रोशनी से जगमगाएगा मेला परिसर: डीएम
गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
![]()
इस दौरान उन्होंने देवघाट समेत अन्य घाटों पर बन रहे पंडालों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में किसी भी बिजली तार का कनेक्शन ढीला या खुला नहीं होना चाहिए। इस हेतु उन्होंने एडीएम राजस्व को जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग गया से विद्युत फिट प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल गया को पूरे मेला अवधि के लिए नियंत्रण कक्ष, संगत घाट एवं सीता कुंड पर कनीय अभियंताओं को तैनात करने का निर्देश दिया।
इन्हें शामिल करते हुए डीएम ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को सीता पथ घाट, संगत घाट, देव घाट और नवनिर्मित विष्णु पथ घाट जैसे विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन वाहन तैनात रखने का आदेश दिया है।
इसके अलावा उन्होंने गया जी बांध से मोहनपुर पुल के पास नये विष्णु पथ घाट तक लगातार पंडाल लगाने का भी निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि कई टाइल्स व स्लैब जगह-जगह टूटे हुए हैं। उन्होंने नगर निगम को मेला शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करने और बदलने के निर्देश दिए।
उन्होंने दर्शनीय स्थलों पर बड़े आकार में पेयजल, शौचालय एवं अन्य चीजों के साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावा उन्होंने एडीएम आपदा प्रबंधन को फल्गु नदी के दोनों किनारों पर ब्रेकेटिंग लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस साल बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को देखते हुए मजबूत ब्रैकेटिंग की जरूरत है।
निरीक्षण में नगर आयुक्त अनुराग कुमार, डीडीसी नवीन कुमार, एडीएम राजस्व पारितोष कुमार, एडीएम आपदा प्रबंधन पंकज कुमार, नोडल पदाधिकारी मेला रवींद्र कुमार दिवाकर, एसडीओ सदर किसलय श्रीवास्तव, पर्यटन पदाधिकारी मनीष कुमार, एनडीसी राजीव रंजन समेत , एसडीसी आदित्य श्रीवास्तव एवं स्थानीय पंडागण उपस्थित थे।


गया: रोशनी से जगमग होगा मेला परिसर, गया में एक पखवाड़े तक चलने वाले पितृ पक्ष मेले के दौरान इस क्षेत्र में कोई अंधेरा स्थान नहीं होना चाहिए। डीएम त्यागराजन एस.एम ने उक्त बातें गुरुवार की रात विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में प्रकाश निरीक्षण दौरे के दौरान कहीं। उन्होंने नगर निगम गया के कार्यान्वयन एजेंसियों को रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर क्षेत्र तक प्रत्येक सड़क और सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गया। बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी।। दरअसल, यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चकसेव गांव में कुएं में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतक लोगों की पहचान ललन कुमार, सुभाष कुमार और टिंकू पांडेय है।
गया। बिहार के गया में मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से दो लोग दब गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
गया। बिहार के गया में शेरघाटी थाना अंतर्गत में व्यवसायी से 10 लाख की लूट की हुई घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी को गया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गई 10 लाख रुपए में से 86 हजार रुपए और दो मोटरसाइकिल को बरामद किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।

गया। पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारी का अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने साफ सफाई, पेयजल एवं स्वच्छता कोषांग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया एव कुछ अंतिम निर्देश दिए हैं। निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण/ मंदिर परिसर/ देवघाट सम्पूर्ण एरिया/ सीता कुंड सम्पूर्ण एरिया में लगातार सफ़ाई की व्यवस्था रखे। विदित हो कि पिंडदानी, पिंडदान के दौरान पिंड सामग्रियों को प्रवाहित करते हैं या मंदिर प्रांगण में छोड़ देते हैं।
गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर पार्टी की इमामगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक रानीगंज में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रीत भारती की अध्यक्षता में पार्टी द्वारा प्रस्तावित 15 सितंबर 2024 को इमामगंज प्रखंड के गांधी मैदान में गरीब संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर संपन्न हुई हुई।
गया। बेलागंज विधानसभा में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा की नेतृत्व में विभिन्न पंचायत में बेलागंज विधानसभा उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गई कार्य को स्टीकर एवं पंपलेट के माध्यम से पंचायत स्तर पर हर घर में लोगों को जागरूक किया।
गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
गया। भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के जबरा फैन सह समाजिक कार्यकर्ता गुंजन यादव ने अपने जन्मदिन पर गया-पटना रोड पर स्थित चाकन्द के समीप रहीम बिगहा में नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भोजन कराया और जरुरत की अन्य सामग्री को भी वितरित किया। मौके पर गुंजन यादव ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। खेसारी लाल यादव भी अपना जन्मदिन को गरीब और वृद्धा आश्रम में जाकर जन्मदिन को मानते हैं और उनसे ही सीख मिली है जो हम आज नेत्रहीन बच्चों के साथ मना रहे है।
Sep 13 2024, 17:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
114.3k