कल आएंगे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, तीन दिन गोरखपुर में करेंगे प्रवास
गोरखपुर । हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 3 अक्टूबर को गोरखपुर आएंगे। तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे 6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लिए निकलेंगे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 3 को सुबह चंडीगढ़ और दिल्ली होते हुए अपराह्न 3:20 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से बेतियाहाता स्थित अपने आवास पर पहुंचेंगे। चार अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आचार्य रामचन्द्र तिवारी की स्मृति में तीन दिवसीय ह्यहिन्दी भाषा और साहित्य : आलोचना का मूल्य और डॉ. रामचन्द्र तिवारीह्ण विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे। वहां वे करीब दो घंटे तक रहेंगे।
चार को ही अपराह्न 3 बजे से गोरखपुर क्लब में शहीद रंग नारायण पाण्डेय की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। शाम 7:30 बजे मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वहां से 8 बजे चलकर 8.20 पर गोरखपुर क्लब में एक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जहां से 9 बजे चलकर 9.10 पर बेतियाहाता स्थिति अपने आवास पर पहुंचेंगे।
पांच अक्टूबर को शाम 6 बजे महायोगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दर्पण द्वारा आयोजित नेशनल थिएटर फेस्टिवल में हिस्सा लेंगे। अगले दिन यानी छह अक्टूबर को सुबह 9 बजे हिमाचल प्रदेश के लिए निकल जाएंगे।
Oct 02 2024, 20:15