/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया shishir Verma
डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया

सम्भल राष्ट्रीय सिद्धान्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत द्वारा आयोजित प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक नसीम नकवी को हिन्दी गौरव एटा के जिला जज अहमद को महात्मा गौतम बुद्ध एवं मुरादाबाद के डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।


नगर के बहजोई रोड हयातनगर में स्थित नवाब गार्डन में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति के प्रांतीय अलंकरण सम्मान समारोह की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक डॉ यू सी सक्सेना अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम महासचिव कुसुम डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता डॉ राज कुमार गोयल नवाब हसन राजेश कुमार चिंकी दिवाकर व उपासना शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जबकि श्री हरि सरस्वती इण्टर कॉलेज रसूलपुर धतरा के हिमांशी खुशी साक्षी वेष्नवी व ख़ुशी सैनी ने सरस्वती वंदना और स्वागतम गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चंचल और खुशबू ने भारतीय संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य तथा खुशी और साक्षी ने भारत की बेटी पर नृत्य किया।


इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक नसीम नकवी को हिन्दी के क्षेत्र में विकास कार्य करने पर वर्ष 2024 के हिन्दी गौरव सम्मान से संरक्षक डॉ यू सी सक्सेना डॉ मन्जेश राठी राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम महासचिव कुसुम महाप्रबंधक रूबी ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। एटा के जिला जज अहमद उल्ला खां को वर्ष 2024 के महात्मा गौतम बुद्ध शान्ति सम्मान से संरक्षक इंजीनियर सलमान अख्तर त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ डॉ ए एच रजा चिंकी दिवाकर तेजस्वी रानी प्रजापति ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जबकि मुरादाबाद के समाजसेवी एवं दिमाग मांसपेशियों व नशों रोग के विशेषज्ञ डॉ मन्जेश राठी को समाज गौरव सम्मान से डॉ यू सी सक्सेना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उप निदेशक नसीम नकवी जिला जज अहमद उल्ला खां त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ इंजीनियर सलमान अख्तर डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान डॉ मौ शाबैज डॉ मनोज रस्तोगी फिरोज खां हरद्वारी लाल गौतम कुसुम रूबी चिंकी दिवाकर उपासना शर्मा डॉ शहजाद अहमद रानी प्रजापति राबिश अंशु चौहान व नसीम हुसैन ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जबकि सम्भल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुधांशु को समाज सेवा के क्षेत्र में वर्ष 2024 का समाज गौरव सम्मान से डॉ यू सी सक्सेना इंजीनियर सलमान अख्तर नवाब हसन फिरोज खां रजनी कान्ता चौहान मंजू सक्सेना अमित कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता डॉ मनोज रस्तोगी त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ कुसुम रूबी व हरद्वारी लाल गौतम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्भल के समाजसेवी व उद्योग पति नीलांशु वार्ष्णेय को सम्भल गौरव सम्मान से जिला जज अहमद उल्ला खां सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के उप निदेशक नसीम नकवी त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ नवाब हसन डॉ मौ शाबैज डॉ मनोज रस्तोगी व फिरोज खां ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साहित्य के क्षेत्र में चन्दौसी के साहित्य कार डां राज कुमार गोयल एवं ठाकुरद्वारा की साहित्य कार डां मीरा अग्रवाल को साहित्य रत्न सम्मान से डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान नवाब हसन राबिश रूबी तेजस्वी अंशु चौहान ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य किए जाने पर वर्ष 2024 के शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ सम्मान से वर्धमान कालेज बिजनौर के प्रोफेसर डॉ सोनल शुक्ला रामा इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन किरतपुर के विज्ञान वर्ग के डीन डॉ सी डी शर्मा एस एम कालेज चन्दौसी के प्रोफेसर डॉ विशेष कुमार पाण्डेय हिन्दू कालेज मुरादाबाद के प्रोफेसर डॉ नितिश कुमार आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रवक्ता इमराना परवीन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुलाबई के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय कोट गर्वी प्राचीन सम्भल के प्रधानाध्यापक मशरूफ हुसैन को डॉ शशिकांत गोयल सागर सिंह डॉ शहजाद आलम डॉ ए एच रजा आसिफ रजा श्रीराम गौतम उमेश कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता सीता सैनी रजनी कान्ता चौहान मंजू सक्सेना डॉ मन्जेश राठी जिला जज अहमद उल्ला खां हरद्वारी लाल गौतम व कुसुम ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जबकि साहित्य के क्षेत्र में बिजनौर के नहटौर महाविद्यालय नहटौर की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ दीपशिखा को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुरादाबाद के डॉ मनोज रस्तोगी को मुरादाबाद गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले प्रदेश के माही  बुशरा वंशिका आराध्या गौतम मुजीब रिया फात्मा मौ उसैद सचिन सुलेम रिदा जैनब अशरा अंशिका शर्मा प्राची कश्यप माहे तुवा अंशिका सक्षम नेमत फात्मा मो शाहजेब अरशद असफिया हुमैरा बी मानसी वार्ष्णेय मोनिका गौतम संजना अनुज कपिल मो कैफ सानिया महक जिया अलबीना परवीन चांदनी अलशिफा व इलमा रानी समेत 738 छात्र एवं छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र देकर डॉ शशिकांत गोयल डॉ शहजाद अहमद डॉ शफीकुर्रहमान बरकाती मनीष चौधरी आशिफ रजा शाने आलम योगेश गौतम आमिर हुसैन रानी प्रजापति तेजस्वी अंशु चौहान मंजू सक्सेना रजनी कान्ता चौहान सागर सिंह रोबिश कुसुम रूबी चिंकी दिवाकर उपासना शर्मा डॉ जिकरूल हक़ डॉ अता उर्रहमान नवाब हसन त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ शिवांशु वार्ष्णेय उमेश कुमार सीता सैनी प्रदीप कुमार गुप्ता आदि ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हिन्द इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता नसीम हुसैन ने किया।
सत्य की हुई जीत : डीआईजी (फायर) जुगल किशोर तिवारी का निलंबन समाप्त कर बहाल किया गया: सर्वेश पांडेय सवर्ण आर्मी प्रमुख

लखनऊ । दस जुलाई 2024 कोसवर्ण विरोधियों ने कुचक्र रच कर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संरक्षक आई पी एस पुलीस उप महानिरीक्षक जुगल किशोर तिवारी को निलंबित करा दिया गया था ।

निलंबन समाप्त किए जाने हेतु सवर्ण आर्मी ने पूरे प्रदेश में मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिया था ,का निलंबन वापस ले ते हुए बहाल कर दिया गया। डीआईजी जुगल किशोर जी 2008 बैच के आईपी एस अधिकारी है वाराणसी गाजीपुर बहराइच चित्रकूट में पुलिस अधीक्षक  रह चुके है एक लोक प्रिय पुलिस अधिकारी रहे ,यह वही अधिकारी है जो जब अतीक अहमद की खूब चलती थी उनके घर का चैखट उखड़वा दिए थे सामान कुर्क कर थाने में जमा करा दिए।

चित्रकूट में इन्ही के नेतृत्व में दुर्दांत डकैतों का सफाया हुआ था पीपीएस/आईपीएस एसोसियेशन के कई बार अध्यक्ष भी रहे । अनेकों बार पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति के हाथो भी सम्मानित किया जा चुका है । डीआईजी तिवारी जी भगवान परशुराम के परम भक्त हैं जिस भी जिले में रहे भगवान परशुराम का मंदिर बनवाया। लोक प्रिय पुलिस अधिकारी है इतने लंबे पुलिस सेवा में कभी भी किसी तरह का आरोप नही लगा है ।

उनके निलंबन वापस किए जाने की खुशी में सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे के घर पर सुंदर काण्ड के पाठ का आयोजन किया गया। उपस्थित सवर्ण समाज के लोगो को मिष्ठान वितरण करते हुए डी आई जी जुगल किशोर तिवारी जी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई सवर्ण आर्मी प्रमुख सर्वेश पाण्डेय ने दी ।
समाज सेविका संगीता भार्गव ने आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा


संभल।चंदौसी में स्थित वृद्ध आश्रम में ब्रह्मा कुमारीज की ओर से चल रहे राजयोग शिविर का समाप्ति दिवस था।

इस अवसर पर चंदौसी क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेविका बहन संगीता भार्गव  एवं ब्रह्माकुमारी बहन अलका  बहन कृपांशु  एवं वीरेंद्र भाई  पहुंचे। इस अवसर पर बहन संगीता  ने बहनों को पूरे आश्रम का अवलोकन कराया। संगीता बहन  ने आश्रम की व्यवस्थाओं को देखा और वहां की व्यवस्थापिका बहन नीरज  से सारा समाचार लिया। वहां की वृद्धि माताओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन सभी को शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने का आश्वासन दिया।
दसौती ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बस्ती: सामाजिक संस्था मिशन भारतीयम द्वारा "श्योर चेंज" कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का भव्य आयोजन बस्ती जनपद के विकास खंड साऊंघाट के दसौती ग्राम पंचायत में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित समूह और गांव की महिलाओं को पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न पोषण योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य और गतिविधियाँ:

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कुपोषण के दुष्प्रभावों को रोकना था। आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब भी 35% से अधिक बच्चे और महिलाएं कुपोषण का शिकार हैं, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में, पोषण माह के माध्यम से गांव की महिलाओं को सही खानपान और पोषण के महत्व की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के दौरान, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा महिलाओं को बताया गया कि किस प्रकार एक संतुलित आहार बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अनिवार्य है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए सही पोषण प्राप्त करना विशेष रूप से आवश्यक है, क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य और भविष्य की नींव रखता है।  

पोषण योजनाओं की जानकारी:

महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और पोषण अभियान जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। ये योजनाएं गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को आवश्यक पोषण सामग्री, स्वास्थ्य जांच, और आर्थिक सहायता प्राप्त होती है, जिससे उनके और उनके बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में आसरा के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाल, श्योर चेंज कार्यक्रम की सलाहकार एवं समुदाय विशेषज्ञ श्रीमती सुमन मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री पूनम चौधरी, पुष्प देवी, समूह सखी अंजनी देवी, बुक कीपर मालती देवी, कृषि आजीविका सखी अनीता देवी और स्वास्थ्य सखी मंजू देवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। इन सभी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में पोषण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब महिलाएं और बच्चे पोषण की दृष्टि से सशक्त हों।

मिशन भारतीयम का आवाहन:

मिशन भारतीयम ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की कि कोई भी महिला या बच्चा कुपोषण का शिकार न हो। संस्था ने इस दिशा में जागरूकता फैलाने और सहयोग देने के लिए सभी का आह्वान किया।

मिशन भारतीयम ने कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं से अपील की कि वे न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए पोषण संबंधी जानकारी का प्रसार करें, ताकि कुपोषण के खिलाफ यह लड़ाई व्यापक रूप से लड़ी जा सके।

श्राद्ध कर्म के माध्यम से दिया बेटी बचाने का संदेश, अनोखे कार्यक्रम की रही घाटों पर खूब चर्चा


 

- आगमन ने अपने अनूठे आयोजन से दिया भ्रूण हत्या न करने का सन्देश  

- अब तक एक लाख अजन्मी बेटियों का किया मोक्ष की कामना

- 11वें वर्ष 18 हजार पिंड निर्माण 

- अपनों ने की हत्या ,आगमन ने की मोक्ष की कामना

- एक शख्स जो है एक लाख अजन्मी बेटी का मानस पिता

- इंद्र देवता ने भी किया बेटियों का नमन 

- झमाझम बारिश में संपन्न हुई पूरी अनुष्ठान

 वाराणसी। एक बार फिर अपने सामाजिक कर्तव्यों की पूर्ति करते हुए आगमन सामाजिक संस्था उन अजन्मी बेटियों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध - कर्म किया जिनकी ह्त्या उन्हीं की माँ के कोख में उन लोगो ने ही करा दी जिसे हम सब माता -पिता या परिजन कहते हैं। संस्था का स्पस्ट विचार है कि कोख में मारी गयी उन अभागी बेटियों को जीने का अधिकार तो नहीं मिल सका लेकिन उन्हें मोक्ष तो मिलना ही चाहिए । 

   लगातार गर्भ में मारी जा रही अजन्मी अभागी बेटियों की मोक्ष के लिए मोक्ष की नगरी काशी में 11वें वर्ष भी मोक्ष दिलाने हेतु सविधिक श्राद्ध कर्म सम्पन्न हुआ । गंगा तट के दशाश्वमेध घाट पर गर्भ में मारी गयी बेटियों के मोक्ष की कामना लिए हुए "आगमन सामाजिक संस्था " के द्वारा वैदिक ग्रंथो में वर्णित परम्परा के अनुसार श्राद्ध कर्मऔर जल तर्पण संम्पन कराया । गंगा तट पर मिटटी के बनी वेदी पर 18 हजार पिंड निर्माण कर मन्त्रों से आह्वान कर बारी बारी मृतक को प्रतीक स्वरूप स्थापित करने के बाद मन्त्र के अभिसिंचन से उनके मोक्ष की कामना की गयी। पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा उच्चारित वेद मंत्रो के बीच श्राद्धकर्ता संस्था के संस्थापक सचिव डॉ संतोष ओझा ने 18000 बेटियों का पिंडदान और जल तर्पण के उपरान्त ब्राम्हण भोजन के साथ आयोजन सम्पन्न कराया।  

 संस्था प्रतिवर्ष पितृ पक्ष के मातृ नवमी को अजन्मी बेटियों का सनातन परम्परा और पुरे विधि विधान से श्राद्ध कर उनके मोक्ष की कामना करती है। बताते चले की ये वो अभागी और अजन्मी बेटी है जिन्हे उन्ही की माता पिता ने इस धरा पर आने से पहले ही सदा सदा के लिए अंधियारे में झोक देते है। इस अनूठे आयोजन के साक्षी समाज के अलग अलग वर्ग के लोग बने जिन्होंने मृतक बच्चियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन भी अर्पित की।   

  अब तक 1 लाख बेटियों के श्राद्धकर्ता और आगमन संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा का कहना है कि आमतौर पर आमजन द्वारा गर्भपात को एक ऑपरेशन माना जाता हैं लेकिन स्वार्थ में डूबे परिजन यह भूल जाते हैं कि भ्रूण में प्राण-वायु के संचार के बाद किया गया गर्भपात जीव ह्त्या है जो 90% मामले में पायी जाती है। साफ़ है कि अधिकाँश गर्भपात के नाम पर जीव -हत्या की जा रही हैं। धर्म -ग्रन्थ की बात करें तो किसी भी अकाल मृत्यु में शांति प्राप्ति न होने से जीव भटकता है जो परिजनों के दुःख का कारण भी बनता है। 

शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार किसी जीव की अकाल मृत्यु के बाद मृतक की आत्मा की शांति के लिए शास्त्रीय विधि से पूजन -अर्चन ( श्राद्ध ) करा कर जीव को शांति प्रदान की जा सकती है जिससे उनके परिजनों को अनचाही परेशानियों से राहत मिलती है । सम स्मृति में श्राध्द के पांच प्रकारों का वर्णन है। नित्य, नैमित्तिक, काम्य ,वृध्दि ,श्राध्दौर और पावैण । ये श्राद्ध , नैमित्तिक श्राध्द ,जो विशेष उद्देश्य को लेकर किया जाता हैं।

   श्राद्धकर्म और जल तर्पण आचार्य दिनेश शंकर दुबे के नेतृत्व में सीताराम पाठक,नितिन गोस्वामी,उमेश तिवारी,बजरंगी पांडेय रहे । पिंड निर्माण कार्य में जादूगर जितेंद्र ,किरण,राहुल गुप्ता, साधना, गुड्डो, सन्नी कुमार, हरिकृष्ण प्रेमी, अरुण कुमार गुप्ता , मानस चौरसिया,राजकुमार, ओमप्रकाश,मदन गुप्ता,भानु ,सोनी और गोपाल शर्मा रहे। जबकि श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में काशी सहित देश के पांच राज्य के स्त्री पुरुष रहे ।

एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

संभल ।एबीसी किड्स मांटेसरी स्कूल में  दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का आयोजन संचालिका संगीता भार्गव के नेतृत्व में किया गया  ।

संचालिका संगीता भार्गव  ने बताया कि हमारे स्कूल में प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी दंत परीक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया ।आज भी सभी बच्चों का निरीक्षण शहर की जानी-मानी दंत विशेषज्ञ डॉक्टर तन्वी अग्रवाल द्वारा किया गया उन्होंने सभी बच्चों की दातों का परीक्षण किया तथा दांतों की सफाई के लिए कई टिप्स दिए । डॉक्टर तन्वी अग्रवाल ने बच्चों को बताया कि बच्चों को ज्यादा चॉकलेट टॉफी जंक फूड आदि नहीं खाने चाहिए तथा हमें सभी को प्रतिदिन दो बार ब्रश करना चाहिए जिसमें दांतों की सफाई हो सके। डॉक्टर तन्वी अग्रवाल ने डेंटल कैंप में बच्चों के दांतों का पूरी तरीके से परीक्षा कर कई टिप्स दिए । उन्होंने यह भी बताया कि आजकल बच्चे चॉकलेट टॉफी जंक फूड आदि ज्यादा खाते हैं जिससे बच्चों के दांतों में कैविटी लग जाती है और उससे  बच्चों की दांतों का खराब होना शुरू हो जाता है ।

कार्यक्रम में नेहा काजल दिव्या शालू प्रिया निशा सोनम दिया अनुषा पारुल इशिता हुमा सरिता मीनू रूपाली अर्शी आध्या सिल्की  लक्षिता श्वेता संतोष दीक्षा अंजू आदि सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
14 अक्टूबर को किसानो की समस्याओं को लेकर एडीएम कार्यालय परिसर संभल में करेंगे आंदोलन


संभल।भारतीय किसान यूनियन (BRSS) द्वारा ग्राम - सोंधन मो. पुर में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसान के हित में अच्छा कार्य कर रही है ।

परंतु जनपद में प्रशासनिक स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण किसान, अवाम को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि अपात्र लाभ ले रहे हैं जिससे आवाम नाखुश है । आने वाली 14 अक्टूबर को किसानो की समस्याओं को लेकर बड़े पटल पर ए डी एम कार्यालय परिसर संभल में आंदोलन किया जाएगा ।

संगठन विस्तार करते हुए कार्यकारिणी द्वारा दिनेश कुमार यादव को जिला सचिव संभल, मुनेश कुमार सैनी को युवा तहसील अध्यक्ष संभल, राकेश यादव को ग्राम अध्यक्ष, अतरपाल सैनी को ग्राम उपाध्यक्ष एवं साबिर अहमद को ग्राम उपाध्यक्ष, विजेंद्र यादव को ग्राम उपाध्यक्ष, चंद्रपाल सिंह को ग्राम उपाध्यक्ष एवं साबिर अहमद को ग्राम सचिव, मनोज यादव को ग्राम उपाध्यक्ष एवं इंद्रजीत सिंह सैनी को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया ।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, युवा मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष संभल मिंकू चौधरी, जिला महामंत्री संभल अनमोल कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष संभल बृजपाल सिंह, जिला अध्यक्ष संभल (संत मोर्चा) गंगानंद गिरि महाराज, सरदार गुरु वचन सिंह, हेमंत कुमार अशोक कुमार, राजपाल, संजीव, बंटी, उमेश आदि लोग उपस्थित रहे ।
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने ट्रेन पलटाने की कोशिश को बताया बड़ी साजिश

जनपद संभल की चंदौसी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने ट्रेन पलटाने की कोशिश को बताया बड़ी साजिश।


जनपद संभल की चंदौसी के अशोक नगर में स्थित आशीष गार्डन में सैनी,शाक्य,मौर्य, कुशवाहा सभा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैनी,शाक्य,मौर्य, कुशवाहा समाज के हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा अच्छे अंको से पास करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
सम्मेलन समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सैनी,शाक्य,मौर्य, कुशवाहा समाज के द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का आयोजन किया गया जिसके लिए मैं सैनी सभा को बधाई देता हूँ और सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
वही ट्रेन पलटाने की कोशिश करने वाले सवाल पर जवाब देते हुए राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है और धूर्तता की पराकाष्ठा है ऐसी साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बुखार से हुई बाबा की मौत

शुक्रवार को बुखार आने पर बाबा की हालत बिगड़ी तो झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया हालात सही नहीं होने पर सीएचसी जूनावई में दिखाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां रविवार को बाबा की मौत हो गई बाबा की मौत से सभी सदमे में है।
पूरा मामला जनपद सम्भल की तहसील गुन्नौर के थाना जुनावई के ग्राम बिधोती फाजलपुर का है। जहां बाबा जयगिरी (50) आश्रम में रहते थे जिन्हें शुक्रवार को बुखार आया और उन्हें गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया गया हालात सही नहीं होने पर उन्हें जूनावई सीएचसी में दिखाया गया। वहां पर भी बाबा की तबीयत में सुधार नहीं होने जिला अस्पताल सम्भल रेफर किया गया जहां कल शाम से उनका इलाज जारी था। रविवार को डॉक्टर ने बाबा को मृत घोषित कर दिया इसके बाद गांव के लोगों की काफी भीड़ अस्पताल पहुँची पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में लगी हुई है।
संभल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  स्वच्छता पखवाड़ा सम्भल में ब्लॉक

सम्भल में कार्यरत सफ़ाई मित्रों व पंचायत सहायकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया व NCD स्क्रीनिंग व आयुष्मान कार्ड बनवाये गये शिविर के दौरान ADO पंचायत ब्लॉक सम्भल  अनिल चौहान व खंड प्रेरक  विजय पाल यादव सुबह 8 बजे से सभी स्टाफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम्भल में उपस्थित रहे।

शिविर में लगभग 120 सफाई मित्र व 35 पंचायत सहायकों एवं 16 केयर टेकर का स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ नीरज शर्मा के नेतृत्व में किया गया ।ज्यादातर सफाई मित्र  ब्लड प्रेशर व शुगर से ग्रस्त पाये गये जिन्हें उचित निःशुल्क दवा वितरित की गई।

शिविर में चीफ फार्मासिस्ट  रमेश खंडूरी पारस रस्तौगी स्टाफ नर्स सोमपाल सिंह सुनील सैनी दिनेश मोहन अरविन्द कुमार राजेश कुमार श्याम बाबू उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।