/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान दर्ज shishir Verma
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान दर्ज

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / वाराणसी। चेतगंज पुलिस द्वारा दर्ज एक दुकानदार की सम्पत्ति पर कब्जे के दौरान हुए मारपीट व फायरिंग के मामले में गैंगेस्टर एक्ट व आईपीसी के 14 साल पुराने मुकदमे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान मुल्जिम दर्ज किया गया।

विशेष न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट) यजुवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत में लंबित इस मुकदमे में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव के साथ उपस्थित हुए। जिसके बाद धारा 313 के तहत अदालत में उनका बयान दर्ज किया गया। बयान दर्ज होने के बाद अदालत ने इस मामले में शेष चार आरोपितों का धारा 313 के तहत बयान दर्ज करने के लिये अगली तिथि 23 सितम्बर नियत कर दी।
प्रकरण के अनुसार जगतगंज निवासी भानु प्रताप सिंह ने 26 मार्च 2010 को चेतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। आरोप था कि उसकी सम्राट बीज कंपनी के नाम से जगतगंज में स्थित एक जमीन पर लगभग 25 वर्षों से दुकान हैं। इस बीच 26 मार्च 2010 को अपराह्न करीब 2.50 बजे कोलसला विधायक अजय राय के कहने पर उनके सहयोगी पार्षद संजय राय डॉक्टर, संतोष राय, विजय गुरु, चंद्रभूषण राय, सलील दूबे समित लगभग 24-25 लोग हाथों में पिस्तौल, खतरनाक हथियारों से लैश होकर जबरदस्ती मारने-पीटने लगे और हथियारों से डराते हुए कहे कि यह सम्पत्ति मेरी हैं। इसे छोड़कर भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। कोलअसला विधायक से उसे जान का खतरा है। इस तहरीर के आधार पर चेतगंज थाने में तत्कालीन कोलअसला विधायक व वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पार्षद संजय राय डॉक्टर, संतोष राय, विजय गुरु, चंद्रभूषण राय, सलील दूबे समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी व गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कोर्ट में पेश हुए थे।
*मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट उ0प्र0 के 48वे प्रांतीय-अधिवेश में पहुँचे विधायक रमेश जायसवाल*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट उ0प्र0 का 48वाँ द्विवार्षिक प्रांतीय-अधिवेशन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता सर्वेश चन्द्र सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया एवं सभा को संबोधित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष राम लाल यादव द्वारा अध्यक्षता एवं महामंत्री मयंक कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। द्वितीय चरण में भोजनकाल के पश्चात जनपद चंदौली का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न कराया गया, जिसमें गौरव सिंह जनपद अध्यक्ष, रोहित यादव जनपद मंत्री, अमरीश राय संगठन मंत्री, संजय सिंह यादव उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रथम, संजय कुमार यादव उपाध्यक्ष, विजय कुमार कार्यालय सचिव, विनय कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। कार्यक्रम के तृतीय चरण में आशा म्यूजिक वर्ल्ड व स्वरागनी स्टुडियो के तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसमें जाने माने गायकों द्वारा समारोह की शान बधाई गयी। रात्रि भोजन के साथ अधिवेशन के प्रथम दिवस का समापन किया गया। रविवार को अधिवेशन के दूसरे दिन प्रांतीय कार्यकारिणी का अभिभाषण, वार्षिक आय-व्यय रिपोर्ट तथा चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।
प्रतिदिन रात में थाना-थाना घूम रहे चंदौली के पुलिस कप्तान

बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े दे रहे घटनाओं को अंजाम

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दिनदहाड़े हुई चार लाख रुपये लूट की घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और पुलिसिया सक्रियता की पोल खोल कर रख दी है। यह हाल तब है जब चंदौली एसपी रात-रात भर थानों और चौकियों का भ्रमण कर अपने मातहतों को नींद से जगा रहे हैं। हाल में कुछ दिनों में घटी कई घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।

नहीं रुक रहीं छिनैती, चोरी और उचक्कागिरी की घटनाएं
– जिले में छिनैती, चोरी और उचक्कागिरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। तस्करी का खेल भी बदस्तूर जारी है। शनिवार की दोपहर बाइक सवार लुटेरों ने फुल्ली निवासी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को असलहा दिखाकर चार लाख रुपये लूट लिए


– कुछ दिन पहले सैयदराजा थाना की धरौली पुलिस चौकी के पास सुबह ही सुबह पशुओं से लदा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने वाहन सहित तस्कर को पकड़ लिया। इस घटना के साथ ही पशु तस्करी रोकने संबंधी चंदौली पुलिस के दावों की सच्चाई भी सामने आ गई।


– बीते बुधवार की सुबह उचक्कों ने आटा रिक्शा से स्कूल जा रही शिक्षिका का बैग उड़ा दिया। पुलिस मुकदमा तक दर्ज नहीं कर रही थी।

– बुधवार को ही अमोघपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान की पत्नी के गले से सोने की चेन नोंच ली और आराम से फरार हो गए।

चोर भी हुए बेकाबू

– 12 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के मढिया गांव की रहने वाली सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल के घर रात में लगभग ढाई बजे चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

– 12 अगस्त की रात जलीलपुर चौकी क्षेत्र में कटेसर व रतनपुर गांव में हौसला बुलंद चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया ।  चोरों ने कटेसर गांव निवासिनी पार्वती देवी  के घर के अंदर टिनशेड के अंदर बंधी 16 बकरियां चोरी के गए । रात में कटेसर गांव स्थित वाराणसी मिशन चौरिटेबल ट्रस्ट;चर्च ऑफ कटेसरद्ध में लगा सबमर्सिबल चुरा लिया ।  रतनपुर गांव में घर के बाहर खड़ी अमन वर्मा मोटरसाइकिल चोर चोरी करके भाग गए। घटना के अगले दिन पीड़ितों ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की।
–04 अगस्त को जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव में  हौसला बुलंद चोरों ने विकास के घर में घुसकर 95 सौ रूपए नगद और दो एंड्रॉयड मोबाइल चुरा लिया। पुलिस के अनुसार घर से मोबाइल समेत दो सौ या तीन सौ रुपए की चोरी हुई है । मामले की जांच की जा रही है ।

– 31 जुलाई को  जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के भोजपर गांव में सड़क किनारे खड़ी मालवाहक टैंपो चोरों ने गायब कर दिया । घटना के बाद 01 अगस्त को जानकारी होने के बाद पीड़ित गणेश निगम में इसकी सूचना पुलिस को दी । इसमें भी पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है ।

– 28 जुलाई को चौरहट गांव में गली में खड़ी बाइक चोरों ने उड़ा दी । घटना के बाद पीड़िता उर्मिला देवी ने जलीलपुर पुलिस चौकी पर जाकर तहरीर दी । इस मामले में जलीलपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया की बाइक घटना स्थल के पास सीसी कैमरे को देखा गया लेकिन बाइक ले जाते कोई नही मिला । अभी घटना स्थल स्पष्ट नहीं है ।
इंडस्ट्रियल एरिया मैं भूमि को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने की मांग


संभल इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन संभल द्वारा संभल मैं गोल्डन स्पून रेस्टोरेंट मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आई आई ए के केंद्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार आयोजित की गयी जिसमे की इंडस्ट्रियल एरिया मैं भूमि को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करने की मांग की गयी जिसमे की चैप्टर चेयरमैन कमल कौशल वार्ष्णेय संजय सांख्यधर सुहैल परवेज नितिन गर्ग प्रभात महरोत्रा आदि उपस्थित थे।


प्रधानमंत्री का संकल्प गुलामी के हर अंश से मुक्ति के लिए आजादी के अमृतकाल में गुलामी का प्रतिक लीज होल्ड भूमि कानून को बदलने की आवश्यकता

प्रदेश के औद्योगिक विकास में तेजी लाने एवं एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में सशर्त बदलाव चाहिए

आईआईए ने उद्यमी महासम्मेलन 2023 में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  समक्ष लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड किये जाने की मांग रखी है

प्रदेश में Ease of Doing Manufacturing को बढ़ावा देने एवं उद्योग संचालन में सरलता हेतु   लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की आवश्यकता

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक संगठन, लंबे समय से प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग कर रहा है। 30 नवम्बर 2023 को आईआईए द्वारा लखनऊ में आयोजित MSME उद्यमी महासम्मेलन में प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के समक्ष भी इस मुद्दे को प्राथमिकता से रखकर प्रत्यावेदन दिया गया है |
विडियो लिंक: https://drive.google.com/file/d/19PGmbTi4Cv5CRnHug1Q6ZL5MT5ulcUOI/view?usp=sharing
लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की मांग का मुख्य कारण यह है कि यूपीसीडा या उद्योग निदेशालय द्वारा दी गई लीज होल्ड भूमि पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उद्यमियों को अनुमतियाँ प्राप्त करने में इन विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसमें निम्नलिखित शामिल है:
यदि उद्यमी को अपने उद्योग में कोई नया उत्पाद बनाना है।

बैंक लिमिट में बदलाव करना है या बैंक बदलना है
अपने उद्योग को Blood Relation में हस्तांतरित करना हो ।उद्योग की भूमि एवं भवन किराये पर देने हों अथवा भूमि का अमल्गमेशन या सेपरेशन करना हो |

ऐसी अनुमतियाँ प्राप्त करने के लिए उद्यमियों को भ्रष्टाचार का भी शिकार बनना पड़ता है इसके अतिरिक्त इन अनुमतियों को जारी करने की प्रक्रिया में UPSIDA अथवा उद्योग निदेशालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों का भी बहुमूल्य समय नष्ट होता है |

उल्लेखनीय है कि लीज होल्ड भूमि का कानून ब्रिटिश शासन के दौरान लागू हुआ था जब देशवासियों को गुलाम बनाया गया था। वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अमृतकाल' में इस गुलामी के अंशों से मुक्ति पाने का संकल्प लिया है। अतः आज इस कानून को बदलने की नितांत आवश्यकता है |

लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड में बदलने से उत्तर प्रदेश को कई लाभ होंगे:
प्रशासनिक परेशानियाँ कम होने से उद्यमियों के समय की बचत होगी जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास तीव्र होगा |

प्रदेश के सकल घरेलू उत्पाद और राजस्व में वृद्धि होगी जिससे सरकार का 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य  भी शीघ्र पूरा होगा |
फ्री होल्ड भूमि पर नए औद्योगिक निवेश के अवसर पैदा होंगे जो सरकार की भी प्राथमिकता है |
नए रोजगार सृजित होंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार ढूँढने बाहर नहीं जाना पड़ेगा |
लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड करने पर जो राजस्व सरकार को मिलेगी उससे सरकार नये औद्योगिक क्षेत्र सृजित कर सकेगी |
UPSIDA एवं उद्योग निदेशालय में कर्मचारी एवं अधिकारी अपना समय औद्योगिक विकास की अन्य गतिविधियों में लगा सकेंगे जिससे औद्योगीकरण बढेगा |
उत्तर प्रदेश की रैंकिंग Ease of Doing Business के साथ-साथ Ease of Doing Manufacturing में भी बढेगा जिससे Tease of Doing Business खत्म होगा |

यह भी उल्लेखनीय है कि औद्योगिक भूमि जब लीज होल्ड  पर सरकार द्वारा उद्यमी को दी जाती है तो उस समय का पूरा Land Acquisition Cost, Development Charges & Premium उद्यमी से लिया जाता है | जब सभी Costs उद्यमी द्वारा दी जा चुकी है और सरकार की मंशा के अनुसार उद्योग स्थापित कर चलाया रहा है तो उन्हें किरायेदारी से मालिकाना हक क्यों नहीं मिलाना चाहिए क्या हम आजादी के पूर्व चल रही जमीन्दारी प्रथा की तरह सरकारी जमीन्दारी प्रथा की तरफ नहीं बढ़ रहे है जमीन्दारी प्रथा एवं लीज होल्ड में समानता पर तैयार की गयी रिपोर्ट आपके सुलभ सन्दर्भ हेतु संलग्न है |

देश के विभिन्न राज्यों जैसे हरियाणा दिल्ली पश्चिम-बंगाल छत्तीसगढ़ कर्नाटक और तमिलनाडु ने लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने की पालिसी लागू है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा विभिन्न कम्पनियों हेतु अधिग्रहित की गयी भूमि को फ्री होल्ड किये जाने सम्बन्धी नीति वर्ष 2016 में जारी कर दी गयी है जो एक हेक्टेयर अथवा उससे अधिक क्षेत्रफल में कार्यरत इकाइयों के लिए लागू है, जिससे सूक्ष्म और लघु उद्योग इस सुविधा से वंचित हैं।


आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नीरज सिंघल ने 30 नवंबर 2023 को लखनऊ में आयोजित उद्यमी महासम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की है कि प्रदेश की लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदला जाए।  नीरज सिंघल ने यह भी सुझाव दिया कि लीज होल्ड भूमि को सशर्त फ्रीहोल्ड में बदला जाए जिसमें भूमि का उपयोग औद्योगिक ही रहे | किसी भी स्थिति में नहीं बदला जा सके।

इससे औद्योगिक क्षेत्र का स्वरूप यथावत रहेगा और नए उद्योग स्थापित करने की संभावना बढ़ेगी, जिससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

आईआईए ने वर्ष 2023 से अब तक इस मुहिम में कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं जिसमें प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारियों, उत्तर प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया गया है एवं प्रेस वार्ता भी हुई है |

A 20 Joint Forum के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख औद्योगिक संगठनों के साथ भी इस पर विचार विमर्श कर एक आवाज के साथ इस मुद्दे को पुरे देश में उठाया जा रहा है | इस मुहिम के अंतर्गत आईआईए के विभिन्न चैप्टर द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों एवं प्रमुख स्थानों पर 110 से अधिक जगहों पर होर्डिंग्स डिस्प्ले की गयी है और लोकल इंडस्ट्री एसोसिएशन को साथ लेकर अन्य चैप्टर भी होर्डिंग डिस्प्ले करने की तैयारी में हैं |
*दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, नकदी लूटी*

* खजनी कस्बे में दिनदहाड़े दुकानदार को पीटा ,नगदी समेत सोने के चेन लूटने का लगाया आरोप*

खजनी कस्बा मे स्थित फैशन वर्ल्ड नाम की दुकान में लगभग पांच बजे
दुकान मे घुसकर दुकानदार के साथ  मारपीट कर नकदी समेत सोने की चेन छीने जाने का दुकानदार ने दी खजनी थाने पर दी तहरीर।

भिटनी निवासी अजय कुमार गुप्ता ने दिये तहरीर मे बताया कि खजनी कस्बा मे फैशन वर्ल्ड नाम की दुकान है। जिस पर पांच बजे पल्हईपार बाबू के ग्राम प्रधान शेषपाल पुत्र शरगुन,योगेश व रंजित सहित करीब दस अज्ञात लोग दुकान मे घुसकर
गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर मुझे बुरी तरह से मारेपीटे दुकान में रखी हुई कुर्सी से मारने पीटने लगे तथा मेरा सोने का चैन व नकदी साठ हजार रुपये दुकान के गल्ला से निकाल लिये पूरी घटना सीसी कैमरे मे कैद है। और जाते-जाते हमें उक्त लोग जान से मारने की धमकी दिए अगल-बगल दुकानदारों ने आकर किसी तरह से मेरा बचाव किये।

मौके पर मौजूद जनता ने बताया दुकान के अंदर आधा दर्जन से अधिक अराजक तत्वों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किए और मारपीट किए जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिए।

विवाद होता  देख हम सभी लोग दुकानदार को बचाने गए तो अराजक तत्वों द्वारा हम लोगों के साथ भी मारपीट की गई।
थाना अध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने बताया पीड़ित ने तहरीर दी है जांच कार्रवाई की जाएगी।
*दक्षिण से आए गोवंश को सीएम योगी ने दिया भवानी और भोलू नाम*

*आंध्र प्रदेश की गोशाला से आए हैं नादिपथि मिनिएचर नस्ल के गोवंश*

*मूलतः पुंगनूर नस्ल की ही नई ब्रीड है नादिपथि मिनिएचर*

*नामकरण करने के बाद भवानी और भोलू को खूब दुलारा, खूब बात की सीएम ने*

गोरखपुर। आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के गोवंश (एक बछिया और एक बछड़ा) का शनिवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामकरण किया। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मंदिर की गोशाला में दक्षिण से आए गोवंश की इस जोड़ी का नाम रखने के बाद सीएम ने उनसे खूब बातें की, खूब दुलारा। गोसेवक मुख्यमंत्री के स्नेह से मात्र दो दिन में सुदूर से आए ये गोवंश उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं।

नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गाय को दुनिया की सबसे छोटी गाय माना जाता है। इसे पुंगनूर नस्ल की ही ब्रीडिंग से विकसित किया गया है। नादिपथि मिनिएचर को माइक्रो मिनिएचर भी कहा जाता है। इस नस्ल के गोवंश की एक बछिया और बछड़ा को गुरुवार देर रात आंध्र प्रदेश के नादिपथि गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाया गया।

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह इन गोवंश को स्नेहासींचित किया था और अपने हाथ से गुड़ और चारा खिलाया था। नादिपथि गोशाला से आए संचालक और नादिपथि मिनिएचर ब्रीड  विकसित करने में अनुसंधान करने वाले डॉ. पी. कृष्णम राजू ने मुख्यमंत्री को नादिपथि मिनिएचर नस्ल की गायों की विशेषता के बारे में बताया। सीएम योगी से मुलाकात के बाद डॉ. कृष्णम राजू ने कहा कि योगी जी की गोसेवा और गोप्रेम देखकर वह अभिभूत हो गए हैं।
*साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष का चुनाव हुआ*

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज साधन सहकारी समिति संघ के चुनाव में आशापार खजनी से ध्रुव नारायण सिंह की पत्नी श्रीमती संगीता सिंह अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं तथा उपाध्यक्ष पद पर संजीत सिंह चुने गए इस दौरान समिति के संचालक सदस्य
गजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गायत्री देवी, सीमा सिंह,
दयाराम आदि मौजूद रहे।

वहीं साधन सहकारी समिति रजवल के चुनाव में गोपीपुर गांव के कृष्ण मोहन सिंह को अध्यक्ष तथा पाकड़घाट गांव के उदय प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस दौरान उपस्थित वीरेन्द्र प्रताप सिंह सोनू तथा समिति के सदस्यों ने चयनित होने पर फूल माला पहनाकर बधाई दी।
भाजपा ओबीसी मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

विभु मिश्रा

गाजियाबाद: भारतीय जनता पार्टी लगातार राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और जगह-जगह राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।

इसी कड़ी में शनिवार सुबह भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल के नेतृत्व में घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की मूर्ति के पास राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी की लगातार की जा रही गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की निंदा की। प्रदर्शन के दौरान ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी और आरक्षण के मुद्दे को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं ,इससे भारत की छवि खराब हो रही है, हम भारत की छवि नहीं बिगड़ने देंगे। गौरतलब है कि अमेरिका में एक इंटरव्यू के दौरान आरक्षण के विषय पर बयान देने के बाद से लगातार उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रदेश स्तर पर आंदोलन चला रहा है। इसमें राहुल गांधी का विरोध किया जा रहा है।

बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने घोषणा की थी कि प्रत्येक जिले में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।शनिवार को इसी कार्यक्रम के तहत यह पुतला दहन कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों ने घोषणा की है कि वह राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी धरती पर दिए गए आरक्षण विरोधी बयान को लेकर लगातार इसी प्रकार से प्रदर्शन करेगी। साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ अभी एफआईआर दर्ज करने का भी अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के नेता महानगर अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा मनोज यादव, सतीश कसाना, नरेश कश्यप, मणिपाल प्रजापति, सतीश प्रजापति, हिमांशु सेन, अभिषेक भाटी, मांगेराम कसाना, दीपक यादव, विक्रांत कसाना, शिवम, लीलू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी निलंबित

लापरवाहीऔरअनुशासनहीनता पर एसपी ने की कार्रवाई, हाफ पैंट पहनकर करता था ड्यूटी


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में नियुक्त आरक्षी दिनेश कुमार को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता और खराब आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। आरोप है कि आरक्षी हाफ पैंट पहनकर ही ड्यूटी स्थल पर पहुंच जाता और नशा भी करता था।

20 सितंबर को दिनेश कुमार की ड्यूटी महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में टैबलेट सुरक्षा गार्ड के रूप में लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान सिपाही के अनावश्यक क्रियाकलाप की सूचना मिलने पर दिवसाधिकारी ने निरीक्षण किया, जिसमें सिपाही की लापरवाही और अनुशासनहीनता सामने आई। एसपी ने गंभीर लापरवाही पर सिपाही को निलंबित करते हुए मामले की विभागीय जांच का निर्देश दिया है।
बिछड़े दंपति एक साथ रहने को हुए राजी

छोटी छोटी बातों को लेकर हुए अनबन से रह रहे थे अलग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, अलीनगर। महिला थाना व परामर्श केंद्र के अथक प्रयास से शुक्रवार को पांच बिछड़े दंपति एक साथ रहने को राजी हो गए। बिछड़े दंपतियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साथ में रहने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे के निर्देश पर अलीनगर महिला थाना व परामर्श केंद्र द्वारा बिछड़े दंपतियों को मिलाने का सार्थक प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में आज पांच बिछड़े दंपतियों को पारिवारिक मूल्यों एंव महत्व को बताते हुए अथक प्रयास से समझाया बुझाया गया।

दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों व गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति- पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये एक साथ रहने को राजी हुए।

महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र में दोनो पक्षों को महिला थाने बुलाया गया और दोनो पक्षों के पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति- पत्नी को परिजनों के साथ राजी खुशी भेजा गया।