लूट की घटना को लेकर शेरघाटी बाजार रहा बंद: शेरघाटी में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे व्यवसायी और ग्रामीण, गिरफ्तारी की मांग
गया/शेरघाटी। बीते कल शेरघाटी थाना अंतर्गत रमणा मुहल्ला में गांजा मोड स्थित थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर लाखों रुपये एवं आभूषण की हुई लूट पर स्थानीय शहर के व्यवसायियों ने आज बंद के आवाह्न के साथ मौन जुलूस निकालकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताई।
![]()
स्थानीय शहर में आज बंद का व्यापक असर दिखा।फलतः शहर के मुख्य मार्ग पर अन्य दिनों की तरह ना ही वाहनों का परिचालन देखी गयी और ना ही लोगों की सड़कों पर आवाजाही। आवाजाही करने वाली की संख्या महज नगन्य के बराबर देखा गया। जिसको लेकर सैकडों की संख्या में लोग जेपी चौक पर इक्ट्ठा हुए और जहां से तय समय पर जुलूस के शक्ल तब्दील होकर मौन जुलूस शुरू की। जो शहर के मुख्य बाजार गोलाबाजार की सड़कों से होते हुए नया बाजार थाना मोड़ पहुंची।
प्रदर्शन के दरमियान प्रदर्शनकारी हाथों में डीएसपी मुर्दाबाद, शेरघाटी प्रशासन होश में आओ, पुलिस प्रशासन हाय-हाय, व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने इत्यादी का हाथों में बैनर लिए हुए थे। इसके अलावे हाथों पर काला बिल्ला लगा रखे थे। जहां पहुंचकर जूलुस का नेतृत्व कर रहें नगर परिषद शेरघाटी के मुख्य पार्षद प्रतिनिध व प्रतिनिधि पुत्र पवन किशोर सिंह के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल शेरघाटी थानाध्यक्ष से मुलाकात की और लूट की वारदात में शामिल सभी अपराधियों को तत्काल गिरफतारी से जुड़ी पॉच सूत्री ज्ञापन सौंपे।
जिसमें जिक्र है कि शहरवासी असुरक्षित महसूस कर रहे है। पुलिस कारवाई के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। आये दिन अपराधी एक के बाद एक घटना का अंजाम दे रहे हैं। वही पुलिस प्रशासन लाचार व बेवश जैस व्यवहार करती प्रतित होती दिख रही है।विदित हो की बीते कल कपूर ट्रेडर्स नामक खाद्यान की थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर मोटर साइकिल सवार अपरधियों ने पिस्तौल के बल पर लाखों रूपये नगदी एवं आभूष्ण की लूट की थी।
वारदात में शामिल अपराधियों की संख्या 6 थी। जो बाइक पर सवार होकर पहुंचे और फिल्मी स्टाईल में घटना का अंजाम देकर फरार हो गये। जूलुस में क्रमश पवन किशोर सिंह, राजेश सिंह, जैन सिंह, प्रमोद वर्मा, अमृत अग्रवाल, विनय कुमार, राजू अग्रवाल एवं अमरेश रजक के अलावा सैकडों लोग शरीक हुए।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।



गया/शेरघाटी। बीते कल शेरघाटी थाना अंतर्गत रमणा मुहल्ला में गांजा मोड स्थित थोक बिक्रेता के व्यवसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर लाखों रुपये एवं आभूषण की हुई लूट पर स्थानीय शहर के व्यवसायियों ने आज बंद के आवाह्न के साथ मौन जुलूस निकालकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के प्रति विरोध जताई।

गया। शहर के केवल बिगहा मोड़, सौदागर सिंह, वृंदा रेसीडेंसी में रामायण मोटर्स शो रूम का गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गया में ही बाइक के शौकीनों की चाहत होगी पूरी अब क्लासिक लीजेंड के तहत जावा और एचडी जैसी दो मोटरसाइकिलें आती हैं। इसमें

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फीता काटकर किया।
गया। बिहार के गया में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बैठने को लेकर बवाल हो गया. हम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. महौल खराब होता देख पुलिसकर्मियों ने दोनों तरफ के लोगों को शांत कराया. दरअसल गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंपस में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचने वाले थे. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता और हम के कार्यकर्ता वीआईपी गैलरी में बैठने के लिए आपस में भीड़ गए.
गया। बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत रमना मोहल्ले के समीप आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे. बाइक सवार अपराधी कपूर ट्रेडर्स नाम के प्रतिष्ठान में दाखिल हो गए. इसके बाद प्रतिष्ठा के गोदाम में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की. उसके बाद दुकान के ऊपर में रहे घर में भी जाकर डकैती की. काफी देर तक परिवार के लोगों को पिस्तौल के नोक पर रखकर लगभग 10 लाख रुपए के कैश और जेवरात की लूट कर अपराधी फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी एएसपी के. रामदास मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.
गया। एनसीसी 6 बिहार बटालियन इकाई द्वारा निगमा मोनेस्ट्री, बोधगया में 27 अगस्त, 2024 से 05 सितंबर, 2024 तक आयोजित कम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप-XI (सीएटीसी-XI) में जीबीएम कॉलेज की कैडेटों की प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. प्यारे मांझी, डॉ. रूही खातून व अन्य ने सभी कैडेटों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
गया/बाराचट्टी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर यानी शिक्षक दिवस पर गुरुवार को मध्य विद्यालय केहोडा़ मे धूमधाम से शिक्षक दिवस बच्चों के द्वारा मनाया गया।
गया. बिहार के गया में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल शाम में आगमन होने जा रहा है जहां 200 करोड़ की लागत से बने मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
गया/बाराचट्टी। शेरघाटी के एसडीएम सारा असरफ ने गुरुवार को बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय का दौरा की। इसके पहले उन्होंने सूर्यमंडल जांच चौकी डोभी और अनुष्का ऑनलाइन सेंटर सोभ में छापा मारी। इस दौरान एसडीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताई कि अंचल कार्यालय के कुछ कागजात उक्त साइबर कैफे में रहने और वहां से अवैध रूप से कार्य होने कि शिकायत मिली थी, जिसके बाद गुरुवार को वहां छापा मारी गई है।
Sep 08 2024, 11:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
156.3k