/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से भाजपा में नए चेहरे को लेकर सुगबुगाहट तेज Ayodhya
मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से भाजपा में नए चेहरे को लेकर सुगबुगाहट तेज

अमानीगंज अयोध्या। लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली अप्रत्याशित हार के बाद होने वाले मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है सूत्रों के अनुसार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मिल्कीपुर विधानसभा में गत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे गोरखनाथ बाबा की हार उनको फिर से प्रत्याशी बनाए जाने की राह में रोड़ा साबित हो सकती है। जिसको लेकर पार्टी में अंदर खाने विचार विमर्श शुरू हो गया है।

गोरखनाथ बाबा 2022 में विधानसभा चुनाव में अवधेश पासी से पराजित हुए थे। जिसके बाद 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद ने लल्लू सिंह को हराकर अयोध्या की प्रतिष्ठापूर्ण सीट से अब सांसद बन गए हैं यहां सबसे बड़ी बात यह है कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा मिल्कीपुर में पीछे रही है। ऐसा तब हुआ जब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अरविंद सेन यादव ने हैरिंग्टनगंज विकासखंड के कुछ गांव में बढ़त बनाई थी।

अनफिट व बिना परमिट स्कूल वाहन तत्काल प्रपत्र पूर्ण कराएँ आरटीओ-ऋतु सिंह

अयोध्या । शासन की मंशानुसार एवं मुख्य सचिव के निदेर्शों के क्रम में बुलाई माह से स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के प्रति अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत कार्यालय स्तर से ऐसे समस्त स्कूली एवं यात्री वाहन जिसके प्रपर गया फिटनेस, परमिट समस्त वाहनों का पंजीयन निलंबन किया गया है। सभी को नोटिस प्रेषित किये गये है कि तत्काल अपना प्रपत्र वैच कराने अन्यया नोटिस में दी गई। अवधि के पश्चात ऐसे वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जा सकता है।

अयोध्या जनपद में बड़े स्कूली वाहने अनफिट पाये गये जिनमें 130 वाहने फिटनेस करा चुके हैं। वर्तमान में 236 वाहनों का पंजीयन निलंधित है तथा 02 वाहनों का पंजीयन निरस्तीकरण एवं 01 चाहन पर समर्पण की कार्यवाही की जा चुकी है। ऐसी बाहनों के वाहन स्थानियों को लगातार दूरभाष से एवं बैठक आदि के माध्यम से फिटनेस कराने हेतु पेरिल किया जा रहा है। इसी तरह 77 यात्री वाहनों का पंजीयन निलंबित है व 19 यात्री बसौ का पंजीयन निरस्त किया जा चुका है।

आरटीओ प्रशासन द्वारा बताया गया कि कई ऐसे स्कूल है जो बार-बार परमिट नवीनीकरण/फिटनेस की नोटिस प्रेषित करने के बाद भी परमिट नौनीकरण/फिटनेस हेतु आवेदन नहीं कर रहे हैं। अत: ऐसे विद्यालय/शिक्षण संस्थान निगमों की अवहेलना कर अपने दायित्वों से भाग रहे है जो नितान्त आपतिजनक एवं खेदजनक है।

ऐसे कुछ स्कूल हैं-

यूपी/42/पटी/2673- जय पार्वती गुरुकुल पी.डी. स्कूल, सोहावल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2099- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहावल अयोध्या, यूपी/42/एटी/2183- द एम.एस. डी.डी सेवा समिति, बीकापुर अयोध्या, यूपी/42/एटी/6094- हाजी आशिक अली एड्यू एण्ड वी. एस. स्यौली अयोध्या, यूपी/42/टी/9533- राज बली स्मारक पब्लिक स्कूल, पूरा बाजार, अयोध्या, यूपी/42/एटी/6043- बालिका इण्टर कालेज, मया बाजार, अयोध्या, यूपी/42/टी/5797- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्य, यूपी/42/एटी/5798- डायनामिक इण्टर कालेज, रानी मऊ चौराहा, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4468- डा० लोहिया बालिका इण्टर कालेज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4499- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे. एस. मोतीगंज, बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/5799 मा गायत्री आशा देवी एस.जे.एच.एस., अमानीगंज, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4409- गावची विद्या एम.एस.एस., बीकापुर, अयोध्या, यूपी/42/एटी/4296- मा दुर्गावती एस.पी. एण्ड जे.एस., मोतीगंज बाजार, अयोध्या, यूपी/42/पटी/2944- बिल्दा प्रसाद हाली एम.एस.एस.एस., हैरण्टीनगंज, अयोध्या, तथा यूपी/42/पटी/6019- सुभाष चन्द्र बोस इण्टर कालेज सोहावल अयोध्या।

अभिभावकों से भी अपील है कि उत्तर प्रदेश मोटर यान (उम्चीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 में दिये गये मानकों के अनुरुप संचालित वाहनों से ही अपने बच्चों को स्कूल भेजे। अन्यथा किसी भी अप्रिय स्थिति के लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। समस्त स्कूली वाहनों के वाहन स्वामी स्कूल प्रबंधक से अपेक्षा है कि वे तत्काल समस्त प्रपत्र यथा फिटनेस, बीमा, परमिट, पीयू?सी, कर आदि वैध करा लें।

मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 01 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रथम अंतर्विभागीय समन्वय बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 01 अक्टूबर  2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान 11 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान आरम्भ से  पूर्व सभी महत्वपूर्ण बैठके आयोजित करा लें। कार्य योजना तैयार कर जनपद पर समय से नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें,साथ ही अभियान के सफल संचालन हेतु आवश्यक प्रशिक्षण सुनिश्चित करा लें। अभियान में किसी भी विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।

बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (वी0बी0डी0) के साथ साथ डीपीओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, संबंधित विभागों के जनपदीय अधिकारी,नोडल अधिकारी, डीएमओ, फाइलेरिया कंट्रोल आॅफिसर, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, संस्थाओं डब्लू0एच0ओ0, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, डीएचईआईओ, डीसीपीएम एवम अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की माह अगस्त की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन, ग्राम विकास विभाग, बीसी सखी, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज विभाग के अंतर्गत 15 वें वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत आकलन एवं मध्याह्न भोजन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पूर्ण परियोजनाओं का प्रतिशत एवं क्रमिक व्यय धनराशि आदि योजनाओं पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिये गये।

जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र सभी घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। विभाग द्वारा प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए व प्रत्येक 04 दिवस में इसकी सूचना प्रेषित करें। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को आर0आर0सी0 सेन्टर को संचालित कराने के निर्देश दिये। पर्यटन विभाग में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति व अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय बढ़ाने के निर्देश दिये गये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि ब्लाक स्तर पर बैठक करें। पेंशन योजना के तहत निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की पेंशन पेंडिंग न रहें, ससमय इसका निस्तारण सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्राधिकरण, पर्यटन विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू0पी0 पी0सी0एल0, राजकीय निर्माण निगम, उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम, आवास विकास परिषद, जल निगम ग्रामीण एवं नगरीय, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये गये तथा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि सीएम डेस्क बोर्ड में अयोध्या जनपद की रैंक 09 आयी है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

बैठक में ज्वाइन मजिस्टेज्ट स्वाति शर्मा, सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण सहित सभी अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राजनैतिक उद्देश्यों को साधने के लिए कांग्रेस ने किया संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग : प्रियंका


अयोध्या।अमेरिका में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत ने कहा कि अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर दिया गया बयान इनका विरोधी चरित्र सामने लाता है। राहुल गांधी कुछ-कुछ ऐसा बोल जाते है। जिससे देश का माहौल खराब हो।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल के दौरान अपने राजनैतिक उद्देश्यों को साधने के लिए संवैधानिक प्रक्रियाओं का दुरुपयोग किया व सामाजिक उद्देश्यों की उपेक्षा की। कांग्रेस ने कभी भी संविधान के मूलभूत आरक्षण सिद्धान्तां को सही भावना और रुप में लागू करने की राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं दिखाई।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान को राजनीति का नहीं बल्कि आस्था का विषय माना है। जहां गरीब, शोषित, वंचित व अनुसूचित जाति/जनजाति की बात आएगी। उनके साथ मोदी सरकार खड़ी मिलेगी। 70 साल में कांग्र्रेस ने कुछ नहीं किया। 1956 में पिछड़ा वर्ग आरक्षण देने की रिपोर्ट को खारिज किया। पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया गया। प्रधानमंत्री सबको मजबूती देने का कार्य कर रहे है। 2017 में पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया। 2019 में आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण की शुरुआत हुई। इस वर्ष लोकसभा व विधानसभाओं में अनुसचित जाति व जनजाति का आरक्षण 10 वर्षो के लिए विस्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि जब धारा 370 व 35 ए को समाप्त करके जम्मू काश्मीर के अनुसूचित जाति वर्ग को 70 वर्ष बाद समाजिक न्याय व सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया। 1975 में आपातकाल लगाकर संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाने का कार्य इंदिरा सरकार ने किया था। इंदिरा सरकार ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में दबाकर रखने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि आरक्षण को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता देश के साथ मजबूती से खड़ा है। गरीबों को आज बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मौके पर महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुंमार पाण्डेय खून्नू, मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, शैलेन्द्र कोरी, सूरज सोनकर, किशोरी लाल रावत, बब्लू मिश्रा मौजूद रहे।

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की विशेषता की डा मुरलीधर सिंह ने दी जानकारी

लोगो को किया अपना नंबर सार्वजनिक जिसके द्वारा कोई भी विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है

अयोध्या धाम

यह जनता का अधिनियम है इसको पूरे देश में दिनांक 12 अक्टूबर 2005 को लागू किया। इसमें सरकारी अर्ध सरकारी निगम आदि से जनता को सरकारी कार्यों के विषय में सूचना देने का अधिकार है। इसके आवेदन के लिए ₹10 संलग्न करना होगा तथा गरीब व्यक्ति को केवल आवेदन देना होगा। जिस विभाग में आवेदन किया जाएगा उसको 30 दिन में सूचना देना होगा सूचना देने पर सूचना आयोग में शिकायत आवेदनकर्ता स्वयं या वकील के माध्यम से करेगा। सूचना आयोग को सिविल कोर्ट का अधिकार है इसके निर्णय की अपील माननीय उच्च न्यायालय में ही की जाएगी।

यदि सूचना आयुक्त समय से सूचना नहीं दिलवाता तो उसकी शिकायत एक्ट की धारा 17 के अनुसार श्री राज्यपाल या श्री राष्ट्रपति को की जाएगी, जो सरकारी विभाग का अधिकारी जन सूचना अधिकारी सूचना नहीं देगा तो उसके खिलाफ आयोग ₹25000 का फाइन एवं आचरण नियमावली 1956 या 64 के तहत अनुशासनात्मक/निलंबन आदि की कार्यवाही की संस्तुति भी कर सकता है। इस बात की जानकारी पूर्व अधिकारी एवम् अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह उत्तर प्रदेश माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच ने दिया है। श्री सिंह ने इस दौरान अपना मो न 7080510637 और ईमेल नंबर भी सभी लोगो के लिए सार्वजनिक किया है । उन्होंने बताया कि इसके द्वारा भी कोई भी विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है।

आलू बीज उत्पादन पर 25 हजार प्रोत्साहन राशि देगी सरकार- शाही

अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान परियोजना” की 42वीं वार्षिक समूह की बैठक, 150 सब्जी वैज्ञानिकों ने लिया हिस्सा

कुमारगंज अयोध्या : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में "अखिल भारतीय समन्वित आलू अनुसंधान परियोजना” की 42वीं वार्षिक समूह की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न राज्यों से लगभग 150 सब्जी वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त अतिथियों ने जल भरो कार्यक्रम के साथ किया। छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत किया।

इस मौके पर आलू की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका सभी अतिथियों ने अवलोकन किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों तक अच्छे आलू के किस्मों की बीज किसानों तक पहुंचे इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। कहा कि किसानों तक जब उत्तम किस्म के बीज पहुंचेंगे तो उनकी पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी और लागत भी कम लगेगा। मंत्री शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश के जो भी किसान आलू बीज का उत्पादन करेंगे उन्हें सरकार 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि देगी। सरकार किसानों की मदद के लिए हर कदम पर तैयार खड़ी है। कहा कि किसान भाईयों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भरपूर लाभ उठाना चाहिए। सरकार द्वारा जगह-जगह आलू प्रोसेसिंग इंडस्ट्री तथा नए कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की गई है जिससे कि किसी प्रकार की परेशानी की सामना न करना पड़े।

विशिष्ठ अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के उप महानिदेशक डा. एस.के सिंह ने कहा कि किसानों को जैविक विधि से आलू की खेती करने की जरूरत है। कहा कि अगर किसान जैविक विधि से खेती करते हैं तो आलू का उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक साबित होगा। इस दौरान उन्होंने आलू के प्रोसेस्ड उत्पाद बनाने पर भी जोर दिया जिससे कि किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश में आलू की खेती में दूसरे फसलों के अंतर कृषि की तकनीक को अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर उन्होंने आलू एवं प्याज के अनुसंधान के लिए एक केंद्र विश्वविद्यालय में स्थापित करने की मांग की। केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के निदेशक डॉ. बृजेश सिंह जी ने आलू में हो रहे अनुसंधान की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। नई विकसित आलू की किस्म के बारे में भी बताया जिससे गुणवत्ता युक्त आलू की पैदावार बढ़ाई जा सके। विवि के निदेशक शोध डॉ. ए. के. गंगवार ने अनुसंधान का एक संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया तथा सब्जी अनुसंधान में विकसित नई तकनीकों एवं किस्मों की चर्चा की। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से पहुंचे 150 वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक व अन्य लोग मौजूद रहे।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र और मिल्कीपुर उप चुनाव के सपा से संभावित उम्मीदवार अजीत प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पीड़ित युवक ने अपहरण करके मारने पीटने और धमकाने का सांसद पुत्र अजीत प्रसाद पर लगाया आरोप

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने बताया इसे राजनीतिक साजिश

अयोध्या : सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है । इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने पुत्र अजीत प्रसाद पर दर्ज किए गए मामले की कड़ी निन्दा किया है । उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीतिक साजिश के तहत ये सब करवाया है जिससे कि बरसेंडी में हुई दलित की मौत के जिम्मेदार लोगो पर हो रही कार्यवाही की मांग को दबाया जा सके । उन्होंने कहा कि मेरे बेटे अजीत प्रसाद पर लगा आरोप निराधार बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरे बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट दिया है । उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा में सपा जीत रही है इसलिए भाजपा बेचैन है और मेरे बेटे पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है । उन्होंने कहा कि थाना रौनाही क्षेत्र के हाजीपुर बरसेंडी गांव में रौनाही पुलिस द्वारा किए गए अत्याचार से एक आवेदक दुखीराम की मौत हो गई थी ।

इसलिए इस आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा साजिश कर रही है। इस दौरान अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दिया है । इस मामले में एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पाया गया है कि चार-पांच गाड़ी से आरोपी आए और पीड़ित रवि तिवारी को बैठा कर ले गए । इस मामले की जांच की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने लगाई जनचौपाल

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने मवई मंडल के रानीमऊ तथा बाबा बाजार मंडल के रतन पुर में जनचौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। आयोजन स्थल पर पहुंचने पर पूर्व सांसद का स्थानीय लोगों द्वारा मार्ल्यापर्ण कर स्वागत किया गया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यकर्ता अधिक-अधिक से लोगों को भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों तथा भारत प्रथम के सिद्धान्त से जोड़ते हुए उन्हें पार्टी का सदस्य बनाएं। देश हित सर्वोच्च के सिद्धान्त पर आधारित पर केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आवश्यक है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा नीतियों के कारण जनता में भाजपा के प्रति उत्साह का माहौल है।

मौके पर मवई ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, अंजनी साहू, प्रधान सुनील मिश्र, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने शैलेश को दी बधाई

अयोध्या।ग्राम सभा मोईया बेगमगंज निवासी प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर शिक्षा क्षेत्र सोहावल के प्रधानध्यापक काशीराम कोरी के सुपुत्र ने नीट एग्जाम क्वालीफाई कर एक शानदार उपलब्धि दर्ज की। उनके पुत्र शैलेश सहित पूरे परिवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बधाई दी है ।

इस अवसर पर कोरी समाज के जिलाध्यक्ष राम तीरथ कोरी, ग्राम प्रधान मीनाक्षी मौर्य उनके प्रतिनिधि परमेश्वर दत्त मौर्य सहित सभी ग्राम वासियों ने बधाई दी। ज्ञात हो कि शैलेश की माताजी श्रीमती उत्तम देवी मोईया बेगमगंज की पूर्व ग्राम प्रधान भी रही है। शैलेश को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।