आमस प्रखंड क्षेत्र धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
गया/आमस: जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरुवार को महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
![]()
इस दौरान भास्कर कोचिंग सेंटर रेगनिया के प्रांगण में छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।इस दौरान मौलिक अधिकार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष करण राज ठाकुर ने छात्र छात्राओं को कहा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन संघर्षों से भरा था।उन्होंने ने कहा गुरु का स्थान सबसे ऊपर माना गया है।
गुरु ही हमे सत्य और असत्य के भेद बताकर जीवन जीने का कला सीखते है।भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा स्थान दिया गया है।सहित सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संघर्षों से अवगत करवाया।इस मौके पर शिक्षक कवि सर,पिंटू सर सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं उपस्थित थें।
रिपोर्टर:.धनंजय कुमार यादव


गया/आमस: जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरुवार को महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।


आमस:-बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब के धंधे करने वाले के सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है।जिसे प्रशासन लगातार धर पकड़ कर जेल भेजने के काम कर रही हैं।जिसके तहत मंगलवार की देर रात्रि आमस पुलिस ने बाबू बिगहा गांव के पास से एक अपाची बाइक पर लदे 45 लीटर स्प्रिट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।पुलिसकर्मी पासवान ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बाबू बिगहा गांव के पास से एक अपाचे बाइक एवं 45 लीटर स्प्रिट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान गुरूआ थाना क्षेत्र के सरईतांड गांव निवासी स्व अर्जुन सिंह के पुत्र रॉबिन सिंह एवं उपेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार बताया गया।
आमस:- अंचल कार्यालय में बुधवार को अंचलाधिकारी एवं अंचल कर्मियों को लगातार अनुपस्थित रहने पर कलवन मुखिया जानकी चौहान,मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कारण ठाकुर,सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह सहित अक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर अंचलकर्मियों के खिलाफ नारे बाजी की।ग्रामीण अलौदीचक निवासी संजय पासवान ने बताया की खतियानी राशिद ऑनलाइन चडवाने के लिए दस दिन से अंचल कार्यालय के चक्र लगा रहे,सुकराडीह गांव निवासी तपेश्वरी देवी भूदान जमीन को रिपोर्ट को लेकर दो वर्षो से अंचल कार्यालय का चक्र लगा रही अभी तक काम नही हुआ।अकौना निवासी महेंद्र पांडे का कहना है की सर्वे के जरूरत कागजात के लिए दस दिन से अंचल कार्यालय का चक्र लगा रहे लेकिन कोई कर्मचारी यहां नहीं मिलता है।नौगढ़ गांव निवास जगरनाथ पासवान का कहना है की मेरा जमीन एनएच दो के चौड़ी कारण में गया जिसको लेकर दखलखरिज राशिद कटवाने के लिए तीन महीने से अंचल का चक्र लगा रहे लेकिन मेरा काम नहीं किया जा रहा है,सिमरी गांव निवासी दयानंद प्रभाकर ने कहा मेरा जमीन एनएच दो चौड़ीकारण में गया है जिसको एलपीसी बनाने के किए एक वर्ष से अंचल कार्यालय के चक्र लगा रहे है लेकिन अभी तक मेरा काम नहीं किया गया है।वहीं कलवन मुखिया जानकी चौहान ने कहा आमस प्रखंड कार्यालय में अफसर बाजी को लगातार बढावा मिल रहा छोटी से छोटी काम के लिए पैसे का मांग किया जाता है।सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा प्रखंड कार्यालय में सभी अधिकारी के द्वारा मंमौजी तरीके से कार्य किया जा रहा जिससे ग्रामीणों का काफी परेशानी का सामना करने पड़ रहा है।इसको सही करना हमलोग का बहुत जरूरी है ।
आमस:-गया जिला के आमस एवं शेरघाटी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित मोरहर नदी तेज धार में कुछ दिन एक व्यक्ति फस गया था।जिसको देखने वाले के ताते लगे हुए थे लेकिन तेज बहाव पानी में कूदने का किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई।किसी ने आमस पुलिस के सूचना दिया सूचना पर पहुंचे आमस थाने के एएसआई नीतीश कुमार एवं चौकीदार रवि कुमार पासवान अपने जान के परवाह किए बगैर पानी में कूद कर व्यक्ति को जान बचा लिया था।जिसको लेकर बुधवार को जान की बाजी लगाने वाले दो पुलिस कर्मी को एसएसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मनित किया है।और दो को सबासी भी दिया।अपने सीनियर अधिकारी से सम्मानित होने पर दोनो पुलिस कर्मी बहुत खुश थे।
आमस:- गया जिला के आमस थाना क्षेत्र के सांव कला गांव में रविवार की एक महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।जिसकी जानकारी किसी ग्रामीण के द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया।सूचना मिलते ही आमस थाना के पुलिस ने अपने दल बल के साथ उक्त स्थान पहुंच मामले को जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।वहीं थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की रविवार को सांव कला गांव निवासी कृष्णा मांझी के पत्नी दौलती उर्फ कृष्णावती देवी ने अपने घर में फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।जिसे शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया है।साथ मामले को जांच कर आगे की करवाई की जाएगी।
आमस:-बिहार में शराबबंदी नियम लागू होने के
आमस:- थाना के पुलिस ने शनिवार को राजापुल के पास से दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो लोग ने शराब तस्करी के लिए जा रहे हैं।सूचना मिलते ही उक्त स्थान पहुंच जांच शुरू कर दिया गया जिसमे एक बाइक को तलाशी लिया गया तो 20 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।जिसे बाइक एवं शराब को जब्त करते हुए दो धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बरूना गांव निवासी चिरंजीवी कुमार एवं दरना गांव निवासी संदीप कुमार बताया गया है।
आमस:गया जिला के आमस प्रखंड क्षेत्र के झरी पंचायत अंतर्गत बलियारी टोला बिहारी बिगहा गांव में गुरुवार को विशेष केंद्रीय सहायता योजना के अंतर्गत आपकी प्रशासन आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने लोगो की समस्या सुनीं।करीब तीन घंटे तक रुक कर लोगो से बारी बारी आवेदन प्राप्त कर संबंधित अधिकारी से जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड के विभिन्न स्थानों से समस्या लेकर आए लोगो को सबंधित अधिकारी को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।यहां आपकी प्रशासन आपकी द्वार शिविर में 28 काउंटर लगाए गए थे।जिसमे अंचल,मनरेगा,जीविका, सामाजिक सुरक्षा,लोक शिकायत निवारण,गव्य विकाश विभाग,लोक शिकायत,स्वास्थ्य विभाग,आर्थिक हल युवाओं का बल,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग,पशुपालन विभाग, आरपीएस शिक्षा विभाग,विद्युत विभाग,बागवानी विभाग सहित 28 काउंटर लगाए गए थें। जहां सभी समस्याओं का आवेदन लिया जा रहा था। और उसे ऑन द स्पॉट हल किया जा रहा था।बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया की सिर्फ आवास से पांच सौ आवेदन,मनरेगा से जुड़ी 40 और अंचल से जुड़े 10 आवेदन आए।वहीं मनी देवी नामक महिला ने एलओसी बनवाने के बदले सीओ के गार्ड द्वारा दस हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत की।इसकी बाद गार्ड पर करवाई करने का निर्देश सीओ को दिया गया।इसके बाद डीएम ने सोनदहा डेम का निरीक्षण किया।इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।
गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती के द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में जिले के दूर दराज से 30 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे।
Sep 06 2024, 21:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
82.8k