*संस्कृति पब्लिक स्कूल के देव श्रीवास्तव ने फीडे रेटेड श्रेयांश श्रीवास्तव को दी करारी शिकस्त
गोरखपुर- यूपी स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन से संबंद्ध गोरखपुर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तृतीय पीबी सिंह मेमोरियल ओपेन चेस चैम्पियनशिप का शुभारंभ शनिवार को संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडीहा में विद्यालय के प्रबंधक संजय जायसवाल, हर्षिता जायसवाल, प्रधानाचार्य डॉ. ज्ञान्ती सिंह , माधुरी सिंह , मान्धाता सिंह और कनक हरि अग्रवाल और संजीव कुमार मिश्रा ने मां सरस्तवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें कुल 17 फीडे रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मैच में अंडर 15 वर्ग में पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस वर्ग के टॉप सीडेड खिलाड़ी फीडे रेटेड श्रेयांश श्रीवास्तव को संस्कृति पब्लिक स्कूल के देव श्रीवास्तव ने केरो कान एक्सचेंज वेरिएशन से 53 चालों में करारी शिकस्त दे डाली। वहीं रेटेड खिलाड़ी शाश्वत सिंह और रक्षित शेखर द्विवेदी ने अपने मैच आसानी से जीत लिए। अंडर 11 वर्ग में रेटेड खिलाड़ी आर्यन ने प्रांजल जायसवाल को आसानी से हरा दिया। इस वर्ग में प्रसन्न श्री ने आयुष पटवा को, राजवीर श्रीवर्द्धन ने अभिकल्प शर्मा को रौनक सिंह ने अग्रीम निलय को पराजित कर 1 अंक बना लिए। अंडर 7 आयु वर्ग कुशाग्र अग्रवाल ने आरना त्रिपाठी को, अदविका पांडेय ने शाश्वत श्रीवर्द्धन को और वासुदेव सिंह ने कनिष्क हरि को पराजित कर एक अंक अर्जित किए।
वहीं ओपेन वर्ग में बोर्ड नंबर पांच पर खेलते हुए अरमान खान ने फीडे रेटेड खिलाड़ी भृगुनाथ भारती को बराबरी पर रोका। वहीं बोर्ड नबंर 11 पर खेलते हुए शिवांश श्रीवास्तव ने रेटेड खिलाड़ी सोहम मित्तल को अपने शानदार खेल से अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। इस वर्ग में अन्य रेटेड खिलाड़ी रवि गौतम ने युवराज सिंह को, शशि प्रकाश ने अखिलेश को, विनायक सिंह यादव ने अमित यादव को मात देकर खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की। जिला शतरंज के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे।
Sep 28 2024, 17:17