/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मंत्री जे पी एस राठौर लेंगे 14 को जायजा Ayodhya
मंत्री जे पी एस राठौर लेंगे 14 को जायजा

अयोध्या।राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश जे0पी0एस0 राठौर जी का दिनांक 14 सितम्बर 2024 को जनपद अयोध्या का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

मंत्री जी 13 सितम्बर की रात्रि को सर्किट हाउस अयोध्या में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे तत्पश्चात 14 सितम्बर को श्री बड़ा भक्तमाल जी की छावनी अयोध्या में सहकार भारती उत्तर प्रदेश के पांचवे प्रदेश अधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे।

इसके साथ ही के अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के सम्मानित पत्रकार बन्धुओं से आहवान किया है कि मंत्री के कार्यक्रम की कवरेज कर सफल बनायें।

रहीमपुर बदौली ग्रामसभा के पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह के घर हुई भीषण चोरी की हुई घटना

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र के डेलुभारी गांव निवासी पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह के यहां बुधवार देर रात चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला परिजन जब सुबह उठे तो अलमारी, बक्शे से सोने,व चांदी, के जेवरात गायब मिले तो परिवारजनो में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सती चौरा एस,एन, सिंह व फॉरेंसिक टीम।

पूर्व प्रधान ध्रुव सिंह ने बताया मंगल देर रात सभी परिजन अपने कमरे में सो रहे थे बेटा छत पर सो रहा था इसी बीच छत की सीढी से चोर नीचे उतरे और अलमारी में रखा सोने का एक हार,दो जोड़ वाली, दो जोड झुमका,दस अंगूठी,2 माथ बेदी,नथ, जंजीर,चांदी की 2 जोड़ पाजेब,दो कमरबंद व 25000 नगद चोरों ने पार कर दिया।चौकी प्रभारी चौकी सती चौराहा एस,एन, सिंह ने बताया मौके पर फॉरेंसिक टीम,वह पंचायत भवन में लगी सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है बहुत जल्द हुई चोरी का खुलासा किया जाएगा।

अवि आनंद उ0प्र0 उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री बनाए गए

अयोध्या।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) के प्रदेश नेतृत्व द्वारा अवि आनंद को प्रदेश मंत्री बनाया गया। अयोध्या के जिला अध्यक्ष कविंद्र साहनी के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारी ने उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनका फूल मालाओं तथा फटका पहनाकर स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री रमेश चौरसिया, नगर महामंत्री प्रेमनाथ राय, राजीव साहनी, आलोक मनचंदा, विनोद श्रीवास्तव, अजय मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष मानव मेहरोत्रा, अयोध्या नगर अध्यक्ष सुशील जायसवाल, महामंत्री पवन चौरसिया, प्रभात अग्रवाल,ताज मोहम्मद, अशोक बेदी, संपूर्णानंद यादव, सुमित राजपाल, तुषार, पवन राजपाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस का 30 वा प्रांतीय समेल्लन 14 से

अयोध्या : नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलाइज फेडरेशन (NCZIEF) का 30वां प्रांतीय सम्मेलन 14 से 16 सितंबर को शुरू होने जा रहा है । इस अवसर पर जोनल के अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा ने कहा कि NCZIEF का यह 30वां सम्मेलन "आइये हम एक हो,और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े"नारे के साथ कल 14 सितंबर से शुरू होकर 16 सितंबर तक चलेगा।

उन्होंने कहा कि NCZIEF उत्तर प्रदेश और उतराखण्ड की 12 मंडलीय इकाइयों की क्षेत्रीय इकाई है। LIC कर्मचारियों का सबसे बड़ा संगठन है।वर्तमान दौर में भारत सरकार की तमाम नीतियों के बावजूद यदि LIC का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रह सका है तो पूरे देश के पैमाने पर AIIEA का ही संघर्ष है।

जोनल महामंत्री कॉम राजीव निगम ने कहा किस अधिवेशन में सत्तासीन दल बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार की विभाजनकारी और कारपोरेट या पूंजीपरस्त नीतियों के खिलाफ जनता और वर्किंग क्लास को एकजुट रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाने की चुनौती भी हमारे सामने है।और राम की इस नगरी में रामराज्य के समावेशी विकास की परिकल्पना के हिसाब से नीतियों के निर्माण और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की चुनौती भी इस अधिवेशन के सामने है।जिस पर बिचार-विमर्श इस अधिवेशन में होगा।और समग्र रूप से LIC और देश आगे बढ़े-खुशहाल हो,किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले और आम जनता के हितों की नीतियां बने,इनके लिए निश्चित तौर पर अपने साथियों को तैयार करने के लिए अधिवेशन चर्चा और निणर्य लेने का काम करेगा।

बीमाकर्मचारी संघ फैज़ाबाद डिवीजन के महामंत्री और महाधिवेशन के सयोजक कॉम रविशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में 12 मंडल के साथी करीब 3 सौ से ज्यादा डेलीगेट शामिल हो रहे है।कल सुबह 10,30 बजे मंडल कार्यलय बेनीगंज से इंकलाबी नारे लगाते हुए करीब 5 से 6 सौ साथी नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल क्रिनाशको होटल तक चलेगा और फिर वहां रैली पहुचने के बाद झंडा रोहण होगा उसके बाद शहीद वेदी पर सभी शहीदों को श्रधांजलि अर्पित किया जाएगा।सम्मेलन में मुख्यातिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,महामंत्री और पूर्व नेता शामिल हो रहे है।प्रेस वार्ता में प्रांतीय नेता कॉम राकेश कनोजिया,कॉम आरडी आनंद,कॉम रविशंकर चतुर्वेदी,रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह,सदस्यव बीएसएनएल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी,सदस्य व शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी,कॉम सीएम पांडेय,कॉम संजीव सिंह,कॉम बलदेव सहित कई साथी मौजूद रहे।

फैजाबाद प्रयागराज हाइवे पर सुलभ शौचालय बनवाने की अयोध्या महापौर और नगर आयुक्त से लोगो ने की मांग

अयोध्या। प्रयागराज बाईपास स्थित चौराहे के आसपास काफी दूर तक शौचालय के अभाव में जन सामन्य को भारी दिक्कत होती है । प्रयागराज स्थित चौराहे के आसपास काफी दूर तक कोई नगर निगम का शौचालय न होने की वजह से जन सामान्य को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।जबकि वहां पर हर समय सैकड़ो की तादाद में जन सामान्य की उपस्थिति और आना-जाना रहता है ।

लोगों को शौचालय की बहुत आवश्यकता महसूस होती है और कोई स्थान भी नहीं है कि लोग मजबूरी में पेशाब आदि कर सकें । विशेष रूप से महिलाओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन अयोध्या नगर निगम का ध्यान इस जनहित की इस प्रमुख समस्या की तरफ नहीं जा रहा है । जबकि अयोध्या में विकास की बहुत चर्चा हो रही है पूरे राष्ट्र और दुनिया में इसलिए नगर निगम अयोध्या को स्वयं ऐसे स्थलों का निरीक्षण करना चाहिए जहां पर बड़ी तादाद में जन सामान्य का आना-जाना और ठहराव होता है । उन स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाना बहुत जरूरी हो गया ।

चाहे लखनऊ बाईपास हो, बाईपास पुल के नीचे बाएं और दाएं बहुत स्थान पड़ा हुआ है एक तरफ शौचालय बन जाए तो दूसरी तरफ विश्राम वाले बन जाए जिससे लोग वहां इंतजार करके अपने गंतव्य के लिए साधन आराम से पकड़ सके । स्थानीय लोगों ने नगर निगम महापौर गिरीश पति त्रिपाठी और नगर आयुक्त से इस समस्या की जांच करके अविलंब इसका निदान कराए जाने की मांग किया है ।

उप जिलाधिकारी ने ईंटगांव गौ रक्षक दल की टीम को किया सम्मानित

अमानीगंज अयोध्या।उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह और उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने गुरुवार को गौ सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ईंटगांव गौरक्षक दल की टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं की सराहना की। ज्ञात हो कि ईंटगांव गौ रक्षक दल छुट्टा गोवंशों की देखरेख करता है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल गोवंसों का इलाज करता है, मृत्यु गोवंश का अंतिम संस्कार भी करता है तथा कुओं, नालों, गड्ढे में गिरे गोवंशों को रेस्क्यू कर बाहर भी निकलने का भी काम करता है। उक्त दल समय-समय पर मानव सेवा में भी अपना हाथ बंटाता है। असहाय लोगों को भोजन, वस्त्र आदि का इंतजाम करता है । गौरव रक्षक दल की अध्यक्षता कर रहे नितेश व कोषाध्यक्ष अंकुर व उनके अन्य साथी अभिषेक, अभिनाश, आदर्श, चंदन, रामसिंह, राहुल, अवनीश इस समान्न पत्र को पाकर काफी खुश हुए।

अयोध्या में भव्य प्रांतीयकृत दीपोत्सव मेला की तैयारी तेज

अयोध्या। आगामी प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला-2024 को भव्य एवं दिव्य रूप से सकुशल आयोजित किये जाने हेतु जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दीपोत्सव पर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी प्राप्ति हेतु पर्याप्त संख्या में वालंटियर लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में टेंडर की प्रक्रिया होनी है उसको यथाशीघ्र प्रारम्भ करते हुए समय पर पूर्ण करें तथा जिन कार्यो को कई विभागों द्वारा मिलकर सम्पादित किया जाना है वह सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर दीपोत्सव को सकुशल सम्पन्न करायें।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु स्वास्थ्य कैम्प लगाने के, नगर निगम को साफ सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, विद्युत विभाग को निरन्तर विद्युत आपूर्ति तथा निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढे एवं मरम्मत कराने के निर्देश देते हुये अन्य सम्बंधित विभागों को सभी आवश्यक कार्यवाहियां समय पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने दीपोत्सव 2024 का तिथिवार विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गोवस्त द्वादशी, 29 अक्टूबर 2024 को धन त्रयोदशी, 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है। बैठक में दीपोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों यथा-साकेत महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम (झांकी एवं शोभायात्रा), रामकथा पार्क के कार्यक्रम, सरयू आरती, राम की पैड़ी के कार्यक्रम के सम्बंध में सम्बंधित विभागों यथा-संस्कृति, सूचना, पर्यटन, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, चिकित्सा आदि के अधिकारियों से कार्ययोजना के अनुरूप दीपोत्सव सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो एवं दायित्वों से सम्बंधित तैयारियों का विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आपेक्षित कार्यो को एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दीपोत्सव की तैयारियों करने के निर्देश दिये। बैठक में दीपोत्सव 2024 के अवसर पर पूर्व की भांति अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं अन्य मुख्य स्थलों पर दीप प्रज्जवलन किये जाने के सम्बंध में व आगामी 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, उपनिदेशक पर्यटन, एसपी सिटी, पंचायती राज, संस्कृति, नगर निगम, परिवहन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, सूचना, लोक निर्माण विभाग आदि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

फसल पद्धति आधारित क्लस्टर प्रदर्शन में धान की फसल का हुआ निरीक्षण

अयोध्या lगन्ना विकास निदेशालय, कृषि एव किसान कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार, लखनऊ के अधिकारी डॉ अतुल कुमार सिंह सहायक निदेशक एवं डॉ संजीव कुमार सिंह तकनीकी अधिकारी लखनऊ द्वारा केंद्र पोषित फसल विकास योजना (NFSM) वर्ष 2024 -25 के अंतर्गत फसल पद्धति आधारित क्लस्टर प्रदर्शन धान ग्राम पंचायत कनकपुर विकासखंड मया बाजार जनपद अयोध्या में किसान वसुधानंद सिंह के प्लाट का निरीक्षण किया गया और किसान भाइयों से वार्ता की गई l कृषि मैपर के प्रयोग एव NPSS (नाशी जीव प्रबंधन) मोबाइल ऐप किसान भाइयों को डाउनलोड करवा कर कीट रोग निदान हेतु जानकारी प्रदान किया गया l इस मौके पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के जनपद सलाहकार श्री राजपाल यादव जी तकनीकी सहायक अमित सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि डॉक्टर उमाशंकर प्रभारी राजकीय बीज गोदाम टडोली अनिल कुमार , राम शंकर सिंह ATM, प्रदीप कुमार सिंह और किसान वसुधानंद सिंह राम जीत सिंह बृजेश सिंह पप्पू सिंह पंकज सिंह सहित सैकड़ो किसान भाई मौजूद रहे l

हिंदी से ही हमारे देश की पहचान है, हिंदी के बिना संपूर्ण विकास संभव नहीं- शरद पाठक

अयोध्या । हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किए बिना देश की सभ्यता व संस्कृति सुरक्षित नहीं, हिंदी से ही हमारे अस्मिता की पहचान है, हिंदी के बिना संपूर्ण और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना अधूरी है उक्त वक्तव्य आज श्रृंगारहाट अयोध्या स्थित रघुनाथ भवन वैद जी के मंदिर में हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी मित्र मंच के शरद पाठक "बाबा" ने व्यक्त किया,उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदी ही हमारे सनातन धर्म व संस्कृति की संवाहक है।

बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राम केर सिंह ने कहा कि हिंदी के राष्ट्रभाषा बने बिना भारत देश अधूरा है, संस्थान के उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी शरण पांडिया ने कहा कि आगामी 14 सितंबर हिंदी दिवस के पावन पर्व पर संस्थान द्वारा तुलसी स्मारक भवन (रानी बाजार चौराहा) अयोध्या में संगोष्ठी, सम्मान समारोह व सांस्कृतिक आयोजन किए गए हैं जिसमें आप लोग पूरी सहभागिता निभाईये। बैठक का संचालन करते हुए संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य ने आए हुए सभी साहित्य प्रेमियों का आभार प्रकट होते हुए अपील की कि आगामी 14 सितम्बर के कार्यक्रम को तन मन धन से जुट कर सफल बनावें जिससे अयोध्या की धरती से देश को एक सशक्त संदेश जाए और हिंदी देश की राष्ट्रभाषा व विश्व की संपर्क भाषा बन सके।

जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता सुरक्षित रह सके। समारोह को सुव्यस्थित संचालित करने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई,उक्त अवसर पर अपने सुझाव व सलाह संप्रेषित करने वालों में प्रमुख रूप से अयोध्या प्रेस क्लब के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, परमजीत कौर,परमिंदर कौर, गुड़िया त्रिपाठी, पत्रकार केतकी निषाद, सोनाली साहू, सुधा सिंह, कथावाचक मनिषा पांडेय, अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ला दीपचंद राही,नरेंद्र पाठक, ओमप्रकाश सैनी पत्रकार, विश्वनाथ शुक्ला, इंसान अली शाह, संगीता आहूजा, मनीष चंद्र पांडेय,गोविंद लाल सोनी नीतू पांडेय, प्रियंका त्रिपाठी, पलक पांडेय, डाङ्मअनुराधा मौर्य,प्रीति देवी, संजीव कुमार, सुशील श्रीवास्तव,संगीता प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह वत्स, वरिष्ठ पत्रकार भानु प्रताप सिंह चंद्रवंशी, अजेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने लिया जायजा

अयोध्या।मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा विधान सभा क्षेत्र गोसाईगंज के ग्राम तारडीह विकास खण्ड तारून तहसील बीकापुर में स्थित कम्हरिया बाबा मंदिर का निरीक्षण धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं पी०एन सिंह संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के साथ अपराहन में किया गया।

निरीक्षण के समय उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार सिंह, यू०पी०पी०सी०एल० के अवर अभियंता शिवांग, ग्राम प्रधान राजितराम एवं ग्राम के अनेक गणमान्य लोग स्थल पर मौजूद रहे ।

निरीक्षण के समय उपस्थित ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि ये स्थल अत्यंत प्राचीन है। इस स्थल पर प्रत्येक मंगलवार को आसपास के लगभग 150-200 लोग प्रसाद चढाने के लिए आते है। इसके अतिरिक्त इस स्थान पर प्रत्येक वर्ष दीपावली के उपरांत भैया दूज के दिन एक विशाल मेला लगता है जिसमें काफी दूर-दराज एवं आस-पास के ग्रामों के लोग सम्मिलित होते है। यह स्थान तमसा नदी के किनारे पर स्थित है। इस स्थान की देखभाल लगभग डेढ-दो साल से राम जनक बाबा द्वारा की जा रही है। इनके द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व इनके गुरू इस स्थान की देखभाल करते थे। इस स्थल में एक स्थान पर संत शिरोमणि बाबा कम्हरिया दास की मूर्ति स्थापित की गयी है जिसके बाहर लगा बोर्ड वर्ष 1948 दर्शा रहा है।श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के कृत्यों में सम्मिलित पर्यटकों की सुविधा के दृष्टिगत प्राचीन स्थान के सौन्दर्याकरण कराये जाने के उद्देश्य से स्थल पर उपस्थित सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजेश कुमार सिंह को निर्देशित किया गया कि कम्हरिया बाबा मंदिर की आरक्षित भूमि पर पाथवे, हैरिटेज कन्जररवेशन, रेलिंग, बाउन्ड्री, पर्यटको के बैठने के लिये फर्नीचर, टीन शेड, सोलर लाइट तथा तमसा नदी के घाट का विकास करने के कार्य को किया जा सकता है। इसके लिए ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुये ग्राम पंचायत की सहमति एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के संस्तुति पत्र सहित उक्त कार्यों का डी०पी०आर० तैयार कर उनके समक्ष तीन दिन के अन्दर प्रस्तुत किया जाये जिससे अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की जा सके।