बता दें कि इस चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और केन्द्रिय सुरक्षा बलों की 33 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 1500 कोच और खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। चैंपियनशिप का आयोजन भिलाई के तीन अलग-अलग स्थानों पर होगा, जिससे क्षेत्र में खेलों के प्रति उत्साह और बढ़ेगा।
प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में कई इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे:
पावरलिफ्टिंग (पुरुष/महिला): कुल 10 इवेंट
वेटलिफ्टिंग (पुरुष/महिला): कुल 8 इवेंट
योगा (पुरुष/महिला): कुल 5 इवेंट
गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप में अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच कुल 312 मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा होगी, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के 52 खिलाड़ी भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चैंपियनशिप में आने वाले सभी मैनेजरों, कोचों और प्रतिभागियों का गमछा और गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया जा रहा है। सभी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ के लिए विभिन्न स्थानो में आवास व्यवस्था और भोजन के लिये जयंती स्टेडियम ग्राउण्ड में किया गया है।
इस आयोजन से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन होगा। सभी खेल प्रेमियों और दर्शकों से अपील है कि वे इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाग लेकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं।
Sep 22 2024, 17:30