राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन की मजबूती सबसे बड़ा ध्येय: विशाल दफ्तुआर
गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
![]()
एचआरयूएफ वेलविशर के तौर पर डा. विनोद कुमार सिंह, डा पी. के. सिन्हा, डा. श्यामा रानी प्रसाद, डा. पी. के. सिन्हा (रेड क्रॉस),डा रतन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
यह मेम्बरशिप ड्राइव अभी जारी है।उक्त जानकारी देते हुये ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि "मानवाधिकार मानव कर्तव्यों के साथ" इस थीम को केन्द्र बिंदु बनाकर इस मेम्बरशिप ड्राइव को शुरू किया गया है।मानवाधिकार संरक्षण, जरूरतमंदों की मदद और सामाजिक समरसता के लिये प्रत्येक भारतीय को अपने मानव कर्तव्यों का पालन भी करना होगा।ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला की इस मुहिम से जुड़ने के लिये बेबसाइट एचआरयूएफ डाट ओआरजी(hruf.org) पर जाकर लोग अपने डिटेल्स सब्मिट कर सकते हैं।
गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से वर्ष 2019 में स्थापित वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला ने लगातार सात सफल ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा किया है।इसी वर्ष जुलाई में इथोपिया से बिहार, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 21 भारतीयों की वतन वापसी करवाई गई।एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप की शुरुआत ग्रास रूट लेवल पर ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला के राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम है।
अगले फेज में इंटरनेशनल लेवल पर "एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" की शुरुआत 10 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से शुरू किया जायेगा।


गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।

गया। भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के जबरा फैन सह समाजिक कार्यकर्ता गुंजन यादव ने अपने जन्मदिन पर गया-पटना रोड पर स्थित चाकन्द के समीप रहीम बिगहा में नेत्रहीन विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों को भोजन कराया और जरुरत की अन्य सामग्री को भी वितरित किया। मौके पर गुंजन यादव ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। खेसारी लाल यादव भी अपना जन्मदिन को गरीब और वृद्धा आश्रम में जाकर जन्मदिन को मानते हैं और उनसे ही सीख मिली है जो हम आज नेत्रहीन बच्चों के साथ मना रहे है।
गया/शेरघाटी। बिहार के गया में शेरघाटी थाना की पुलिस ने बुधवार को अवैध ढंग से संचालित की जा रही जुआ घर पर छापेमारी की। इस दौरान शेरघाटी पुलिस को बड़े ही सफलता मिली है।
गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर अमन राज को दो पीस देसी कट्टा एवं एक पीस थरनेट के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अवैध हथियार तस्कर अमन राज, पिता- कैलाश प्रसाद डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा बस स्टैंड का रहने वाला है।

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखण्ड के एक निजी मैरिज हॉल में शेरघाटी राजद ईकाई की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित एवं बूथ कमिटी को अधिक से अधिक सशक्त करने को लेकर की गई। जहां पंचायत अध्यक्षों को दिबाल घडी देकर सम्मानित जिलाध्यक्ष मो0 मुर्सीद आलम एवं प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया।
गया। बोधगया के महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र में लोक जनशक्ति पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए जमुई सांसद अरुण भारती ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राज्य में गुंडाराज और जंगलराज का आभार करने निकले है। उन्हें अभार यात्रा नहीं बिहारवासियों से माफी मांगे।
गया। बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के प्रांगण में लोजपा (रा.) प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में पार्टी की सांसद बीना देवी, अरुण भारती सहित प्रदेश के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
गया। पितृपक्ष मेला के दौरान तीर्थ यात्रियों की आवासन की सुविधा हेतु गया गांधी मैदान में 2500 क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण करवाया जा रहा है, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम स्वमं गांधी मैदान पहुच कर निर्माण किये जा रहे टेंट सिटी के ले-आउट/ नक्सा/ डायग्राम/ डी- मार्किंग को देखा। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि टेंट सिटी पूरी तरह हवादार बनाये। साथ ही जमीन में कमसे कम 04 इंच का वुडेन फ्रेम करवाये। ताकि टेंट सिटी में किसी भी यात्री को जमीन की पानी नही लगे।

गया। अगामी पितृपक्ष मेला 2024 को ध्यान में रखते हुए चाँद चौरा, विष्णुपद रोड एवं देव घाट, गया के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो में छापामारी किया गया।
Sep 12 2024, 15:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
97.7k