/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:दो बाइकों ने आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, चार घायलों में दो रेफर Sonbhadra
सोनभद्र:दो बाइकों ने आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, चार घायलों में दो रेफर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया भरहरी मार्ग पर उसे समय अफरा -तफरी का माहौल हो गया जब जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे में एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार अन्य युवक घायल हो गये। तुरंत आननफानन में मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल युवको को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को डिस्चार्ज कर दिया गया तो वही गंभीर रूप से घायल दो युवकों को जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वहीं हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनो सहित सैकड़ो लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में इकट्ठा हो गई । चोपन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंदुरिया रोड पर चोपन से ओबरा जा रहे हैं मोटर साइकिल पल्सर वढ64 अ 1324 जिस पर सवार तीन व्यक्ति- ओमप्रकाश साहनी (32) वर्ष पुत्र स्वर्गीय वासुदेव , दिलीप साहनी (23) वर्ष पुत्र विनोद साहनी, विक्की (18) पुत्र पप्पू साहनी तीनों मलाही टोला चोपन थाना के निवासी बताये जा रहे है। और गूगल से चोपन की तरफ आ रहे हैं मोटरसाइकिल पैशन प्रो वढ63द3014 जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, रामपति बैगा पुत्र मुन्नी और रामवृक्ष उर्फ पप्पू (26) वर्ष पुत्र शिव मूरत बैगा दोनों ही गूगल थाना क्षेत्र के पौसीला टोला के निवासी बताया जा रहे हैं। दोनों बाइक स्वरों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।

जिससे पल्सर सवार मोटरसाइकिल पर बैठे ओम प्रकाश साहनी पुत्र स्वर्गीय वासुदेव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि दिलीप साहनी व विक्की तथा रामपति बैगा और रामवृक्ष उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएससी चोपन भिजवाया गया। अस्पताल में मौजूद डा. अमन सिद्दीकी ने घायलों का इलाज किया और दो घायलों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया और दो घायलों का हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

कहीं हादसे का कारण न बन जाए पत्थर-बोल्डर ढुलाई में लगें वाहन, सड़क पर गिरे पत्थर के टुकड़े विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले के ओबरा की खदानों से निकलने वाले ट्रिपर और अन्य बड़े वाहन बड़े हादसे का कारण बनने को आतुर दिखलाई दे रहे हैं। छमता से अधिक बोल्डर लादकर कस्बे की सड़कों पर दौड़ रहे ट्रिपर और अन्य बड़े वाहनों से गिरने वाले बोल्डर छोटी वाली हाफ इंची गिट्टी बस्सी सड़क पर इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं। जिनसे आवागमन में परेशानी होने के साथ-साथ इन वाहनों से बराबर दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। वजह बताया जाता है कि ओवरलोड बोल्डर लदे वाहनों पर सुरक्षा के कोई भी बंदोबस्त का ना होने से सड़क पर ब्रेकर या गड्ढा इत्यादि आने पर इन वाहनों के ब्रेकर पर आने, हिचकोले लेने पर बोल्डर या गिट्टी छिटकर गिरने का भय बना रहता है।

ऐसे में वाहनों कि पीछे और बगल से गुजरने वाले छोटे वाहनों कार,आटो,बाइक सवार तथा पैदल जा रहे लोगों को अधिक खतरा बना रहता है। मजे की बात है। कि इस पर किसी भी अधिकारी व संबंधित महकमे के लोगों का ध्यान ना जाने से ऐसे वाहन चालक सुरक्षा नियमों की खुली अनदेखी करते हुए धड़ल्ले से ओबरा,डाला,की सड़कों पर दौड़ रहे हैं,जिनसे बराबर जान माल का लोगों को खतरा बना रहता है।ओबरा कस्बे से होकर मुख्य मार्ग हाईवे पर आने वाले मार्ग बघ्घानाला, शारदा मंदिर, बिल्ली चढ़ाई ,बिल्ली स्टेशन गजराज नगर डाला रोड रेलवे क्रॉसिंग के आसपास में सड़कों की दोनों पटरियों पर बोल्डर छोटी वाली गिट्टी धूल बस्सी के बिखरे हुए ढ़ेर को देखा जा सकता है।

मजे की बात है इधर से अधिकारी व संबंधित महकमे के लोगों का गुजरना होता है, रोड़ों के किनारे इतनी बस्सी बोल्डर और हाफ इंची छोटी वाली गिट्टी धूल बस्सी डस्ट से प्रदूषण होता है।आने जाने वाले राहगीरों को प्रदूषण झेलना पड़ता है।लेकिन किसी अधिकारी को नज़रें इस पर नहीं पड़ती हैं। पूर्व में कई लोग रात्रि के समय सड़क की पटरियों पर बिखरे खदानों से निकलने वाले पत्थर के बोल्डर से टकराकर घायल भी हो चुकें हैं बावजूद इसके ऐसे लोगों पर न तो कोई कार्रवाई हो रही है ना ही ऐसे वाहनों पर नकेल कसी जा रही है।आशंका जताई जा रही है कि शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन का नजरें इस ओर इनायत होंगी।

—धूल से बचने के लिए नहीं होता पानी का छिड़काव—

खदानों, क्रेशर प्लांट से निकलने वाले खनिजों से उड़ने, गिरने वाले डस्ट कण सड़कों की दोनों पटरियों पर जमा होकर आवागमन में जानलेवा साबित हो रहे हैं तो दूसरी ओर उड़ने वाले धूल कण लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ पैदा कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इसके रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं होता है। दिखावे और खानापूर्ति के लिए जब अधिकारी दौरे पर रहते हैं तो पानी का छिड़काव सुबह शाम देखने को मिलता है। जैसे ही अधिकारी जाते हैं, वैसे ही पानी का छिड़काव भी बंद हो जाता है। सड़क की पटरियों पर जमें धूल और बालू इत्यादि के कड़ आवागमन में बाधक बने होने के साथ-साथ दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।

—-बख्शीश के चक्कर में भर रहे हैं फर्राटा—-

सड़क के किनारे बोल्डर उठाकर किनारे करतें हुए आसपास के रहवासी बताते हैं कि ड्राइवर को हर चक्कर का बख्शीश मिलता है जो₹20 से लेकर ₹50 इस लिए वह और रफ्तार से चलते हैं ताकि जितना ज्यादा चक्कर लगाएंगे उतना उनको फायदा होगा। जानकार बताते हैं कि ज्यादा चक्कर लगाने खदान मालिक भी खुश, क्रेशर मालिक भी खुश और ड्राइवर भी खुश हो जाते हैं। यही कारण है कि तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं जिसकी रफ्तार 80 किमी प्रति रफ्तार होता है। ऐसे में तेज रफ्तार कमाई से जुड़ गया इससे भले ही किसी क अंग-भंग हो जाए इससे इन्हें कोई लेना देना नहीं उनके सामने जो भी आएगा उसको यह कुचल दें या ठोक दे दुर्घटना होने के बाद अक्सर ड्राइवर फरार हो जाता है। या खदान, क्रेशर प्लांट मालिक रुपयों और ऊंचे रसूख के बल पर उनकी आवाज को दबा देते हैं।बताया जाता है कि गाड़ी की रफ्तार 80 प्रति किलोमीटर होता है और यह ओवरटेक भी करते हैं।

गाड़ी में ओवरलोड बोल्डन लेकर भी चलते हैं और ओवरटेक भी करते हैं। जिससे पशु, साइकिल, मोटरसाइकिल चलने वाले लोगों का और आसपास के ग्राम वासियों का भय का माहौल बना हुआ है। रोड पर पत्थर गिरने से आने-जाने वाले लोगों को इन वाहनों से खतरा बना रहता है। वहीं छोटे वाहनों पर पत्थर, बोल्डर पर बड़े वाहन से गिरने से छोटे वाहनों को भी खतरा बना रहता है। रोड के किनारे बस्सी, गिट्टी, बौल्डर से आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है आने जाने वाले लोगों को प्रदूषण से शरीर पर सफेद धूल से ढक जाता है।

सोनभद्र:समाज कल्याण राज्य मंत्री ने पटवध-बसुआरी मार्ग का किया स्थलीय निरीक्षण

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा विधानसभा के बहुप्रतीक्षित नव निर्माणाधीन पटवध-बसुआरी का मंगलवार के दिन समाज कल्याण एंव अनुसूचित जनजातीय राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने स्थलीय निरिक्षण कर मानक एंव गुणवत्ता की हकीकत जानी उसके बाद जनहित मे जल्द से जल्द मार्ग का निर्माण पुरा करने के लिए संबधित अधिकारियो को निर्देश दिया। इस अवसर मे मंत्री ने कहा की यह मार्ग निर्माण हो जाने पर आदिवासी क्षेत्र के दर्जनो गांवो समेत माता अमिला धाम जाने वाले श्रदालुओ को रास्ता सुगम हो जाएगा इस अवसर पर डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे पीडब्लूडी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

सोनभद्र:एक ऐसा चुनाव जहां मतदान के वक्त पत्रकार प्रवेश वर्जित का लगे पोस्टर ने मचाया बवाल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा 10 वर्ष बाद हो रहा क्रशर आनर्स एसोसिएशन का चुनाव, मतदान संपन्न होने से पहले ही सवालों के घेरे में आ गया। सोमवार को मतदान शुरू होने के कुछ घंटे पहले मतदान केंद्र परिसर गेट और उससे जुड़े सड़क किनारे लगाए गए पोस्टर ने ऐसा हंगामा बरपाया की सड़क किनारे लगाए गए पोस्टरों को हटाना पड़ा। सुबह से लेकर दोपहर तक इस मामले को लेकर विरोध की स्थिति बनी रही। चुनाव की पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए जाते रहे।

हालांकि समाचार दिए जाने तक चुनाव से जुड़े संगठन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी। बताते चलें कि क्रशर आनर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। देर शाम तक मतगणना और उसका परिणाम घोषित किया जाने का कार्यक्रम है। बताते हैं कि सोमवार के सुबह से शुरू होने वाली मतदान प्रक्रिया के चंद घंटे पहले मतदान केंद्र की तरफ जाने वाले रास्ते और मतदान केंद्र परिसर गेट पर पत्रकारों का प्रवेश वर्जित होने का पोस्टर चस्पा होने की बात सामने आई तो हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने मौके पर जाकर सत्यता जाती तो पता चला कि गेट पर चस्पा किए गए पोस्टर पर चुनाव अधिकारियों के भी हस्ताक्षर हैं।

इसको लेकर मीडिया कर्मियों और कुछ क्रशर व्यवसायियों की तरफ से विरोध की बात सामने आई तो मतदान केंद्र पर जाने वाले रास्ते किनारे चस्पा पोस्टर हटा लिए गए। मतदान केंद्र परिसर पर चस्पा पोस्टर के बारे में जानकारी सामने आई कि मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष से विचार-विमर्श के बाद एसोसिएशन के चुनाव से लोगों ने पोस्टर लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि समाचार दिये जाने तक इस बारे में पुलिस या संगठन के लोगों की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी, टिप्पणी या बयान सामने नहीं आया था। जानिए इस मामले पर किस तरह से सामने प्रतिक्रिया आई जैसे ही यह मामला सामने आया वैसे ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट शुरू हो गए।

एक ने लिखा कि चुनाव में धांधली का प्लान हो रहा है। दूसरे ने कहा कि अवश्य ही चुनाव में धांधली की जाएगी। मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना, चुनाव की निष्पक्षता को संदेह के घेरे में लाता है। तीसरे ने कहा कि जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में ले। चुनाव में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर धांधली की जा सकती है और चुनाव के उपरांत क्षेत्र में अशांति का खतरा बढ़ सकता है। एक और सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि क्रेशर ओनर एसोसिएशन के चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की साजिश रची गई है। अगर चुनाव निष्पक्ष हो रहे हैं तो पत्रकारों को प्रतिबंधित करना उचित नहीं है।

चुनाव अधिकारी को चाहिए कि कैंपस के अंदर मीडिया के लिए स्थान आवंटित करें। कुछ लोगों की तरफ से जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और उप जिला अधिकारी से प्रकरण का संज्ञान लेने का अनुरोध भी किया गया। मामले को लेकर, चुनावी गहमागहमी के बीच दोपहर बाद तक एक के बाद एक कमेंट सामने आते रहे। इनके - इनके बीच हो रहा मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार सिंह, एसएच खान, नंदलाल पांडेय और स्वाति गुप्ता के बीच कांटे की टक्कर है। सचिव पद पर अभिषेक सिंह और जय प्रकाश केशरी, उपसचिव पद पर अंजनी कुमार केशरी और अमित कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार केशरी और नवनीत अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है।

सोनभद्र में अनियंत्रित कार होर्डिंग से टकरायी, एक की मौत
सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ पर रविवार की देर रात्रि में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर लगे होर्डिंग से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मुसही निवासी इम्तियाज (40) पुत्र सरिफुल व चुर्क निवासी सुनील (40) पुत्र राजू कन्नौजिया रविवार की देर रात साढ़े ग्यारह बजे राबर्ट्सगंज से अपने घर जा रहे थे। दाेनाें कार से जैसे ही चुर्क मोड़ पर पहुंचे तभी तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित होकर एक होर्डिंग से जा टकराई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की सहायता से दोनों कार सवार युवकाें काे बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डाक्टर ने इम्तियाज को देखते ही मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।
सोनभद्र जिले के अस्पताल बनते जा रहे 'रेफर सेंटर', स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर सवाल

विकास कुमार अग्रहरी 

सोनभद्र। जहां एक ओर सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर सोनभद्र जिले के सीएचसी, पीएचसी और जिला अस्पतालों से मरीजों को बिना ठोस कारण बताए रेफर करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

 स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उनकी सरकार के दौरान अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ी हैं और इलाज भी आसान हुआ है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

जनपद के नगवा, घोरावल, बभनी,म्योरपुर, दुद्धी और अनपरा जैसे सीमावर्ती इलाकों में स्थित अस्पताल केवल 'रेफर सेंटर' बनकर रह गए हैं। जुगैल और कोन जैसे दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को इलाज के लिए चोपन सीएचसी जाना पड़ता है, जहां से अधिकांश मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है। यही कारण है कि कई मरीज सरकारी अस्पताल में रेफर होने के बजाय प्राइवेट डॉक्टरों या झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में जाने को मजबूर हो जाते हैं।

इस गंभीर समस्या को शनिवार को उद्योग बंधु की बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने उठाया। उन्होंने कहा कि अगर मरीज की पर्ची पर रेफर का कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, तो मरीज को यह जानकारी होगी कि उसे किस वजह से रेफर किया गया है। साथ ही, प्रशासन भी सरकार को वास्तविक स्थिति से अवगत करा सकेगा।

सीडीओ जागृति अवस्थी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और स्वास्थ्य अधिकारियों से पूछा कि मरीजों की पर्ची पर रेफर का कारण क्यों नहीं लिखा जाता, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी मौन रहे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कौशल शर्मा ने जोर देकर कहा कि यह जरूरी है कि अस्पताल में रेफर का कारण स्पष्ट हो, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।

हालांकि यह मुद्दा उद्योग बंधु की बैठक में उठा, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को इस समस्या का समाधान निकालने की आवश्यकता है, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं जन-जन तक पहुंच सकें और किसी भी मरीज को बेवजह परेशान न होना पड़े।

तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 76 किग्रा 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस टीम व चोपन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 को समय 18.30 बजे वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर परासपानी चोरपनिया जंगल के मोड़ के पास से एक KIA Carnes कार संख्या OD 15 Y 6762 की डिग्गी में 02 बोरे में छिपाकर उड़ीसा प्रान्त से गांजा ले जा रहे कुल 76 किग्रा 500 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत रुपया 12 लाख) के साथ 03 नफर अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।

इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चोपन पर मु0अ0सं0-199/2024 धारा 8/20/29/60 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त बरामद गांजा का आर्डर 03 व्यक्तियों ने क्रमशः गोरेलाल उर्फ बाबूलाल केशरवानी निवासी घटवा तरौली करछना प्रयागराज, राम दरस मालवीय निवासी ग्राम तीता बरया, थाना हलिया, मिर्जापुर, अभय मालवीय पुत्र राम दरस मालवीय निवासी मिर्जापुर दिया था जिसे हम तीनों लोग उड़िसा से गांजा ले जाकर उन लोगों को डिलीवरी करना था ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –

1- श्रीराम शाहू पुत्र लक्ष्मन शाहू निवासी ग्राम ऐंलापाली टाटर किला, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 26 वर्ष ।

2- परिक्षित बारिख पुत्र शंभू बारीख (तेली) निवासी ग्राम बुरामाल, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 32 वर्ष ।

3-चिंतामणि खटुआ पुत्र गणेश शाहू निवासी ग्राम ऐंला पाली टाटर किला, थाना बाउनसुनी, जनपद बौद्ध (उड़ीसा) उम्र करीब 26 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, थाना चोपन,निरीक्षक श्री राम स्वारूप वर्मा, प्रभारी एसओजी,

निरीक्षक इरफान अली, उ0नि0 नागेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस,

हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 संजय चौहान का0 रितेश पटेल का0 प्रेम कुमार चौरसिया का0 जय प्रकाश सरोज, एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।6.का0 रितेश गौड़, का0 चन्द्रजीत यादव, थाना चोपन आदि सामिल रहे lइस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है ।

सोनभद्र:डाला में दर्दनाक घटना दो मासूम बालिकाएं डूबीं, एक की मौत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा के टोला गौराही के एक मेढ़ बंधी में दो मासूम बालिका डूबी गई जिसमे एक की मौत हो गई और एक बालिका का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग बारह बजे सबिता पुत्री स्व0 राजबली उम्र लगभग पांच साल, प्रियांसु पुत्री रामप्रताप भुइया उम्र लगभग छः साल निवासी गौराही एवं गांव की ही एक लड़की तीनो घर के पास बनी मेढ़ बंधी में नहा रही थी कि अचानक दो मासूम बालिका डूब जाने के कारण वह लड़की हल्ला-गुल्ला करते हुए भागी हल्ला- गुल्ला सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग बंधी में कूद कर दोनों मासूम बालिकाओं को निकले जिसमे प्रियांसू की मौत हो चुकी थी और सबिता की सांसे गंभीर चल रही थी।

स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 108 न0 एंबुलेंस को सूचना दी । वही सूचना पाते ही एंबुलेंस के चालक सन्नी प्रकाश ने तनिक भी देरी न करते हुए मौके पर पहुंच कर गंभीर घायल बालिका को सीचसी चोपन पहुंचा दिया और बालिका का इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा मेराज खान अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर मृत बालिका के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गए।

वही मृत बालिका के परिजन ने बताया कि नजदीक होने के कारण यह शनिवार को अपनी मौसी के घर आई हुई थी और आज यह घटना घट गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखापाल को दे दी गई हैं।

गर्ल्स कॉलेज में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन कर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने किया शुभारम्भ

विकास कुमार अग्रहरी

ओबरा, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में चलाए जा रहे प्रोजेक्ट 'अलंकार' के तहत स्थानीय पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, ओबरा, सोनभद्र में एक भव्य मल्टी पर्पज हॉल का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव एवं जल पुरूष रमेश यादव ने भूमि पूजन कर मल्टी पर्पज हॉल निर्माण का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मुख्य अतिथि ने कहा कि मल्टी पर्पज हॉल के निर्माण से विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के साथ यह छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा।

प्रधानाचार्य डॉ भावना शुक्ल ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रदेश भर में राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में वृहद निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों का उद्देश्य विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। जलपुरुष रमेश सिंह यादव ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से छात्राओं को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि उनके शैक्षिक स्तर में भी सुधार होगा।

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, इस्लामिया स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, डीएवी, ओबरा पीजी कालेज एवं स्वामी सत्यानन्द सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि का भी भ्रमण किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव, योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक, संजय यादव, विजय यादव, जल पुरूष रमेश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष सुनील पवार, सतेन्द्र मोहन ओझा, अखिलेश यादव जिज्ञासु, त्रिरत्न शुक्लेष, ज्युतेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की।

योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने किया सम्मानित

इस मौके पर योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक एवं अखिलेश जिज्ञासु ने विधान परिषद सदस्य को आगामी 30 नवम्बर 2024 को होने वाले योग महोत्सव का टी शर्ट प्रदान करते उन्हें सम्मानित किया, तत्पश्चात महोत्सव की सफलता के संदर्भ में विस्तृत वार्ता करते हुए योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने योग की महत्ता बताई जिसपर विधान परिषद सदस्य ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि योग का डंका महज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में बज रहा है।

सोनभद्र: रेणुका नदी पर बने नए पुल पर सड़क में दरारें आने से निर्माण गुणवत्ता पर उठ रहे गंभीर सवाल
विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण  विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा क्षेत्र में रेणुका नदी पर 74 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण किया लगभग एक वर्ष पूर्व में इसी के साथ ही पुल से खैरटिया के लरफ लगभग 850 मीटर और चकाड़ी के तहत जाने के लिए लगभग 200 मीटर डामर पेटिंग कर सड़क का निर्माण कराया गया था , और निर्माण कार्य पूर्ण होते ही उसी मार्ग से मानक से अधिक भार लोडिंग कर प्रति दिन सैंकड़ों ट्रकों का आवागमन होता रहा है, और बरसात होती डामर से निर्माण कराया गया मार्ग जहां एक तरफ धस रहा है वही दूसरी तरफ मार्ग में दरार और फटने लगा है जो लोक निर्माण विभाग के द्वारा गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण पर अनेक सवाल खड़ा कर रहा है।