/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz संभल प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में शिक्षा दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया Sambhal
संभल प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में शिक्षा दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया

संभल। प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में सहायक अध्यापक कृष्णा चौहान को स्कूली बच्चों ने सम्मानित करके अपने अध्यापकों का हौसला अफजाई किया है।

स्कूल के अध्यापक कृष्ण चौहान ने बच्चों को शिक्षा दिवस पर अध्यापक बनाकर उनका भी हौसला आप जारी किया जिसमें कक्षा 5 मुंसिफ वह कक्षा 5 फातमा सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि सोनाली नसीम अलेक्सा यह सभी बच्चे शिक्षा दिवस पर अध्यापक बने और स्कूली बच्चों को शिक्षा दिवस पर अपने-आप ने पाठ पढ़ाया हिंदी इंग्लिश संस्कृत इन सभी सब्जेक्टों को बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से बिस्तर में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी स्कूली बच्चों ने अपने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ को बहुत ही सुंदर तरीके फूल मालाओं से सजाया है।

सहायक अध्यापक कृष्ण चौहान ने बताया अपने स्कूली बच्चों हमारे देश में 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। यह दिन विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक रहे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जब से ही हम शिक्षा दिवस को अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम और हर उल्लास के साथ मनाते हैं इससे बच्चों को यह प्रेरणा मिलती है कि बच्चे अपने अच्छे मार्ग पर चलें और अपने देश का नाम रोशन करें अपने माता-पीताओं का नाम रोशन करें और अपने भविष्य में ऊंचे ऊंचे स्थान प्राप्त करें ।

जिससे हम देश की सेवा कर सके इस अवसर पर स्कूली बच्चों शोएब प्रिंस तबस्सुम निर्मला अंकित समदअली रहनुमा जेद सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि शानअली नसीम अन्य स्कूली बच्चों उपस्थित रहे हैं।

संभल माहे रबीउन्नूर शरीफ का चॉद नजर आया
सरकार की आमद मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा

ईद मीलादुन्नबी सललल्लाहो अलैहि वसल्लम का जश्न 16 सितम्बर बरोज़ पीर को मनाया जायेगा
इंशा अल्लाह

तमाम आशिकाने मुस्तफा से गुजारिश की जाती है कि इस बा बरकत महीने में अपने घरों पर झंडे लगाऐ चरांगॉं  रोशनी करे अपने मौहल्ले व गलियों में मीलाद शरीफ की महफिले मुन्अकिद करें

मिन्जानिब
तंज़ीम उलामाऐ अहले सुन्नत
सम्भल
शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन
संभल। चंदौसी में शिक्षक दिवस की पूर्वे संध्या पर रोटरी क्लब  पूर्वांचल के तत्वाधान मैं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी हाल मैं किया गया जिसमे डॉ रंजना अग्रवाल, सतीश चंद गंगवार,राजेश गुप्ता, सलिग़ राम त्यागी,उपेन्द्र सिंह, विकास गुप्ता  को सर्टिफिकेट एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।

उपस्थित गुरुजनों ने अनुशासन,बालिका संरक्षण,इतिहास से प्रेरणा,गुरु शिष्य परंपरा,आधुनिक शिक्षा के प्रभाव,आधुनिकता मैं लुप्त हो रहे संस्कार जैसे विषयों पर विचार रखे। इस अवसर पर डॉ चंद्रव कांता सिंहल, नमिता चौधरी, कोपल बार्षनय , संगीता भार्गव, रागिनी सक्सेना  एवं सम्मानित शिक्षकों ने अपने अपने विचार रखे।

नवनियुक्त अघ्यक्ष 2025-26 बिशाल अग्रवाल का सवागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रो संजय किराना ने की संचालन अश्वनी सक्सेना ने किया समारोह मैं संजीव गुप्ता, राजीव कृष्णा, सुबोध गुप्ता सुधांशु चौधरी ,पुनीत चौधरी, अमित अग्रवाल, गिरिराज किशोर , अनुराग सक्सेना ,नीरज चौधरी, योगेश चौधरी,  सुधा चौधरी, मनोज सिंहल शरद अग्रवाल आदि अनेक लोगो ने भाग लिया।

मनीष गौतम ने जब पढ़ा बीबी सकीना का नौहा हर अज़ादार की आंख से निकले आंसू

संभलः असमोली थाना क्षेत्र के शिया बहुमुल्य गांव बुकनाला सादात मे एक शब्बेदारी हुई। जिसमे दूर दराज़ की अंजुमनो ने मातम व सीना ज़नी की।

इसमे बुलन्दशहर ज़िले के गांव सांखनी की अंजुमन हैदरी के नोहा ख्वां मनीष कुमार गौतम ने जब बीबी सकीना का मसाईब नोहा पढ़ा तो अज़ादारो की आंख से आंसू जारी हो गये। बड़ी संख्या मे अज़ादार कार्यक्रम मे शामिल हुए।
गोरखपुर की ओर बुलडोजर वाले बयान पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पलटवार किया

महबूब अली,सम्भल । अखिलेश यादव के गोरखपुर की ओर बुलडोजर वाले बयान पर यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पलटवार किया है उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी वाली पार्टी है अखिलेश यादव का बयान घटिया है।

अखिलेश यादव यूपी में दोबारा गुंडाराज कायम करना चाहते हैं इसे भी पढ़ें: बिजनौर आईएनए न्यूज़: गुलदार के हमले से हुई मौत पर शोक व्यक्त करने मृतक के घर पहुंचे किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकेत सम्भल में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी नीति की पार्टी नहीं है समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी की पार्टी है।

अखिलेश यादव का बयान इस बात का संदेश देता है कि वे यूपी में गुंडाराज कायम करना चाहते हैं जबसे बीजेपी की कुछ सीटें घटी हैं तब से समाजवादी पार्टी गुंडई पर आमादा है जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ गुंडागर्दी खत्म कर रहे हैं सरकार ने अपराधियों पर बुलडोजर चलाया है। यूपी उपचुनाव में उन्होंने दस सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है वहीं कहा इंडिया गठबंधन को जनता सबक सिखाएगी।

रोटरी क्लब चंदौसी लक्ष्य द्वारा शिक्षिकाओं को नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया

संभल। रोटरी क्लब चंदौसी लक्ष्य द्वारा 4 सितंबर 2024 बुधबार को प्रातः 9:00 बजे से एबीसी किड्स मॉन्टेसरी, स्टेशन रोड चंदौसी और ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी, मुरादाबाद गेट चंदौसी की सभी 50 शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशन बिल्डर्स अवॉर्ड व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोटेरियन विजय कुमार (रीजनल असिस्टेंट गवर्नर, रोटरी क्लब) ने सभी शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। आगामी शिक्षक जीवन में बेहतर आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। क्लब सचिव एड.अंकित वार्ष्णेय ने सभी शिक्षिकाओं को शैक्षिक जीवन को कैसे सुदृढ़ बनाया जाए। शिक्षा के क्षेत्र में नवीन बेहतर प्रयास करने के लिए अग्रसर करने को कहा। कार्यक्रम में रो. अजय वार्ष्णेय, रो.संगीता भार्गव, रो.सौरभ वार्ष्णेय, रो. राहुल वार्ष्णेय, रो. गीतिका वार्ष्णेय, रो. एड. पीयूष वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

ताइक्वांडो में पदक हासिल कर संभल का नाम किया रोशन

संभल बहुत ही हर्ष के साथ आप सभी के साथ यह सूचना साझा की जा रही हैं कि मिशन इंटरनेशनल अकेडमी के विभिन्न कक्षा के बच्चों ने रामपुर में 01-09-2024 को हुई इन्टर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चेंपियनसिप में जिला संभल के खिलाड़ियों के साथ भाग लेकर अपनी प्रितिभा को प्रदर्शित किया और विभिन्न भार श्रेणी में अलग अलग पदक हासिल कर संभल का नाम रोशन किया।

जिसमें मिशन इंटरनेशनल अकादमी आई०सी ० अकादमी और हिंद स्पोर्ट क्लब से फ़राज़ फरान ब अन्य खिलाड़ी अंडर 25 कि०ग्राम भार श्रेणी में लबीबा फातिमा ने प्रथम पदक जुवेरिया कुरेशी द्वितीय पदक हासिल किया तथा सब जुनियर भार श्रेणी में अबू बकर फराज अली अदीब रजा ने प्रथम ओर मोहम्मद शुमाइल द्वितीय पदक तथा हसन हुसैन ने कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया जिनका स्कूल पहुँचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य विल्सन राजन उप प्राधानाचार्य शाने रब तथा समस्त अध्यापको ने कोच यासर वकास ब स्कूल के पृतिभाग करने वाले छात्रो का ज़ोर स्वागत किया।

एसआईबी का छापा मेंथा व्यापारी के ठिकानों पर देर रात तक अभिलेखों की जांच

चन्दौसी ।  विभाग की एसआईबीटीम ने चन्दौसी के मेंथा व्यापारी के दो प्रतिष्ठानों व दो निर्यातकों के ठिकानों पर छापा मारा गया है। मारकर गड़बड़ियां पकड़ीं फर्मों की जांच अभी जारी है।टीम मुरादाबाद ने बिसौली गेट स्थित एस कैमिकल्स पर छापा मारा। टीम द्वारा मेंथा फर्म के कागजात देखे जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक जांच जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को मुरादाबाद की एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर विकास चौधरी अपनी टीम के साथ बिसौली गेट स्थित एस कैमिकल्स पर पहुंचे।

एसआईबी टीम ने मेंथा फर्म के कागजात देखने शुरू कर दिए। माल के स्टाक को भी अधिकारियों द्वारा देखा गया। मेंथा फर्म में एसआईबी के छापे की सूचना कुछ ही देर में पूरे शहर में फैल गई और कुछ मेंथा फर्म के परिचित लोग मौके पर पहुंचे। मगर किसी को फर्म के अंदर नहीं जाने दिया गया। असिस्टेंट कमिश्नर विकास चौधरी ने बताया कि जीएसटी को लेकर अभिलेखों की जांच की जा रही है। उनके द्वारा देर रात तक जांच जारी रहने की बात कही गई। मेंथा फर्म नगर की सबसे पुरानी फर्म में शामिल है। टीम में असिस्टमेंट कमिश्नर विकास चौधरी के अलावा धनंजय यादव, धर्मेंद्र सिंह सचान, चरन सिंह, अखिलेश कुमार, उपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिसबल में तैनात रहा।
एन.के.बी.एम.जी. डिग्री काॅलेज मे काव्य कला मंच के अन्तर्गत 'ब्रज उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया

जनपद संभल की चंदौसी के एन.के.बी.एम.जी. डिग्री काॅलेज मे काव्य कला मंच के अन्तर्गत 'ब्रज उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न छात्राओं ने ब्रज क्षेत्र के लोकगीत व लोक नृत्यों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अलका रानी अग्रवाल , 'काव्य कला मंच' प्रभारी डाॅ.रीता व समिति की अन्य सदस्याओं द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम कु.शिवानी द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात भगवान कृष्ण के जन्म पर आधारित बधाई गीत,कु. ईशा व ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में कु.भूमि,स्वाति ठाकुर द्वारा सूरदास के प्रसिद्ध पद 'मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो' पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की , तथा समीक्षा ,कोमल,ज्योति,ईशा रस्तोगी,कुमकुम,काजल,नेहा द्वारा रास लीला पर आधारित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।अनुष्का व खुशबू द्वारा युगल नृत्य स्वाति ,सृष्टि, भूमि,चाँदनी द्वारा ब्रज क्षेत्र के लोक गीत गाये गये। कार्यक्रम का संचालन कु.नीलम द्वारा किया गया।

महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ संगीता गोयल द्वारा कान्हा पर मोहक भजन की प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को उनकी सुन्दर प्रस्तुती के लिए बधाई दी एवं भारतीय लोक संस्कृति के उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजिका डाॅ रीता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लोक संस्कृति के संरक्षण की प्रेरणा दी व सभी का आभार व्यक्त किया ।आयोजन व्यवस्था में डाॅ.रीता सहित समिति की सभी सदस्याओं डाॅ मनीषा अग्रवाल, डाॅ विभा सिंह व श्रीमति अंजुली अग्रवाल तथा छात्राओं कु.नुरूल निशा,नेहा , नीलम आदि का विशेष सहयोग रहा तथा महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं ।

दिव्यांगों के लिए आयोजित हुआ कैंप

संभल ।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वार एक कैंप का योजना गया जनपद संभल ब्लॉक में आज कैम्प का आयोजन किया गया जिनमें सभी प्रकार के दिव्यांगजन के उपकरण हेतु चिन्हन क्या गया पेंशन हितू फॉर्म 2 ट्राई साइकिल फॉर्म 20 वैसाखी फॉर्म 20 कान मशीन फॉर्म 2 बेल्चर फॉर्म 2 ब्लाइंड छाड़ फॉर्म 2 आदि का चिन्हन किया गया ।

गाँव से लेकर शहर तक जगरुक राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने किया सरकारी अस्पताल की टीम के नाम डॉक्टर अफजल कमाल डॉक्टर आर के राजेश डॉक्टर प्रेमपाल श्री प्रमोद कुमार श्री शनि कुमार श्री धर्मवीर सिंह दिव्यांग विभाग से सत्येन्द्र कुमार एवं किशन कुमार आदि रहे।