केंद्रीय जेल में कैदी की मौत का मामला, परिजनों ने की पुलिस जवान की पिटाई, पूरे मामले में जांच के आदेश
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की केंद्रीय जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. मृतक कैदी सुंदर जाल की मौत के बाद जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में गुस्साए परिजनों ने पुलिस जवान से मारपीट की, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद गृह मंत्री ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
मोर्च्युरी में मृतक के परिजनों का हंगामा
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाना था, लेकिन मोर्च्युरी में परिजनों ने हंगामा कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में परिजन पुलिस जवान को धक्का देकर अंदर घुसते और उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि सुंदर जाल की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है और वे इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
यह है पूरा मामला
बता दें कि गांजा बेचने के मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी शुक्रवार को दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई. मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है.
मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Sep 22 2024, 12:23