/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1731842629357826.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1731842629357826.png StreetBuzz टीवी स्क्रीन की सुरक्षा,फोन की तरह टीवी में भी लगा सकते है स्क्रीन गार्ड, जाने veer
टीवी स्क्रीन की सुरक्षा,फोन की तरह टीवी में भी लगा सकते है स्क्रीन गार्ड, जाने

घर में छोटे बच्चे हैं तो ये टीवी स्क्रीन प्रोटेक्टर आपके काम की चीज है. अगर आप भारी नुकसान से बचना चाहते हैं तो टीवी की सेफ्टी का इंतजाम पहले से ही कर के रखें. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. जैसे आप अपने स्मार्टफोन पर स्क्रीन गार्ड लगवाते हैं उसी तरह टीवी की स्क्रीन पर स्क्रीन ग्लास/गार्ड/प्रोटेक्टर लग जाता है.

इससे आपके टीवी पर स्क्रैच नहीं पड़ते हैं और इसके ऊपर से डस्ट साफ करने में भी आसानी होती है. आप घर बैठे स्क्रीन प्रोटेक्टर ऑर्डर कर सकते हैं अमेजन-फ्लिपकार्ट या दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये आपको डिस्काउंट पर सस्ते में मिल जाएंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि ये आपको घर बैठे डिलीवर हो जाएंगे.

JBM MART स्क्रीन प्रोटेक्टर

ये स्क्रीन प्रोटेक्टर आपको लगभग हर साइज के टीवी के लिए मिल जाएगा. इसेमं आपको 32 इंच के टीवी से लेकर 75 इंच के टीवी स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर मिल जाएगा. इस आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 5,397 रुपये में खरीद सकते हैं. ये क्रिस्टल क्लीयर ट्रांसपेरेंट ग्लास है इसे लगाने से विजिबिलिटी और कलर में कोई फर्क नहीं आता है, आपको जैसे स्क्रीन दिखती थी वैसे ही दिखेगी. इसे बस आपको नॉर्मली इसके साथ आई क्लिप्स के साथ कनेक्ट करना होता है.

ULTRAMAC टीवी स्क्रीन गार्ड

स्क्रीन गार्ड LED/LCD/3D/PLASMA TV सब को सपोर्ट करता है. ये फाइबर ग्लास गार्ड है और कंपनी के दावे के मुताबिक, ये नोन ब्रेकेबल होता है. कंपनी इस पर आपको एक साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है. इसमें भी आपको लगभग सभी साइज मिल रहे हैं- e-13 से लेकर 75 इंच की टीवी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है. आप अपने टीवी के साइज के हिसाब से स्क्रीन गार्ड ऑर्डर करें.

PROMART 55 Inch LED TV Screen Protector

प्रोमार्ट टीवी स्क्रीन प्रोटेक्टर आपको 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5,938 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक साथ पूरे पैसे नहीं दे सकते हैं तो प्लेटफॉर्म आपको नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी ऑफर कर रहा है. इसके अलावा अगर आप स्क्रीन प्रोटेक्टर को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो सलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को दिया जवाब, कहा-अग्निवीर या सैनिकों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

हरियाणा में अग्निवीरों का मुद्दा काफी बड़ा माना जा रहा है. यही कारण है कि वोटिंग से पहले बीजेपी लगातार अपनी अग्निपथ योजना को समझाने की कोशिश कर रही है. चुनावी रैलियों में इसपर भाजपा ने इस मुद्दे पर जमकर बोला. गांधी जयंती पर इसी मुद्दे को उठाते हुए राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला.

उन्होंने लिखा कि कांग्रेस नेता अग्निवीर पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि अग्निवीर या सैनिक के साथ किसी भी तरीके का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. इतना ही नहीं उन्होंने अग्निवीर पर समझाते हुए लिखा कि भारतीय सेना में नए और जोशीले जवानों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी. अमेरिका, ब्रिटेन जैसे इन सभी देशों में आर्मी फोर्सेज में शॉर्ट टर्म यानी थोड़े समय के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए अलग-अलग प्रोविजन है.

सहमति के बाद हुआ अग्निवीर पर फैसला

राजनाथ सिंह ने आगे लिखा कि भारत में सेनाओं के सभी विंग की सहमति के बाद ये अग्निपथ स्कीम शुरू की गई है. कांग्रेस नेता देशभर में झूठ फैला रहे हैं कि अग्निवीरों को सेवा से हटने के बाद आमदनी के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा. उन्होंने कहा जबकि सच्चाई ये है कि हर अग्निवीर को चार साल के इंगेजमेंट पीरियड के बाद एक वन टाइम सेवा निधि पैकेज भी दिया जाता है जो लगभग 12 लाख के आस-पास है और ये पूरी तरह से इंकम टैक्स फ्री होती है.

इसके साथ ही राजनाथ ने बताया कि कैसे 25 परसेंट के आधार पर उनका चयन होगा. और बाकी बचें अग्निवीरों के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, असम, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, अरूणाचल प्रदेश, गुजरात और गोवा जैसी कई राज्य सरकारों ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण मिलेगा.

कांग्रेस नेता फैला रहे झूठ- राजनाथ सिंह

कांग्रेस के नेताओं ने पूरे देश में एक बड़ा झूठ बोला है कि सेनाओं में सेवा के दौरान यदि अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को कुछ नहीं मिलता. खड़ा झूठ बोलने का इससे बड़ा उदाहरण मैंने अपने जीवन में नहीं देखा है. यदि किसी अग्निवीर की एक्टिव मिलेट्री सर्विस में दुर्भाग्य से मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को डेढ़ करोड़ रूपये से ज्यादा रूपए दिये जाने का प्रावधान है.

अग्निवीरों पर दुष्प्रचार कर रही कांग्रेस- राजनाथ

वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को लेकर जिस तरीके से दुष्प्रचार किया है उसे देखते हुए मैं समझता हूं कि यदि आज हिटलर के जमाने का दुष्प्रचार मंत्री गोएबल्स भी होता तो वह भी शरमा जाता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के दिन हर हरियाणावासी और साथ-साथ भारतवासी को मैं भरोसा देता हूं कि किसी भी अग्निवीर या सैनिक के साथ किसी भी तरीके का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.

एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से मचा हड़कंप,पुलिस को मिली सुसाइड नोट

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. एक घर में दंपति और उनके दो बेटे अपने घर में मृत पाए गए. पुलिस को आत्महत्या करने का संदेह है. पड़ोसियों ने जब घर में सन्नाटा पसरा देखा तो पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा तो सभी के शव फंदे से लटक रहे थे. वहीं मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है.

नागपुर में हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 68 वर्षीय विजय मधुकर पचोरी, 55 वर्षीया मामा, जोकि मधुकर पचोरी की पत्नी थीं और उनके बेटे गणेश और दीपक के रुप में हुई है.

पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना

घर में सन्नाटा पसरा देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने पहुंचकर घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ जैसे ही घर के अंदर घुसे तो देखा कि परिवार के चारों लोगों के शव फंदे से लटक रहे थे. पुलिस ने सभी शवों को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. जिससे ये साफ है कि परिवार के सभी लोगों ने एक मामले में बड़े बेटे के जेल जाने की वजह से आत्महत्या कर ली है.

तनाव में था परिवार

नागपुर ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घर में मिले सुसाइड नोट से पता चला है कि धोखाधड़ी के एक मामले में बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार तनाव में था. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि घर का दरवाजा तोड़ा गया तो परिवार के सभी सदस्य फंदे से लटके हुए पाए गए. जिनकी पहचान की गई है.

पुलिस को मिला सुसाइड नोट

अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट पर परिवार के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि वहां बरामद एक सुसाइड नोट से पता चलता है कि इस वर्ष की शुरुआत में मध्य प्रदेश के पंढुरना पुलिस थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में बड़े बेटे की गिरफ्तारी के कारण परिवार बहुत तनाव में था.

ओंकारेश्वर की भूतड़ी अमावस्या: नर्मदा में डुबकी लगाने से दूर हो जाती हैं प्रेत-बाधाएं, पहुंचते हैं लाखों भक्त

मध्यप्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में हर साल भूतड़ी अमावस्या के दिन भूतों का मेला लगता है. मान्यता है कि इस दिन नर्मदा में स्नान करने से प्रेत-बाधाएं दूर हो जाती हैं. इस धार्मिक परंपरा के चलते लाखों भक्त यहां आते हैं और नर्मदा में डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि एक ही डुबकी से बुरी आत्माओं से छुटकारा मिल सकता है. आज भूतड़ी अमावस्या के दिन हज़ारों श्रद्धालु ओंकारेश्वर पहुंचे हैं, और देर रात तक डुबकी लगाने का सिलसिला जारी रहता है.

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और प्रशासन की टीमें घाटों पर तैनात हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. संगम घाट, नवीन घाट, नागर घाट, ब्रह्मपुरी घाट और गोमुख घाट पर भक्तों की भारी भीड़ जमा है. शाम से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है.

तांत्रिक पूजा और झाड़-फूंक का दौर

रात के समय संगम घाट पर झाड़-फूंक और तांत्रिक पूजा का सिलसिला शुरू हो जाता है. यहां वे लोग आते हैं, जो खुद को प्रेत-बाधाओं से पीड़ित मानते हैं. उन्हें नर्मदा में स्नान करवाया जाता है और तांत्रिक विधियों से इलाज किया जाता है. कई श्रद्धालु यह मानते हैं कि इन तांत्रिक विधियों से बुरी आत्माओं का साया हट जाता है.

अजब-गजब मान्यताओं का नजारा

भूतड़ी अमावस्या के मौके पर मध्यप्रदेश के विभिन्न नर्मदा घाटों पर अजीबोगरीब नजारे भी देखने को मिलते हैं. कहीं कथित भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए नदियों में स्नान किया जाता है. इस दिन को बुरी आत्माओं को भगाने का विशेष दिन माना जाता है, इसलिए मध्यप्रदेश के नर्मदा घाटों पर भूतों का मेला लगता है.

ओंकारेश्वर में सबसे बड़ा मेला

ओंकारेश्वर के अलावा बड़वाह, नर्मदापुरम, उज्जैन, सिवनी-मालवा सहित अन्य स्थानों पर भी इस दिन मेलों का आयोजन होता है, लेकिन सबसे बड़ा मेला ओंकारेश्वर में लगता है. यहां ओझा-बाबाओं का भी जमावड़ा होता है, जो लोगों को यह बताते हैं कि उनके ऊपर भूत का साया है या नहीं, और फिर इसे हटाने का दावा भी करते हैं.

पान मसाला, गुटखा खाकर सड़कों पर थूकने वालों की तस्वीर अखबार में छपे,नितिन गडकरी

2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में स्वच्छता समारोह का आयोजन किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नागपुर महानगरपालिका के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लोगों को गांधीगिरी का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग पान मसाला, गुटखा खाकर सड़कों पर थूकते हैं, उनकी तस्वीरें लेकर अखबार में छापी जानी चाहिए.

मैं चॉकलेट खाता हूं, लेकिन रैपर घर फेंकता हूं

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “हमारे देश के लोग बड़े चालाक हैं. चॉकलेट खाते हैं और उसका रैपर सड़कों पर फेंक देते हैं. वही व्यक्ति जब विदेश जाते हैं तो चॉकलेट का रैपर अपनी जेब में रखते हैं और वहां अच्छे व्यवहार का प्रदर्शन करते हैं, लेकिन यहां सड़कों पर कचरा फेंक देते हैं.” गडकरी ने लोगों को समझाने के लिए खुद का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, “मैं भी आजकल चॉकलेट खाता हूँ, लेकिन चॉकलेट का रैपर घर जाकर फेंकता हूँ. पहले मुझे भी आदत थी कि गाड़ी में खाकर रैपर बाहर फेंक देता था.”

दुनिया सबसे बड़ा जन आंदोलन

देशभर में स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में बच्चों के साथ झाड़ू उठाकर सफाई की. इस अवसर पर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को दुनिया का सबसे बड़ा और सफल जनआंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की यात्रा में स्वच्छता का योगदान समृद्धि के मंत्र को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने इस अवसर पर जल संरक्षण और नदियों की सफाई के महत्व पर भी बात की. उन्होंने स्वच्छता का पर्यटन पर सकारात्मक प्रभाव बताते हुए कहा कि देशवासियों को पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक धरोहरों और पवित्र तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखनी चाहिए.

आगे उन्होंने कहा मैं उन सभी लोगों को सलाम करता हूँ जिन्होंने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए योगदान दिया है. आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भरा हुआ हूँ और भावुक भी हूँ. स्वच्छ भारत मिशन के दस साल पूरे हो गए हैं. पीएम मोदी ने लोगों से इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर जुड़ने की अपील की.

जन्म के समय बच्चे का वजन क्यों है यह इतना महत्वपूर्ण?, जाने

आपने देखा होगा कि जन्म के समय बच्चे का वजन मांपा जाता है पर कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल, जन्म के समय बच्चे का वजन एक सामान्य वजन जितना होना चाहिए, उससे कम वजन के बच्चों को शारीरिक तौर पर कमजोर माना जाता है और माना जाता है कि उस बच्चे का विकास ठीक से नहीं हो पाया और उसे ज्यादा देखभाल की जरूरत है. ऐसे बच्चे काफी कमजोर होते हैं और उन्हें कई बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है.

कितना होना चाहिए सामान्य वजन

अपने पूरे समय पर हुए बच्चे का वजन जन्म के समय 2.5 किलो से अधिक होना चाहिए. जो बच्चे 10वें महीने में पैदा होते हैं उनका वजन 3 से 4 किलो तक चला जाता है वही इसके उल्ट जो बच्चे समय से पूर्व यानी कि सातवें या आठवें महीने में होते हैं उनका वजन कई बार सामान्य वजन से भी कम होता है. कई बार महिला को जुड़वा बच्चे होने की स्थिति में भी बच्चों का वजन सामान्य से कम होता है. लेकिन जन्म के समय 2.5 से 3 किलो के बच्चे को स्वस्थ माना जाता है. वही 1.5 किलो से कम के बच्चे को लो बर्थ वेट बेबी कहा जाता है.

जन्म के समय वजन कम होना खतरनाक

जन्म के समय बच्चे का वजन कम होना ठीक नहीं माना जाता. कई बार किसी अंग के विकसित न होने पर और बच्चे का समय से पूर्व पैदा होने पर वजन कम होता है. ऐसे बच्चों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है क्योंकि ऐसे बच्चे खुद से दूध पीने की स्थिति में भी नहीं होते. साथ ही कई बार ऐसे बच्चों को सांस लेने में भी परेशानी होती है. ऐसे में इन्हें पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में सपोर्ट सिस्टम में रखा जाता है. जहां इन्हें मशीनों की मदद से रखा जाता है.

जॉन्डिस की शिकायत

कम वजन वाले बच्चों को सामान्य वजन वाले बच्चों के मुकाबले जॉन्डिस होने का खतरा ज्यादा रहता है. इन बच्चों का शरीर जन्म के समय पीला पड़ जाता है क्योंकि इन बच्चों में बिलीरूबिन की कमी होती है. ऐसे में इन बच्चों को फोटोथेरेपी दी जाती है. ये एक प्रकार का उपचार है जिसमें बच्चे को इनक्यूबेटर में रोशनी के नीचे लिटाया जाता है और उसकी आंखें ढक दी जाती है ताकि तेज रोशनी बच्चे की आंखों पर न पड़े. इसमें रखने के बाद बच्चे का बिलीरूबिन चेक किया जाता है वर्ना बच्चे को कई दिनों तक इस मशीन में रखना पड़ता है.

इंफेक्शन का खतरा

वैसे तो आमतौर पर सभी छोटे बच्चों को इंफेक्शन होने का खतरा होता है लेकिन जिन बच्चों का वजन सामान्य से कम होता है उनकी इम्यूनिटी बेहद कम होने के कारण उनको बार-बार इंफेक्शन होने का डर बना रहता है.

एनीमिया का खतरा

वजन कम होने की वजह से बच्चे को एनीमिया यानी कि खून की कमी की शिकायत भी हो सकती है. इसमें शरीर में आयरन की कमी हो जाती है. एनीमिया बेहद गंभीर स्थिति है ऐसे में कई बार बच्चे को खून भी चढ़ाना पड़ सकता है.

बच्चे का वजन मैंटेन कैसे करें

मां को प्रेगनेंसी के दौरान ही अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए. साथ ही समय-समय पर अल्ट्रासाउंड की मदद से बच्चे का वजन मॉनीटर करते रहना चाहिए ताकि बच्चा स्वस्थ वजन के साथ पैदा हो और सेहतमंद रहे.

सिरदर्द की अनदेखी पड़ी भारी: पूर्व सैनिक को मिली जिंदगी की सबसे बड़ी चुनौती

इंसानी शरीर बहुत ही विचित्र होता है. हल्का-फुल्का दर्द, छोटी-मोटी बीमारी इंसान को लगी ही रहती है. इस वजह से वो लोग मामूली समस्याओं में अस्पताल नहीं जाते.

पर कई बार ये मामूली समस्याएं ही बड़ा मोड़ ले लेती हैं, जिससे लोगों को कई तरह की तकलीफें हो जाती हैं. ऐसा ही वेल्स के रहने वाले एक पूर्व सैनिक के साथ हुआ. शख्स को अचानक सिर में दर्द हुआ, तो उसे लगा कि वो मामूली दर्द है. पहली बार में डॉक्टर ने भी यही कहा कि उसे माइग्रेन हो सकता है. मगर जब उसकी दोबारा जांच हुई, तो उससे मालूम चला कि उसके पास जीने के लिए सिर्फ 12 से 18 महीने बाकी हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल मरीने के पूर्व सैनिक, 42 साल के जेम्स ग्रीनवुड वेल्स में अपनी 31 साल की गर्लफ्रेंड रेशियल जोन्स के साथ रहते हैं और इसी साल मई में एक दिन वो अपने बहन के पति से बातें कर रहे थे, जब अचानक उन्हें चक्कर आने लगे और सिर में दर्द होने लगा. उनकी आंखों के सामने धुंधला नजारा दिखने लगा. 5 जून को वो डॉक्टर के पास गए और जब उन्होंने अपने लक्षणों के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि या तो डिहाइड्रेशन, या फिर आंखों पर जोर पड़ने की वजह से उनके साथ ऐसा हो रहा है. उन्हें आंख का टेस्ट कराने की सलाह भी डॉक्टर ने दे डाली.

डॉक्टर ने बताया माइग्रेन

उनका ब्लड टेस्ट हुआ, ईसीजी हुआ, मगर चिंता की कोई बात नहीं निकली. पर 10 जून को जब वो मैनचेस्टर में थे, तब उनके साथ एक हैरान करने वाली घटना घटी. वो सड़क पर चल रहे थे, अचानक उनके सिर में जोरदार दर्द हुआ, उन्हें लगा कि उनके आसपास की सब चीजें रुक गईं. उसी दिन वो फौरन डॉक्टर के पास गए. डॉक्टर ने कहा कि उन्हें माइग्रेन है, पर उससे पहले उन्हें कभी माइग्रेन नहीं हुआ. उन्हें माइग्रेन की दवा दी गई और 1 हफ्ते बाद दोबारा दिखाने को कहा गया. पर 12 जून की रात उन्हें भयानक दर्द हुआ, जिसकी वजह से उन्हें इमर्जेंसी में अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. इसके बाद उनका सीटी स्कैन हुआ, जिससे मालूम चला कि दिमाग के राइट टेंपोरल लोब में अखरोट के आकार का मास बढ़ा हुआ है जो असल में एक ब्रेन ट्यूमर था. ये जानकर वो हैरान हो गए.

शख्स के दिमाग में निकला ट्यूमर

जेम्स की ब्रेन सर्जरी हुई और 28 जून को उनका ब्रेन ट्यूमर निकाला गया. अगस्त में पता चला कि उन्हें चौथे ग्रेड का ग्लियोब्लास्टोमा है जिसे ब्रेन कैंसर का सबसे खतरनाक रूप माना जाता है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें 12 महीने से लेकर 18 महीने तक वक्त दिया. 6 हफ्ते के कीमोथेरापी के बाद अब जेम्स इस बात के इंताजर में हैं कि क्या उसका फायदा उन्हें हुआ या नहीं. अगर फायदा होता है तो अक्टूबर के अंत में उनकी इंटेंस कीमोथेरापी चलेगी. अब उनके कुछ दोस्त उनके ऑपरेशन के लिए पैसे जुटा रहे हैं. साथ ही जेम्स का कहना है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ ऐसा कुछ हो रहा है, ये सब उन्हें सपने जैसा लग रहा है.

Navratri 2024: नवरात्रि में घट स्थापना की विधि और शुभ मुहूर्त, जानें कैसे करें देवी दुर्गा की पूजा

हिन्दुओं धर्म का सबसे बड़ा पर्व शारदीय नवरात्रि कल यानि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाएगी. नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर दुर्गा मां का आवाहन किया जाता है और फिर भक्ति-भाव से पूरे 9 दिनों तक उनके 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में 9 दिन की अखंड ज्योत भी प्रजवल्ति की जाती है. श्रद्धालु दुर्गा माता को प्रसन्न करने के लिए 9 दिनों का उपवास भी रखते हैं. नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है. इस दिन मां शैलपुत्री की विधि-विधान से पूजा करने से माता का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर मनोकामना पूरी होती है.

नवरात्रि तिथि

पंचांग के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा ति​थि 3 अक्टूबर को 00:18 बजे शुरू होगी. यह तिथि 4 अक्टूबर को तड़के सुबह 02 बजकर 58 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में उदयाति​थि के आधार पर इस साल शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से होगा.

घट स्थापना शुभ मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि काे पहले दिन घट स्थापना करने के लिए दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. घट स्थापना के लिए पहला शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक है और घट स्थापना के लिए आपको 1 घंटा 6 मिनट का समय मिलेगा.

दूसरा मुहूर्त घट स्थापना के लिए दोपहर में भी अभिजीत मुहूर्त में बन रहा है. यह मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है. दिन में आप 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट के बीच कभी भी घट स्थापना कर सकते हैं. दोपहर में आपको 47 मिनट का शुभ समय मिलेगा.

घट स्थापना की विधि

1,नवरात्रि में जौ का खास महत्व होता है. एक दिन पहले जौ को पानी में भिगो कर रख लें और अंकुरित होने दें.

2,अगले दिन यानी घट स्थापना के समय पूजा घर को गंगाजल छिड़कर शुद्ध कर लें.

3,फिर माता दुर्गा की तस्वीर या प्रतिमा लगाएं. बालू में पानी डालें और जौ को रख दें.

4,घट स्थापना करने से पहले ध्यान दें कि घट की पूर्व या उत्तर दिशा या फिर ईशान कोण में स्थापना करें.

5,जौ के ऊपर घट में पानी भरकर पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी गांठ, दूर्वा, सुपारी डालकर स्थापित करें.

6,घट के ऊपर कलावा बांधकर नारियल अवश्य रखें. एक पात्र में स्वच्छ मिट्टी डालकर 7 तरह के अनाज बोएं और इसे चौकी पर रख दें.

7,घट स्थापना के साथ धूप और दीप अवश्य जलाएं. बाए तरफ धूप और दाहिने तरफ दीप जलाएं.

8,अंत में दीप जलाकर गणपति, माता जी, नवग्रहों का आवाहन करें. फिर विधि-विधान से देवी की पूजा करें.

9,घट के ऊपर आम के पत्ते अवश्य रखें. साथ ही हर रोज पुष्प, नैवेद्य अर्पण करें.

10,घट स्थापना के बाद पूरे 9 दिन तक पाठ अवश्य करें.

11,किसी जानकार पंडित को बुलाकर ही विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना कराना चाहिए.

मां शैलपुत्री का होता है आगमन

नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लेने के कारण उनका नाम शैलपुत्री पड़ा था. मां शैलपुत्री ने शिव को बहुत कठिन तप के बाद पति के रूप में पाया था. इन्हें करुणा, धैर्य और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. मां शैलुपत्री की पूजा से जीवन में चल रही सारी परेशानियां खत्म हो जाती हैं. कुवांरी कन्याओं की सुयोग्य वर की तलाश पूरी होती है और वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहता है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री का आगमन होता है और उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्जना की जाती है.

मां शैलपुत्री की पूजा विधि

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा से पहले विधि-विधान से घट स्थापना करें और अखंड ज्योति जलाएं.

भगवान गणेश का आवाहन करें और देवी शैलपुत्री को सफेद रंग प्रिय है, हालांकि नारंगी और लाल कलर की रंग भी देवी को सबसे प्रिय है.

घट स्थापना के बाद षोडोपचार विधि से मां शैलुपत्री की विधि-विधान से पूजा करें.

मां शैलपुत्री को कुमकुम, सफेद चंदन, हल्दी, अक्षत, सिंदूर, पान, सुपारी, लौंग, नारियल 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करें.

देवी को सफेद रंग की पुष्प, सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं.

मां शैलपुत्री के बीज मंत्रों का जाप करें और फिर आरती करें.

शाम के समय भी मां की आरती करें और लोगों को प्रसाद वितरित करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा - दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ लगाई झाड़ू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता आभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ झाड़ू लगाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से स्वच्छता आभियान में शिरकत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा आप सभी से आग्रह है कि आज आप भी अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें। आपकी इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी।

स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम को पीएम ने किया संबोधित

स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस भारत का सपना गांधी जी और देश की महान विभूतियों ने देखा था, वो सपना हम सब मिलकर पूरा करें। आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है। आज 2 अक्टूबर के दिन मैं कर्तव्यबोध से भी भरा हुआ हूं और उतना ही भावुक भी हूं। आज स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा 10 साल के मुकाम पर पहुंच चुकी है।

28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते पखवाड़े में देश भर में करोड़ों लोगों ने 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। मुझे जानकारी दी गई है कि 'सेवा पखवाड़ा' के 15 दिनों में देशभर में 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए। जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। निरंतर प्रयास करके ही हम अपने भारत को स्वच्छ बना सकते हैं। मैं प्रत्येक भारतीय का आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी ने जनता को दिया ये संदेश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर आज स्वच्छता से जुड़े करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की भी शुरुआत हुई है। मिशन अमृत के तहत देश के अनेक शहरों में वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। नमामि गंगे से जुड़ा काम हो या फिर कचरे से बायोगैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट, ये काम स्वच्छ भारत मिशन को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही हमारा देश ज्यादा चमकेगा। स्वच्छता मिशन में शामिल होने वाले स्वच्छता कार्यकर्ताओं, धर्म गुरुओं, एथलीटों, मशहूर हस्तियों, गैर सरकारी संगठनों समेत सभी लोगों की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की।

केरल के लाल की अनोखी कहानी: थॉमस चेरियन का शव 56 साल तक बर्फ में रहा दबा,अब मिले अवशेष

केरल के पथानामथिट्टा निवासी 22 वर्षीय थॉमस चेरियन की साल 1968 में प्लेन दुर्घटना में मौत हो गई थी. वह भारतीय सेना के जवान थे.

उनका शव रोहतांग की बर्फ में सालों तक दबा रहा. अब जाकर उनके अवशेष मिले हैं. 56 साल बाद जाकर अब थॉमस चेरियन के शव को उनके अपने गांव की मिट्टी नसीब होगी.

7 फरवरी 1968 को चंडीगढ़ से लेह के लिए इंडियन एयरफोर्स के एक विमान ने उड़ान भरी थी. इस विमान में 102 लोग सवार थे. लेकिन हिमाचल के रोहतांग दर्रे के पास विमान का संपर्क टूट गया था और फिर आगे बातल के ऊपर चंद्रभागा रैंज में विमान क्रैश हो गया था. इसमें सभी की मौत हो गई थी. मरने वालों में एक थे केरल के रहने वाले थॉमस चेरियन. वो भारतीय सेना के जवान थे. क्रैश के बाद उनका शव कहां गया, किसी को पता नहीं लग सका. अब जाकर उनके अवशेष मिले हैं.

आखिरकार मौत के 56 साल बाद अब इस जवान को अपने गांव की मिट्टी नसीब होगी. थॉमस चेरियन के घर वालों ने कहा- हम खुशी मनाएं या गम समझ नहीं आ रहा. जब थॉमस चेरियन की मौत हुई तो उस समय वो महज 22 साल के थे.

जानकारी के मुताबिक, पथानामथिट्टा निवासी ओडालिल परिवार के ओम थॉमस के पांच बच्चों में से चेरियन दूसरे नंबर पर थे. वायु सेना से उनके लापता होने की सूचना मिलने के बाद परिवार ने दुख में 56 साल तक इंतजार किया. 30 सितंबर को परिवार को बताया गया कि उनके अवशेष बरामद कर लिए गए हैं.

उनके छोटे भाई थॉमस वर्गीस और भतीजे शैजू के मैथ्यू सहित परिवार के जीवित सदस्य अभी भी परिवार के घर में रहते हैं. वर्गीस, जो अपने भाई के लापता होने के समय केवल आठ वर्ष के थे, को वह दिन अच्छी तरह याद है, जब 7 फरवरी, 1968 को विमान के लापता होने की सूचना देने वाला टेलीग्राम आया था.

2003 में हुई हादसे की पुष्टि

2003 में, अधिकारियों ने पुष्टि की कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और कुछ शव बरामद किए गए थे. जिसके बाद अरनमुला से स्थानीय पुलिस ने थॉमस चेरियन के बारे में विवरण सत्यापित करने के लिए उनके घर का दौरा किया, जहां उनका परिवार रहता है. भाई थॉमस वर्गीस को समझ नहीं आ रहा था कि वह ऐसे समय क्या करें. हालांकि, उन्होंने दुख और राहत दोनों व्यक्त करते हुए कहा कि, यह उनके लिए दुखद भरा क्षण है लेकिन कब्र में दफनाने के लिए अपने भाई के अवशेषों को प्राप्त करने से कुछ शांति मिली है.

तीन शवों की पहचान

शैजू मैथ्यू ने बताया- परिवार 56 वर्षों के बाद भी उनकी निरंतर खोज के लिए सरकार और सेना के प्रति आभार व्यक्त करता है. केरल के कई अन्य सैनिक भी AN12 विमान में सवार थे, जिनमें कोट्टायम के केपी पनिकर, केके राजपन और आर्मी सर्विस कोर के एस भास्करन पिल्लई शामिल थे. इन सैनिकों के शव अभी तक नहीं मिले हैं. सितंबर में रोहतांग दर्रे में चार और शव मिले थे, और इनमें से तीन की पहचान हो गई है, जिसमें थॉमस चेरियन का शव भी शामिल है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि चौथा शव रन्नी के एक सैनिक पीएस जोसेफ का हो सकता है, जो विमान में भी था.