राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मार्गो पर चलने की है जरूरत : खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह
संजीव सिंह बलिया।आज नगरा नगर पंचायत स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 2 अक्टूबर के दिन दो महान नेताओं, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में मनाया जाता है। ये दोनों नेता अपने आदर्शों और विचारों के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने भारत की आजादी और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।सत्य के साधक गांधी जी व सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन कई मायनों में समान था। 2अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगरा नगर पंचायत चेयरमैन इंदू देवी व खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ,ईओ द्वारा बीआरसी परिसर में झंडा रोहण किया गया। इसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में बीआरसी परिसर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया । इस दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि उमाशंकर ,एआरपी व FLN-3 प्रशिक्षण के पंचम बैच में प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र ने भी महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन दो महान विभूतियां के कर्मों एवं दायित्वों को अपने जीवन में उतरने की जरूरत है।स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में आर पी सिंह ने स्वच्छता शपथ दिलाते हुए महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला और स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने का संकल्प लिया इस मौके पर नगरा नगर पंचायत चेयरमैन इंदु देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, नगरा ईओ ,ARP दयाशंकर, शैलेन्द्र पर्यावरणविद ,ARPसंजय यादव, ARP पंकज यादव, राकेश सिंह, संतोष सिंह, प्रदीप यादव, राहुल सिंह, बिंदु राम,जैनेन्द्र भारती,पुष्टम राय, रमिता यादव, श्वेता सिंह, बच्चालाल, शिवकुमार, बृजेश कुमार, आदि रहे।इस कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र पर्यावरणविद ने किया।
Oct 02 2024, 19:12