गया में मगध मोटर्स ने लॉन्च किया कूपे-स्टाइल एसयूवी 'टाटा कर्व', पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध
गया। गया-बोधगया एनएच 83 रोड में मगध मोटर्स ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया।
![]()
इस कार के केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. इसमें 6 वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26 सेमी का डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू के साथ आता है. इस एसयूवी को सेफ बनाने के लिए इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है.
इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दे रही है. कंपनी का दावा है कि 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी. इसकी बैटरी को 70kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी, Curvv EV को कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है. इसमें कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है,इसमें व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है. V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट, इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा यूज़फुलऔर ऐप को सपोर्ट करते हैं.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को PETROL में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में और इलेक्ट्रिक में 17.49 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और आगामी 31 अक्टूबर तक बुक किए जाने वाले यूनिट्स पर ही लागू होंगे. मगध मोटर्स के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार जी ने बातचीत में बताया कि टाटा CURVV की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जनशोरूम में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि त्यौहार को देखते हुए अभी ग्राहकों की काफी अच्छी बुकिंग आ रही है और टाटा मोटर्स ने अभी अक्टूबर तक के लिए गाड़ियों पर अपने शोरूम के दाम में 03 लाख रूपये तक की (मॉडल के अनुसार) कटौती की है और साथ ही साथ काफी आकर्षक ऑफर भी दे रही है।
इन्होंने मगध वासियों से यह आग्रह किया कि अगर किसी भी गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो एक बार मगध मोटर्स में जरूर पधारे और अपने मनपसंद गाड़ी की बुकिंग कराएं। इस मौके पर मगध मोटर्स के डायरेक्टर सुधीर कुमार सिंह, अन्य सभी स्टाफ और विभिन्न बैंक-फाइनेंस कंपनी के लोग एवं ग्राहक मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया-बोधगया एनएच 83 रोड में मगध मोटर्स ने अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया।

गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।
गया। बिहार के गया में मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से दो लोग दब गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की हुई घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।

गया। पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं।
गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की इमामगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रानीगंज में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती की अध्यक्षता में पार्टी द्वारा प्रस्तावित 15 सितंबर 2024 को इमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर संपन्न हुई हुई।
गया। बेलागंज विधानसभा में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की नेतृत्व में विभिन्न पंचायत में बेलागंज विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई कार्य को स्टीकर एवं पंपलेट के माध्यम से पंचायत स्तर पर हर घर में लोगों को जागरूक किया।
गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
Sep 13 2024, 17:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
105.7k