22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया जायेगा शहरवासियो को तिरंगा भेंट किया जाएगा
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्रांतिकारी सम्मान संघर्ष मोर्चा के संगठन प्रमुख बृजेश राम त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्राणोत्सर्ग द्वारा मां भारती को आजाद कराने वाले देश के अमर बलिदानियों, साहसी वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र शिद्दत से नमन करेगा।
बाल गंगा धर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की जयंती 23 जुलाई के अवसरपर
चौरीचौरा कांड, डोहरिया कला सहजनवां , मोती जेल लालडिग्गी सहित बिस्मिल बलिदान स्थली गोरखपुर जेल में विभिन्न आयोजनों द्वारा हुतात्माओ को श्रद्धांजलि दिया जाएगा।
गुरुकृपा संस्थान एवं पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदानी मेला व खेल महोत्सव आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में देवभक्ति और देशभक्ति का समन्वय प्रयास समाज को जागरूक करेगा।
26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के दिन कारगिल युद्ध
ऑपरेशन विजय के बलिदानी योद्धाओं के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
देश समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा का भाव जगा रहे
युवाओं को प्रेरणा देगा साथ ही राष्ट्र को नई दिशा देगा।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता के लिए इसके कठिन संघर्ष और एकजुट और समृद्ध राष्ट्र के लिए इसके लोगों की आकांक्षाओं का प्रतीक है। पिंगली वेकैय्या द्वारा डिजाइन किए गए तिरंगे को भारत के ध्वज के रूप में अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल 22 जुलाई को राष्ट्रीय ध्वज दिवस मनाया जाता है।
Oct 02 2024, 19:32