एकता फोरम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में कौमी एकता और गांधी विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन
गोरखपुर। एकता फोरम द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष में कौमी एकता और गांधी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हिंदी विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा द्वारा की गई। वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक मोहम्मद मोहसिन खान ने किया। मंच पर डॉ अजीज अहमद, डाक्टर सुनील यादव, सरदार जसपाल सिंह, मुफ़्ती मतिउर्रह्मान, शायर असद मेहताब, अजीत लारेंस, भंते धर्मवीर, मतीउल्लाह सहित बड़ी संख्या में एकता फोरम सहित के सदस्य सहित जनपद के गणमान्य मौजूद रहे।
प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में एक जहरीले विचार धारा कर रही है जो समाज में जहर फैलाने का काम कर रहा है रोज वह एक नया जहर फैलाया जा रहा हैं आज जब हर तरफ युद्ध व हिंसा है गांधी के विचार सबसे ज्यादा प्रासंगिक है इस जहर का मुकाबला करने के लिए हमें अपने पूर्वजों को याद करना पड़ेगा यह पितृपक्ष चल रहा है इस पितृपक्ष में पूर्वजों को जल चढ़ाया जाता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लोहिया भी हमारे पूर्वज हैं उन्हें भी हमें याद करने की आवश्यकता है तब देश में कार्बन डाइआॅक्साइड फैलाने की बढ़ी, तब 2024 के चुनाव में थोड़ा आॅक्सीजन बढ़ाया है आक्सीजन बढ़ाने का नतीजा यह है कि इस बार पितृ विसर्जन 2 अक्टूबर को हो रहा है जब भी हम संकट में होते हैं तो देश भी संकट में होता है ।
देश को तोड़ने का कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल यादव जगदीश यादव बंटी राव भानु प्रकाश मिश्रा रामसिंह राजेश सिंह ब्रजेश गौतम अवधेश यादव विजय बहादुर यादव अमरेन्द्र निषाद प्रहलाद यादव शब्बीर कुरैशी नगीना प्रसाद साहनी रजनीश यादव जियाउल इस्लाम कृष्ण कुमार रामनाथ यादव रूपावती बेलदार प्रमोद यादव संजय पहलवान मिर्जा कदीर बेग नावेद मलिक एहतेशाम, शहाब अंसारी शकील राहुल गुप्ता राहुल यादव सिंहासन राजेन्द्र गिरीश नरसिंह अनारकली कंचन आजम अखिलेश इम्तियाज शिवाजी अली हुसैन विंध्यवासिनी चन्द्रभान सुरेंद्र महेंद्र खुड्डूस अमित जाहिद अभिषेक सुशील सुशीला भारती बिन्दा रुबी जय कुमार सच्चिदानंद अशोक बबलू अंसारी सन्तोष अतीक परवेज अनुपम सहित शहर के गणमान्य नागरिक व सभी राजनीतिक दलों के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Oct 01 2024, 18:36