हैरिग्टनगंज ब्लॉक में कृषि मंत्री की चौपाल में छाया रहा छुट्टा-मवेशियों का मुद्दा
![]()
अमानीगंज अयोध्या। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत मलेथू बुजुर्ग में दो मंत्रियों ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्राम चौपाल में ज्यादातर मवेशियों का मुद्दा छाया रहा है। वही जहां आधार कार्ड बनाने में हो रही है दिक्कतों से संबंधित समस्याएं भी चौपाल में उठाई गई। हैरिंग्टनगंज ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलेथू बुजुर्ग चतुर्भुजन के विद्यालय प्रांगण में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु संकल्पित है। सरकार द्वारा चलाई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए सरकार जनता के दरवाजे तक पहुंच रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के प्रति हमेशा कटिबद्ध है और रहेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का दुर्भाग्य है कि बेबस लाचार होकर सपा को सांसद पुत्र का चयन मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर करना पड़ रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश , सरजू दुबे, अंकित पांडे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








Sep 15 2024, 20:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k