कर रहे है वहा पर डाटा ऑपरेटर को प्रशिक्षित कर काम लिया जाय। गोल्डन कार्ड का लक्ष्य पूर्ण न करने वाले संबंधित अधिकारियों एवम सभी ब्लॉक अधीक्षकों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक अधीक्षक अपने आयुष्मान डाटा ऑपरेटर से लक्ष्य के अनुरूप कार्ड बनवाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सी एच ओ के कार्यों का मूल्यांकन किया गया एवम उनके कार्यों के आधार पर सभी अधीक्षक पेमेंट करे। निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई एवं सभी निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को जिला अधिकारी ने निर्देशित किया कि समय से सभी कार्य पूर्ण करा लिए जाय।

पी0एम0एस0एम0ए0 के अंतर्गत 2/3 ट्रायमेस्टर की गर्भवती महिलाओं का एक बार अल्ट्रासाउंड अवश्य कर लिया जाय। जिले के सभी अल्ट्रा साउंड सेंटर को पी0एम0एस0एम0ए0 योजना से जोड़ा जाय जिससे सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सुगमता से हो जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी, नोडल अधिकारी, सी0एच0सी0 के चिकित्सा अधीक्षक, बी0पी0म0, बी0सी0पी0म0, बी0एम0 आदि एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि, डीपीएम, डीसीपीएम एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए ।

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष अंजू प्रजापति

अयोध्या।सदस्य, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 अंजू प्रजापति अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अंतिम दिन आज सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिला आयोग का पूरा प्रयास है कि पीड़ित महिला तक आयोग के सदस्य पहुंचकर उन्हें न्याय दिलायें।

प्रदेश में महिलाएं एवं बच्चियां पूर्णतः सुरक्षित है। आयोग के माध्यम से सरकार ऐसे लोगों पर कार्यवाही कर रही है जो महिला अपराध में संलिप्त है, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही जनपद में मुख्यालय व ब्लाक स्तर पर जनसुनवाई प्रारम्भ की जायेगी। महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए आयोग की सदस्य हर महीने जनपद में प्रवास करेंगी तथा उनकी समस्याओं को सुलझाएंगी, जो महिलाएं लखनऊ नहीं पहुंच पाती है उन महिलाओं तक राज्य महिला आयोग पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की जो भी समस्या हो, चाहे असुरक्षा की भावना हो, आत्मनिर्भरता हो व स्वरोजगार की हो जो सरकार मुहैया करा रही है, महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाए ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके, इसका प्रयास महिला आयोग के द्वारा किया जाएगा। महिला आयोग का हमेशा प्रयास रहता है कि पीड़ित का किसी प्रकार नुकसान न हों, परिवार को टूटने से बचाने का प्रयास होता है पति हो या परिवार के अन्य सदस्य हो उन्हें समझाने का प्रयास होता है, अगर स्थिति ऐसी है कि महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है या जान से करने का प्रयास किया जा रहा है तो आयोग का प्रयास सजा दिलाने का भी होता है।

महिला आयोग का प्रयास है कि पीड़ित महिलाओं को न्याय मिले, महिलाओं से संबंधित बहुत सी योजनाएं भी हैं इसके लिए कैंप लगाए जाएंगे तथा महिलाओं को जागृत किया जाएगा, उनके अधिकारों के बारे में उनको बताया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भरता से आगे बढ़ पायेंगी।