/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz मुख्य निर्वाचना अधिकारी ने मतदाता सूची को अपडेट करने का जारी किया निर्देश lucknow
lucknow

7 hours ago

मुख्य निर्वाचना अधिकारी ने मतदाता सूची को अपडेट करने का जारी किया निर्देश
लखनऊ ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रदेश में मतदाता सूची को अपडेट करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व की गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट करने के निर्देश जारी किये थे, जिसके अन्तर्गत बीएलओ द्वारा 20 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक  घर-घर सत्यापन की कार्यवाही करते हुए शिफ्टेड, मृतक तथा रिपीटेड श्रेणी के मतदाता चिन्हित किये गये है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने कार्यालय के सभागार कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सभी जिलाधिकारियों को बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान प्राप्त फार्मों का नियमानुसार निस्तारण 03 अक्टूबर, 2024 से पूर्व करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 01 अक्टूबर, 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के दावों का निस्तारण भी 03 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने को कहा गया, जिससे 29 अक्टूबर को शुद्ध, सारगर्भित व त्रुटिविहीन मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लखनऊ, हरदोई, प्रतापगढ़, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, शाहजहांपुर, उन्नाव, रामपुर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि घर-घर सत्यापन के दौरान शिफ्टेड, मृतक और रिपीटेड श्रेणी के चिन्हित प्रकरणों से संबंधित सभी अवशेष फॉर्म-07 का संबंधित बीएलओ द्वारा भरा जाना अगले दो दिन में सुनिश्चित किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्भाजन प्रक्रिया के अन्तर्गत अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर नये मतदान बूथों को बनाने अथवा वर्तमान बूथों की पुनर्गठन की कार्यवाही की जा रही है। मतदाताओं द्वारा वोट देने की प्रक्रिया को सुगम बनाने को प्राथमिकता देते हुए सम्भाजन की प्रक्रिया सुनिश्चित की गयी है।बैठक में प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शामिल हुए।

lucknow

7 hours ago

विधायक डा. नीरज बोरा ने दिये निर्देश,सघन रुप से चलाया जाय डेंगूरोधी अभियान
लखनऊ। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने फैजुल्लागंज समेत क्षेत्र में पैर पसार रहे डेंगू और मलेरिया को लेकर संजीदगी दिखाई है। इस बावत गुरुवार को डा. बोरा ने सीएमओ और नगर आयुक्त को क्षेत्र में सघन रुप से डेंगूरोधी अभियान चलाने का निर्देश दिया।

विधायक डा. बोरा ने बताया कि पहले फैजुल्लागंज में डेंगू की महामारी फैलती थी किन्तु राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से अब काफी हद तक नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया है। इधर के दिनों में निकल रहे बुखार, डेंगू व अन्य वैक्टरजनित रोग से ग्रस्त लोगों की सूचना पर उन्होंने सीएमओ और नगर आयुक्त को वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए फैजुल्लागंज के चारों वार्डों समेत नगर निगम के जोन तीन व छह के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, एण्टी लार्वा छिड़काव, शिविर लगाने आदि के साथ ही सघन जागरुकता के कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये हैं।


डा. बोरा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है, तथा हर तरह की बीमारियों से निबटने के सभी आवश्यक प्रबन्ध किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा में साफ सफाई प्रमुख बिन्दु है। जब तक हम सभी सजग नहीं होंगे तब तक स्वच्छ भारत अभियान को पूर्णता नहीं मिलेगी। डा. बोरा ने लोगों से अपील की कि अपने आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी प्रकार की बीमारी में नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें।

lucknow

7 hours ago

यूपी विधान सभा की समितियों का हुआ गठन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने वर्ष 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति, प्राक्कलन समिति, पंचायती राज समिति, प्रदेश के स्थाई निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच सम्बंधी समिति, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जन जातियों एवं विमुक्जातियों सम्बंधी संयुक्त समिति एवं प्रतिनिहित विधायन समिति सहित अन्य समितियों का
गठन किया है।

उत्तर प्रदेश की प्रक्रिया तथा कार्य संचार नियमावली 2023 के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति जैसे महत्वपूर्ण समिति का सभापति मेजर सुनील द्विवेदी विधायक फर्रुखाबाद को नियुक्त किया है। विधान सभा के प्रवक्ता ने बताया कि यह समिति विधानमंडल की सबसे बड़ी वित्तीय मामलों की समिति है। इस समिति में 25 सदस्य विधानसभा से एवं 10 सदस्य विधान परिषद से नाम निर्देशित किए जाते हैं। इसी प्रकार विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्राक्कलन समिति का सभापति मेरठ के विधायक अमित अग्रवाल को नियुक्त किया है। इस समिति में भी 25 सदस्य होते हैं। यह भी विधानसभा की महत्वपूर्ण वित्तीय समिति है।

lucknow

7 hours ago

हर राष्ट्रवादी को संस्कृत पढ़ना चाहिये : आनंदीबेन पटेल


लखनऊ/वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 42वां दीक्षान्त समारोह गुरूवार को परिसर स्थित ऐतिहासिक मुख्य भवन में सम्पन्न हुआ। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि संस्कृत भाषा देववाणी है तो, देशवाणी भी है। हर राष्ट्रवादी को संस्कृत पढ़ना चाहिये। समारोह में राज्यपाल ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) के चेयरमैन प्रो.अनिल सहस्त्रबुद्धे के साथ 31 मेधावियों को 56 स्वर्णपदक दिए। जिसमें आचार्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाली टुम्पा राय को 07 स्वर्ण पदक मिला। समारोह में 13733 छात्र और छात्राओं को शास्त्री, आचार्य और विद्या वारिधि (पीएचडी) की उपाधियां दी गईं।

इस अवसर पर राज्यपाल ने आचार्यों से अपील किया कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिये संस्कृत के शब्दों की छोटी किताब प्रकाशित की जाय। जिससे संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार और विकास तीव्र गति से हो सके। उन्होंने परिसर स्थित सरस्वती भवन पुस्तकालय में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों का उल्लेख किया। बताया कि हजार वर्ष या उससे पूर्व की पांडुलिपियों को संरक्षित किया गया है। जिसमें अनमोल ज्ञान राशि निहित हैं, उसके संरक्षण का कार्य भी भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन अच्छे ढंग से कर रहा है। उन्होंने कहा कि पांडुलिपियों का प्रकाशन कराकर व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिए।

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने खिलाड़ी आकांक्षा वर्मा के संघर्ष और सफलता का भी जिक्र किया। समारोह में मुख्य अतिथि नैक चेयरमैन प्रो.अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि संस्कृत मात्र एक भाषा ही नहीं अपितु भारत के एक गौरवपूर्ण इतिहास को समेटने वाली अमूल्य निधि है । जो समस्त भारतीयों के लिये उर्जा का श्रोत है। संस्कृत ज्ञान के बिना भारत को जानना पूर्ण सम्भव नही है। उन्होंने कहा कि हम लोग सुनते हैं कि विज्ञान यूरोप से आया तो यह बिलकुल गलत है। आप अपनी धारणा को बदलें। विज्ञान और गणित के साथ ही साथ भौतिक विज्ञान की उत्पत्ति भी भारत से ही हुई है। यहां से पहले ईरान और फिर अमेरिका पहुंची है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि मेडल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को समाज का माडल बनना होगा तभी सही रूप में उनके द्वारा अर्जित ज्ञान का उपयोग हो सकेंगा। समारोह में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने काशी नगरी के महिमा का बखान किया। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विशिष्ट अतिथि गृह का शिलान्यास भी किया।

lucknow

7 hours ago

उपचुनाव के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी पांच सीटें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने अपने एक बयान में कहा कि प्रदेश में दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के नाते उन्होंने अपनी मजबूती को देखते हुए सपा कांग्रेस गठबंधन में पांच सीटों मांगी।

अजय राय ने कहा कि गठबंधन के अंतर्गत सपा और कांग्रेस मिलकर उपचुनाव लड़ेगी। इसमें कांग्रेस की कोर कमेटी ने एक निर्णय में उन पांच सीटों का चयन किया, जिस पर भाजपा के विधायक रहे है। ऐसे पांच सीटों पर आगे कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है। शेष जहां समाजवादी पार्टी का दबदबा रहा है, वहां उनके प्रत्याशी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता जुटेंगे।

lucknow

7 hours ago

जम्मू-कश्मीर में भाजपा की वापसी यानी पीओके भारत का हिस्साः सीएम योगी

लखनऊ/जम्मू।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव प्रचार में उतरे। योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ से उम्मीदवार देविंद्र कुमार मणियाल, विजयपुर से चंद्रप्रकाश गंगा, सांबा से सुरजीत सिंह,  व आरएस पुरा से डॉ. नरिंदर सिंह रैना, सुचेतगढ़ से प्रो. घारूराम भगत, बिश्नाह से भाजपा उम्मीदवार राजीव भगत  को जिताने की अपील की। आरएस पुरा की रैली में सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना भी रहे। योगी आदित्यनाथ ने मौसम खराब होने के कारण मोबाइल से संदेश देकर छंब से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के लिए कमल खिलाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी विकास व सुरक्षा के लिए भाजपा आवश्यक है। भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है।

मानवता का कैंसर है पाकिस्तान

सीएम योगी ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा कि यहां भाजपा की वापसी पर पीओके भारत का हिस्सा बनने वाला है। पाकिस्तान को लोकतंत्र बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर अलग होने की आवाज उठा रहा है। लोग कह रहे कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव के साथ यदि मुजफ्फराबाद में भी चुनाव होता तो अच्छा संदेश जाता। बलूचिस्तान कह रहा है कि पाकिस्तान से हमारी कमेस्ट्री मिलती ही नहीं है, क्योंकि यह मानवता का कैंसर है और दुनिया को इससे मुक्ति मिलनी चाहिए।

भीखमंगे पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन, 60 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, जीवन ज्योति, जीवन बीमा सुरक्षा योजना का लाभ, 12 करोड़ लोगों को किसान सम्मान निधि, 10 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय, 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का सिलेंडर मिल गया। जम्मू-कश्मीर में पौने तीन लाख गरीबों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला तो दूसरी तरफ भीखमंगे पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं।

गायब हो गए पत्थरबाज

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने धारा-370 हटाकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार किया। आतंकवाद की नर्सरी समाप्त हो गई। कांग्रेस, पीडीपी व नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का वेयर हाउस बना चुके थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के पीएम व अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा और पत्थऱबाज गायब हो गए हैं।

कांग्रेस, पीडीपी व नेकां ने जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद में बदलने का पाप किया

सीएम योगी ने महाराजा हरि सिंह,  प्रेमनाथ डोरा, ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि इन नायकों ने जम्मू-कश्मीर को धऱती का स्वर्ग बनाया था, लेकिन कांग्रेस, पीडीपी व नेकां ने इसे मजहबी उन्माद में बदलने का पाप किया। यह चुनाव उन्हें सबक सिखाने का चुनाव है। पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण कराया। कांग्रेस ने पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनवाया, लेकिन पीएम मोदी ने गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने के लिए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का फैसला किया। यूपी में भी इस दिन यह आयोजन होता है।

यह टेररिज्म स्टेट नहीं, बल्कि टूरिज्म स्टेट का डेस्टिनेशन बन गया है

सीएम योगी ने कहा कि आपने नए भारत के नए जम्मू-कश्मीर को देखा है। यह टेररिज्म स्टेट नहीं, बल्कि टूरिज्म का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन गया है। कांग्रेस, पीडीपी, नेकां शासन में यहां तिरंगा फहराने के लिए गुहार लगानी पड़ती थी, लेकिन अब यहां जी-20 का समिट होता है। पहले धमकी आती थी कि अमरनाथ यात्रा नहीं होने देंगे। यह सुनकर इन पार्टियों के लोग सहम जाते थे, लेकिन अब पूरा देश-दुनिया बाबा बर्फानी व मां वैष्णो के दर्शन करने आता है। 

कांग्रेस, नेकां व पीडीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस, नेकां व पीडीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। राजनीति में ऐसी कंपनियों को बंद होना चाहिए। इन लोगों ने दलितों, बकरवालों, पहाड़ियों को आरक्षण नहीं देने दिया। यहां से जुड़ी जातियों को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास नहीं किया। 1947 में जिनकी संपत्ति छीन ली गई,  पाकिस्तान से जो लोग भारत आए, उन्हें भी नागरिकता भी नहीं दी। जब मोदी-शाह ने सिटीजनशिप एमेनमेंट एक्ट बनाकर प्रभावी ढंग से लागू किया तो यह सभी दल उसका विरोध कर रहे थे। 1990 के दशक में कांग्रेस, पीडीपी व नेकां के पाप की पराकाष्ठा को भी देखा है, जब कश्मीरी पंडितों के साथ बर्बर अत्याचार हुए थे। उनके प्रति सहानुभूति व्यक्त करने की बजाय यह दल दहशतगर्दों के साथ खड़े हुए थे। केवल भाजपा ही पीड़ित कश्मीरी पंडितों के साथ खड़ी हुई थी। 

देश की आकांक्षाओं के प्रतीक बन गई है भाजपा व पीएम मोदी

सीएम योगी ने कहा कि पं. नेहरू ने आर्टिकल-370 का दंश दिया था। उन्होंने पूछा कि कश्मीर पंडितों का पलायन कांग्रेस व नेहरू की वजह से हुआ। सीएम योगी ने कहा कि अब चिनाब ब्रिज, जोजिला व श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल, दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन पहचान बन रही है। भाजपा व मोदी देश-जम्मू-कश्मीर की आकांक्षाओं के प्रतीक हैं।

यूपी में माफिया जहन्नुम में जा चुके हैं

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया, लेकिन अयोध्या की समस्या का समाधान नहीं होने दिया। भारतवासियों ने जब पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र व यूपी में भाजपा सरकार बनाई तो अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो गया है। वहां मंदिर भी बन गया, लेकिन एक मच्छर भी नहीं मरा। माफिया वहां जहन्नुम में जा चुके हैं, लेकिन सामान्य नागरिक का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। कांग्रेस, पीडीपी, नेकां का नाम समस्या और भाजपा का समाधान है। कांग्रेस बहाना बनाकर जनता को बेवकूफ बनाती रही है। कांग्रेस ने आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सलवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद समेत विभाजन के बीज को बोया है। हिंदुओं को कमजोर करने का पाप किया है।

कांग्रेस की सरकार जब केंद्र व सहयोगी दलों की सरकारें जम्मू-कश्मीर में थीं तब पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं। इन लोगों ने टैबलेट वाले हाथों में तमंचा दे दिया था। नेकां, पीडीपी कांग्रेस पहले यहां के पैसे को लूटकर साल में आठ महीने महीने यूरोप, इंग्लैंड घूमते थे। भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं होने देगी। भाजपा सुरक्षा, सुशासन व विकास की गारंटी है। जहां भाजपा की सरकार है, वहां विकास का नया मॉडल देखने को मिल रहा है। यूपी भी नए भारत में विकास के ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हुआ है।

सीएम योगी ने राहुल गांधी से पूछे सवाल

सीएम योगी ने राहुल गांधी से पूछा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात कही है, क्या वह उसका समर्थन करते हैं। 370, 35 ए को वापस लाकर नेकां के जम्मू-कश्मीर को अशांति-आतंकवाद के युग में ढकेलने की मांग का समर्थन करते हैं। क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से वार्ता करके अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने के नेकां के निर्णय से बार्डर पार से आतंकवाद के पोषण का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस पत्थरबाज व अलगाववाद में शामिल लोगों के परिजनों को सरकारी नौकरी में शामिल कर आतंकवाद, दहशतगर्दी व बंद के दौर को लाने का समर्थन करती है।

कांग्रेस नेकां के साथ आरक्षण विरोधी चेहरे को सामने लाने का प्रयास कर रही है। पीएम मोदी ने दलितों, गुज्जरों, बकरवालों, पहाड़ियों को आरक्षण की सुविधा दी है, क्या नेकां द्वारा इसे समाप्त करने की घोषणा का कांग्रेस समर्थन करती है। क्या कांग्रेस चाहती है कि शंकराचार्य पर्वत, तख्त ए-सुलेमान व हरि पर्वत कोह-ए-मारन के नाम से जाने जाएं। क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को फिर से भ्रष्टाचार में झोंककर पाकिस्तान समर्थित गिने-चुने हाथों को सौंपने का समर्थन करती है। कांग्रेस नेकां के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है। क्या कांग्रेस-राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेकां की विभाजनकारी नीतियों का समर्थन करती है।

lucknow

Sep 26 2024, 16:29

सभी सवर्ण एक मंच पर आकर आरक्षण का विरोध करें : सूरज प्रसाद चौबे प्रदेश महासचिव सवर्ण आर्मी
लखनऊ । भारत में आरक्षण की नीति एक जटिल और सम्बेदनाशील विषय रही है ।इसे सामजिक और आर्थिक  विषमताओं को कम  करने के लिए लागु किया गया था । हलाकि इसे लागु होने के बाद बिभिन्न जातियों और वर्गों के बिच  आसामनाता की नई परते उभरने लगी ।आज सवर्ण वर्ग ब्राह्मण,ठाकुर ,कायस्त वैश्य शामिल है,महसूसू कर रहे है की उन्हे आरक्षण की नीति हासिये पर ठकेल दिया है। सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने सभी सवर्ण का अवाहन किया की सभी एक मंच पर आ जाए, उनका मानना है कि यदि सभी सवर्ण एक जुट हो कर आरक्षण नीति का बिरोध करते है तो सामाजिक आसामनाता ख़त्म करने मे मदत कर सकता है ।

सवर्णो को एक जुट होना न केवल उनकी आवाज को सशक्त करेगा बल्कि समाज मे एक सकरात्मक बदलाव लाने मे सहायक होगा । प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने प्रमोशन मे आरक्षण को गलत बताया उनका तर्क है की योग्य ब्यक्तियों अवसरो मे कमी आती है और इससे न केवल इन ब्यक्तिओ का नुकसान होता है बल्कि पूरे समाज का भी , योग्य ब्यक्तिओ को उनके काम के आधार पर पहचान मिलनी चाहिए न की उनके जाति के आधार पर पहचान मिलनी चाहिए। आरक्षण के कारण समाज मे आसामानता बड़ रही है। यह ऐसा मुद्दा है,जिसे ध्यान मे रख कर हमे सोचना चाहिए क्या हम वास्तब मे उस समाज का निर्माण कर रहे है,जिसमे सभी लोग समान रूप से समर्पित है,जब हम आरक्षण के माध्यम से एक वर्ग को लाभ पहुंचाते है तो क्या हम दूसरे वर्ग को आसामानता का सामाना करने को मजबूर नहीं कर रहे है ।

सूरज प्रसाद चौबे ने समाज मे जागरुकता फैलाने पर जोर दिया,यह भी कहा की सवर्णो को समझना होगा की आरक्षण केवल आसामानता फैला रहा है जबकि हमे इसे ख़त्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है सवर्ण आर्मी सवर्ण जोड़ो अभियान पूरे प्रदेश मे चला रही है 29 सितम्बर को सवर्ण आर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल जी पांडेय उनके साथ प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे जैनपुर  मीरज़ापुर मे सवर्ण सम्मेलन मे भाग ले रहे है जिसमे सभी सवर्ण एक मंच पर आ कर आरक्षण का करे बिरोध का आयोजन हुआ है।

lucknow

Sep 26 2024, 15:46

व्यापारिक क्षेत्र में व्यापारी के वाणिज्यिक भवन के तीसरे फ्लोर पर लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी के लाटूश रोड पर फैले व्यापारिक क्षेत्र में व्यापारी संजय के वाणिज्यिक भवन के तीसरे फ्लोर पर भीषण आग लग गयी। गुरुवार को व्यापारिक क्षेत्र में आग लगने की घटना से आस-पास अफरा तफरी का माहौल हो गया।चूंकि आग की लपटे व धुआं के गुब्बारे देखकर लोग डर गए। कुछ ही मिनट के भीतर हजरतगंज फायर सर्विस स्टेशन से आग बुझाने के लिए कर्मचारी व सर्विस वाहन पहुंचें। करीब एक दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

क्रेन की मदद से कर्मचारी ऊपरी तल पर पहुंचें

आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस के कर्मचारियों ने तीसरे मंजिल पर पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान क्रेन की मदद से कर्मचारी ऊपरी तल पर पहुंचें। कर्मचारियों ने वहां छत पर एकत्रित भीड़ को हटाकर अपनी कार्यवाही आरम्भ की तो आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की लपटों और उठते हुए धुंए से आकाश काला हो उठा। जिसकी वजह से दमकल कर्मियों को आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया जा सका।

तीसरे तल को इलेक्ट्रानिक सामग्री का गोदाम बनाया था

लाटूश रोड पर वाणिज्यिक भवन के तीसरे तल पर इलेक्ट्रानिक सामग्री का गोदाम बनाया गया था। इलेक्ट्रानिक सामग्री के गोदाम में अचानक से आग लगी और तेज हवाओं के कारण आग भड़क उठी। इमारत में  मौजूद कारोबरी संजय, पत्नी नेहा और बहन इला समेत सात लोग फंस गए। आननफानन सबने भाग कर जान बचाई। आग लगा हुआ देखकर सुरक्षाकर्मियों ने भवन मालिक को बताया और जिसके बाद फायर सर्विस स्टेशन को सूचना दी गयी। मौके पर एहतियात के तौर पर अमीनाबाद के पुलिसकर्मी पूरी तरह से तैनात रहे। ताकि आग से किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये। आग बुझने के बाद ही वहां से पुलिस कर्मी हटे। हालांकि बताया जा रहा है कि आग में भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया।

lucknow

Sep 26 2024, 15:29

दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवाने से मिलावट का धंधा खत्म हो जाएगा : मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टीकी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार से पूछा है कि दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवाने से क्या मिलावट का धंधा खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा होटल, रेस्तरां, ढाबों आदि में मालिक, मैनेजर का नाम, पता के साथ ही कैमरा लगाना अनिवार्य करने की घोषणा, कावंड़ यात्रा के दौरान की ऐसी कार्रवाई की तरह ही, फिर से काफी चर्चाओं में कि यह सब खाद्य सुरक्षा हेतु कम व जनता का ध्यान बांटने की चुनावी राजनीति ज्यादा है।

उन्होंने कहा कि वैसे तो खासकर खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि को लेकर पहले से ही काफी सख्त कानून मौजूद हैं। फिर भी सरकारी लापरवाही मिलीभगत से मिलावट का बाजार हर तरफ गर्म है, किन्तु अब दुकानों पर लोगों के नाम जबरदस्ती लिखवा देने आदि से क्या मिलावट का कालाधंधा खत्म हो जाएगा। मायावती ने कहा कि वैसे भी तिरुपति मन्दिर में 'प्रसादम' के लड्डू में चर्बी की मिलावट की खबरों ने देश भर में लोगों को काफी दुखी व उद्वलित कर रखा है और जिसको लेकर भी राजनीति जारी है। धर्म की आड़ में राजनीति के बाद अब लोगों की आस्था से ऐसे घृणित खिलवाड़ का असली दोषी कौन, यह चिन्तन जरूरी है।

lucknow

Sep 26 2024, 11:41

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में दिखी यूपी के विकास और तरक्की की कहानी,यूपीआईटीएस 2024- योगी राज में बदले हालात तो उद्यमियों के सपनों को लगे पंख


लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। योगी राज में उत्तर प्रदेश विकास की नई इबारत लिख रहा है। सुदृढ़ कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर नकेल का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश अब बिजनेस के क्षेत्र में नित नई ऊंचाई छू रहा है। शहर-ग्रामीण परिवेश की महिलाएं भी सुरक्षा की भावना के साथ कारोबार कर रही हैं। युवा बेहतर भविष्य के लिए नौकरी मांगने नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बन रहा है। यूपी के विकास और तरक्की की बानगी ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखी। बुधवार को शो के पहले ही दिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे।

प्रोत्साहित करती है योगी सरकार,सरकार से मिली ट्रेनिंग और किट

सिद्धार्थनगर के उत्प्रेरक ने एक साल पहले स्टार्टअप शुरू किया। उनकी कंपनी काला नमक चावल से बेकरी उत्पाद बनाती है। उत्प्रेरक कहते हैं कि इन्वेस्ट यूपी से स्टार्टअप के लिए अप्लाई किया था। तय समय में कारोबार तो शुरू हुआ ही, योगी सरकार ने सब्सिडी भी दी। यही नहीं, सरकार उनके बिजनेस को लगातार प्रोत्साहित करती है। इन्हें थाईलैंड सरीखे देशों में लगने वाली प्रदर्शनी में भी भेजा गया।प्रयागराज की आयशा बेगम मूंज के उत्पाद बनाती हैं। आयशा कहती हैं कि उनके साथ 20 और महिलाएं जुड़ी हैं। मूंज बनाने के लिए सरकार ने उनकी टीम की सभी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान खाने की व्यवस्था से लेकर किट भी उपलब्ध कराई गई। आयशा ने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है। योगी सरकार द्वारा इसे लेकर आमजन को जागरूक किया गया है, इसकी वजह से मूंज से बने उत्पादों की मांग अब बढ़ने लगी है।

,दिल्ली के मुकाबले योगी सरकार दे रही अधिक सब्सिडी

ट्रेड शो के पहले ही दिन अंबेडकर नगर की गुंजन के स्टॉल पर भीड़ लग गई। गुंजन द्वारा बनाए पिज्जा की हर कोई तारीफ कर रहा था तो वहीं गुंजन सरकार को धन्यवाद दे रही थीं। गुंजन ने बताया कि उनके पति होटल पर काम करते थे। कोरोना काल में नौकरी छूट गई। गुंजन ने स्वयं सहायता समूह से 10 हजार रुपये उधार लेकर पिज्जा बनाने की मशीन खरीदी। बहुत जल्द काम चल निकला। इसके बाद गुंजन ने स्वयं सहायता समूह से दूसरी बार 50 हजार और बाद में एक लाख रुपये लेकर बड़ी मशीन खरीद ली।मुजफ्फरनगर के संयम जॉगरी कारोबार करते हैं। संयम कहते हैं कि इस तरह के ट्रेड शो से उद्यमियों को बहुत लाभ मिलता है। योगी सरकार दिल्ली के मुकाबले अधिक सब्सिडी दे रही है। योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कानून व्यवस्था सुधार दी है। बिजली अब 24 घंटे रहती है। जिस कारण कारोबारी गतिविधियां बढ़ रही हैं।

सुरक्षित महसूस करती हैं महिलाएं,संजीवनी बना इंटरनेशनल ट्रेड शो

बनारस की संस्कृति जरी क्राफ्ट का बिजनेस करती हैं। उन्होंने कहा कि योगी राज में भ्रष्टाचार का पूरी तरह सफाया हो गया। कानून व्यवस्था की स्थिति सही हो गई। एक महिला होने के बावजूद उन्हें कभी डर नहीं लगता। सरकार सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन से महिलाओं को जोड़ रही है।गाजीपुर के हैंडलूम उद्यमी रोशन कुमार ने बताया कि लगातार दूसरी बार ट्रेड शो में उनका स्टॉल लगा है। बकौल रोशन पिछला साल बिजनेस के लिहाज से बढ़िया गया था। इस बार भी काफी उम्मीदें हैं। अलीगढ़ के उद्यमी विनोद कुमार ने भी कारोबार के अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए योगी सरकार की तारीफ की।