/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:सोनभद्र में बारिश से मकान ढहने से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार Sonbhadra
सोनभद्र:सोनभद्र में बारिश से मकान ढहने से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार


सोनभद्र।डाला विकास खंड चोपन में विगत कई दिनों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया जनपद सोनभद्र में कच्चे मकानों का गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है इससे घर गृहस्थी सहित जहां हजारों लाखों का नुक़सान हो रहा है तो लोगों के जान पर भी खतरा बनकर बना हुआ है । इसी बीच दो-तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से बीते मंगलवार को कई लोगों का कच्चा मकान ढह गया जिसमें ग्राम बिल्ली मारकुंडी के बारी पथरी टोला में फूलवंती पत्नि लल्लीराम व लालती देवी पत्नि लल्लन का कच्चा का मकान गीर गया जिसमें घर गृहस्थी का समान का भी कुछ नुकसान बताया गया । कच्चा मकान गिर जाने से परेशान हुई पीड़िता फुलवंती उम्र 59 ने बताया की मेरे पति लल्लीराम उम्र 64 वर्ष विगत कुछ पूर्व ही पैरालिसिस की चपेट आकर बीमारी हो गए इस अवस्था में कहीं आने-जाने में भी समस्या बढ़ गई अब घर गिर जाने से जाए तो जाएं कहां ।

वही पास में ही रह रही पीड़िता 64 वर्षीय ललिता देवी ने कहा कि मैं विधवा महिला हु मेरा घर गिर गया है ऐसी स्थिति में मैं कहां जाऊं कहां रहु समझ में नहीं आ रहा है कोई मदद भी नहीं मिल रही है । घर गिरने की जानकारी स्थानीय लोगो ने बिल्ली मारकुंडी ग्राम प्रधान को दिया । प्रधान द्वारा शासन से मिलने वाली सहायता को दिलवाने का आश्वासन दिया गया। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई पर कॉल नहीं लगा।

सोनभद्र:सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत गांव में शोक

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।करमा थानांतर्गत केकराही ग्राम निवासी अरुण कुमार मिश्र के 19 वर्षीय इकलौते बेटे शिवेश दत्त मिश्र की बीती रात राजगढ़ चुनार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत से गांव में शोक पसरा हुआ है। ज्ञात हो जब शिवेश दत्त मिश्र अपने बुआ के लड़के अनुज कुमार पाठक के साथ मंगलवार देर शाम वाराणसी बाइक से जा रहा था ,चुनार राजगढ़ मार्ग पर अचानक किसी बड़े वाहन के टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई तथा बाइक में आग लग गई ।

जिसमें शिवेश दत्त मिश्र व उसके फुफेरे भाई अनुज कुमार पाठक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। यह समाचार जब करमा क्षेत्र के केकराही ग्राम पहुंचा तो कोहराम मच गया। शिवेश दत्त मिश्र पॉलिटेक्निक व अनुज कुमार पाठक एमबीए का छात्र था। शिवेश मा बाप का इकलौता पुत्र था और काफी होनहार था। उसके निधन के समाचार पर पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बुधवार को दोनो का अंतिम संस्कार मिर्जापुर में किया गया ।

सोनभद्र: नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सोनभद्र । जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा मे व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व अनपरा प्रेस क्लब ने सयुंक्त रुप से बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय मे जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता व अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मे उल्लेखित किया है कि प्रदेश सरकार की छवि को अनपरा नगर पंचायत मे कार्यरत लिपिक गणेश तिवारी धूमिल कर रहा है । नियमों को ताक पर रखकर नगर पंचायत मे करोड़ो का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।

साफ सफाई पर जहाँ नगर पंचायत मे प्रति माह 40 लाख से भी ज्यादा खर्च किया जा रहा है फिर भी हर जगह गंदगी का अम्बार है ।जेम पोर्टल पर लिपिक आधी रात को खरीददारी कर नियमों की धज्जिया उडा रहा है आईजीआरएस की शिकायतों पर फर्जी नगर पंचायत द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगाई जा रही है ह्ण करोड़ो की लाईटे 6 महीने भी नहीं चली । कटेंनर, डस्टबीन, चुना, एलम सहित अन्य उपकरणो की खरीद सिर्फ कागजो तक ही सीमित है ह्ण लिपिक द्वारा बड़े पैमाने पर अपने चहेतो सविदाकारों के खाते मे करोड़ो का फर्जी लेन देन कराया गया है जो जांच का विषय है ह्ण उन्होंने लिपिक को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की । ज्ञापन मे स्थानीय समस्याओ मे औड़ी शक्तिनगर फोरलेन, डिबुलगंज चिकित्सालय के अनुरक्षण की भी मांग की गईं ह्ण इस अवसर पर अनपरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल चौरसिया, सुनील पटवा, संदीप यादव,मुकेश गोयल, अशोक केशरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

सोनभद्र:सोनभद्र के कई थर्मल परियोजनाओं में उत्पादन लुढ़का

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र।ओबरा में चक्रवात की वजह से हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही वही कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप है। लगातार बारिश की वजह से बिजली घरों के लिए भी आफत साबित हो रहा है। एनसीएल की खदानों से बिजलीघरों में गीला कोयला पहुंचने के कारण ओबरा परियोजना सहित तीन परियोजनाओं का उत्पादन लुढ़क गया है। बात करें ओबरा बी परियोजना की तो 200़200 मेगावाट वाली पांचों इकाई बंद करनी पड़ी। हालांकि एक इकाई को लाइटअप कर ली गई है।

परियोजना प्रबंधन के मुताबिक ठप इकाइयों से शीघ्र उत्पादन शुरू हो सके, इसके प्रयास जारी हैं। ओबरा सीजीएम आर .के अग्रवाल ने बताया कि ओबरा सी प्लांट की इकाइयां चल रही है और लोड पर है। हालांकि ओबरा बी की कोलिंग प्लांट बहुत पुरानी होने की वजह से समस्या आ रही है। दो दिनों की भारी बरसात की वजह से कोयला गीला हो गया। कोयला गीला होने से मशीन लोड नहीं ले पाई और एक-एक करके मशीन बंद हो गई। ओबरा सीजीएम ने बताया कि अभी पांचो मशीन बंद हैं एक मशीन लाइटअप हो गई है। उन्होंने बताया कि एक मशीन शाम तक लोड पर आ जाएगी। उसको चालू करने की तैयारी चल रही है।

सोनभद्र:मूसलाधार बारिश से बहा मालोघाट संपर्क मार्ग एवं पुलिया, आवागमन बाधित

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। डाला विकास खंड चोपन क्षेत्र अंतर्गत पनारी ग्राम पंचायत के मालोघाट संपर्क मार्ग पर बने पुलिया 24 घंटे की लगातार भीषण बरसात के कारण बीते सोमवार की रात्रि पुलिया टूट कर बह गई और ग्रामीण संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया।

बता दें कि बिगत 10 वर्ष पहले ग्राम पंचायत से बना मालोघाट संपर्क मार्ग, स्टेट हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। रामधनी, सुखनंदन, युगल बिहारी के घर से होते हुए प्राथमिक विद्यालय मालोघाट, गुरु कृपा आश्रम एवं कोड़री के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग यही है। जो पारस, रामचंद्र, सरकारी गल्ले की दुकान से होते हुए मोहन के घर के पास निकलता है। जो बीते मध्य रात्रि भीषण बरसात के कारण बहकर क्षतिग्रस्त हो गया।

ग्राम पंचायत सदस्य युगुल बिहारी ने बताया की पुलिया का निर्माण 10 वर्ष पहले ही ग्राम पंचायत की तरफ से कराया गया था। पुलिया एवं संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से मासूम छोटे बच्चों को स्कूल जाने में एवं राहगीरों के आवागमन में समस्या हो गई है। पुलिया के टूट जाने से बच्चों को विद्यालय जाने-आने में परेशानी हो रही है। इन टोलों के सैकड़ो आबादी को हाईवे पर गाड़ी पकड़ने, मजदूरी पर जाने को तथा मासूम बच्चों को विद्यालय जाने के लिए घूम कर कई किलोमीटर का सफ़र तय करना पड़ेगा ग्रामीण राम प्रसाद गोंड ने बताया पुलिया काफी पुरानी हो चुकी थी। जो सोमवार की रात तेज बारिश के बहान सहन नहीं कर सकी और बह गई।

इस मार्ग से बच्चे स्कूल, श्रमिकों का आवागमन होता था। पुलिया टूटने के बाद सबके सामने आवागमन को लेकर दिक्कत खड़ी हो गई है। ग्रामीण सुखनंदन, लालचंद, जयप्रकाश, सत्य प्रकाश, त्रिलोकी, रामधनी, महादेव, मोती सिंह, पारस सिंह, रामचंद्र, गौरी शंकर, राजकुमार, बाघमानी आदि दर्जनो ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी चोपन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिया एवं संपर्क मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव का कहना है कि आवागमन चालू करने की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जाएगी। तत्पश्चात निर्माण कार्य कराकर पूर्ण रूप से आवागवन बहाल किया जाएगा।

सोनभद्र:बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया, ग्रामीणों ने विधायक को घेरा

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। सदर तहसील क्षेत्र बेठिगांव, सिरपालपुर और लसड़ा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया, निरीक्षण करने पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे का ग्रामीणों ने घेराव कर विरोध दर्ज कराया, विधायक ने समस्या का समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि चार-पांच गांव के आवाजाही इसी मार्ग से होती है, जो हो रही बरसात की वजह से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया हैं, अब स्कूल जाने वाले बच्चे व बीमारी से जूझ रहे पीड़ित परिवार सहित प्रवासियों का आना-जाना मुश्किल हो रहा है,ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बेठीगांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने मामले से सदर विधायक भूपेश चौबे को अवगत कराया, ग्रामीणों ने बताया कि आधे दर्जन गांवों के जाने के मुख्य मार्ग यही है।

जिसको तत्काल निर्माण कराया जाए, मौके पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने संबंधित पीडब्ल्यूडी के जेई को फोन कर मौके पर बुलाकर तत्काल पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए निर्देशित किया, सदर विधायक ने बताया कि 2 दिन पूर्व हो रहा है बरसात की वजह से काफी जगह पर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, हालांकि सभी स्थितियों को जांच कर मामले में संबंधित विभाग अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल समुचित उपाय के लिए दिशा निर्देशित किया गया है बठिगाव गांव संपर्क मार्ग पर पुलिया निर्माण व सड़क मरम्मत के लिए संबंधित जेई को दिशा निर्देशित कर दिया गया है, जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाने का भरोसा दिलाकर ग्रामीणों को शांत कराया गया।

मौके पर ग्राम सभा लसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि विमलेश पांडेय क्षेत्र पंचायत सदस्य योगेश कुमार मोर्या अनिल तिवारी अनिल पांडे बबलू केशरी ,सन्तोष कुमार,पंकज मिश्रा, विकास कुमार विजय कुमार कनौजिया मुन्ना कनौजिया रविंद्र बिहार प्रभु पासवान राम अवध आशीष तिवारी कुजन तिवारी संजय चौबे कैलाश संतोष कुमार मौर्य उपेंद्र मौर्य शिव मूरत विनोद अमरनाथ सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

थाना ओबरा पुलिस द्वारा 13 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र । ओबरा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीना के द्वारा मुकदमे में वांछित वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित कर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे के कुशल निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक ओबरा राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में कल 13 नफर वारंटी आरोपीयो को जिनके विरुद्ध न्यायालय से एलबीडब्ल्यू वह धारा 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था।

जो लगातार काफी समय से फरार चल रहे थे तथा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे जिनकी गिरफ्तारी कर लिया गया तथा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को संबंधित माननीय न्यायालय पेश करने हेतु संबंधितों को न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार सभी आरोपियों का विवरण निम्नवत इस प्रकार से है।

(1) गुड्डू कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम से निवासी पूर्व पुलिस लाइन के बगल में सेक्टर 10 थाना ओबरा सोनभद्र(2) इमरान पुत्र मो0 इब्राहिम वार्ड नंबर 10 मिल्लत नगर ओबरा सोनभद्र(3) विष्णु डोम पुत्र नरेश डोम निवासी सेक्टर 04 ओबरा सोनभद्र(4) खोड़ू उर्फ मुकेश स्वीपर पुत्र विनोद स्वीपर निवासी क्वा0 नंबर 04 सेक्टर 3 थाना ओबरा सोनभद्र (5) हीरालाल पुत्र स्व रामकुमार निवासी बैरपुर टोला नदहरी ओबरा सोनभद्र(6) राम लखन पुत्र बेला प्रसाद निवासी बैरपुर टोला नदहरी ओबरा सोनभद्र(7) राजाराम विश्वकर्मा पुत्र स्व गोविंद निवासी टेढ़ी तेन बैरपुर ओबरा सोनभद्र (8)रामविचारे पुत्र स्व रामसुंदर परसोई टोला गाढ़ा पाथर ओबरा सोनभद्र(9) हीरालाल पुत्र रामकरन निवासी परसोई टोला गड़ा पाथर ओबरा सोनभद्र(10) रामलखन पुत्र स्व राममसुंदर निवासी परसोई टोला गाड़ा पत्थर ओबरा सोनभद्र(11) राम गुल्ली पुत्र स्व घर भरन निवासी परसोई ओबरा सोनभद्र (12) देव मूरत खरवार पुत्र रामदुलारे निवासी परसोई ओबरा सोनभद्र(13) शिवबहाल पुत्र लम्बू गुजर निवासी परसोई टोला गड़ा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र को उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, उ0 नि0 संतप्रसाद मिश्रा,उ0नि0 राजेश दुबे, हे0का0 ओमकार यादव,हे0का0हेमन्त बारी,हे0का0 रविंद्र यादव,हे0का0 अरविंद कुमार सोनकर,का0 रोहित कुमार सरोज,का0 सत्येंद्र कुमार व महिला आरक्षी साक्षी त्रिपाठी थाना ओबरा के द्वारा न्यायालय पेश किया गया।

सोनभद्र: अतिक्रमण की शिकायत पर नप का चला बुलडोजर

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के राम मंदिर कालोनी में सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर बुधवार की शाम मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन चलाकर अतिक्रमण हटवा दिया गया। लेकिन इस दौरान मौके पर पहुंचे अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर पंचायत कर्मियों के साथ बत्तमीजी की गई साथ ही हाथा पाई की गई।

जिसमें नगर पंचायत के सुपर वाइजर जितेंद्र शुक्ल घायल हो गए। नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी जा चुकी है। घटना के बाद नगर पंचायत ओबरा में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि राम मंदिर कालोनी स्थित सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजकर जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर पंचायत कर्मचारी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा।

जैसे ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया वैसे ही नगर पंचायत कर्मियों के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट की तब्दील हो गई। जिससे मौके पर मौजूद नगर पंचायत कर्मियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बावजूद नगर पंचायत कर्मियों ने सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर गिरा दिया व अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने बताया कि एफआईआर की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में दी गयी भावभीनी विदाई

विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह को आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र से जनपद रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानान्तरण होेने पर भाव भीनी विदाई दी गयी, इस अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं में स्थानान्तरण एक सामान्य प्रक्रिया है, जो व्यक्ति सरकारी सेवाओं में आया है, वह समय-समय पर स्थानान्तरित होते हुए एक दिन सरकारी सेवा एक-दूसरे स्थान पर जाता रहता है।

सरकार सेवाओं की अपनी एक सीमा है, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह का कार्यकाल जनपद सोनभद्र में काफी सराहनीय रहा है, इनके द्वारा जनपद में किये गये सराहनीय कार्यो को याद किया जायेगा, जो अधिकारी काफी मेहनती और ईमानदार होते हैं, उनके स्थानान्तरण के फलस्वरूप बिदाई देते वक्त मन भावुक हो जाता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि ऐसे ही कर्मठ एवं लगनशील अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक ने सोनभद्र जिले में लगभग दो वर्ष से अधिक बेहतरीन सेवा करते हुए स्थानान्तरित होकर रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के पद पर जा रहे हैं।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने कहा कि जनपद सोनभद्र के कार्यकाल में काफी कुछ बातों को सीखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से चुनाव, उप चुनाव को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराया गया, जनपद सोनभद्र हमारे लिए यादगार रहेगा, जनपद सोनभद्र का कार्यकाल मेरे सर्विस का सबसे बड़ा कार्यकाल रहा है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक को माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह भेंट किये और विदाई समारोह में विकास व कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल की सराहना की।

सोनभद्र : रेणुसागर पावर डिवीज़न की ऐश पाइप से फैल रहा प्रदूषण, फसलें हो रही है बर्बाद, बढ़ने लगा है रोष

अजवंत सिंह

अनपरा, सोनभद्र। जिले के रेणुसागर पावर डिवीज़न की ऐश सैलरी पाइप लाइन के आये दिन फटने से स्थानीय नागरिकों को जहां भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, वही किसानों की फसल और पर्यवारण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। बताते चलें कि रेणुसागर पावर डिवीजन से निकली राख बांध ऐश सैलरी की पांच लाइने गई हैं जो अनुरक्षण के आभाव में भी जर्जर हो गई। जिससे आये दिन ऐश सैलरी पाइप लाइन फटने से आसपास के ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

एनजीटी की गाइड लाइन का सीधा उल्लंघन रेणुसागर पावर परियोजना द्वारा किया जा रहा है। जिससे भारी मात्रा में पाइप फटने से निकलने वाली राख जहां किसानों की फसल बर्बाद कर रही है वही पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रही है। बुधवार की सुबह फटी ऐश सैलरी पाइप लाइन से भारी मात्रा में भाजपा नेता के सी जैन व आसपास के किसानों के खेत में राख समाती रही है जिससे प्रभावितों को काफी नुकसान पहुंचा है।

पश्चिमी परासी निवासी मनमोहन सिंह, प्रशांत कुमार, डॉ मनोज कुमार, राजेश कुमार, रमेश गुप्ता आदि ने आरोप लगाया है कि कम्पनी ना तो राख से हुए फसल का नुकसान देती है और ना ही राख को साफ कराती है। राख फैलने पर ग्रामीणों का उत्पीड़न अलग से करती है। उन्होंने रेणुसागर प्रबंधन की कार्य प्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि किसानों को रेणुपावर प्रबंधन से फसल का नुकसान दिलाया जाये। इस सम्बन्ध में रेणुसागर परियोजना के पीआरओ मृदुल भारद्वाज का कहना है कि हम नए है हमें मालूम नहीं है।