कांग्रेसियों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती
गोरखपुर। प्रदेश अध्यक्ष अजय राज के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गोरखपुर में 2 अक्टूबर को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की जयंती गांधी प्रतिमा से मनाते हुए शास्त्री चौक लाल बहादुर शास्त्री चौक से शास्त्री जी को माल्यार्पण कर प्रभात फेरी निकालते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति पर माला अर्पण किया गया।
सभी कांग्रेसियों के द्वारा रघुपति राघव राजा राम गाते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे आज भारत में सफाई अभियान राष्ट्रपिता की ही देन है शांति और अमन का माहौल राष्ट्रपिता जी के द्वारा ही बनाया गया स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व राज्यसभा सदस्य बाबू मसूरिया दिन पासी जी की जयंती के शुभ अवसर पर सहभोज का कार्यक्रम विक्रम कुमार दलित बस्ती में मनाया गया और सहभोज करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबको समानता का अधिकार और बिना भेदभाव की पार्टी है दलित और गरीबों की हितैषीसिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है ।
इसी क्रम में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार पांडे अरुण अग्रहरी पूर्व महानगर अध्यक्ष तौकीर आलम सतीश पांडे सूरज यादव राजेश सहनी, राम नगीना साहनी राजकुमार यादव, निर्मला गुप्ता सबीहा शब्दकोश सुनीला देवी, कुंती देवी, रंगनाथ त्रिपाठी गब्बू लाल प्रजापति, संदीप गोरखपुर गोपाल पांडे पंकज पासवान विपिन मिश्रा आदियांश गांधी राजू पांडे तस्लीम हिजबुल रहमान, विनोद जोज़फ, सुरेश पासवान, जीत बंधन प्रसाद गुलाब साहनी संतोष सहित सैकड़ो कांग्रेस जन की उपस्थिति रही।
Oct 02 2024, 19:35