/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मायावती ने हरियाणा चुनाव में मिली शिकस्त का ठीकरा जाट समाज के जातिवादी लोगों पर फोड़ा lucknow
मायावती ने हरियाणा चुनाव में मिली शिकस्त का ठीकरा जाट समाज के जातिवादी लोगों पर फोड़ा

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा चुनाव में मिली शिकस्त का ठीकरा जाट समाज के जातिवादी लोगों पर फोड़ा है। उन्होंने मंगलवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव बसपा व इंडियन नेशनल लोकदल ने गठबंधन करके लड़ा, लेकिन परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बसपा को वोट नहीं दिया। जिससे बसपा के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अंतर से हार गए। हालांकि, बसपा का पूरा वोट ट्रांस्फर होने का उन्होंने दावा किया है। उन्होंने आगे कहा कि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बसपा से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने है। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को सलाह दी कि यूपी के जाट समाज के पदचिन्हों पर चलकर उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता को बदलना चाहिए। बसपा के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने आभार जताया और उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बसपा के लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है। संघर्ष से नया रास्ता जरूर निकलेगा।
योगी सरकार की अनोखी पहल, प्रदेश की 7500 छात्राएं बनेंगी एक दिन की अधिकारी

लखनऊ। योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान को बल देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। प्रदेश की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए उन्हें एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

प्रदेश की बेटियों के सशक्तिकरण के लिए योगी सरकार की ओर से की गई इस महत्वपूर्ण पहल के तहत प्रत्येक जिले से 100 और कुल 7500 बेटियों को एक दिन का अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा। इससे इनमें निपुणता और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। इसकी योजना तैयार कर ली गई है।

बनेंगी डीएम, सीडीओ, बीएसए

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना और उनके आत्मविश्वास व नेतृत्व गुणों का विकास करना है। चयनित बालिकाएं डीएम, सीडीओ, बीएसए, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, डीआईओएस जैसे पदों पर एक दिन के लिए कार्य करेंगी। कासगंज की टॉपर भूमिका और संभल की शालू पहले ही इस योजना के तहत एक दिन की जिलाधिकारी बन चुकी हैं, जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लीडरशिप का भाव होगा जाग्रत

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपनी निपुणता के लिए जानी जाती हैं और जिनमें लीडरशिप के गुण निखर कर सामने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किया जाएगा। सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की जमीनी समझ देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की यह पहल उन बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपनी नेतृत्व क्षमताओं को पहचानना चाहती हैं और समाज में बदलाव लाने की आकांक्षा रखती हैं।
मानकों का प्रयोग मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है : हेमा मालिनी

लखनऊ/मथुरा। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा की ओर से वृंदावन निधिवन सरोवर पोर्टिको होटल में स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में मानक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मानकों का प्रयोग मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि उद्यमी गुणवत्ता मानकों का पालन करें तथा उपभोक्ता बीआईएस की व्यवस्था के प्रति जागरूक रहें, ताकि शोषण से बच सके। उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बीआईएस की सराहना की। कार्यक्रम में उनके द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियों का पालन कर रही औद्योगिक इकाइयों, जन जागरूकता में सहयोगी शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं रिसोर्स पर्सन को अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के उपमहानिदेशक डॉ आरके त्यागी तथा नोएडा शाखा के प्रमुख विक्रांत ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर उपमहानिदेशक डॉ आरके त्यागी ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियां एवं कार्य प्रणाली बेहद उपयोगी है। जिसके लिए बीआईएस धरातल पर जाकर जनजागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा के प्रमुख विक्रांत ने बीआईएस की नीतियों व कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ त्यागी ने बताया कि शाखा नोएडा के माध्यम से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के 26 जिलों में भारत सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों को मानकों का पालन करने के प्रति प्रेरित भी किया।

इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत, उपनिदेशक अफसर इमरान, सहायक निदेशक विष्णु दयाल जट, मानक प्रोन्नति अधिकारी अमरदीप जायसवाल, वरिष्ठ सचिवालय सहायक आकाश कुमार यादव, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का दुरूपयोग कर रही : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का दुरूपयोग कर रही है। भाजपा ने साजिश और षडयंत्र की सीमाएं पार कर दी है। जनता भाजपा की सत्ता लोलुपता समझ गयी है। भाजपा ने आम जनता, किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, गरीबों के साथ विश्वासघात किया है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। जनता भाजपा की कोई साजिश नहीं चलने देगी।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ के डॉ राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में आये हुए कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा का आचरण जनविरोधी है। अन्याय, अत्याचार चरम पर है। भाजपा सरकार में लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है। भाजपा सरकार में जन समस्याएं बढ़ती जा रही है। जनसमस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। सरकार में झूठ और लूट का बोलबाला है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीबों की कोई सुनवाई नहीं है। गरीब न्याय के लिए भटक रहा है।

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने में जुट जाएं। संगठन बूथ स्तर पर मजबूत होना चाहिए। बूथ लेबल पर एजेंट बनाएं। किसान, नौजवान समेत सभी वर्गों की समस्याएं उठाएं। गरीबों और पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करें। प्रदेश ही नहीं, देश की जनता भी समाजवादियों की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रही है। लोग समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए विकासकार्यों, जनहित के फैसलों को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब तो जनता को 2027 का इंतजार है जब भाजपा को सबक सिखाने का अवसर मिलेगा।
सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां
लखनऊ । लखनऊ के सीतापुर रोड पर छठा मील के पास गोदरेज के गोदाम में सुबह करीब 4:30 के आसपास आग लग गई। गोदाम के ऊपर से काला धुंआ देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर सात गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक गाड़ी को भी बुलाया गया है। सुबह साढ़े सात बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

गोदरेज के गोदाम के बगल में मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर भी बना हुआ है जिसको खाली कराया जा रहा है। आंख की लपटे वहां तक पहुंचाने का खतरा बना हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच चुकी है। अब तक किसी जनहानि होने की खबर नहीं मिली है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थम नहीं रहा

लखनऊ । गाजियाबाद के डासना के देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थम नहीं रहा। मेरठ के साथ अलीगढ़, आगरा, एटा व कन्नौज में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे तो गाजियाबाद में यति के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। मेरठ में मुंडाली में बिना अनुमति प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां भीड़ ने रोके जाने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने यहां 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे तलवार और लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक और देशविरोधी नारेबाजी कर रहे थे।

मेरठ में मुंडाली में बिना अनुमति प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां भीड़ ने रोके जाने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने यहां 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे तलवार और लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक और देशविरोधी नारेबाजी कर रहे थे। अलीगढ़ में एएमयू के छात्रों में उबाल दिखा। हजारों की संख्या में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। यहां मखदूम नगर निवासी मो. अकबर की तहरीर पर भी नरसिंहानंद के खिलाफ जीरो एफआईआर के तहत विवादित टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया। आगरा में भी उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला।

उधर, गाजियाबाद में बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से कुल अब 16 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, सहारनपुर के शेखपुरा में हुए रविवार को हुए बवाल के मामले में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कई अन्य उपद्रवियों की पहचान हो गई है।  जिन 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साइबर अपराधों से निपटने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं : मुख्यमंत्री


लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान गतिमान परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि परियोजनाओं को पूर्ण कराए जाने में किसी भी स्तर पर लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा, विजया दशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी चौकसी बरते जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने पर्वो पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्वों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ एवं सुगम बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों के साथ उनके हाथों शिलान्यास तथा लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की खास तौर पर जानकारी ली और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन के लिए पुनर्विचार करने के लिए निर्देशित किया, ताकि वहाँ अधिक से अधिक दर्शनार्थियों की पहुंच आसानी से हो सके। मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधों को लेकर संजीदगी दिखाते हुए कहा कि अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

मुख्यमंत्री ने रोप-वे के निर्माण में आ रही रुकावटों/बाधाओं की भी जानकारी ली। और बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। इसी तरह वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं अन्य कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठकें कर ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किये जाने पर बल दिया।

बैठक में महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सुनील पटेल, टी राम, सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त,नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के आला अफसर मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन, लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं समेत भविष्य की परियोजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और इसकी जानकारी दी।
लखनऊ में विधानभवन के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया,टेंट मालिक के पैसे न देने पर उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ।  राजधानी के अंदर आत्मदाह करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को विधान भवन के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। उसे तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि युवक की पहचान सआदतगंज में रहने वाले मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

सोमवार दोपहर को विधानभवन के सामने वह पहुंचा और ज्लवनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। झुलसी हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक 50 फीसद बर्न है।डीसीपी मध्य के मुताबिक, मुन्ना पेट्रोल डालकर विधान भवन के सामने पहुंचते ही माचिस जलाकर खुद को आग लिया। वहां मौजूद राहत आपद प्रबधंन टीम और पुलिस ने कम्बल डालकर उसे बुझाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।

अभी तक जो बातें निकल कर आयी है उसके आधार पर मुन्ना आलमबाग स्थित बंगाल टेंट हाउस में नौकरी करता था। टेंट मालिक उसकी मेहनताना के पैसे नहीं दे रहा था। इसकी वजह से अपने बेटे की फीस और परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा था। पैसे के लेन-देन को लेकर नौकर और मालिक में विवाद भी हुआ था। पीड़ित ने आलमबाग पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने की वजह से उसने आत्मदाह किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की चेतावनी
लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवा के साथ सोमवार को 24 घंटे के मध्य बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज चेतावनी जारी किया है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि मौसम विभाग ने अचानक 30से40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवा और मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन में बारिश होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नदृष्टा, 140 करोड़ देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए अविराम साधनारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां भारती की सेवा और लोक-कल्याण को समर्पित गौरवशाली 23 वर्ष आज पूर्ण हो गए हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण-संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है।

हर योजना ने वंचितों व गरीबों के समग्र उत्थान को प्रदान किए हैं नए आयाम

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों-गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं। स्वामी समर्थ रामदास की 'उपभोग शून्य स्वामी' की संकल्पना और चाणक्य नीति सूत्र के 'राजा प्रथमोसेवक' की परिभाषा को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में 'नया भारत' आज वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर सतत अग्रसर है। वे सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के वास्तुकार हैं। उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है।

सेवा, सुशासन व सुरक्षा को समर्पित रहे 23 वर्ष

योगी ने लिखा कि सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं। मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई।