*चोरी के सामना के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
संतकबीरनगर- जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 514/2024 धारा 305/ 317(2) बीएनएस, मु0अ0स0 545/2024 धारा 313(4)/ 305, 317(2) बीएनएस व मु0अ0स0 549/2024 धारा 317(2)/317(4)/ 317(5) बीएनएस थाना धनघटा से सम्बन्धित अभियुक्त करम पाल को शनिवार को मुखबीर की सूचना पर बहराडाड़ी बंधे से 925 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त की निशानदेही पर बड़हाडाड़ी पीच रोड बंधा के पास से 1 जोड़ी पायल व 2 जोड़ी बिछुआ बरामद ककिया गया।
स मामले में 3 अभियुक्तों पप्पू, सोनू और लक्ष्मी नारायण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद 925 रुपया, पप्पू पुत्र लालजी निवासी गोनवतिया, सोनू पुत्र रामसजन निवासी एकौनी खुर्द, लक्ष्मी नरायन उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी नरगड़ा के साथ दिनांक 25.08.2024 को पंचायत भवन बारीडीहा से इन्वर्टर एंव बैट्री चोरी किये थे, जिसमें इनवर्टर को 1500 रुपये मे बेच दिया था अन्य रुपये खर्च हो गए है। तिघरा ग्राम से दिनांक 20.08.2024 को चोरी मे मिले एक जोड़ी पायल व चार अदद बिछुआ चाँदी का एंव पीतल के वर्तन, LED टीवी, कपड़ा आदि मिले थे, चोरी मे मिले चाँदी का पायल, बिछुआ को बड़हाडाड़ी पीच रोड बंधा पर जमीन मे गाड़ दिये है। अभियुक्त करम पाल की निशानदेही पर उसके बताये स्थान से जमीन को खोदकर 01 अदद चाँदी का पायल व 02 जोड़ी बिछुआ बरामद किया गया।
Sep 14 2024, 17:46