नबीनगर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 5 अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा और 19 कारतूस बरामद
औरंगाबाद नबीनगर थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने गस्ती के दौरान चार तथा उनकी निशानदेही पर एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस आशय की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय पाण्डेय एक प्रेस वार्ता कर मीडिया के साथ साझा किया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आज अहले सुबह गस्ती के दौरान पुलिस को एक होटल के समीप संदिग्ध अवस्था में चार अपराधियों को ऑटो से जाते देखा गया। पुलिस ने चारो को हिरासत में लेकर थाना लाया और उनकी पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के खैना नोनिया विभाग निवासी पीयूष कुमार, माही बिगहा निवासी रवि रंजन कुमार उर्फ रवि कुमार, सोनबरसा निवासी अमित कुमार तथा नबीनगर स्टेशन कॉलोनी निवासी राजकुमार के रूप में की गई। एसडीपीओ ने बताया गया कि पकड़े गए पीयूष कुमार के मोबाइल फोन में उसके साथ रवि रंजन एवं अमित का हथियार के साथ फोटो खींचा पाया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह हथियार जनकपुर पोखरा निवासी रंजीत कुमार की है।
सूचना मिलने पर छापामारी दल गठित करते हुए रंजीत के घर पर छापेमारी की गई। जहां से एक देसी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह का एक व्यक्ति जनकपुर पोखरा निवासी विवेक कुमार है जिसके घर भी छापेमारी की गई। परंतु वह फरार पाया गया।
उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। एसडीपीओ ने बताया कि इस प्रकार नबीनगर पुलिस की सूझबूझ से अपराधी घटना कारित करने से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की गई है।
Sep 21 2024, 13:44