/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक Ayodhya
स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

अयोध्या ।रैकेट इंडिया, डेटाल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के संयुक्त तत्वाधान के तहत जागरण पहल द्वारा आयोजित कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत ग्राम मुंडेरा में टीकाकरण सत्र के दौरान माता बैठक किया गया जिसमे, साबुन से हाथ धुलना, स्वच्छ पेयजल, स्तन पान, ORS, जिंक, रोटा वायरस टीकाकरण, सुरक्षित शौचालय पर चर्चा किया गया और हैडवास डेमो कर के दिखाया गयाI

मीटिंग में जिला समन्वयक विनोद कुमार श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक राम गोविन्द मौर्य, जीडी नीरज, एएनएम अंशू वर्मा, आशा दुर्गावती, आगनवाड़ी चन्द्रकला और समुदाय के लोग उपस्थित रहे I

भारी बरसात के चलते स्थगित हुई किसान पंचायत

अयोध्या ।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार किसानो की समस्याओं के लेकर ब्लॉक स्तर पर पंचायत लगाने के निर्देश जारी किया गया था l

जिसके क्रम में

भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या के मया ब्लॉक के समस्त कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों का आवाहन किया गया था l दिनांक 26 सितम्बर से हो रही भयंकर बरसात होने के कारण आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को मया विकासखंड परिसर में होने वाली किसान महापंचायत को स्थगित कर दी गई है उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव ने दी l

महापंचायत की अगली तिथि आप सभी से विचार -विमर्श करने के बाद घोषित की जाएगी आप सारे लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें l

गरीबों की मदद , पौधरोपण करके और रक्तदान करके डा अजीत यादव मनाते हैं अपना जन्मदिन

बड़ागांव अयोध्या। अगर कार्य का जज्बा , गरीबों मजलूमों और जरूरतमंदों की मदद करने की ललक तथा पर्यावरण के प्रति प्रेम करके पौधरोपण करने का संकल्प लेना हो और किसी के जीवन को बचाने के लिए अगर सदैव तत्पर रहने की बहुत ही सकारात्मक सोच की तम्मन्ना हो तो बड़ागांव में चिकित्सा द्वारा कई वर्षो से सेवा करते आ रहे डा अजीत यादव से सीख लेनी चाहिए।

समाजसेवी चिकित्सक डा अजीत यादव का घर सोहावल तहसील के मसौधा ब्लॉक अंतर्गत बेतौली पोरा दसौली के निवासी है । लेकिन वे बड़ागांव में गत कई वर्षो से अनवरत इसी तरह की बहुत ही अच्छी सोच रखने वाले व्यक्ति है । शुक्रवार को डा अजीत यादव जी का जन्मदिन था । एक तरफ जब लोग अपना अपना जन्मदिन रेस्टोरेंट होटलों में लग्जरी माहौल में बड़ो बड़ों के साथ मनाकर अपने आप को बहुत धन्य समझते है वही दूसरी तरफ डा अजीत यादव जी अपना जन्मदिन गरीब बच्चो के बीच जाकर फल वितरित करके और गरीब बच्चो के साथ फल खाकर अपने आप को धन्य समझते है ।

यही नहीं डा अजीत यादव जरूरतमंदों की जिंदगी बच जाए इसके लिए अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके और पर्यावरण की शुद्धता बढ़ाने और पौधरोपण के प्रति सभी लोगो में जागरूकता लाने के लिए अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करके अपने आप को बहुत धन्य समझते हैं। डा अजीत यादव की इस बहुत ही सराहनीय सोच की सराहना डा अजीत यादव के परिजन उनके गांव के लोग उनके मित्र और हर वह व्यक्ति जरूर करता है जो डा अजीत यादव के जानने वाला है । यही नहीं डा अजीत यादव की चिकित्सा की दुकान पर भी जो लोग स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श लेने आता है तो ऐसे लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सुझाव और परामर्श देने के साथ ही साथ बढ़ चढ़ कर पौधरोपण करने और लोगो की जिंदगी बचाने के लिए रक्तदान करने की भी अपील और प्रेरणा देने का कार्य बहुत सुंदर तरीके से करके मौजूद सभी लोगो का दिल जीतने का कार्य अनवरत काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। इससे हम सभी लोगो को भी सीख लेनी चाहिए।

नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली प्रिया और शेलेश को संस्था ने किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या । दि आयुष्मान फाउंडेशन ने सोहावल ब्लाक के अंगेथुवा गांव की प्रिया कनोजिया पुत्री बैजनाथ कनोजिया व शुभम आर्य पुत्र पूर्व प्रधान श्रीमती उत्तम कोरी को नीट की परीक्षा पास करने पर उनके घर पहुँच कर बधाई दी । संस्था की तरफ से पहुचें अंकित तिवारी व स्निग्ध सुमन ने प्रशस्ति पत्र देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी तो गांधी पांडेय ने लड्डू खिला कर बधाई दी ।

प्रियांशु कसौधन ने माला व अंग वस्त्र पहना कर बधाई दी ! प्रिया व शेलेश के लिया संस्था संस्थापक पवन पटेल ने दोनों युवाओं को एक अच्छा डॉक्टर बनने के लिए शुभकमाना दी और कहा की आप एमबीबीएस करके किसी अच्छे विभाग से विशेषज्ञ की डिग्री प्राप्त कर लोगो की सेवा करें । दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मित्रो व गुरुजनों को दिया । इस मौके पर सुरेंद्र कोरी, अमर चौधरी अरविंद रावत मौजूद रहे ।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने स्व राजबली यादव को किया नमन

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने कहा कि राजबहादुर यादव कर्म से समाजवादी थे। उन्होंने पार्टी के महासचिव का दायित्व निभाते हुए अनेकों संगठनिक कीर्ति मान बनाया। समाजवाद तथा गरीबों का उत्थान उनके जीवन का लक्ष्य था। इसके लिए वह आजीवन समर्पित रहे।

पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने उन्हें बेहतरीन संगठनकर्ता तथा अच्छा वक्ता बताया।स्वर्गीय राजबहादुर यादव द्वारा स्थापित राजबली यादव स्मारक पब्लिक इंटर कालेज मड़ना पूरा मे आयोजित उनकी छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सम्पन्न गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर व्यापक चर्चा किया। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष लड्डू लाल यादव तथा संचालन शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने किया ।

इस अवसर पर विद्यालय का सम्मान बढ़ाने वाले हाईस्कूल तथा इंटर के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को प्रसस्ति पत्र तथा पुरस्कार स्वरूप सायकिल प्रदान किया गया। पुरस्कार पाने वालों हाईस्कूल की छात्रा आरुषि कन्नौजिया को 96प्रतिशत अंक तथा इंटर में रागिनी प्रजापति को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया । पुण्यतिथि कार्यक्रम में रामलखन यादव, अंगद यादव,डा एमपी यादव,राम अचल यादव, रक्षा राम यादव, ललित यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का विद्यालय के प्रबंधक रवी यादव तथा प्रज्ञा यादव ने आभार जताया ।

पूर्व प्रधान आनंद तिवारी और समाजसेवी आशीष तिवारी ने किया भव्य स्वागत

सोहावल अयोध्या। गोड़वा गांव निवासी अनिल द्विवेदी और उनकी पत्नी सुमन द्विवेदी के पितृ पक्ष में पुरुखों का तर्पण करने के लिए गया पुरी जाने के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर अनिल द्विवेदी और उनकी पत्नी सुमन द्विवेदी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर गोड़वा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान आनंद तिवारी और समाजसेवी आशीष तिवारी ने काफी संख्या में लोगो के साथ अपने आवास पर भव्य स्वागत किया । इस दौरान अनिल द्विवेदी और उनकी पत्नी सुमन द्विवेदी इस भव्य स्वागत से अभिभूत होकर काफी भावुक हो गईं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानन्द तिवारी देवानंद तिवारी अमित दूबे अंकित तिवारी हरीश दूबे शक्ति दूबे परमानंद तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही ।

पूर्व उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या। पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकतार्ओं से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा । मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर डा दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यकतार्ओं में विशेष उत्साह दिखा है, कार्यकर्ता तो एक स्वर से जैसे उसे दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन मिल्कीपुर की चुनाव का मतदान होगा, पूरे अयोध्या में खासकर मिल्कीपुर विधानसभा में कार्यकतार्ओं का जो उत्साह है वह सकारात्मक परिणाम देगा ।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की अयोध्या से नफरत पुरानी है परिंदा पर नहीं मारेगा,कारसेवकों पर गोली चल जाएगी, यहां पर राम का जन्म नहीं हुआ था, राम जन्म स्थान यह नहीं है, यह सारे बयान देने वाले सपा और कांग्रेस दोनों का मंतव्य एक ही है कि सनातन को बदनाम करो और अयोध्या को बदनाम करो । उन्होने कहा कि यहां राम लला विराजमान है, आज बदली हुई अयोध्या में हम सब लोग आए हुए हैं । सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर डा दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां के सांसद की मुसीबत यह है उनको अयोध्या की संस्कृति से मतलब ही नहीं है, वह सनातन विरोधियों के साथ ज्यादा सक्रिय हैं, उनको यहां की संस्कृति से यहां के विकास से व राम लला से कोई लेना-देना नहीं है।

मृदा स्वास्थ्य के लिए पोषक तत्वों की कमी को करें दूर - कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में 22वां डॉक्टर आर.एस. मूर्ति स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी आॅफ सॉइल साइंस नई दिल्ली एवं मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग कृषि विवि अयोध्या के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर किया । कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मृदा स्वास्थ्य के सुधार को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य को तीन घटकों में बांटा गया है और ये तीनों घटक एक दूसरे को प्रभावित करते हैं। मृदा स्वास्थ्य सुधार के लिए मृदा में पोषक तत्वों की कमी को दूर करना होगा। कहा कि हरी खाद का कम प्रयोग, मृदा अपरदन को रोकने के साथ-साथ खेतों की कम जुताई और फसल चक्र में विविधता लाने की जरूरत है। कुलपति ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य सुधार के लिए समय-समय पर जागरूक रहने की जरूरत है। केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ संजय अरोड़ा ने कहा कि मृदा लवणता को रासायनिक एवं जैविक कारकों द्वारा सुधार कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके सुधार के लिए जल निकासी, लवण सहनशील प्रजातियां, सिंचाई प्रथाओं में बदलाव, जिप्सम का प्रयोग और चूने का भी प्रयोग किया जाता है।

लवण प्रभावित जमीन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए लवण सहनशील प्रजातियों की केती की जा सकती है। कहा कि खेतों में ड्रिप या माइक्रो जेट सिंचाई जैसी बेहतर सिंचाई प्रथाओं से सिंचित खेती की जा सकती है। कृषि अधिष्ठाता डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह व्याख्यान छात्रों एवं संकाय सदस्यों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। अपर निदेशक प्रसार डॉ. आर. आर. सिंह ने भी लवण्य मृदा के सुधारों पर चर्चा किया। स्वागत संबोधन अयोध्या चैट्र के अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अयोध्या चैट्र के उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने दिया। इस मौके पर कुलपति के सचिव डा. जसवंत सिंह, डा. रमेश सिंह, डा. आर.के यादव, डा. आलोक सिंह, डॉ. सीता राम मिश्रा, डॉ. रोबिन कुमार, डॉ. सुशील कुमार यादव, डा. महेंद्र सिंह, डॉ. अभिनव सिंह, डा. आर.एस मूर्ति, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. अभिनंदन सिंह और डॉ. आनंद सिंह सहित अ?्य लोग मौजूद रहे ।

कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनांतर्गत आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की कौशल सुधार प्रशिक्षण योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के 25 लाभार्थियों (दर्जी हेतु 25 अभ्यर्थी) तथा अनुसूचित जाति के 100 लाभार्थियों (ब्यूटी पार्लर हेतु 25 अभ्यर्थी दर्जी हेतु 50 अभ्यर्थी एवं फल प्रशोधन हेतु 25 अभ्यर्थी) को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभाग के वेबसाईट ६६६.४स्रह्य५्रु.ॅङ्म५.्रल्ल पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थी के द्वारा आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में स्कोर कार्ड के अनुसार प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी का चयन जनपद स्तर पर गठित चयन कमेटी द्वारा किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच द्वारा कराया जायेगा। प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण अवधि 15 दिन हेतु प्रत्येक दिन रू. 250/-की दर से मानदेय उपलब्ध कराने का प्राविधान है।

ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो) के आवेदक ही प्रशिक्षण हेतु पात्र होंगे तथा सम्बन्धित अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष के मध्य हो। उपरोक्त पोर्टल पर निम्नलिखित अभिलेखों के साथ (नवीनतम फोटो 02, आधार कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, तकनीकी योग्यता, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व बैंक पासबुक) दिनांक 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाइन के उपरान्त सम्पूर्ण साक्ष्य सहित अपना आवेदन कार्यालय में जमा कर दें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट देवकाली मंदिर अयोध्या में सम्पर्क कर कर सकते हैं।

मिल्कीपुर उप चुनाव समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिला में हो रहे उप चुनाव में बसपा ने झोकीं ताकत

अयोध्या।बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के निर्देश पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने अयोध्या जिला की मिल्कीपुर विधान सभा के उप चुनाव और अंबेडकरनगर जिला में कटेहरी विधान सभा के उप चुनाव समेत प्रदेश की अन्य जिला में होने वाले उप चुनाव में बसपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है।

इसी कड़ी में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इन विधान सभाओं में ताबड़तोड़ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं का सिलसिला तेज कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बहुजन समाज पार्टी मुखिया और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करते हुए बहुजन समाज पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को इस उप चुनाव में घर घर जाकर एक एक बूथ पर शत प्रतिशत मत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को मिले इसके लिए पूरी ताकत के साथ अभी से लग जाने को कहा ।

उन्होंने इस अवसर पर मिल्कीपुर समेत अन्य सभी विधान सभाओं में जहां जहां उप चुनाव हो रहा है वहां वहां जाकर बसपा के प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है। कार्यक्रम शुरू होने के पहले संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर जी और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण करके बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन और नुक्कड़ सभाओं का शुभारंभ किया । इस दौरान काफी संख्या में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार की जम कर आलोचना करते हुए भाजपा हुकूमत को हर मोर्चे पर विफल बताया ।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज और भाजपा सरकार के बुलडोजर राज की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की हुकूमत बनने जा रही है क्योंकि भाजपा और सपा से जनता का मोह भंग हो गया है ।

मिल्कीपुर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि जो लोग संविधान बचाने को बात करते है वही लोग सबसे ज्यादा संविधान को नुकसान पहुंचाने की बात करते है । उन्होंने कहा कि एससी एसटी ओबीसी के आरक्षण को अगर किसी ने सबसे ज्यादा नुकसान किया है तो सपा और कांग्रेस पार्टी ही है । उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस आरक्षण बचाने की बात करते है लेकिन जब बहन जी की सरकार इन कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ तो उनका डिमोशन करके सपा ने संविधान का उल्लंघन किया है । उन्होंने कहा कि यह वही कांग्रेस पार्टी है जिसने बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर जी को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए हथकंडे अपनाए थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कारागार मंत्री धर्मवीर सिंह अशोक ने किया । सम्मेलन का संचालन महेंद्र प्रताप आनंद ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व राज्यसभा सांसद सलीम अंसारी , अयोध्या लखनऊ मंडल के प्रभारी शमशुद्दीन राईन , मिल्कीपुर बसपा प्रत्याशी राम गोपाल कोरी , रोशन लाल त्यागी ,महेंद्र प्रताप आनंद, अनुराधा कोरी , बसपा मिल्कीपुर विधान सभा अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा आदि समेत अन्य कई लोगो ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।