/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz चंपारण की खबर:: वेद विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा : सुशील पांडेय Durga Bhashkar
चंपारण की खबर:: वेद विद्यालय में मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा : सुशील पांडेय








मोतिहारी  शहर के महर्षिनगर स्थित आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान-वेद विद्यालय में 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के अवसर पर रविवार को प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने विद्यालय के समस्त शिक्षकों व छात्रों को स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई और इसके अलावा अपने विद्यालय परिसर,कक्षाओं,छात्रावास कक्ष,शौचालय आदि के साथ अपने आसपास के सभी जगहों को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह शारीरिक,मानसिक तथा आत्मिक शुद्धता को बढ़ावा देती है और अच्छे चरित्र का निर्माण करती है। पखवाड़े का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्रों ने विद्यालय के आसपास सड़कों की सफाई करते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया। इसके अतिरिक्त छात्रों के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयी। मौके पर कृष्ण कुमार, राकेश तिवारी, सुधीर दत्त पाराशर, विकास पाण्डेय, रुपेश कुमार ओझा, राजन पाण्डेय, कुन्दन पाठक, सुजीत मिश्रा, प्रदीप कुमार, उपेन्द्र पाण्डेय, डा• नितेश कुमार, राजीव तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
सुगौली के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय शंभू शरण प्रसाद जी को सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से दिया गया भावपूर्ण श्रद्धांजलि





सुगौली प्रसिद्ध चिकित्सक स्वर्गीय डॉ शंभू शरण प्रसाद जी को सुगौली चैम्बर ऑफ कॉमर्स के तरफ से प्रार्थना सभा का आयोजन कर राधा कृष्ण मठ सुगौली के प्रांगण में पुष्प अर्पित कर एंव दो मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से पुनीत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया गया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया चैम्बर के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि डॉ साहब हर वर्ग के लोगों के लिए एक समान थे वह गरीबों के मसीहा थे सबके दुख सुख मे आगे आकर लोगों का मदद करते थे इस अवसर पर डॉ सुधीर श्रीवास्तव, प्रदीप सर्राफ, अनिल चौधरी, डॉ पवन कुमार, विकास शर्मा,प्रियांशु सर्राफ ने भी डॉक्टर साहब के जीवन पर प्रकाश डालकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया वही इस गमगीन मौके पर मंहथ मनीष दास मदन प्रसाद मिथिलेश कुमार गौरीशंकर प्रसाद लक्ष्मण मोदी अंकुर चौधरी जगदीश खण्डेलवाल सुमन कुमार अजित कुमार कामेश्वर वर्णवाल विक्रांत कुमार सत्यनारायण अग्रवाल संदीप अग्रवाल अशोक सोनी नागेंद्र प्रसाद दिवाकर शर्मा सहित सुगौली के कई व्यवसायिक उपस्थित थे।
प्रसिद्ध चिकित्सक सह पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉ. शंभू शरण प्रसाद का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी








सुगौली सुगौली के प्रसिद्ध चिकित्सक सह पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉ. शंभू शरण प्रसाद का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे काफी दिनों से बिमार चल रहे थे। जिन्होंने 72 वर्ष के अवस्था में नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी कैंसर संस्थान में अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे पत्नी डॉ. कौशल्या केशरी, दो-दो डॉक्टर पुत्र और पुत्रवधू सहित भरे पूरे परिवार को छोड़ गए हैं। वे करीब चार साल पहले मझौलिया पीएचसी से अवकाश प्राप्त किए। उनके जाने से मझौलिया और सुगौली क्षेत्र में शोक की लहर है। पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डा. शंभू शरण प्रसाद मृदुभाषी व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। उनके निधन से सुगौली व चिकित्सा जगत को काफी क्षति पहुंचा है। जिनका भरपाया करना मुश्किल है। वहीं व्यवसायी संघ सुगौली के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य जगत व सुगौली के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहनी, मुख्य पार्षद नसरीन अली, उपमुख्य पार्षद सरिता कुमारी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सहनी, भाजपा नेता रामगोपाल खंडेलवाल, प्रदीप सर्राफ, विकास शर्मा, अशोक सोनी, अशोक कुमार गुप्ता, स्थानीय धर्मेन्द्र कुमार नायक, रेयाजूल हक मुन्ना, सुरेश मोदी, डा. सुधीर कुमार, अखिलेश झा, अंकुर चौधरी, नुरूलहोदा कुरैशी, मधुरेन कुमार, मो. अलीहसन, जीतेन्द्र सिंह, उमेश प्रसाद, विजय जायसवाल, संजय संजू आदि शामिल है
स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' कार्यक्रम अंतर्गत आज जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा गांधी मैदान की साफ













स्वयं से की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सभी लोगों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लानी चाहिए तभी स्वच्छ समाज और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा।जिलाधिकारी ने कहा आज का कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया है। सरकार के निर्देश के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता आधारित गतिविधियां चला कर जनमानस को जागरूक किया जाएगा। आज की स्वच्छता अभियान में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा,अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण श्री शैलेंद्र भारती,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश्वरी पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला विकास शाखा की प्रभारी श्रीमती रश्मि सिंहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारी, बड़ी संख्या में गणमान्य, विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़े हुए लोगों ने श्रमदान कर गांधी मैदान में चलाई जा रही स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा आयोजित किया गया।
आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ




कोटवा :(संजय दुबे)। बाल विकास परियोजना कार्यालय से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुरुआत किया गया है। इस दौरान सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया कि यह पखवाड़ा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम अभियान को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया जाएगा। सीडीपीओ ने सभी एलएस को निर्देशित करते हुए कहा कि वे लोग अपने अपने सेक्टर में संचालित सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर जाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनावे।जिसकी शुरुआत आईसीडीएस कार्यालय कोटवा से एलएस स्वेता गौतम,राज श्री कुमारी,रेणु कुमारी, ज्योति कुमारी द्वारा कार्यालय सहित अगल बगल के गंदगी को साफ कर दिया गया। वही सेविका सहायिका द्वारा अपने अपने आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा का बीडीओ ने किया शुभारंभ









कोटवा ।स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का शुरुआत किया गया है। इस दौरान बीडीओ सरीना आजाद व प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार दास ने प्रखंड परिसर में सफाई करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ की। यह पखवाड़ा 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। बीडीओ सरीना आजाद ने बताता है कि इस कार्यक्रम अभियान को पूरे प्रखंड क्षेत्र में चलाया जाएगा। बीडीओ ने प्रखण्ड परिसर में लोगो द्वारा कचड़ा डालकर गन्दगी फैलाने पर आश्चर्य व्यक्त किया और बीसी को निर्देशित दिया कि परिसर में एक नोटिस लगा दिया जाय और आसपास के दुकानदारों को सूचित कर दिया जाए कि गन्दगी फैलाने वालो पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अर्थ दंड किया जाएगा।वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि विभाग के निर्देश के आलोक में कोटवा आईसीडीएस कार्यालय में एलएस स्वेता गौतम,राजश्री कुमारी, रेणु कुमारी, ज्योति रानी ने कार्यालय और प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर सेविका सहायिका द्वारा स्वक्ष्चता अभियान चलाया गया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में समन्वयक सचिन भारद्वाज,टीए अजीत कुमार, प्रधान लिपिक शमीम अख्तर, विनय कुमार , नाजिर विवेकानंद , नौशाद आलम, राजीव कुमार,मदन महतो सहित अंचल गार्ड आदि सामिल रहे ।
कोटवा में अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जीविका दीदी ने किया धरना प्रदर्शन








कोटवा:कोटवा के रौशनी महिला संकुल संघ कार्यालय के समक्ष प्रखंड क्षेत्र की जीविका दीदियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिसको लेकर कार्य का बहिष्कार करते हुए एक पर्चा सीएलएफ के दरवाजे पर चिपकाकर कार्यालय में ताला लगा दिया गया।वही जीविका दीदियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एक तरफ बिहार के मुखिया मुख्य मंत्री नीतीश कुमार जीविका को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में रखा है। लेकिन एक तरफ ड्रीम प्रोजक्ट और दूसरी तरफ जीविका कैडर का बिहार सरकार के द्वारा शोषण किया जा रहा है । कम मानदेय पर ऑफिस टाइम के बाबजूद घर पे भी काम लिया जाता है। हर बार सिर्फ जीविका कैडर को मानदेय बढ़ाने के नाम पर सिर्फ शोषण हो रहा। बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले कोटवा में जीविका समूह ने अपने अपने सीएलएफ ऑफिस में ताला लगा कर कैडर संघ के अध्यक्ष शिवनाथ राम और सचिव रानी देवी की अध्यक्षता में अन्य जीविका कैडर के साथ संकुल संघ कार्यालय के समक्ष बिहार सरकार के खिलाफ धरना - प्रदर्शन किया। दस सूत्री मांग में कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र , कैडरों की मानदेय कम से कम 25 हजार करने, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलंब रोका लगाने, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कारवाई होनी चाहिए आदि शामिल है। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक सह राजद जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव को संघ के द्वारा अपनी दस सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया।विधायक द्वारा जीविका दीदी के दस सूत्री मांगों को विधान सभा में उठाने का आश्वासन दिया गया।तब जाकर जीविका दीदी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
बाल हृदय रोग से ग्रसित जिले के 11 बच्चे इलाज के लिए पटना रवाना - सत्य साई हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टर द्वारा आईजीआईसी पटना में लगेगा मेडिकल कैंप








मोतिहारी  जिले में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत मोतिहारी सदर अस्पताल परिसर से ह्रदय रोग की गंभीर समस्या से पीड़ित 11 बच्चों को एम्बुलेंस से आईजीआईसी पटना भेजा गया। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन सह एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान ने बताया कि बिहार में एक महीने के भीतर बाल हृदय योजना का कैंप आईजीआईसी अस्पताल पटना में लगने वाला है। जिसके लिए अभी तक जिले से 125 ह्रदय रोग से ग्रसित बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है, जो कि बिहार के किसी भी जिले से सर्वाधिक है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की जिले का प्रभारी सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी होने के नाते मेरी पूर्वी चम्पारण के निवासियों से अनुरोध है कि आपके आसपास या संपर्क में 0-18 वर्ष तक के दिल में छेद का कोई मरीज है तो तुरन्त सदर अस्पताल मोतिहारी परिसर स्थित जिला आरबीएसके कार्यालय जाकर डॉ शशि जिला समन्वयक आरबीएसके से संपर्क करे, ताकि जिले के अधिक से अधिक बच्चों की सहायता की जा सके। डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना की शुरुआत बिहार एवं पूर्वी चम्पारण में अप्रैल 2021 में हुई थी। इसके अन्तर्गत 0-18 वर्ष तक के दिल के छेद के मरीजों की निशुल्क सर्जरी बिहार सरकार के द्वारा करायी जाती है। अप्रैल-2022 से जून-2024 तक जिले के 48 बच्चों की सफलतापूर्वक दिल के छेद की सर्जरी की जा चुकी है। बाल हृदय योजना के अन्तर्गत आईजीआईसी अस्पताल पटना में वर्ष में एक या दो बार बाल हृदय योजना का कैंप लगाया जाता है, जिसमें श्री सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद के डॉक्टर पटना आकर बाल हृदय रोगी मरीजों की जांच करते हैं, एवं बाल हृदय रोगियों की सूची बनाकर ले जाते हैं। तत्पश्चात् सूची के अनुसार बिहार सरकार अपने खर्च पर इन बाल हृदय रोगी बच्चों को हवाई जहाज द्वारा पटना से अहमदाबाद भेजती हैं जहां हृदय रोगी बच्चों की निःशुल्क सर्जरी कराई जाती है। 2021 से अब तक बिहार में 07 बार बाल हृदय योजना के कैंप लगाए जा चुके हैं। अगामी महिने में पटना में बाल हृदय योजना आठवां कैंप लगने वाला है। आरबीएसके के डीसी डॉ शशि ने बताया कि जिले के जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों में पवन कुमार आदापुर 11 माह, कुसुम तारा 09 वर्ष ढाका, सुरुचि कुमारी पकड़ीदयाल 08 वर्ष, अंकुश कुमार संग्रामपुर 1.5 वर्ष, सूरज कुमार 15 वर्ष पकड़ीदयाल, कविता कुमारी घोड़ासहन 4 माह, प्रीति कुमारी 1.5 वर्ष आदापुर, रागिनी कुमारी 04 वर्ष केसरिया, अनन्या कुमारी 09 माह चिरैया, एजाज खान 16 वर्ष चिरैया, नेहा कुमारी 11 वर्ष तुरकौलीया को एम्बुलेंस से पटना भेजा गया है। डॉ शशि ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत 43 प्रकार की बीमारियों की जाँच चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों व अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर समय-समय पर की जाती है। जाँच के दौरान कुछ बच्चों में हृदय रोग से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर उन्हें जिले के अस्पताल में स्क्रीनिंग की जाती है। उसके बाद ह्रदय रोग से पीड़ित बच्चों को उनके माता-पिता और जरूरी कागजातों के साथ निःशुल्क एम्बुलेंस पटना और उसके बाद विमान से श्री सत्य साइ हॉस्पिटल, अहमदाबाद भेजा जाता है। अस्पताल में बच्चों एवं अभिभावक के रहने, भोजन, इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है। मौके पर प्रभारी सीएस सह एसीएमओ डॉ श्रवण कुमार पासवान, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, जिला समन्वयक डॉ शशि, नौशाद अहमद, जऊवाद हुसैन व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
चरखा पार्क में राज्यपाल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए







मोतिहारी  महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के आज दीक्षारंभ समारोह में आए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने दीक्षांत समारोह के समापन के बाद चरखा पार्क का भ्रमण किया। चरखा पार्क में बने स्मृति प्रतीकों और भवनों को बड़े ही ध्यानपूर्वक देखा और उसकी प्रशंसा की। उन्होंने चरखा पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। चरखा पार्क के अवलोकन के बाद भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को राज्यपाल श्री अर्लेकर एवं सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया। यह यात्रा चरखा पार्क से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फ़ॉर चरखा पार्क पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के साथ भाजपा के सभी विधायक, पार्टी के दायित्वधारियों के साथ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए पंक्तिबद्ध होकर यात्रा को पूरा किया। चरखा पार्क के बाद गांधी स्मारक स्थल पर उन्होंने पुष्पार्पण कर बापू को नमन किया।
युवाओं को चुनौतियों के लिए होना होगा जागरूक, साफ-सफाई पर दें ध्यान : हामिद रजा







मोतिहारी  अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज कल्याणपुर प्रखंड के अलगबनी गांव में सना और पूनम किशोरी समूह के साथ बैठक हुई। जिसमें बच्चों के बीच स्वच्छता साफ सफाई के लिए हाथ धुलाई का प्रैक्टिस कराया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत से द चिल्ड्रेन के द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि मानव के जीवन में साफ सफाई की बहुत अहमियत है। अगर लोग स्वच्छ रहेंगे, साफ सुथरा रहेंगे तो स्वास्थ्य रहेंगे अब जो स्वास्थ्य रहेंगे तभी हमारा विकास होगा। श्री रज़ा ने कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है- विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है- प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है। जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन विकसित और विकासशील दोनों देशों में, युवाओं को मानसिक और सामाजिक जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, युवाओं को इन चुनौतियों के बारे में जागरूक करने, देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी भागीदारी बढ़ाने और उनकी क्षमता का सम्मान करने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 2000 ई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य युवाओं को समाज में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में अपने विचार रखी। मौके पर विकास मित्र प्रियंका कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका शाहिदा खातून,वार्ड सदस्य सुनील कुमार, यूथ नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, रुबी कुमारी, मोनिता कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, सुनंदा कुमारी, सलोनी कुमारी, कविता कुमारी, सना प्रवीण, शाहिना खातून, गुलफ्शां खातून, शैदा खातून ,फिजा खातून, खुशी खातून, नसरीन खातून, अंजलि खातून, जीनत खातून, सुबी खातून, नगमा खातून, गौसिया खातून ,सादिया सुल्तान, गौसिया फिरदौस,तारा खातून, सादिया सुल्ताना, अहसना खातून, मुन्नी खातून सहित बड़ी संख्या में युवा और युवती मौजूद थे।