नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस सम्मेलन का हुआ आयोजन

अयोध्या । नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इम्पलाइज फेडरेशन के 30वें महाधिवेशन के आज दूसरे दिन का सेशन सुबह 9 बजे से शुरू हुआ ।सेशन का उद्घाटन करते हुए अककएअ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम वी रमेश ने कहा कि आज देश में कई तरह के संकट पैदा हो गया है जहां बेरोजगारी,निजीकरण,अशिक्षा महंगाई से आम जनता की कमर टूट गई है।मजदूरों को हमेशा अपने हक के लिए खड़ा रहना होगा।आज सरकारी विभागों में छंटनी हो रही है।श्रमिको को उनका हक नही मिल रहा है।
कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। मौकापरस्त ताकते अपनी जड़ें मजबूत कर रही है जिससे आने वाले समय मे रोजगार के बड़ा संकट पैदा होने जा रहा है।इस सम्मेलन के माध्यम स कर्मचारी वर्ग को एकजुट होकर सरकार शर्म विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। सेशन की शुरआत 3 सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में शुरू हुई।जोनल महासचिव कॉम राजीव निगम ने संगठनात्मक 3 साल की रिपोर्ट डेलीगेट के समक्ष रखा,सेशन में 278 डेलीगेट्स भागेदारी कर रहे है।पहले सेशन की अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा ने किया।
इस सम्मेलन मेंउत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मिलाकर कुल 12 मंडल देहरादून,आगरा,हल्द्वानी, इलाहाबाद, गोरखपुर, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बनारस ,बरेली,मेरठ से साथी प्रतिभाग कर रहे है। महासचिव की रिपोर्ट में डेलीगेट्स साथियों की चर्चा जारी है। महासचिव की रिपोर्ट को समर्थन देते हुए पास किया। सम्मेलन में करीब 278 डेलीगेट मौजूद रहे।कल सम्मेलन अपनी नई कमेटी का चुनाव करेगा।
Sep 15 2024, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k