/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां lucknow
सीतापुर रोड पर गोदरेज गोदाम पर लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां
लखनऊ । लखनऊ के सीतापुर रोड पर छठा मील के पास गोदरेज के गोदाम में सुबह करीब 4:30 के आसपास आग लग गई। गोदाम के ऊपर से काला धुंआ देखने के बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर सात गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने के लिए हाइड्रोलिक गाड़ी को भी बुलाया गया है। सुबह साढ़े सात बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।

गोदरेज के गोदाम के बगल में मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर भी बना हुआ है जिसको खाली कराया जा रहा है। आंख की लपटे वहां तक पहुंचाने का खतरा बना हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच चुकी है। अब तक किसी जनहानि होने की खबर नहीं मिली है।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थम नहीं रहा

लखनऊ । गाजियाबाद के डासना के देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से यूपी में उठा बवाल थम नहीं रहा। मेरठ के साथ अलीगढ़, आगरा, एटा व कन्नौज में सोमवार को मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरे तो गाजियाबाद में यति के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। मेरठ में मुंडाली में बिना अनुमति प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां भीड़ ने रोके जाने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने यहां 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे तलवार और लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक और देशविरोधी नारेबाजी कर रहे थे।

मेरठ में मुंडाली में बिना अनुमति प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। यहां भीड़ ने रोके जाने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने यहां 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जुलूस में शामिल युवा और बच्चे तलवार और लाठी-डंडे लहराते हुए धार्मिक और देशविरोधी नारेबाजी कर रहे थे। अलीगढ़ में एएमयू के छात्रों में उबाल दिखा। हजारों की संख्या में छात्रों ने विरोध मार्च निकाला। यहां मखदूम नगर निवासी मो. अकबर की तहरीर पर भी नरसिंहानंद के खिलाफ जीरो एफआईआर के तहत विवादित टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया। आगरा में भी उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला।

उधर, गाजियाबाद में बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से कुल अब 16 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें 16 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं, सहारनपुर के शेखपुरा में हुए रविवार को हुए बवाल के मामले में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर कई अन्य उपद्रवियों की पहचान हो गई है।  जिन 13 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था, उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
साइबर अपराधों से निपटने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाएं : मुख्यमंत्री


लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के गतिमान परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान गतिमान परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि परियोजनाओं को पूर्ण कराए जाने में किसी भी स्तर पर लेट लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा, विजया दशमी एवं अन्य आगामी पर्वों पर पूरी चौकसी बरते जाने को कहा। मुख्यमंत्री ने पर्वो पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्वों पर किसी भी प्रकार से आमजन को परेशानी न होने पाए।

उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ एवं सुगम बनाए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे की तैयारियों के साथ उनके हाथों शिलान्यास तथा लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की खास तौर पर जानकारी ली और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की दुकानों के बेहतर संचालन के लिए पुनर्विचार करने के लिए निर्देशित किया, ताकि वहाँ अधिक से अधिक दर्शनार्थियों की पहुंच आसानी से हो सके। मुख्यमंत्री ने साइबर अपराधों को लेकर संजीदगी दिखाते हुए कहा कि अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें।

मुख्यमंत्री ने रोप-वे के निर्माण में आ रही रुकावटों/बाधाओं की भी जानकारी ली। और बाधाओं को दूर कराते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। इसी तरह वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन एवं अन्य कार्यों के लिए सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठकें कर ठोस कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारंभ किये जाने पर बल दिया।

बैठक में महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राय, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सुनील पटेल, टी राम, सुशील सिंह, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, संयुक्त पुलिस आयुक्त,नगर आयुक्त सहित सभी विभागों के आला अफसर मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित आगमन, लोकार्पित तथा शिलान्यास होने वाली विभिन्न परियोजनाओं समेत भविष्य की परियोजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और इसकी जानकारी दी।
लखनऊ में विधानभवन के सामने युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया,टेंट मालिक के पैसे न देने पर उठाया आत्मघाती कदम
लखनऊ।  राजधानी के अंदर आत्मदाह करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को विधान भवन के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है। उसे तत्काल इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि युवक की पहचान सआदतगंज में रहने वाले मुन्ना विश्वकर्मा के रूप में हुई है।

सोमवार दोपहर को विधानभवन के सामने वह पहुंचा और ज्लवनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। झुलसी हालत में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक 50 फीसद बर्न है।डीसीपी मध्य के मुताबिक, मुन्ना पेट्रोल डालकर विधान भवन के सामने पहुंचते ही माचिस जलाकर खुद को आग लिया। वहां मौजूद राहत आपद प्रबधंन टीम और पुलिस ने कम्बल डालकर उसे बुझाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया।

अभी तक जो बातें निकल कर आयी है उसके आधार पर मुन्ना आलमबाग स्थित बंगाल टेंट हाउस में नौकरी करता था। टेंट मालिक उसकी मेहनताना के पैसे नहीं दे रहा था। इसकी वजह से अपने बेटे की फीस और परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहा था। पैसे के लेन-देन को लेकर नौकर और मालिक में विवाद भी हुआ था। पीड़ित ने आलमबाग पुलिस को तहरीर दी थी। लेकिन कोई कार्रवाई न होने की वजह से उसने आत्मदाह किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लखनऊ समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन के साथ वर्षा की चेतावनी
लखनऊ/कानपुर। उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत 14 जनपदों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली एवं अचानक तेज हवा के साथ सोमवार को 24 घंटे के मध्य बारिश की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज चेतावनी जारी किया है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि मौसम विभाग ने अचानक 30से40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने वाली हवा और मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, उन्नाव, कानपुर नगर और कानपुर देहात, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन में बारिश होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नदृष्टा, 140 करोड़ देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए अविराम साधनारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां भारती की सेवा और लोक-कल्याण को समर्पित गौरवशाली 23 वर्ष आज पूर्ण हो गए हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण-संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है।

हर योजना ने वंचितों व गरीबों के समग्र उत्थान को प्रदान किए हैं नए आयाम

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों-गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं। स्वामी समर्थ रामदास की 'उपभोग शून्य स्वामी' की संकल्पना और चाणक्य नीति सूत्र के 'राजा प्रथमोसेवक' की परिभाषा को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में 'नया भारत' आज वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर सतत अग्रसर है। वे सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के वास्तुकार हैं। उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है।

सेवा, सुशासन व सुरक्षा को समर्पित रहे 23 वर्ष

योगी ने लिखा कि सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं। मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई।
प्रधानमंत्री मोदी का प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक : योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संवैधानिक पद पर 23 वर्ष पूर्ण करने पर शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नदृष्टा, 140 करोड़ देशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए अविराम साधनारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां भारती की सेवा और लोक-कल्याण को समर्पित गौरवशाली 23 वर्ष आज पूर्ण हो गए हैं। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में बिना थके, बिना रुके, बिना डिगे आपकी 23 वर्षों की लोक साधना में आस्था, अस्मिता, आधुनिकता, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को संरक्षण-संवर्धन मिलने के साथ ही हर स्तर पर वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है।

हर योजना ने वंचितों व गरीबों के समग्र उत्थान को प्रदान किए हैं नए आयाम

योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि उनकी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) प्रत्येक नीति और हर योजना ने वंचितों-गरीबों के समग्र उत्थान को नए आयाम प्रदान किए हैं। स्वामी समर्थ रामदास की 'उपभोग शून्य स्वामी' की संकल्पना और चाणक्य नीति सूत्र के 'राजा प्रथमोसेवक' की परिभाषा को साकार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में 'नया भारत' आज वैश्विक महाशक्ति बनने के मार्ग पर सतत अग्रसर है। वे सच्चे अर्थों में आधुनिक भारत में 'सांस्कृतिक राष्ट्रवाद' के वास्तुकार हैं। उनका जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है।

सेवा, सुशासन व सुरक्षा को समर्पित रहे 23 वर्ष

योगी ने लिखा कि सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय हैं। मां भारती को परम वैभव तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करते 23 वर्षों की यशस्वी यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई।
साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। त्योहारों के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए।

महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की  आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलवाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी।

मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा। माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें।कानून के खिलाफ काम करने वालों के साथ सख्ती से निपटें। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग और पीआरवी 112 की पेट्रोलिंग तेज की जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित होनी चाहिए, इसके लिए सभी विभाग मिलकर काम करें।
फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी द्वारा साईबर सुरक्षा के प्रति आमजन को किया जागरूक ,साइबर ठगी होने पर यूपी-112 को कॉल करने

लखनऊ ।जानकारी के अभाव में आज लोग सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाले विज्ञापनों के चक्कर में फंसकर अपना सब कुछ गवां दे रहे है। ऐसे में साइबर ठगी से बचने के लिए एक मात्र उपाय जागरूकता है।

कुछ ऐसा ही जागरूकता भरा एक वीडियो पोस्ट यूपी पुलिस के हैंडल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी द्वारा साइब सुरक्षा के प्रति आमजन को किया जागरूक एवं साइबर ठगी होने पर यूपी-112 को कॉल करने की सलाह दी जा रही है।

साइबर ठगी वाला वीडियो पोस्ट लोगों को खूब भा रहा

जानकारी के लिए बता दें कि 11 अक्तूबर को बॉलीवुड फिल्म अभिनेता राजकुमार राव एवं अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" रिलीज़ होने वाली है। फिल्म के कथानक के आधार पर आमजन को ऑनलाइन एवं साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक लिए जाने के उद्देश से उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी का वीडियो पोस्ट किया गया है। ताकि लोग बढ़ते साइबर अपराध के प्रति जागरूक हो सके । वीडियो पोस्ट में बकायदा समझाया गया है कि किस तरह से साइबर ठगी हो रही है और उससे कैसे बचा जा सकता है। इस पोस्ट पर लोग खूब क्लिक व कमेंट कर रहे है।

भूलकर भी शेयर न करें किसी से अपना पर्सनल डिटेज

बता दें कि उक्त वीडियो में द्वारा राजकुमार राव एवं तृप्ति डिमरी द्वारा बताया गया है कि जिस प्रकार उक्त फिल्म में उनकी एक सीडी चोरी की घटना हुई थी, उसी प्रकार वर्तमान समय में आमजन के मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि का डाटा एवं अन्य गोपनीय जानकारी की चोरी हो रही है। इससे बचाव के लिए भारी भरकम छूट वाले विज्ञापन से बचने, अपने डिवाइस में तगड़े पासवर्ड लगाने की सलाह फिल्म कलाकारों के द्वारा दिए जाने के साथ-साथ आम जन को अवगत कराया गया है कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो वह तत्काल 1930 पर कॉल कर सकते है एवं यदि पीड़ित उत्तर प्रदेश के निवासी है तो वह यूपी 112 को भी कॉल कर सकते है।उपरोक्त जागरूकता से सम्बंधित वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपने समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है, जिसको लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

आगामी त्यौहारों पर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी सख्त, पुलिस को जारी किया दिशा निर्देश

लखनऊ । त्यौहारों के समय प्रदेश में कहीं कोई कानून व्यवस्था न खराब होने पाए, इसके लिए अभी से ही एतिहात बरतने के लिए पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार गंभीर हो चले है। इसी के तहत रविवार को डीजीपी ने  समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक,पुलिस आयुक्त,परिक्षेत्रिय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक, जनपद प्रभारी के साथ त्यौहारों, कानून-व्यवस्था एवं मिशन शक्ति आदि के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश जारी किया है।

महिला आरक्षियों की क्षमताओं का बेहतर प्रयोग हो

डीजीपी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वलम्बन के लिए मिशन शक्ति (फेज-5) प्रारम्भ किया जाना है।  जिसके दृष्टिगत विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से ही समस्त तैयारिया कर ली जाये, बीट प्रणाली को सक्रिय रखा जाये।समस्त थानो में महिला बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए महिला बीट पुलिस कर्मियों का समुचित उपयोग किया जाये तथा महिला आरक्षियों की क्षमताओं का बेहतर प्रयोग हो, महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बीट में महिलाओं से जनसंवाद कर उनकी समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए समय से निस्तारण कराया जाये।

हर हाल में सक्रिय रहे महिला डेस्क
डीजीपी ने कहा कि थाने पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क को संक्रिय रखा जाये, तथा आने वाली महिलाओ की समस्याआें के निस्तारण में महिला हेल्प डेस्क का समुचित प्रयोग किया जाये।विगत वर्षो में लूट, नकबजनी, चोरी एवं अन्य बड़े अपराध जो किसी स्थान विशेष पर घटित हो रहे हो ऐसे स्थानो को चिन्हित कर उन स्थानों पर पीआरवी का व्यावस्थापन सुनिश्चित किया जाये तथा उसी प्रकार से उनका रूट चार्ट बनाया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि  रात्रि में 112 के वाहनों की फ्लैसर लाइट व हूटर का प्रयोग किया जाये।

धार्मिक गुरुओं से अलग-अलग की जाए वार्ता

आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत सभी धार्मिक गुरूओं से एक साथ एवं अलग-अलग भी वार्ता कर ली जाये तथा अन्य संगठनो, सभी व्यवसायिक संगठनो, औद्योगिक एवं मेडिकल एसोसियेशन आदि के सदस्यों से वार्ता करा ली जाये, साथ ही जिलाधिकारी से उपरोक्त संगठनों से वार्ता हेतु अनुरोध कर लिया जाये। जिससे किसी प्रकार की शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो।किसी भी प्रकार का भड़काउ भाषण देने तथा माहौल बिगाड़ने  का प्रयास करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पीस कमेटी, शान्ति समितियों की गोष्ठी प्रत्येक स्तर पर कर ली जाये तथा डिजिटल वालेन्टियर्स एवं सिविल डिफेन्स का सक्रिय सहयोग लिया जाये। 

भीड़ भाड़ वाले स्थानेां पर महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की हो तैनाती

यूपी 112 के पीआरवी वाहनों का बेहतर प्रयोग किया जाये तथा 112 के वाहनों को स्ट्रैटजिंक लोकेशन पर रखा जाये। जनपद के हॉटस्पॉट्स व संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पीआरवी वाहनों का व्यवस्थापन किया जाये। कमिश्नरेट व जनपद के समस्त देवी मंदिरों, पूजा पण्डालों, स्थापित होने वाले देवी प्रतिमाओं, जुलूसों, जागरण कार्यक्रम, प्रतिमा विसर्जन स्थल तथा रामलीला कार्यक्रमों व इनके आयोजकों व संचालकों व कमेटी के सदस्यों के सम्बन्ध में प्रामाणिक जानकारी कर ऐसे स्थलो पर भीड़ का आंकलन करते हुए पर्याप्त मात्रा में महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मियों का व्यवस्थापन किया जाये।

प्रतिमा विसर्जन व पुतला दहन स्थानों का भ्रमण अधिकारी जरूर करें

रामलीला, दुर्गा मूर्ति, प्रतिमा विसर्जन के स्थानों, जुलूस आदि के मार्गों तथा रावण पुतला दहन इत्यादि के स्थानों का भ्रमण कर किसी भी प्रकार का कोई विवाद परिलक्ष्ति होता है तो उसका तत्काल निस्तारण करा लिया जाये। आवश्यकतानुसार विभिन्न विवाद के स्थलों, मार्गों का भ्रमण पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, डीसीपी, अपर पुलिस अधीक्षक,एडीसीपी व अपर जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी व एसीपी तथा उप जिलाधिकारी द्वारा भी कर लिया जाये।

मूर्तियों की स्थापना पारम्परिक परन्तु खाली स्थान पर

दुर्गापूजा पण्डाल व रामलीला मंच की स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो तथा मूर्तियों की स्थापना पारम्परिक परन्तु खाली स्थान पर की जाये।पूजा पंडाल, जागरण पंडाल, प्रतिमा विजर्सन तथा अन्य कार्यक्रमों में विद्युतजनित दुर्घटना के दृष्टिगत पूर्व से ही अयोजकों, विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय व संवाद स्थापित कर भौतिक निरीक्षण करते हुये आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध कर लिया जाये।

साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को किया जाए जागरूक

डीजीपी ने कहा कि समस्त अधिकारीगण समय से कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करें तथा जन शिकायतों का संवेदनशीलता के साथ प्राथमिकता के आधार पर सम्यक विधिक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाली वाली शिकायते आवश्य सुनी जाय तथा उनसे निरन्तर संवाद बनाये रखा जाय।साइबर अपराधो के दृष्टिगत जनपदो के साइबर थानों व डेस्क को सतर्क रखा जाये, साइवर अपराध से बचने के लिए जागरूकत्ता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाये।