/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य: धीरेन्द्र शास्त्री lucknow
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य: धीरेन्द्र शास्त्री


लखनऊ /वाराणसी। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने तिरुपति मंदिर में प्रसादम विवाद पर कहा कि प्रसाद में मिलावट देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है। प्रसाद में मिलावट महापाप है। देश के सभी मंदिरों के जितने भी आचार्य है, यदि उन्हें शुद्धता और पवित्रता का ध्यान रखना है, तो प्रत्येक मठ और मंदिर की अपनी एक गौशाला जरूर होनी चाहिए।

वाराणसी में दो दिन से प्रवास कर रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर शुक्रवार को पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। दुगार्कुंड स्थित माता कुष्मांडा के दरबार, श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के बाद बागेश्वर धाम सरकार ने मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर भी भ्रमण किया। गलियों में बच्चों और आम लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश के हिन्दुओं को जगाने के लिए 21 नवंबर से पदयात्रा करेंगे। पदयात्रा में गांव -गांव जाकर पिछड़े और बिछड़े लोगों को गले लगाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए 21 से 30 नवंबर तक चलने वाली पदयात्रा प्रतिदिन 20 किलोमीटर चलेगी। 21 नवंबर को पदयात्रा की शुरूआत बागेश्वर धाम से होगी। 30 नवंबर को पदयात्रा ओरछा पहुंचकर समाप्त होगी। 160 किलोमीटर की मेरी यह पदयात्रा गांव-गांव पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि अब तक लोग मेरे पास आते थे। बड़े लोग तो मुझे मिल लेते हैं लेकिन छोटे लोग मुझसे मिल नहीं पाते थे। ऐसे में मैं खुद लोगों के बीच गांव—गांव जाकर मुलाकात कर सनातन धर्म को बढ़ावा देने का काम करूंगा। उन्होंने काशी परिक्षेत्र से मांस और मदिरा की दुकानों को बाहर करने की अपील भी की। एक सवाल के जबाब में बागेश्वर धाम सरकार ने काशी से अपना गहरा नाता बताया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के अनुभव को बताते हुए कहा कि बाबा का दर्शन कर जीवन धन्य हुआ। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात ही उन्होंने माता कुष्मांडा का दर्शन किया। मोक्षतीर्थ मणिकर्णिकाघाट पर जाकर भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि हमारे दादा गुरु ने यहीं पर देह त्याग किया था। काशी नगरी हमारे रोम रोम में है, काशी नगरी हमारी प्राण है।
अखिलेश यादव फैला रहे हैं नफरत :  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरने के चक्कर में भम्र फैलाकर जातियों के बीच वैमनस्यता और नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर कुछ भी अनर्गल पोस्ट करने से पहले सपा प्रमुख को थोड़ा रिसर्च वर्क और सोच विचार भी कर लेना चाहिए। इस तरह से सोशल मीडिया का दुरुपयोग करना अखिलेश यादव को शोभा नहीं देता।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चार साल पहले अखबार में छपी एक खबर को अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए यूपी लोकसेवा आयोग की आरक्षण व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगाया है। इसपर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव को कुछ भी पोस्ट करने से पहले थोड़ा रिसर्च कर लेना चाहिए। यूपीपीएससी की पीसीएस समेत अन्य सभी परीक्षाओं के अंतिम चयन परिणाम में अनारक्षित वर्ग में आरक्षित वर्ग की ओवरलैपिंग न होने का आदेश हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा 9-01-2020 को लिया गया था। यही नहीं ये व्यवस्था संघ लोकसेवा आयोग की आईएएस, आईपीएस सहित अन्य सिविल सेवाओं के चयन में भी लागू है। ऐसे में सपा प्रमुख द्वारा चार साल (19 फरवरी 2020) पहले अखबार में छपी खबर को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बेहद गैर जिम्मेदाराना हरकत है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव चार साल पुरानी खबर डालकर समाज में जातियों के बीच नफरत और वैमनस्यता फैला रहे हैं। बार-बार हार का मुंह देखने के बाद सपा प्रमुख और उनकी टीम पूरी तरह से बौखला गई है और समाज को भ्रमित करने वाले ऐसे पोस्ट के जरिए सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा प्रमुख पहले भी बेवजह की पुरानी तस्वीरों को पोस्ट करके झूठ और भम्र फैलाने की अपनी कोशिशें जगजाहिर कर चुके हैं। ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने वाराणसी में वरुणा नदी को लेकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, बाद में पता लगा कि वो तस्वीर उनके ही कार्यकाल की थी। अखिलेश एक राजनीतिक दल के मुखिया हैं और सांसद भी, ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत उन्हें शोभा नहीं देती। इस प्रकार से सामजिक समरसता को चोट पहुंचाने की हर कोशिश का भारतीय जनता पार्टी पुरजोर विरोध करती है।
तेज बारिश से प्रभावित जिलों में अधिकारी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें : योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेज बारिश के दृष्टिगत सम्बंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। उन्होंने आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
आज दुनियाभर के पर्यटकों को लुभा रहा यूपी : सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को
अपनी ओर लुभा रहा है। बीते साल 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए। यूपी धार्मिक, आध्यात्मिक, हेरिटेज और ईको टूरिज्म का हब बन चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल मकर संक्रांति से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे।

विरासत और विकास का बेहतरीन समन्वय है पर्यटन

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा का हृदय स्थल उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के पर्यटकों को लुभाने में सफल हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में गत वर्ष यूपी में 46 करोड़ से अधिक पर्यटकों ने यूपी के अलग अलग धार्मिक आध्यात्मिक, ईको टूरिज्म या हेरिटेज टूरिज्म के साइट्स का भ्रमण किया है। ये पर्यटक यूपी के अंदर केवल पर्यटन की दृष्टि से नहीं आते बल्कि रोजगार सृजन में भी इनकी बड़ी भूमिका है।

पर्यटन गतिविधियां विरासत और विकास के बेहतरीन समन्वय को आगे बढ़ाने का काम करती हैं। स्पिरिच्युअल टूरिज्म की
दृष्टि से देखें तो रामायण सर्किट, कृष्ण सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, जैन सर्किट आदि हमारे पास हैं। आज काशी में बाबा विश्वनाथ धाम करोड़ों पयर्टकों को आकर्षित कर रहे हैं। अयोध्या, वृंदावन, गोकुल, बरसाना ने दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित किया है।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन

उन्होंने बताया कि बौद्ध पर्यटन की दृष्टि से सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, कौशाम्बी, संकिसा दुनिया भर के बौद्ध श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। वहीं जैन टूरिज्म की दृष्टि से यूपी में अनेक संभावनाएं हैं। अयोध्या जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली है, काशी की पावन धरा पर अनेक जैन तीर्थंकर अवतरित हुए थे। कुशीनगर की नगरी जैन तीर्थंकरों की पावन धरा के रूप में आज भी हमारे लिए पूज्य बनी हुई है। विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ दुनियाभर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

ऐसे ही हेरिटेज टूरिज्म की दृष्टि से देखें तो झांसी में लक्ष्मीबाई का किला, बांदा में कालिंजर का किला, आगरा का लालकिला और रेड फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, प्रयागराज का किला, रामनगर वाराणसी का किला, मिर्जापुर में चुनार किला और लखनऊ का इमामबाड़ा के रूप में एक लंबी परंपरा है। ईको टूरिज्म का तो यूपी हब ही है। चाहे दुधवा हो, चूका हो, कतर्नियाघाट, हस्थिनापुर, सूर्य सरोवर, सोनभद्र का सलखन, ओखला बर्ड सेंचुरी हो।

सरकार पर्यटकों की सुविधा और रुचि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पर्यटकों की सुविधा और रुचि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। आज यूपी अपनी बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए जाना जाता है। रोड, रेल, वाटर और एयर कनेक्टिविटी हमारे पास मौजूद है। आज हम विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर झांसी में समारोह से जुड़ रहे हैं, तो वहीं 2025 में मकर संक्रांति से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में भी दुनियाभर के 40 करोड़ श्रद्धालु भाग लेकर यूपी की इस अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के प्रति पूरे विश्व को आकर्षित करेंगे। योगी ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप देश और दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करने और यूपी को एक बेहतरीन टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार कामयाब होगी।
नगर में साफ सफाई व्यवस्थाएं और बेहतर करने के उद्देश्य से महिला अधिकारी व कर्मचारियों ने उठाई झाड़ू


लखनऊ।उत्तर प्रदेश नगर निगम महिला अधिकारी एवं कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगातार संचारी रोगों पर नियंत्रण पाकर इनके खात्मे के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को गति प्रदान करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किये जा रहे हैं।जिस क्रम में आज ज़ोन 08 में चल रहे अभियान में प्रतिभाग कर समाज व आम जन की सुरक्षा के द्रष्टिगत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया।आज के अभियान में विशेष रूप से जोनल क्षेत्र के अंतर्गत सड़क, गलियों की साफ सफाई, नाले व नालियों की साफ सफाई और कोल्ड फॉगिंग इत्यादि गतिविधियों को सुनिश्चित किया गया।साथ ही स्थानीय लोगों को संचारी रोगों व अन्य के बारे में जागरूक करने के उद्देश्यों से पम्पलेट भी वितरित किये गए।

उत्तर प्रदेश नगर निगम महिला अधिकारी एवं कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अम्बी बिष्ट व महामंत्री सुश्री अंदलीब जेहरा अपने तमाम साथियो के साथ निरंतर प्रत्येक जोनो मे चल रहे संचारी रोग रोकथाम अभियान व पब्लिक अवेयरनेस रैली में सहभागिता की जा रही है।"लखनऊ को स्वच्छ बनाना है महिलाओं ने भी यह ठाना है" इसी लक्ष्य के साथ संचारी रोगों से बचाव हेतु महिला कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा हाथ मे झाड़ू लेकर साफ सफाई इत्यादि व्यवस्थाओं को सुदृण बनाए जाने का प्रयास निरंतर नियमित रूप से किया जा रहा है।आज नगर में पूरे शहर से टैक्स वसूलने वाली महिला के हाथ मे झाड़ू देख लोग भी साफ सफाई के दृष्टिगत प्रेरित हो रहे है।मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में आज इंदिरा नगर जोन 8 में वृहद अभियान चलाया गया।


"स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान "के तहत महिला कर्मचारियों ने भी अभियान को सफल बनाने का जिम्मा उठाया है।अभियान का नेतृत्व करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि हम महिलाएं स्वयं साफ सफाई कर रहे हैं और रैली के माध्यम  से जागरूकता का प्रसार कर जनता को प्रेरित करने का कार्य भी कर रहे हैं।जिससे कि आम जन को साफ सफाई के प्रति जागरूक कर उनको संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में अवगत कराया जा सके और सुरक्षा प्रदान की जा सके।उक्त रैली कार्यक्रम  में आज जोनल 08 के जोनल अधिकारी श्री अजीत राय सहित समस्त एसएफआई श्रीमती आकांछा गोस्वामी, श्री सुमित मिश्रा, मो. नईम एवं श्री वीरभद्र के साथ ही समस्त सुपरवाइजर व महिला कर्मचारी और महिला संगठन की पदाधिकारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

लखनऊ में खनन से बने तालाब में दो बच्चे डूबे,सात घंटे बाद निकाला शव
लखनऊ। राजधानी के सरोजनीनगर के रहीमाबाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से कराए खनन से बने तालाब में बृहस्पतिवार शाम दो नाबालिग छात्र डूब गए। सात घंटे बाद इन्हें निकाला गया, लेकिन तब तक इनकी मौत हो चुकी थी।सरोजनीनगर के विष्णुनगर निवासी पेंटर मनमोहन का बेटा दुर्गेश (15) और मुरली विहार के प्लंबर मनोज का बेटा मानस (13) नौवीं के छात्र थे। दोनों एक दोस्त के साथ दोपहर तीन बजे कोचिंग पढ़ने साइकिल से निकले। रास्ते में मानस, दुर्गेश रहीमाबाद क्षेत्र में पंचकुटी के सामने तालाब में नहाने लगे। कुछ देर में दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। यह देख पास में खड़े दोस्त ने शोर मचाया और दोनों के घर जाकर जानकारी दी।

सूचना पर पुलिस व दमकल पहुंची। गोताखोरों और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। ग्रामीण भी जमा हो गए। रात दस बजे के करीब दोनों को तालाब से निकाला गया। पुलिस इन्हें लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गड्ढा 20-30 फीट गहरा होने का अनुमान है। परिजनों ने बच्चों की साइकिल और स्कूली बैग तालाब किनारे पड़े देखे तो बिलखने लगे।तालाब में नहाते वक्त सबसे पहले मानस डूबा। उसने शोर मचाया तो दुर्गेश उसे बचाने पहुंचा, लेकिन वह भी डूब गया। सरोजनीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ को बुलाया। टीम ने तलाश शुरू की लेकिन बारिश के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। इस पर बच्चों के परिजनों व ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर की।

कुछ देर बाद एसडीआरएफ ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरे के चलते इसे रोकना पड़ा।एसडीआरएफ के नाकाम रहने के बाद ग्रामीणों ने कृष्णानगर के केसरीखेड़ा से गोताखोर संजय पाल को बुलाया। वह पानी में उतरे और कुछ ही मिनटों ने दोनों किशोरों को गहरे पानी से निकाल लाए। पुलिस का दावा है कि उस वक्त दोनों की सांसें चल रही थीं। इसके बाद इन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजा गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। मानस के परिवार में मां रंजना और बहन मानसी है। वह किंग जार्ज पब्लिक कॉलेज में पढ़ता था। दुर्गेश के परिवार में पिता और मां हैं। वह मानस के साथ पढ़ता था।प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक जिस स्थान पर बच्चे डूबे हैं, वहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आठ साल तक खनन कराया।

करीब तीन साल पहले इसके बंद होने से गड्ढा हो गया। बारिश में यह गड्ढा तालाब बन गया। एसडीएम के सरोजनीनगर सचिन वर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जाएगी।मानस, दुर्गेश के शवों के पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों में लोकबंधु अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि जब पुलिस व एसडीआरएफ ने बच्चों को निकाला ही नहीं तो पोस्टमार्टम क्यों करा रही है। परिजन शव ले जाने लगे तो पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद नोकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर कृष्णानगर पुलिस भी पहुंच गई। देर रात तक पुलिस परिजनों को समझाती रही।
उत्तर प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, भारी बारिश की संभावना
लखनऊ/ कानपुर। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र पूरे उत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर रहा है। कानपुर सहित उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है और मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश स्वास्थ्य एवं कृषि के लिए नुकसानदायक साबित होगी। इसके साथ ही बाढ़ जैसे हालात भी पैदा होने के आसार हैं। इसका असर लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार की शाम से दिखना शुरू हो गया।

यह मौसम प्रणाली पहले ही समुद्र तट के अंदर प्रवेश कर चुकी

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से 26 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के हिस्सों में एक निम्न दबाव क्षेत्र बन गया है। यह मौसम प्रणाली पहले ही समुद्र तट के अंदर प्रवेश कर चुकी है और आगे दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, उत्तरी तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के अंदरुनी इलाकों में पहुंचेगी। अंत में मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के ट्राई-जंक्शन के बाहरी हिस्सों तक पहुंचेगी। इसके बाद यह मौसम प्रणाली उत्तरी एमपी और दक्षिण कानपुर मंडल सहित पश्चिम यूपी की ओर मुड़ जाएगी।

पूर्वी क्षेत्र 56 जिलों में मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलेंगी

इसके अलावा यह मौसम प्रणाली कमजोर हो जाएगी और उत्तर प्रदेश व बिहार के तलहटी के साथ-साथ आगे बढ़ेगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी, सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश होगी, क्योंकि मानसून ट्रफ इस क्षेत्र में शिफ्ट हो रहा है। इससे नदियों में जलस्तर बढ़ेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा बिहार की नदियों की स्थिति और बिगड़ सकती है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र के छह जनपदों सहित मध्य व पूर्वी क्षेत्र 56 जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलेंगी और मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं।

28 सितम्बर के बाद मानसून में बदलाव होगा

यह स्थिति अभी तीन दिन बनी रहेगी और 28 सितम्बर के बाद मानसून में बदलाव होगा जिससे बारिश का दौर कमजोर हो जाने की संभावना है।उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 83 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 92 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रहीं जिनकी औसत गति 8.6 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 2.0 मिमी हुई। आगामी दिनों आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

रात से ही लखनऊ में हो रही रुक-रुक कर बारिश

वहीं गुरुवार की रात लखनऊ में झमाझम बारिश हुई और रातभर आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश होती रही। यही हाल शुक्रवार को भी रहा। सुबह रिमझिम बारिश के साथ आसमान में काले बादल छाए रहे। बारिश होने से लोगों को एक बार फिर गर्मी से राहत मिल गई। साथ ही मौसम सुहावना हा गया। हालांकि सुबह के समय बूंदाबांदी होने के कारण स्कूल जाने व आने में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुख्य निर्वाचना अधिकारी ने मतदाता सूची को अपडेट करने का जारी किया निर्देश
लखनऊ ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व की गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट करने के निर्देश जारी किये थे, जिसके अन्तर्गत बीएलओ द्वारा 20 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक  घर-घर सत्यापन की कार्यवाही करते हुए शिफ्टेड, मृतक तथा रिपीटेड श्रेणी के मतदाता चिन्हित किये गये है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने कार्यालय के सभागार कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी जिलाधिकारियों को बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान प्राप्त फार्मों का नियमानुसार निस्तारण 03 अक्टूबर, 2024 से पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 01 अक्टूबर, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के दावों का निस्तारण भी 03 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे 29 अक्टूबर को शुद्ध, सारगर्भित व त्रुटिविहीन मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, शाहजहांपुर, उन्नाव, रामपुर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि घर-घर सत्यापन के दौरान शिफ्टेड, मृतक और रिपीटेड श्रेणी के चिन्हित प्रकरणों से संबंधित सभी अवशेष फॉर्म-07 का संबंधित बीएलओ द्वारा भरा जाना अगले दो दिन में सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्भाजन प्रक्रिया के अन्तर्गत अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर नये मतदान बूथों को बनाने अथवा वर्तमान बूथों की पुनर्गठन की कार्यवाही की जा रही है। मतदाताओं द्वारा वोट देने की प्रक्रिया को सुगम बनाने को प्राथमिकता देते हुए सम्भाजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी है।बैठक में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शामिल हुए।
विधायक डा. नीरज बोरा ने दिये निर्देश,सघन रुप से चलाया जाय डेंगूरोधी अभियान
लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज समेत क्षेत्र में पैर पसार रहे डेंगू और मलेरिया को लेकर संजीदगी दिखाई है। इस बावत गुरुवार को डा. बोरा ने सीएमओ और नगर आयुक्त को क्षेत्र में सघन रुप से डेंगूरोधी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

विधायक डा. बोरा ने बताया कि पहले फैजुल्लागंज में डेंगू की महामारी फैलती थी किन्तु राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से अब काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है। इधर के दिनों में निकल रहे बुखार, डेंगू व अन्य वैक्टरजनित रोग से ग्रस्त लोगों की सूचना पर उन्होंने सीएमओ और नगर आयुक्त को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए फैजुल्लागंज के चारों वार्डों समेत नगर निगम के जोन तीन व छह के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा छिड़काव, शिविर लगाने आदि के साथ ही सघन जागरुकता के कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये हैं।


डा. बोरा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है, तथा हर तरह की बीमारियों से निबटने के सभी आवश्यक प्रबन्ध किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा में साफ सफाई प्रमुख बिन्दु है। जब तक हम सभी सजग नहीं होंगे तब तक स्वच्छ भारत अभियान को पूर्णता नहीं मिलेगी। डा. बोरा ने लोगों से अपील की कि अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की बीमारी में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।
यूपी विधान सभा की समितियों का हुआ गठन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति, प्राक्कलन समिति, पंचायती राज समिति, प्रदेश के स्थाई निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों एवं विमुक्जातियों सम्बंधी संयुक्त समिति एवं प्रतिनिहित विधायन समिति सहित अन्य समितियों का
गठन किया है।

उत्तर प्रदेश की प्रक्रिया तथा कार्य संचार नियमावली 2023 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति जैसे महत्वपूर्ण समिति का सभापति मेजर सुनील द्विवेदी विधायक फर्रुखाबाद को नियुक्त किया है। विधान सभा के प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति विधानमंडल की सबसे बड़ी वित्तीय मामलों की समिति है। इस समिति में 25 सदस्य विधानसभा से एवं 10 सदस्य विधान परिषद से नाम निर्देशित किए जाते हैं। इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्राक्कलन समिति का सभापति मेरठ के विधायक अमित अग्रवाल को नियुक्त किया है। इस समिति में भी 25 सदस्य होते हैं। यह भी विधानसभा की महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है।