पटना में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, इस छोटी से बात पर कार मे लगा दी आग
पटना : राजधानी पटना में असमाजिक तत्वों के हौसले काफी बुलंद हो गए है। छोटी-छोटी बातों पर बड़ी घटना को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां दरियापुर स्थित पटना कॉलेजियट के पास असामाजिकतत्वों ने एक ओला उबर कार में पेट्रोल छिड़क आग लगा दिया। मामला बस इतना था कि पार्किंग के दौरान एक कुत्ते का बच्चा अचानक कार के नीचे आ गया, इसी विवाद में स्थानीय असामाजिकतत्वों ने घटना को अंजाम दिया। इस मामले में दरियापुर के रहने वाले शम्स आजम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पहले की मारपीट फिर कार को पेट्रोल से कर दिया आग के हवाले
बताया जा रहा है कि कल देर रात 11 बजे के करीब वह कैब की ड्यूटी समाप्त कर कार लेकर पटना कॉलेजियट के पास पार्किंग में पहुंचा। जहां रोजाना की तरह कार को पार्क करने के दौरान अचानक से एक कुत्ते का बच्चा गाड़ी के अंदर आ गया। यह देख स्थानीय दुकान के पास बैठे नशे में धुत लोगो ने कार को घेर लिया। जब पीड़ित कार से बाहर निकला तो चार से पांच लोगों ने कॉलर पकड़ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच मोहल्ले के ही कुछ लोग आकर बीच बचाओ करते हुए विवाद सुलझा दिया।
पीड़ित ने बताया कि घर पहुंच खाने के लिए बैठा ही था कि मोहल्ले के ही एक शख्स ने फोन किया और कहा कि आपके गाड़ी में किसी ने आग लगा दी। मामले की जानकारी लिये तो पता चला कि कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कार में आग लगा दी है। आग की खबर सुनते ही मौके पर थाना व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी। जबतक आग पर काबू पाते तबतक कार पूरी तरह जल कर खाक हो गया था।
पीड़ित शम्स आजम ने बताया कि उसका गुजारा कैब चलाकर होता था जिसके कारण अब उसके रोजगार पर बड़ा असर पड़ गया है।
फिलहाल इस मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया है वही पुलिस असामाजिक तत्वों की खोज में जुटी है।
पटना से मनीष प्रसाद








पटना : राजधानी पटना मे महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर आरोग्य संस्थान में निःशुल्क फाइब्रोस्कैन जांच आज मंगलवार को प्रारंभ हो गया। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने फीता काटकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे मंगलवार को यह जांच होगी।
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर प्रदेश मे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का बड़ा आरोप लगाया है।
पटना : बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत प्रमुख नेताओँ को अलग- अलग क्षेत्रों मे रवाना किए। जिसकी शुरुआत बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय से की गई।
Sep 11 2024, 12:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k