/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz 13 सितंबर को जॉब कैंप का होगा आयोजन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार Begusarai
13 सितंबर को जॉब कैंप का होगा आयोजन, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

बेगूसराय : प्रदेश का श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के माध्यम से जॉब कैंप आयोजित कर रहा है। शिक्षित बेरोजगारों को लगातार विभिन्न कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर जिले मे 13 सितंबर को जॉब कैंप के माध्यम से 30 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

बहाली लास्ट माइल एजेंट और फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर होगी। सैलरी 10,000 से 18,000 तक दिए जाएंगे। इसके अलावा अन्य सुविधा भी मिलेगी।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस में स्थित संयुक्त श्रम भवन के जिला नियोजनालय में जॉब कैंप लगेगा।

13 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए डेलीवरी लिमिटेड कंपनी जॉब कैंप का आयोजन करेगी। इसमें मैट्रिक पास 18 से 45 साल उम्र के लिए लास्ट माइल एजेंट के 25 पद पर बहाली की जाएगी। इसके लिए सैलरी 10,000 से 18,000 और मेडिकल सुविधा दी जाएगी। जॉब लोकेशन बेगूसराय, मंझौल, बरौनी, बछवाड़ा, साहेबपुर कमाल और महेशखूंट है।

मैट्रिक पास 18 से 45 साल के 5 लोगों को फील्ड एग्जीक्यूटिव के पद पर बहाल किया जाएगा। इसके लिए सैलरी 11,000 से 18,000 के अलावा पीएफ, ईएसआई, मोबाइल बिल और इंसेंटिव दिया जाएगा। जॉब लोकेशन बेगूसराय और बरौनी है।

एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर निबंधित लोग ही इसमें भाग ले सकते हैं।

जॉब कैंप में बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, बाइक, स्मार्ट फोन, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और दो रंगीन फोटो लेकर आना होगा।

सूचना सभी सरकारी और प्राइवेट आईटीआई, कुशल युवा कार्यक्रम, डोमेन स्केलिंग सेंटर, पीएमकेके सेंटर, जीविका, जिला कौशल प्रबंधन व जिला कौशल विशेषज्ञ को भी दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ट्रक ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल

बेगूसराय : जिले में आज गुरुवार की सुबह एक ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूल वैन डिवाइडर की रेलिंग में घुस गई। इस हादसे में 18 बच्चे घायल हो गए। जिनमें से तीन बच्चों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए ग्लोकल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

एक्सीडेंट एनएच-31 फोरलेन पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र में देवना के पास की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी और ओवरटेक के दौरान उसने एंग्लो वैदिक स्कूल की वैन को पीछे से टक्कर मार दी। वैन के अंदर छात्रों के बैग्स बिखरे पड़े हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय ने सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

वैन तिलरथ के एंग्लो वैदिक स्कूल की है, जो पहले माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल के लिए चलती थी, इसलिए गाड़ी पर माउंट कार्मेल सेकेंडरी स्कूल लिखा है। गाड़ी पपरौर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जा रहा है कि बच्चों से भरी स्कूल वैन जैसे ही फोरलेन पर पहुंची, देवना के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। स्कूल वैन डिवाइडर पर जाकर फंस गई। सभी बच्चे नीचे गिर पड़े। घटना के बाद आसपास के लोग दौड़े। सभी बच्चों को उठाकर अस्पताल भेजा। ट्रक ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन, स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।

हादसे में आरूषि कुमारी, कुंज बिहारी, अनुभव कुमार, निकिता कुमारी, दिलखुश कुमार, सोनम कुमारी, सुमित कुमार, आर्यन कुमार, साधना कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनाली कुमारी, अंकुश कुमार, प्रीतम कुमार, अनुदीप कुमार और पीयूष कुमार सहित 18 बच्चे घायल हुए है। इसमें प्रीतम कुमार, अनुदीप कुमार और पीयूष कुमार की स्थिति गंभीर रहने के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की उम्र 5 साल से 12 साल के बीच है। बच्चों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। मौके पर पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के लोग पहुंचे हुए हैं।

थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में AAP के पूर्व जिलाध्यक्ष मो.सैफी को मिली जमानत

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला करने के आरोपी मो.शहजादुज्जमा उर्फ सैफी को न्यायालय ने जमानत दे दी है। इस मामले में आज न्यायालय में जमानत पर सुनवाई की गई। इसके बाद इंचार्ज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मोहम्मद सैफी को जमानत की सुविधा दी है।

सैफी पर 31 अगस्त को बलिया थाना में कांड संख्या 282/24 दर्ज किया गया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि केन्द्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के ऊपर जनता दरबार में जाकर उनसे उलझ गया। मारने के उद्देश्य से हाथ उठाया गया। सुरक्षा बलों द्वारा उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया था।

न्यायालय में मोहम्मद.सैफी की ओर से वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार और अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल ने जमानत के लिए बहस किया। उसने न्यायालय के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मोहम्मद सैफी अधिवक्ता हैं। इसके साथ ही बलिया नगर परिषद वार्ड-25 के निर्वाचित वार्ड पार्षद भी हैं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में साहेबपुर कमाल विधानसभा के पार्टी प्रभारी हैं। इसके साथ-साथ लगाए गए आरोप के संबंध में कहा गया कि जो-जो धाराएं इस केस में लगाया गया था, वह सभी धारा इसके विरुद्ध नहीं बनता है। पुलिस द्वारा इस पर पूर्व से मुकदमा दर्ज होने की बात जो कही गई, उसमें से तीन मुकदमा समाप्त हो चुका है।

सर्वोच्च न्यायालय के न्याय निर्णय को देखकर कहा गया कि किसी के खिलाफ अगर अत्यधिक मुकदमा लंबित भी है, तो इस आधार पर वर्तमान केस में जमानत खारिज नहीं की जा सकती है। उसे भी दाखिल किया गया। बहस सुनने के बाद प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने मो.सैफी को 5-5 हजार के 2 मुचलके पर जमानत दी। जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए आप के नेताओं ने कहा कि यह न्याय की जीत है, हमें न्यायालय पर भरोसा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हुए हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, फूंका कट्टर पंथियों का पुतला

बेगूसराय : जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर शनिवार को जनता दरबार के दौरान हमले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है। इसी को लेकर आज बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक पर कट्टर पंथियों का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कट्टरपंथियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गिरिराज सिंह को बब्बर शेर बताया।

भाजपा विधायक कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और विश्व में हिंदू हृदय सम्राट कहा जाता है उनके ऊपर जो हमला किया गया। एक समुदाय विशेष के द्वारा वह भी जनता दरबार लगाकर निकल रहे थे जनता की परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहे थे इसकी निंदा बिहार और बेगूसराय के और हिंदुस्तान के लोग कर रहे हैं।

कहा कि बेगूसराय में इस्लामी आतंकवाद को किसी सूरत में बढ़ने नहीं देंगे जो मनोबल इस तरह का बढ़ गया है इसका अंदाज किया जा सकता है। स्वाभाविक रूप से सांसद सभी से मिलते हैं कोई सुरक्षा नहीं है अगर वहां हथियार होता तो कितनी बड़ी घटना हो सकती थी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है जो हमला किया जो मन बढ़ा है बांग्लादेश में कुछ दिन पहले देखा होगा । सांसद और केंद्रीय मंत्री पर हमला कर सकते हैं तो आम लोगों का क्या होगा इसको सोचने का विषय है हिंदुओं को जगाने का समय आ गया है कि आप जागे नहीं तो घर में घुसकर आप लोगों को तंग करेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

*पिस्टल-कट्टा के साथ युवक का फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आरोपी गिरफ्तार*

बेगूसराय : जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा गांव में हथियार के साथ एक युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पिस्टल-कट्टा के साथ तस्वीर सामने आई थी। आरोपी ने कहा है कि हथियार किसी दूसरे का था।

जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार नाम के युवक ने हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली थी। फोटो सामने आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

फोटो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि वह फर्श पर बैठा है और उसके सामने दो पिस्टल, एक कट्टा और 24 से अधिक गोली रखा हुआ है।

वायरल फोटो के आधार पर मिली गुप्त सूचना पर गढ़पुरा थाना की पुलिस ने उसे एकंबा चौक के समीप से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हिमांशु के पास से किसी तरह का हथियार बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि यह हथियार किसी दूसरे का था।

गिरफ्तार हिमांशु ने कहा है कि हमने सिर्फ फोटो खींचवा लिया था। जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर डालकर वायरल कर दिया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हिमांशु की दी गई जानकारी के आधार पर हथियार बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि पिस्टल, कट्टा और गोली कहां से आया था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में भतीजा ने चाचा के पेट में मारा चाकू, हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में मामूली विवाद में एक भतीजा ने रिश्ते के चाचा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मंझौल थाना क्षेत्र के नित्यानंद चौक मंझौल के समीप की है। घायल युवक मंझौल पचमहला टोला निवासी स्वर्गीय गोपाल राय का पुत्र कन्हैया कुमार (28) है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि कन्हैया नित्यानंद चौक के पास चाय नाश्ते की दुकान चलाता है। रात में वह अपने दुकान पर था। उसी दौरान उसके रिश्ते का भतीजा रूपेश अपने साथियों के साथ आया और दुकान पर सहयोग कर रहे बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी।

आगे बताया कि कन्हैया ने जब इसका विरोध किया तो सभी युवक इससे उलझ गए तथा मारपीट करने लगे। इसी दौरान एक युवक में ताबड़तोड़ चाकू बाजी कर दी। चाकू कन्हैया के छाती और पेट के बीच के हिस्से में लग गया। चाकू लगते ही सभी भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से कन्हैया को मंझौल रेफरल अस्पताल ले जाया गया।

युवक की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

परिजनों का कहना है कि रूपेश सहित 12-15 लड़कों का एक ग्रुप है, जो आतंक मचाया हुआ है। यह लोग असामाजिक काम करते हैं और विरोध करने वालों के साथ मारपीट करते हैं। फिलहाल घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गंगा में डूबे सेना के जवान का मिला शव, छोटे पुल के नीचे पाइप मे फंसी थी लाश

बेगूसराय : जिले में स्नान करने के दौरान गंगा में डूबे इंडियन आर्मी के जवान सौरभ कुमार उर्फ सोनू का शव बरामद कर लिया गया है। काफी कोशिश के बाद छोटे पुल के नीचे पाइप में फंसे शव को निकाला गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक की है। मृतक जवान नगर निगम क्षेत्र की वार्ड नंबर-18 रामदीरी लवहरचक निवासी स्व. शैलेश सिंह का पुत्र सौरव कुमार उर्फ सोनू (27) है।

2016 में इंडियन आर्मी के तकनीकी सहायक के रूप में भर्ती हुआ। सौरव कुमार उर्फ सोनू अभी लेह में पदस्थापित था। रक्षा बंधन की छुट्टी में वह 16 अगस्त को अपने गांव रामदीरी आए थे। आज 27 अगस्त को छुट्टी खत्म होने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर वापस जाने वाले थे।

डूबने के करीब 3 घंटे बाद पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कल शाम तक काफी खोजबीन की थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आज सिमरिया से आए गोताखोर अनिल कुमार, भरत कुमार और तेतरी निषाद जब ने खोजबीन शुरू की तो पाइप में शव फंसा मिला। 

सूचना पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, पूर्व मेयर संजय कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, भाजपा नेता अमरेन्द्र कुमार अमर, कृष्ण मोहन पप्पू और मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है।

मृतक सौरभ कुमार उर्फ सोनू काफी मिलनसार व्यक्ति का था। जिसके कारण बड़ी संख्या में ग्रामीण और साथी भी अंतिम दर्शन करने सदर अस्पताल पहुंचे हैं। मृतक के चाचा भाजपा नेता रौनक कुमार ने बताया कि छुट्टी में घर आया सौरभ आज ही वापस जाने वाला था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में मां ने घास लाने से रोका, बेटी ने की आत्महत्या

बेगूसराय : जिले में मां ने घास लाने से रोका तो बेटी ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मोहम्मद मासूम की बेटी हसीना खातून उर्फ कारो (15) के रूप में की गई है। सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम कराने आए पड़ोसियों ने बताया कि हसीना ने इसी वर्ष मैट्रिक उत्तीर्ण किया था और घर में ही रह रही थी।

कल शाम में वह बकरी के लिए घास लेने बहियार जाने की बात कही तो मां ने रोक दिया। मां का कहना था कि शाम हो गया है, तुम घास लाने मत जाओ। समय ठीक नहीं है, हम खुद घास ले आते हैं। इसके बाद मां घास लाने चली गई। इसी बीच हसीना अपने गले में दुपट्टा से फंदा लगाकर लटक गई। घटना जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र स्थित मुबारकपुर फुलकारी गांव की है।

देर शाम मां जब घास लेकर वापस लौटी तो बेटी को घर में फंदे से लटका देखा। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और उसे उतार कर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हसीना की मौत हो गई। मौत के बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पहुंची वीरपुर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

वीरपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलते ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की छानबीन और जांच-पड़ताल की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बेगूसराय : हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के निर्देश पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें बालक और बालिका दोनों वर्ग के 120 खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अंडर-17 बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय आइओसी की टीम ने गोल्ड मेडल। बरौनी डीएवी (NH-28) की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। अंडर-17 बालिका वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय आइओसी की टीम ने गोल्ड मेडल। बीआर डीएवी की टीम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।

प्रतियोगिता में बीआर डीएवी के खेल शिक्षक रंजीत कुमार, डीएवी NH-28 के खेल शिक्षक अंबुज कुमार और मुरारी कुमार, केंद्रीय विद्यालय आइओसी के खेल शिक्षक अमित कुमार वर्मा, रामप्रवेश कुमार उर्फ विरू, सीनियर हैंडबॉल खिलाड़ी एवं रेफरी रूपेश कुमार, अमन कुमार एवं गौरव कुमार आदि की अहम भूमिका रही।

जिला हैंडबॉल संघ बेगूसराय के अध्यक्ष विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि खेल और खिलाड़ियों के साथ अमान्य हैंडबॉल संघ द्वारा ठगी की जा रही है। इसे देखते हुए हम लोगों ने प्रखंड स्तर से लेकर गांव स्तर तक हैंडबॉल को फैलाने का निश्चय किया है।

इससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी जिला से लेकर राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा सके। जिला सचिव बाबुल कुमार ने कहा कि बेगूसराय में दूसरे संघ द्वारा हैंडबॉल को एक गांव के पॉकेट में रखा गया है। इसलिए हमलोग हैंडबॉल को गांव-गांव तक ले जाएंगे। 

मौके पर डब्लू कुमार, मिराजुल, शिवम, सजित, श्लोक आनंद, सूरज, पुरुषार्थ, सुमित एवं प्रियांशु सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे अपराधी, पुलिस ने 2 को दबोचा

बेगूसराय : जिले की पुलिस ने लूट की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी एक जगह एकजुट हो ही रहे थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक देसी कट्टा और 2 गोली बरामद किए गए हैं।

पुलिस को यह सफलता बखरी थाना क्षेत्र में रेलवे माल गोदाम रोड के पास से मिली है। पकड़ा गया अपराधी खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र स्थित रौन गांव निवासी लाल ठाकुर का बेटा प्रशांत कुमार उर्फ हरि और समस्तीपुर जिला के विथान थाना क्षेत्र स्थित भलना कुआं गांव निवासी स्व. सीताराम सदा का बेटा विनोद कुमार है।

प्रशांत पर पहले से भी विभिन्न संगीन अपराध के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। 

इस संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह हमारे यहां सलौना से बखरी अनुमंडल का मुख्यालय शकरपुरा जाने वाली सड़क पर एसबीआई के सीएसपी संचालक से लूट हुई थी। हमलोग उस मामले का अनुसंधान कर रहे थे। कई टीम इस पर काम कर रही थी। इसी दौरान इनपुट मिला कि कुछ अपराधी बखरी थाना क्षेत्र में फिर लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। अपराधी आपस में योजना बना रहे हैं। सभी संसाधन जुटा रहे हैं। 

मिले इनपुट से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, दो अपराधी भागने लगे। जिसे पुलिस की टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से एक कट्टा और दो गोली बरामद किए गए।

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि बखरी थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी योजना को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है। इनके द्वारा दिए गए इनपुट पर काम चल रहा है। DSP ने बताया कि पकड़े गए प्रशांत कुमार पर अलौली थाना में दो और हसनपुर थाना में एक मामले दर्ज हैं। जबकि, विनोद कुमार के आपराधिक इतिहास का पता लगा रहे हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट