शब्दवीणा" की शानदार प्रतिभागिता से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, मगही कला उत्सव में शब्दवीणा के कलाकारों की प्रस्तुतियों को मिलीं खूब वाहवाहियाँ
गया। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था "शब्दवीणा" के कलाकारों ने मगही कला महोत्सव में चित्रकला व पेंटिंग, एकल लोकगीत गायन तथा समूह लोकगीत गायन विधाओं में शानदार प्रतिभागिता द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
शब्दवीणा की प्रस्तुतियों का संयोजन तथा समन्वयन शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी ने किया। शब्दवीणा संगीत कला मंच की युवा चित्रकार राखी कुमारी ने मगध की संस्कृति को दर्शाते अति सुंदर और जीवंत चित्र बनाये। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की।
उप मुख्यमंत्री के आगमन पर शब्दवीणा की गया जिला साहित्य मंत्री चाँदनी बसोया के नेतृत्व में हर्षिता मिश्रा, प्रगति मिश्रा, अंजली, वैष्णवी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी एवं वैष्णवी श्रीवास्तव ने "पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से, जाके साइकिल से ना" मगही लोकगीत की मंत्रमुग्ध कर डालने वाली सामूहिक प्रस्तुति दी। चाँदनी बसोया ने मगही गीत "रेलिया बैरन पिया को लिये जाये रे, रेलिया बैरन" की एकल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाहियाँ पायीं। तबले पर संगत दे रहे थे शब्दवीणा संगीत कला मंच के संचालक-सह-शब्दवीणा बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसिद्ध तबला वादक दिनेश कुमार।
संस्कार भारती की ओर से प्रो सुबोध कुमार झा, जीतेन्द्र कुमार एवं मानसी सिंह ने डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, तबला वादक दिनेश कुमार एवं शब्दवीणा की पूरी टीम को संस्कार भारती की ओर से मेमेंटो प्रदान करके तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। शब्दवीणा के युवा कलाकारों की प्रशंसनीय प्रस्तुति हेतु शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजन सिजुआर, राष्ट्रीय संयोजक कौशल किशोर त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह वीर, राष्ट्रीय उप सचिव राजमणि मिश्र, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरवार, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री डॉ. रवि प्रकाश, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार, उत्तर प्रदेश साहित्य मंत्री अनुराग सैनी 'मुकुंद', अजय वैद्य सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


गया। राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था "शब्दवीणा" के कलाकारों ने मगही कला महोत्सव में चित्रकला व पेंटिंग, एकल लोकगीत गायन तथा समूह लोकगीत गायन विधाओं में शानदार प्रतिभागिता द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।

गया। जिला में मंकीपॉक्स संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक और सजग है। मंकीपॉक्स को लेकर गया एयरपोर्ट में यात्रियों की स्कीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात किया गया है। इस टीम में एक डॉक्टर, एक पारामेडिकल स्टाफ तथा एक नर्स हैं। मंकीपॉक्स संक्रमण के लेकर स्वास्थ्य विभाग डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर विशेषकर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात की गयी है। बताया कि गया एयरपोर्ट पर हेल्थ लगाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मंकी पॉक्स कों पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी बताया गया है। इसके मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जरूरी जांच की जायेगी। मंकीपॉक्स को लेकर सिविल सर्जन द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक को आवश्यक दिशा—निर्देश का अनुपालन करने के संबंध में कहा गया है।
गया। बिहार के गया में अपराध नियंत्रण और आम लोगों की सुरक्षा को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में डायल 112 की पुलिस टीम तैनात की गई है. चार पहिया वाहन और बाइक से डायल 112 की टीम गश्ती करती है. अब बदमाश इसी टीम को निशाना बनाने लगे हैं. बीते रविवार (08 सितंबर) की रात बाइक सवार 112 के पुलिस जवान से अज्ञात बदमाशों ने बाइक लूट ली. सरकारी पिस्टल भी लेकर फरार हो गए.
गया/इमामगंज। इमामगंज थाना क्षेत्र के एक ही गांव में एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने उद्भेदन किया है। इस मामले पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गया। गया शहर के सर्किट हाउस में हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोमित कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर नंदलाल मांझी और प्रदेश सचिव टूटू खान ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की तबादले के बाद छुट्टी के दिन रविवार को भी गया नगर निगम का ऑफिस खुला रहा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आखिर क्या जरूरत पड़ी थी कि आज छुट्टी वाले दिन रविवार को नगर निगम कार्यालय खोलना पड़ा।
गया। बिहार के गया में गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को तबादला किया गया। गया नगर निगम के नगर आयुक्त अभिलाष शर्मा को तबादला करते हुए जमुई जिला का डीएम बनायी गई।

गया/शेरघाटी। बीते कल शेरघाटी थाना अंतर्गत रमणा मुहल्ला में गांजा मोड स्थित थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर लाखों रुपये एवं आभूषण की हुई लूट पर स्थानीय शहर के व्यवसायियों ने आज बंद के आवाह्न के साथ मौन जुलूस निकालकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताई।
Sep 09 2024, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
78.6k