/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz घटने लगा है गंगा का जलस्तर, अभी भी बरती जा रही है कई इलाकों में चौकसी Chandauli
घटने लगा है गंगा का जलस्तर, अभी भी बरती जा रही है कई इलाकों में चौकसी


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/ गंगा का जलस्तर ठहरने के बाद धीरे-धीरे उतरने लगा है लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में दुश्वारियां कम नहीं हुई। प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की गति से पानी नीचे जा रहा है।

आपको बता दें कि बुधवार को शाम छह बजे तक गंगा का जलस्तर 70.53 मीटर पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 70.83 मीटर था। यानी 24 घंटे में 30 सेंटीमीटर पानी घटा है। वहीं, कटान में तेजी आई है। कुंडा खुर्द गांव में जियो टेक्सटाइल ट्यूब कटर का बोर्ड गंगा में समा गया। पिछले एक सप्ताह से गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा था। 15 सितंबर को गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान की ओर बढ़ रही थी। तटवर्ती इलाके के लोगों ने राहत शिविरों की शरण ली। मंगलवार से गंगा में बढ़ाव थमने के बाद जलस्तर घटने लगा है।

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार को शाम चार बजे तक गंगा का जलस्तर 70.53 मीटर पर रहा। वहीं, तटवर्ती गांवों के लोग अभी भी राहत शिविरों के साथ ऊंचे स्थानों पर ठहरे हुए हैं। टांडा कला क्षेत्र के महुअर कला, पूरा विजयी, पूरा गनेश, चकरा, सोनबरसा टांडाकला, टांडाखुर्द, सरौली, महमदपुर, जमालपुर, हसनपुर, भूसौला, सरैया आदि गांवों के लोग अभी अपने घर नहीं लौटे। वहीं, बाढ़ के कारण तीन दिनों से सूजाबाद वार्ड के डोमरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में बने राहत शिविर में 17 परिवार ने शरण ली थी। यहां शरणार्थियों को सुबह शाम भोजन के पैकेट तो दिए गए लेकिन बाकी सुविधाओं के लिए वह तरस रहे हैं। चारों तरफ गंदगी फैली है। विद्यालय परिसर में भी सफाई नहीं कराई गई है। शौचालय गंदगी से पटा है। संक्रमण के खतरे तो है ही चिकित्सकीय सुविधाएं भी नहीं है।

भदोही सांसद के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं, दूसरे वाहन से भेजे गए

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली/वाराणसी । भदोही से सांसद चंदौली निवासी डा. विनोद बिंद के काफिले की तीन गाड़ियां गुरुवार की सुबह आपस में टकरा गईं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। संयोग अच्छा था कि हादसे में सांसद बाल-बाल बच गए। वे दूसरी गाड़ी से गंतव्य के लिए रवाना हो गए। घटना बड़ागांव थाना के हरहुआ के समीप हुआ।

भदोही सांसद का काफिला हाईवे पर गुजर रहा था। उसी दौरान एक कार को बचाने के चक्कर में काफिले में तीन कारें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं। इससे सांसद की फार्च्यूनर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार में बैठे सांसद पूरी तरह से सेफ हैं। वहीं सांसद के साथ चल रहे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद हड़कंप मच गया। सांसद दूसरी कार से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

श्री राम के मुकुट पूजा के साथ रामगढ़ में रामलीला का हुआ शुरुआत

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियांक्षेत्र के रामगढ़ गांव की 10 दिवसीय मंचित होने वाली रामलीला का मंगलवार की देर शाम को श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित मुकुट पूजा के साथ सुभारम्भ हो गया क्षेत्रीय सांस्कृतिक कलाकार राजेश कुशवाहा, रोहित गुप्ता, खदेरन पांडेय, सुदामा पांडेय, सोमनाथ पांडेय द्वारा रामायण पाठ भजन कीर्तन तथा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक मुकुट पूजा किया गया लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक व रामलीला समिति के संरक्षक धनंजय सिंह ने रामलीला और दशहरा पर लगने वाले विशाल मेले के सफल होने के लिए संकल्पित हुए ।

   लोकनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया कि रामगढ़ की सुप्रसिद्ध रामलीला लगभग 150 वर्षों से मनाई जा रही है। प्रत्येक वर्ष अनंत चतुर्दशी के दिन मुकुट पूजा होता है इस वर्ष नवरात्रि की शुरुआत से रामलीला मंचन व दशहरा पर बाबा कीनाराम मठ के सामने राम रावण युद्ध रावण का पुतला दहन तथा अगले दिन भारत मिलाप का मंचन कार्यक्रम होगा। शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्री राम जी की लीला रामचंद्रजी के जन्म से लेकर श्री राम के राजगद्दी तक चलता है विजयदशमी पर लंका दहन तथा दूसरे दिन भरत मिलाप तथा अंतिम दिन राजगद्दी के साथ रामलीला का समापन होगा।

  श्री रामलीला कमेटी के व्यास सोमनाथ पांडेय ने बताया कि राम लक्ष्मण और सीता आदि प्रमुख पात्र स्थानिक ब्राह्मण है। गांव व क्षेत्र के लोग रामलीला करने में उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं इस अवसर पर धनंजय सिंह प्रभु नारायण सिंह,उमा सिंह, अवधेश मालिक,लुसन सिंह,गोपाल पाण्डेय,नरेंद्र सिंह, श्यामसुन्दर सिंह,प्रभुनाथ पाण्डेय,संतोष मिश्रा,रमेश फौजी,संदीप पाटिल,जय सिंह,पप्पू सिंह रामकृपाल सिंह, रिंकू यादव,ऋषिकेश यादव,मुलायम यादव,रविन्द्र सिंह,रोहित गुप्ता,अर्पित पाण्डेय,प्रफुल श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता,विकास सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों पर लगे टैक्स - अजय राय

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली ।आईपीएफ राज्य कार्य समिति सदस्य अजय राय ने युवा मंच के द्वारा चल रहें रोजगार अभियान को समर्थन करते हुए कहा कि इधर के वर्षों में देश में अरबपतियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऊपर के एक फीसद अमीरों के पास 40 फीसद संपत्ति हो गई। सरकारी खजाने का अधिकांश हिस्सा आम नागरिकों पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष टैक्स से आता है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि बड़े पूंजी घरानों व उच्च धनिकों की संपत्ति पर समुचित टैक्स लगाया जाए। इससे आसानी से 15-20 लाख करोड़ रुपए जुटाए जा सकता है।

केंद्र सरकार के 48 लाख करोड़ रुपए बजट में इस 15-20 लाख करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि से न सिर्फ देश में खाली पड़े एक करोड़ पदों पर युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जा सकती है बल्कि सभी नागरिकों को बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य, हर व्यक्ति की सम्मानजनक जिंदगी और सामाजिक सुरक्षा जैसे ओल्ड एज पेंशन, ओपीएस की गारंटी और आऊटसोर्सिंग/संविदा की जगह नियमित भर्ती , आंगनबाड़ी , पंयाचत सहायक जैसे मानदेय कर्मचारियों को उचित वेतनमान, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा जैसे उपाय भी किए जा सकते हैं।
          
उन्होंने कहा कि  हर समय योगी सरकार द्वारा युवाओं ने प्रदेश में  रोजगार सृजन के दावे को महज प्रोपेगैंडा बताया जिसका जमीनी हकीकत से कोई सरोकार नहीं है। समय-समय  पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजनों में अरबों रुपए पानी की तरह बहाया गया लेकिन अभी तक पूंजीनिवेश व रोजगार सृजन के जो सरकारी दावे किए गए हैं उसका 10 फीसद लक्ष्य को हासिल करने की भी कोई रिपोर्ट नहीं है।
रोजगार अधिकार अभियान के प्रथम चरण शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी करो,सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरो,हर व्यक्ति के सम्मानजनक जिंदगी की गारंटीअभी हमारा मुद्दा 10 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंचा है और लगातार विस्तार जारी है।

केंद्र सरकार का बजट 48 लाख करोड़ है। सुपर रिच टैक्स से आसानी से बजट में 15-20 लाख करोड़ बढ़ाया जा सकता है। इससे न सिर्फ युवाओं के सवालों को हल किया जा सकता है बल्कि आंगनबाड़ी, पंचायत सहायक जैसे मानदेय पर काम करने वाले कर्मचारियों को उचित वेतनमान दिया जा सकता है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा और पुरानी पेंशन बहाली सुनिश्चित करना भी मुमकिन होगा। सभी लोग जानते हैं कि कैसे अडानी, अंबानी जैसे कारपोरेट्स ने बिना किसी पूंजी निवेश के भी अकूत संपत्ति अर्जित की है। ऐसे में इनकी संपत्ति पर टैक्स लगाने के विरुद्ध तर्क का कोई औचित्य नहीं है। असमानता की बढ़ती खाई को पाटने के लिए भी यह जरूरी उपाय है।
संतान की लंबी उम्र और सेहत बनाए रखने के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत की विशेष धार्मिक मान्यता
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली ।आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को संतान की लंबी उम्र और सेहत बनाए रखने के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है. बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ साथ नेपाल में विधि-विधान से रखे जाने वाले इस व्रत का बहुत महत्व है. हर वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं. इसे जीतिया व्रत  भी कहा जाता है. आइए जानते हैं जीवित्पुत्रिका व्रत की तिथि, पूजा की सामग्री और इस व्रत की कथा.
संतान की लंबी उम्र के लिए आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है. इस वर्ष आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 25 सितंबर को पड़ रही है. इस वर्ष महिलाएं 25 सितंबर को जीवित्पुत्रिका का निर्जला व्रत रखेंगी और अगले दिन 26 सितंबर को पारण करेंगी।

जीवित्पुत्रिका व्रत की पूजा सामग्री
कुश की जीमूत वाहन की मूर्ति
मिट्‌टी से बनी चील और सियार की मूर्ति,अक्षत,फल,गुड़,धूप,दिया,घी,श्रृंगार सामग्री,दुर्वा,इलायची,पान,सरसो का तेल,बांस के पत्ते,लौंग
गाय का गोबरआदि.
जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा
पौराणिक कथा के अनुसार, किसी गांव में पश्चिम की ओर एक बरगद का पेड़ था. दस पेड़ पर एक चील रहती थी और पेड़ के नीचे एक मादा सियार रहती थी. दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. दोनों ने कुछ महिलाओं को जीवित्पुत्रिका व्रत करते देख तय किया कि वे भी यह व्रत रखेंगी. दोनों ने व्रत रखा. उसी दिन गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई. उस आदमी का दाह संस्कार बरगद के पेड़ के पास कर दिया गया. उस रात बारिश होने लगी और मादा सियार शव खाने के लिए ललचाने लगी. इस तरह मादा सियार का व्रत भंग हो गया जबकि चील ने अपना व्रत नहीं तोड़ा. अगले जन्म में चील और मादा सियार ने एक ब्राह्मण की दो बेटियों के रूप में जन्म लिया. समय आने पर दोनों बहनों शीलवती और कपुरावती का विवाह हो गया।

शीलवती, जो पिछले जन्म में चील थी, को 7 पुत्र हुए और कपुरावती, जो पिछले जन्म में सियार थी के सभी पुत्र जन्म के बाद मर गए. कपुरावती को शीलवती के बच्चों से जलन होने लगी और और उसने शीलवती के सभी बेटों के सिर काट दिए. लेकिन, जीवितवाहन देवता ने बच्चों को फिर से जिंदा कर दिया. अगले दिन बच्चों को जीवित देख कपुरावती बेहोश हो गई. इसके बाद शीलवती ने उसे याद दिलाया कि पिछले जन्म में उसने व्रत भंग कर दिया था जिसके कारण उसके पुत्रों की मृत्यु हो जाती है. इस बात को सुनकर शोक ग्रस्त कपुरावती की मौत हो गई।
उ.प्र स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूजा-अर्चना कर दीर्घायु होने की कामना की

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली /वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता और नेता बड़े ही उत्साह के साथ पीएम मोदी का बर्थडे मना रहे हैं. बीजेपी दफ्तर में जन्मदिन के मौके पर जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

*74 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74 साल के हो चुके हैं. प्रधानमंत्री के 74 वें जन्मदिन को भाजपा कार्यकर्ता बड़े ही उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. वही सुड़िया स्थित विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी के मंदिर में वाराणसी के सांसद व अपने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर व्यवसाई बंधुओ ने भगवान गणेश जी से प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की, व्यावसायि बंधुओं के साथ उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश महामंत्री शैलेश वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लंबी उम्र की कामना के लिए विशेष पूजन किया।
चंदौली सांसद ने पूर्व मंत्री व सांसद पर लगाया गंभीर आरोप

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली। सपा के चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताते हुए डा. पांडेय की तरह की जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की है।

सपा सांसद ने सीएम को लिखा है कि आपकी न्याय प्रक्रिया में समानता का भाव दृष्टिगत होने की अपेक्षा प्रदेश की जनता को है। लोकसभा चुनाव में हार चुके जनप्रतिनिधि को अभी तक पूर्व की भांति जनपद के अधिकारियों की ओर से प्रोटोकाल व सुरक्षा प्रदान की जाती है। उन्हें हर थाने से बार्डर टू बार्डर थानेदार द्वारा पूर्व की भांति प्रोटोकाल दी जाती है। वहीं वर्तमान में जीते सांसद को जनपद में सुरक्षा देने में विसंगतियां पैदा की जाती हैं। आरोप लगाया कि पूर्व सांसद द्वारा आज भी सरकारी कार्यालयों का उपयोग करना, सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप करना और शासन सत्ता का दबाव बनाकर नियम के विरूद्ध कार्य कराना जारी है।

क्षेत्र की जनता को पता चलना चाहिए कि हमारे पूर्व सांसद किन माफियाओं से खतरा है, जिसके कारण उन्हें जेड या वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है, जबकि क्षेत्र के सारे बाहुबली, माफिया व जनप्रतिनिधि उनके साथ चलते हैं। जितना खतरा उन्हें हैं, उससे ज्यादा खतरा वर्तमान में मेरे ऊपर है। सपा सांसद ने पूर्व सांसद की भांति जेड एंड वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
30 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी देकर विधायक  ने किया सम्मानित


श्रीप्रकाश यादव,चन्दौली। विकास खण्ड बरहनी में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2023 - 24 के लाभार्थियों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने 30 लाभार्थियों को चाभी वितरण किया। विधायक सुशील सिंह ने लाभार्थियों को उनके पूर्ण आवासों की चाभीयों व आवास पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ मिठाई देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक सुशील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2024 तक आर्थिक रूप से हर कमजोर व्यक्ति को हम पक्का मकान देंगे वह बात सच साबित हुई।

सुशील सिंह ने कहा मोदी है तो गारंटी है वह जो कहते हैं वह करते हैं। इस मौके पर बीडीओ चंद्रभान उपाध्याय, एडीओ पंचायत प्रेम चन्द्र, एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र बिन्द, आईएसबी मनोज त्रिपाठी, सियालाल यादव, रवीन्द्र त्रिपाठी, अशोक चौहान, इन्द्रजीत बिन्द, दिव्य प्रकाश नागवंशी, अरुण सिंह, पवन, जनसेवक सोनू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कैथी में देर रात तक हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, भक्तिमय प्रस्तुति

श्रीप्रकाश यादव,चंदौली / चहनियां, पूरा सोनहुला कैथी स्थित गांव में मंगलवार की शाम को विश्वकर्मा पूजनोत्सव के बाद देर रात तक दूर दराज से आये कलाकारों ने भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रोता झूम उठे । सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात रही ।

   कैथी स्थित गांव में विगत 22 वर्ष से श्री श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव समिति द्वारा विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होता आ रहा है । इस वर्ष भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया । वाराणसी से मां सरस्वती अम्बे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों चन्द्र मोहन,मस्ताना,पिंकी,सुरेश,आनन्द आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ जो देर रात तक चलता रहा । आयोजक कार्यक्रम के अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा व प्रमुख मार्गदर्शक दिनेश मोदनवाल ने कलाकारों व अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । देर रात को आरती,हवन पूजन हुआ ।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रामजी मोदनवाल,शिवम विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,जितेंद्र विश्वकर्मा,नीरज विश्वकर्मा,सूरज ,सुनिल,अंकित,शिवम,शुभम आदि लोग उपस्थित रहे ।
निर्जला के हत्यारो को पकड़ने में लगा  90 दिन

श्रीप्रकाश यादव

चंदोली। जनपद की पुलिस ने नौगढ़ क्षेत्र की 12 वर्षीय निर्जला के हत्यारे को पकड़ने में 90 दिन बाद सफलता पाई। जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास बीते 17 जून को शव बरामद हुआ था।

परिजन के शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुटी रही।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश चंदौली पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाई लगातार जारी हैजिसके क्रम में नौगढ़ थाने की पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 12 वर्षीय निर्जला की हत्या में वांछित राजनाथ पुत्र नखडू उम्र 40 वर्ष नि0 विनायकपुर और रीना देवी पत्नी चन्द्रिका उम्र 38 वर्ष नि0 मलेवर कठार थाना स्थानीय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


बताते चलें कि दिनांक 16/17.06.2024 की रात्रि रीना देवी पत्नी चन्द्रिका अपनी दो लड़कियो व पड़ोस के देवर धीरज की लड़की निर्जला उम्र करीब 12 वर्ष को लेकर पड़ोस के गांव विनायकपुर नाँच देखने गयी थी, उसके देवर की बेटी निर्जला घर वापस नहीं आयी जब कि रीना अपनी दो पुत्रियों व धीरज की बेटी के साथ अपने घर वापस आ गयी।

दिनांक 17.06.24 की सुबह निर्जला का शव जमुना चौकीदार के झोपड़ी के पास पाया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनावरण हेतु सर्विलांस, एस.ओ.जी, क्राईम ब्रांच व थाना की टीमें गठित कर सघन प्रयास किया जा रहा था ।

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि रीना देवी पत्नी चन्द्रिका व विनायकपुर गांव के निवासी राजनाथ का अवैध प्रेम प्रसंग था जिसके बारे में निर्जला जान गयी थी और रीना व राजनाथ को इस बात का डर था कि कही वह घर वालो से ना बता दें इसलिए रीना व राजनाथ द्वारा निर्जला की हत्या करने की साजिश रची गयी। उन्होनें साजिश के तहत निर्जला की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद घटना को दूसरा रूप देने के लिए मृतका के कपड़े को अस्त व्यस्त कर दिया। घटना के पश्चात राजनाथ द्वारा रीना को फोन कर घटना बताई गयी और राजनाथ द्वारा रीना को चुपचाप घर जाने हेतु कहा गया तत्पश्चात रीना अपनी बच्चियो को लेकर घर चली गयी और निर्जला के बारे में उसके घर व किसी को नहीं बताया गया।