/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz वन विभाग की लापरवाही से गंगा पार की विद्युत आपूर्ति ठप Farrukhabad1
वन विभाग की लापरवाही से गंगा पार की विद्युत आपूर्ति ठप

अमृतपुर फर्रुखाबाद । चकाचोंध की दुनिया में जीवन चलाने के लिए कई उपयोगी चीजों की आवश्यकता पड़ती है। इसी उपक्रम में विद्युत प्रणाली का अपना अलग ही वजूद है। अगर बिजली सप्लाई सही ढंग से मिल रही है तो कारोबार से लेकर जनजीवन तक मस्त रहता है और अगर इसमें खलल पड़े तो काम धंधे के साथ जीवन जीने पर भी प्रभाव पड़ता है। पक्के और छोटे मकान गर्मी के महीना में बिना बिजली के गर्म हो जाते हैं।

शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। गलियों से लेकर घरों में भी समस्याएं पैदा होने लगती है। बीते दिन बुधवार से गायब हुई बिजली गंगा पार के चारों फील्डरों को धोखा दे गई। पांच सैकड़ा से अधिक गांव अंधकार के गलियारों में गुजरने लगे। हिंदू धर्म का राधा अष्टमी पर्व अंधेरी रात में बिना बिजली के ही मनाना पड़ा। तेज हवा और बरसात ने बिजली की समस्या को और गहरा बना दिया। विद्युत कर्मचारी अपने अधिकारियों के साथ इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहे। 33 हजार लाइन में कई जगह फाल्ट आ गए और लाइनों पर कुतलुपुर जमापुर बरुआ गांव के पास पेड़ गिरने से विजली सप्लाई बंद हो गई।विभाग के 19 कर्मचारी देर रात तक फाल्ट ढूढ़ते रहे।तेज वारिश और हवा बिजली कर्मचारियों के काम में बाधा बन गई। जिससे कार्य करने में देरी होती रही।

अवर अभियंता हरि ओम ने बताया कि वन विभाग की लापरवाही के चलते बिजली विभाग को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर गिरने वाले पेड़ सूचना देने के उपरांत भी वन विभाग नहीं उठाता है। जिससे विद्युत सप्लाई देने में बिजली विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जो पेड़ों की डालियां तारों पर झूल रही हैं उन्हें काटने के लिए भी वन विभाग एतराज जताता है। जबकि सही सप्लाई के लिए इन डालों का तारों पर से हटना अति आवश्यक है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े वह गंगा पार की विद्युत सप्लाई आज चालू करके ही हटेंगे। 33 हजार की लंबी लाइन क्षेत्र में सप्लाई देने में काफी बड़ी लाइन साबित होती है। जिसकी वजह से लगातार फॉल्ट आते रहते हैं।

अगर जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारी मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले तो कुछ महीनो में ही बिजली की गंभीर समस्या से निजात दिलाई जा सकती है और फिर ऐसे में गंगा पार के चारों फीडर सहित पांच सैकड़ा से अधिक गांव बिजली समस्या से निजात पा सकेंगे।

बारिश से कार्य हुए बाधित, सरकारी कर्मचारी भीगते हुए पहुंचे ऑफिस

फर्रूखाबाद l 24 घंटे से लगातार हो रही भयंकर बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की मौज रही और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा l सरकारी कर्मचारी भीगते हुए अपने-अपने ऑफिस में पहुंचे और कार्य करते रहे यही नहीं देर रात आए तूफान से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव की बत्ती का फ्यूज उड़ गया तो कई गांव के बिजली पोल उखड़कर जमीन पर गिरने से एक सैकड़ा से अधिक गांव में रहने वाले लोग दीपक की रोशनी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहे हैं बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रही है उधर देर रात से हो रही बारिश से गली और मोहल्ले में पानी की धार बह रही है जिसके चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है l

भारी बारिश से अध्यापकों आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है l गलियों में पानी भर होने से लोगों को आने जाने व स्कूली बच्चों अध्यापकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है l

गारमेंट्स व क्रॉकरी दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

फर्रूखाबाद l गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर गारमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है l सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे गए l दुकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग काबू कर पाने में कामयाब हो सके lपड़ोसियों ने बाल्टियों द्वारा पानी डाल आग पर काबू पाया lफायर ब्रिगेड गाड़ी को सूचना दी गई थी l आधा घंटा लेट फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची l दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई जा चुकी थी l दुकान मालिक ने अज्ञात पर आग लगाने का आरोप लगाया है l

आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाला चावल अधिकारियों के हांसिये पर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । आंगनवाड़ी में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं और गरीबों को मिलने वाले राशन में नटवरगिरी का खेल लगातार चल रहा है। आंगनबाड़ी के तहत जनवरी-फरवरी और मार्च माह का उठने वाला चावल कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकृतियों के पास है। अभी तक कुपोषित नौनिहाल बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जुलाई अगस्त सितंबर का खाद्यान्न 230 कुंटल 91 किलो फिर ब्लाक के कोटेदारों के पास आ गया।

इस संबंध में जब सीडीपीओ राजेपुर नवीन चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इन गांवो का जनवरी-फरवरी मार्च का चावल अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें भरखा पट्टी दारापुर, चाचूपुर जटपुरा में कोटेदार ने एक केंद्र का चावल वविता दिवाकर को रिसीव कराया है और,ढ़ाढीपुर, बदनपुर,कनकापुर,अंबरपुर गोटिया पूर्वी ,कानरपुर दत्त, अलाहदपुर भटौली, कोलासोता, लभेड़ा, हीरानगर गुड़ेरा कड़क्का, इमादपुर पमारान दौलतपुर चकई,भाऊपुर चौरासी,नगरिया जवाहर,राजेपुर राठौरी,कुसुमापुर ,गाजीपुर,डबरी, ऊजरा मऊ,हमीरपुर में बंद है। कमलुद्दीनपुर दोनो,भुसेरा, खंडौली आदि गांवों में चावल अभी तक नहीं मिला है। अमैयापुर कोटेदार जयदेवी ने अगस्त माह में ही आंगनबाड़ियों को चावल प्राप्त करने की जानकारी मीडिया को दी थी।

जुलाई से सितंबर तक का हॉट कूक्ड राशन जो गेहूं 11 कुंटल 7 किलो और 22 कुंटल 6 किलो चावल ब्लॉक के स्कूलों के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए आया है। जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी है कि जनवरी-फरवरी मार्च माह का चावल कुछ कोटेदारो के पास है। और जुलाई अगस्त सितंबर का हॉट कुक्ड गेहूं ब चावल नौनिहाल बच्चों के लिए स्कूल में खाना बनाने हेतु आया है। आंगनबाड़ी के तहत 230 कुंटल 91 किलो वह भी जुलाई से सितंबर माह तक का राशन उपलब्ध है दोनों आए हुए राशन को जल्द से जल्द आंगनबाडी कार्यत्रियों को रिसीव करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी। अगर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। और कुपोषित नौनिहाल बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द चावल प्राप्त कराया जाएगा।

*महिला मोर्चा की सदस्य ने लेखपालों पर लगाए गंभीर आरोप*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । किसान यूनियन महिला मोर्चा की सदस्य सोनी शुक्ला ने लेखपालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र सवितापुर व नगला दुर्ग के बन्दोवस्त लेखपाल सुभाष यादव व सावन यादव के द्वारा अवैध रूप से किसानो को प्रताडित करने व किसानो से इन्ताखाव निकलवाने के नाम पर 200 से 300 रु० तक लिया जाने, न देने पर इन्तरखाब में बजेर व जलमग्न दिखाया जाने और किसानों से सर्वे के नाम पर रुपये बसूले जाने का आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसानो को बहुत ज्यादा समस्याओं सामाना करना पड़ता है। आरोप है कि लेखपाल काफी समय से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं जिसके चलते इन्होंने भ्रष्टाचार की जड़े जमा रखी हैं। धूनकु और नगला दुर्ग पूर्व ग्रामों की लेखपाल द्वारा बैनामा की फाइलों पर दाखिल खारिज सर्वे के लिये फाइल रोक लेते है। जिससे गरीब किसान रुपये न दे पाने की बजह से अपना काम नही करवा पाते है। अतः ऐसे लेखपालों पर कानूनी कार्यवाही कर किसानो की हित रक्षा में कार्य किया जाए।

डैशबोर्ड की प्रगति खराब पर डीएम ने जताई नाराजगी संबंधित विभागों पर कार्रवाई करने के निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

समीक्षा में चिकित्सा विभाग की एम्बुलेन्स सेवा, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, जलजीवन मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन विभाग, एन आर एल एम का कार्य अत्यंत खराब पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने गौशाला निर्माण में गुणवत्ता खराब पर कार्य दही संस्था के प्रति जताई नाराजगी

फर्रूखाबाद l निर्माणाधीन गौशाला अचरौड़ा विकास खंड मोहम्दाबाद का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में कार्य की गुडवत्ता खराब पाई गई, पिलर की ढलाई ठीक नही पाई गई, दो शेड का काम अधूरा व दो शेड का काम शुरू हुआ नही पाया गया, कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 को अगस्त तक कार्य समाप्त करना था केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है।

डी0पी0सी0की क्वालिटी खराब पाई गई, चिनाई सही तरीके से नही हुई है, ईट दोयम दर्जे की पाई गई, मौके पर कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही पाया गया,वर्कमैनशिप, कार्य की क्वालिटी मानक के अनुरूप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य रुकवाने व कार्य की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जाँच कराने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

किसानों को उर्वरक समय से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी करें जागरूकता अभियान

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कृषको को उर्वरक उपलब्धता के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में रवी सीजन के लिये सभी कृषको के लिये पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, उर्वरक पर ओवररेटिंग न हो, वेट सही हो कोई भी आर्टिफिशियल क्राइसेस क्रिएट न हो, कोई भी विक्रेता ओवर रेटिंग करे तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाये।

कृषि विभाग से अपेक्षा की गई कि ये सुनिश्चित करे कि सभी डीलर के यहाँ उर्वरक की उपलब्धता हो, किसानों को जागरूक करे कि फसलों में उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचे, सभी उर्वरक कंपनी जनजागरूकता अभियान चलाये, जो कंपनी किसानों को उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचने के लिये जागरुकता अभियान न चलाये उसको जिले में कारोबार न करने दिया जाये, जिले में पिछले 03 सालों में उर्वरक कंपनियों द्वारा सी0एस0आर0 के तहत किये गये कार्यो का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि व थोक उर्वरक बिक्रेता उपस्थित रहे।

भाकियू श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यवान झा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । बाद में नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत झसी के रहने वाले केदार बनाम केतकी देवी द्वारा 6 वर्ष मुकदमा लड़ने के बाद में मुकदमा जीत गए । उप जिलाधिकारी ने भरोसा दिया था कि कार्रवाई की जाएगी इसके बाद भी लेखपाल व कानूनगो आए और जो कोर्ट द्वारा आदेश था उसके तहत जमीन पैमाइश नहीं हुई जब आपत्ति जताई तो कोर्ट का आदेश गलत है l इसलिए जमीन पूरी पैमाइश कर दी है ।

लेखपाल व कानून गो का विपक्षी से मोटी रकम लेकर यह कार्य किया गया है कोई भी कार्रवाई न होने के कारण परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के सदस्य पदाधिकारी को मजबूर होकर दोबारा धरने पर बैठे है l धरने पर कुछ पदाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे ,क्योंकि सत्य को दबाया जा रहा है । जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों की है । इस मौके पर सुधीर सिंह उप जिलाध्यक्ष ,प्रशांत कटियार सर्वेश सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मोहन सिंह, राकेश कुमार, विजयभान ,सौरभ तिवारी ,बृजेश ,बालजीत, सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम सचिव अधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र की लगाई फर्जी रिपोर्ट

फर्रुखाबाद । ब्लाक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा की रहने वाली कुमारी समरा बानो पुत्री बकार हुसैन ने 3 अगस्त अगस्त 2024 को अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में दिया था जिसमें अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था अगले संपूर्ण समाधान दिवस में संख्या j70 824 से पहले शिकायत संख्या 300 832 2900 70 30 की फर्जी निस्तारण कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की ग्राम सचिव अधिकारी अभय राज के द्वारा रिपोर्ट लगाकर शिकायत और शिकायत के फीड़ बैक की फर्जी निस्तारण कर दिया गया ।

ग्राम पंचायत सचिव सहायक , पंचायत विकास अधिकारी, और खंड विकास अधिकारी कमालगंज और उप जिलाधिकारी सदर के यहां निरंतर चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक कुमारी समराबानो का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है l इसलिए इसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।