आस्था, सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्रवाई: थानाध्यक्ष
उनवल गोरखपुर। शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली त्योहारों के दौरान इलाके में पुख्ता शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने दुर्गा पूजा आयोजकों, नगरवासियों और सभासदों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने शासन से प्राप्त निदेर्शों से अवगत कराते हुए बताया कि पांडालों में तथा विसर्जन के दौरान सर्वोच्च के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण से बचाव के लिए सिर्फ दो साउंड बजाने की अनुमति दी जाएगी, यदि कोई इसका उलंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी से व्यवस्था में सहयोग करने और परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन ने कहा कि स्थानीय प्रशासन का सहयोग हमेशा प्राप्त होता रहा है, नगर के लोगों से परंपरागत तरीके से आपस में मिल जुल कर परस्पर प्रेम और शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान दुर्गा पूजा पांडालों में आग से बचाव के लिए बिजली के नंगे तारो से बचाव, अग्निशमन यंत्र, बालू की बाल्टियां और पानी भर कर रखने के निर्देश दिए गए साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और आयोजन में खलल डालने वालों अथवा नशा करके उपद्रव मचाने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को देने की अपील की गई। इस अवसर पर उनवल चौकी प्रभारी, सभासद गण,पुलिस कर्मियों के साथ ही प्रतिमा स्थापित करने वाले तथा डीजे संचालक आदि मौजूद रहे।
Oct 02 2024, 20:25