/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के समापन में तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ lucknow
बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के समापन में तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को अघोरेश्वर पीठ में श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । अपरान्ह सुदुर क्षेत्रों से ट्रेक्टर ट्रालियों, चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा पैदल ही बाबा के धाम पर लाखों नर नारी बुढ़े बच्चे, महिलाओं का ताँता लग गया । जो बुधवार की भोर तक चलता रहा।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी थी और श्रद्धालुओं के मन में बाबा कीनाराम के दर्शन की आस बधी रही ।जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे भक्तों की अपार भीड़ बढ़ती गयी। जिसे वालियन्टरों को भी नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करना पड़ा । किन्तु जैसे ही बाबा कीनाराम के जयकारे लगते थे वैसे ही भीड़ अपने आप नियंत्रित हो जा रही है। जहां सभी भक्त कतारबद्ध होकर अपने आप बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने गनतब्य को लौटते रहे। एक तरफ दर्शन को तांता लगा हुआ था तो दूसरी तरफ मेले का आनन्द भी लेते रहे । मेले में लगे तरह तरह के दुकानों पर लोग खरीदारी किये । उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रघुराज,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे । वही कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह,मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,पंकज पाण्डेय,रितेश पाण्डेय,मिथिलेश सिंह व्यवस्था में लगे रहे ।

मानस पाठ-सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने आनन्द उठाया

प्रातः काल 8 बजे से मंगला पाठक व मोहन तिवारी द्वारा रामायण का पाठ किया गया । 11 बजे से

लोकनाथ महाविद्यालय व अमरज्योति सेवा केन्द्र खड़हरा के दृष्टिविहीन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुुत कर लोगों का मन मोह लिया। बाबा कीनाराम के तीन दिवसीय समारोह में राकेश तिवारी,अयोध्या से आये बैभवराम दास द्वारा पखावज वादन (एकल ) प्रस्तुति हुई । दीपक सिंह,अनिरुद्ध पाण्डेय,जुबेर,शेरू बाबा आदि कलाकारों के अलावा मंगला पाठक व मोहन तिवारी द्वारा भव्य संगीत, भक्ति गीत, भजन, लोकगीत ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब लुभाते रहे ओर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। जबकि कलाकारो ने बाबा कीनाराम के जीवन वृत्त पर को गीतो के माध्यम से सुनाया । वही अन्य कलाकारों ने बाबा जन्मोत्सव पर सोहर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से बाबा कीनाराम पर आधारित गीतों को गाकर पूरे दिन समा बांधे रहे। उपस्थित दर्शक भी टस से मस नही हो रहे थे और मन ही मन बाबा कीनाराम के गीतों के माध्यम से उनके भाव में आत्मभूत होकर आनन्दित होते रहे। सभी सांस्कृतिक-संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

झुले व चरखी का बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में लगे झूले तथा चरखियों का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया तो कही चाट पकौड़े व जलेबी की दुकानों पर भीड़ रही । मेले में विभिन्न प्रकार के खिलौने व चायनीज खिलौनों की धूम रही। वही नाना प्रकार के स्वादिष्ट मिठाइयों की दुकाने सजी रही। दर्शको में बच्चे, बुर्जुग, माताए, बहने बाबा के दर्शनोपरान्त मेले का जमकर लुफ्त उठाया तथा साथ चाट पकौड़ी के साथ खिलौने की बच्चे खरीददारी करते रहे।

तीन दिनों प्रसाद ग्रहण कर रहे लोग

तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर दूर दराज से आये श्रद्धालू भक्त, साधु संतों तथा दर्शकों हेतु भोजन व प्रसाद ग्रहण करने हेतु भव्य पंडाल के बीच अन्नपूर्ण पंडाल में बाबा के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भोजन हेतु एक साथ लगभग दो हजार भक्त जन बैठकर भोजन ग्रहण करते थे। जिसमें कार्यकर्ता और वालिटिंयर दिन रात अपनी डयूटी पर लगे रहे।

पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने दिया आशीर्वचन

रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी से लोगो ने लाइन लगाकर आशीर्वाद लिया । ततपश्चात आशीर्वचन के साथ विचार गोष्ठी हुआ । जिसमें आनन्द सिंह,गंगेश पाण्डेय,महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी सिंह,नेपाल से आये युवराज धिमेरे ने अपने अपने अपने विचार व्यक्त किया । आशीर्वचन देते हुए पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने कहा कि इस तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में लाखो लोग सम्मिलित हुए है । प्रथम,द्वितीय व तृतीय दिन दर्शन कर कृतार्थ हुए । बाबा कीनाराम ने जो अपने तप से इक्कठा किया है ,जो आपको भी दिए । ये आपका भी दायित्यव है कि उनके बताये हुए रास्ते ,आदर्शों व विचारों को ग्रहण करेंगे तो आपको एक नई ऊर्जा मिलेगी । यदि आप एक भी अपने जीवन मे बाबा के विचारों को अपना लेंगे तो जीवन सुधर जायेगा ।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ,राजेन्द्र पाण्डेय,डॉ0 संगीता सिंह,डॉ0 गया सिंह, रितेश पाण्डेय,सुधीन्द्र पाण्डेय, नंदू गुप्ता, प्रभुनारायण पाण्डेय, अरुण यादव, आदि उपस्थित थे । आभार सूर्यनाथ सिंह व संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी ने मनाया व्यापारी स्थापना दिवस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार मुसंफ कटरा में व्यापारियों के साथ 03 सितंबर को व्यापारी स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसमें पदाधिकारीयों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ जनपद चंदौली में व्यापारी स्थापना दिवस मनाया ,इस बाबत पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सर्वप्रथम सभी लोगों को 03 सितंबर को व्यापारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

जैसा की विदित है प्रत्येक वर्ष हम सब द्वारा अपने संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 3 सितंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है ।इसको हम सब व्यापारी स्वाभिमान दिवस के रूप में भी मनाते हैं। जैसा की विदित है हम सब के राष्टीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा व्यापारिक हितो की रक्षा करते हुए इस दिन व्यापार मंडल की स्थापना की गई थी। अध्यक्ष जी द्वारा बोया गया बीज आज विशाल वृक्ष बन चुका है।

लगभग संपूर्ण राष्ट्र में इसकी मजबूत शाखाएं हैं। कम से कम उत्तर प्रदेश में तो हमारा ही संगठन हर जगह में मजबूती से व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए खड़ा है। इस बैठक में शामिल जिला महामंत्री अनिरुद्ध जयसवाल ,महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी ,शीला देवी शीला गुप्ता ,मंजू जायसवाल ,बाबू खान ,जुबेर अहमद ,फरीदुद्दीन अंसारी ,राजेश केसरी ,रीता रंजन अब्दुल कलाम अंसारी ,मकबूल आलम गायत्री देवी ,सुमन गुप्ता ,घूरेलाल कनौजिया आदिवासी व्यापारी व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री का सपना है, सभी गरीबों का हो अपना पक्का छत- अरुण जायसवाल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रधानमंत्री आवास को लेकर संयुक्त बैठक किया गया । जिसमे असहायों गरीबो के आवास पर चर्चा किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी गरीबों का पक्का छत हो । भारत वर्ष में एक सौ चालीस करोड़ कि जनसंख्या में पुरे भारत वर्ष में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप सभी लोग अपने ग्राम पंचायतों के गांवों में जो गरीब है, उनका प्रात्रता सूची बनाने व पात्र लोगों को जोड़ते हुए आप सभी लोग उनको छत दिलाने का कार्य करे। सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को इमानदारी पूर्वक धरातल पर उतरने का प्रयास करें। बहुत बड़ी सौभाग्य है कि हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को पक्का छत दे रहे। आज से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी लोग मिलकर गांव में सर्वे कर गरीबों को पक्का छत दिलाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें । हम चाहते कि विकास को लेकर हम जनपद में ही नहीं प्रदेश में नंबर एक पर हम सभी को लाना है। खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चालु होने वाला है।

आप सभी लोग आश्रय विहीन,भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले,मजदूरी करने वाले परिवार,अनुसूचित जाति,अनु० जनजाति के परिवार कच्ची दीवारों, कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा,16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं हैं व पुरुष सदस्य नहीं होने वाले महिला मुखिया परिवार, दिव्यांगजन सदस्य एवं परिवार में अन्य कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य नहीं हैं,आदिम जनजाति समूह वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरो का अनुपालन करते हुए वर्ष 2024-25 से 2028 तक बनने वाली पात्रता सूची देते हुए प्रत्येक लाभार्थी अपने ग्राम पंचायतों में खुलीं बैठक कर उनको आवास दिलाने का प्रयास करें।जो भी सहयोग कि जरूरत है तो हमें तत्काल सुचित करे, भरपूर सहयोग दिया जाएगा।

इस दौरान ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश, एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज कुमार ,ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, जयराम शास्त्री, दिलीप कुमार अजीत सिंह, रिंकु गुप्ता, रामअशिष यादव, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ मोर्या,अभय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, संजय चौरसिया, सतीश भारतीय, मुकेश खरवार, हजारी लाल, रामनरेश यादव, अक्षय यादव, राजेश यादव, राकेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पुलिस यूनिफार्म को देखकर जनता के अंदर सुरक्षा और विश्वास की भावना जागृत हो : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ/मुरादाबाद। पुलिस यूनिफार्म को देखकर जनता के अंदर सुरक्षा और विश्वास का पर्याय जागृत होना चाहिए। पुलिस की कर्तव्यपरायणता जनता के चेहरों पर मुस्कान ला सकती हैं। किसी भी प्रदेश में सुशासन की नींव अच्छी कानून व्यवस्था से मजबूत होती हैं।यह बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में सोमवार को 74 नए डिप्टी एसपी के आयोजित दीक्षांत परेड समारोह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। पुलिस अकादमी में 18 माह का प्रशिक्षण लेने के बाद नए कानूनों के जानकार 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान अंतः कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में परेड की सलामी लेने के बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नए डिप्टी एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि 74 नए पुलिस उपधीक्षकों को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल सिविल पुलिस का हिस्सा बनाने के लिए मैं बधाई देता हूं। अपने परिश्रम, मनोयोग और लगन से अपना प्रशिक्षण को पूरा किया इसके लिए आपको शुभकामनाएं।योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आप सभी प्रशिक्षुओ को भारतीय न्याया संहिता 2023 के तहत नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, यह आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस भर्ती में एक स्टैंडर्ड तय किया हैं। जिसके तहत लगभग 20 प्रतिशत पुलिस कार्मिकों में बेटियों की हिस्सेदारी हो। इसीलिए आज 74 पुलिस उपाधीक्षक में से 18 बेटियां भी पुलिस उपाधीक्षक बनीं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रशिक्षण के दौरान जिनता पसीना बहता हैं उनता ही कम खून नौकरी में बहता हैं। वर्तमान की स्मार्ट पुलिस जितनी मार्डन हो उतनी ही अलर्ट हो, जितनी एक्टिव हो उतनी ही जिम्मेदार हो। आपको जांच और दंड की पुरानी तकनीक से आगे निकलना होगा। आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों को पालन करना हैं। पुलिस विभाग में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं, फिर भी आपको जनता के समक्ष सत्यनिष्ठा का सफल उदारण प्रस्तुत करके दिखाना हैं।

कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं। हमारी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टारलेंस की नीति हैं। बीते सात सालों में उप्र में कोई दंगा नहीं हुआ, पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पंन हुए हैं। उप्र की कानून व्यवस्था को सुशासन के माडल के रूप में पूरे भारत में देखा जा रहा हैं, जो हमारे लिए गर्व का विषय हैं। पिछले सात वर्ष पुलिस भर्ती में अपार वृद्धि हुई हैं। पुलिस विभाग में 1.60 लाख से अधिक भर्ती हुई। हाल ही में 60 हजार पदों पर पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 सकुशल सम्पंन हुई।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, डीजी प्रशिक्षण त्रिलोतमा वर्मा, डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के निदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, एडीजी अमित चंद्रा, एडीजी सतीश गणेश आदि मौजूद रहे।

ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय को मिला सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह में सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी आकांक्षा पांडेय, बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया गया। इसके अलावा परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री पुरस्कृत किया।

नए डिप्टी एसपी को आवंटित हुए यह जिले

मुरादाबाद में प्रशिक्षण हासिल कर रहे 74 डिप्टी एसपी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए। जिले आवंटित किए गए हैं। प्रखर पांडेय को बुलंदशहर, कुलवीर सिंह को कन्नौज, अमित पाठक को हाथरस, कृष्णकांत त्रिपाठी को हमीरपुर, प्रगति चौहान को बांदा, इशिका सिंह को शाहजहांपुर, अतुल शर्मा को रामपुर, पुनीत मिश्रा को औरैया, फहद अली को चित्रकूट, उदित नारायण पालीवाल को गोंडा, शशांक शेखर त्रिपाठी को प्रतापगढ, भूपेश कुमार पांडेय को बरेली, शांभवी त्रिपाठी को भदोही, गरिमा पंत को बाराबंकी, प्रियम राजशेखर पांडेय को संतकबीरनगर, अजय कुमार को बरेली, राज सिंह यादव को बहराइच, ऋषभ यादव को लखनऊ, आलोक कुमार सिंह को श्रावस्ती, राहुल यादव को हापुड़, नितीश कुमार तिवारी को मेरठ, विशाल गुप्ता को अंबेडकरनगर, प्रवीण कुमार यादव को हरदोई, सौम्या अस्थाना को मेरठ, रोहन चौरसिया को बागपत, कुंजलता को प्रयागराज आवंटित किया गया है।

अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद

नामेंद्र कुमार को चंदौली, कीर्तिका सिंह को एटा, दिनेश कुमार मिश्रा को अमेठी, आयुषी सिंह को बुलंदशहर, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद, जितेंद्र सिंह को मऊ, दीपशिखा वर्मा को महराजगंज, धनंजय को अलीगढ़, सच्चिदानंद सिंह को इटावा, अजय वर्मा को फतेहगढ़, दुर्गेश दीप को फतेहपुर, प्रवीन प्रकाश को सिद्धार्थनगर, आलोक कुमार को कानपुर देहात, ऋषिका सिंह को बिजनौर, शिखा भारती को मिर्जापुर, अनुष्का को लखनऊ, राज सोनकर को सोनभद्र, अरविंद सोनकर को शामली, शुभम कुमार सिंह को वाराणसी, सुनील कुमार को ललितपुर, राजीव कुमार सिंह को गोरखपुर, जितेंद्र कुमार को बलरामपुर, विजय प्रताप सिंह को वाराणसी सौंपा गया है।

शुभम पटेल को पीलीभीत

आशुतोष कुमार को सुल्तानपुर, तेजस त्रिपाठी को फिरोजाबाद, प्रिया यादव को सहारनपुर, आसमा वकार को झांसी, विवेक वेक कुमार तिवारी को गोरखपुर, उमेश दव को गौतमबुद्धनगर, शकील मोहम्मद को यादव गौतमबुद्धनगर, कृष्णकांत यादव को कानपुर नगर, अमीषा को आगरा, आकांक्षा पांडेय को रायबरेली, शाहरुख खान को जौनपुर, शिवम कुमार को खीरी, अवधभान सिंह भदौरिया को अमरोहा, आलोक कुमार गुप्ता को मथुरा, अमित कुमार को कासगंज, शुभम वर्मा को गाजीपुर, जितेंद्र सिंह यादव को शामली, रामप्रवेश गुप्ता को आगरा, परमेश्वर प्रसाद को जालौन, संजीव कुमार राय को मथुरा, शुभम पटेल को पीलीभीत, प्रियंका यादव को बहराइच, अमित कुमार को कानपुर, प्रदीप कुमार मौर्या को उ उन्नाव और निकिता श्रीवास्तव को प्रयागराज आवंटित किया गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आवास घेरा

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सोमवार को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस से उनकी झड़प हो गयी है। उन्हें वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

जल्द से जल्द लागू हो हाईकोर्ट का फैसला

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने मांग को लेकर केशव प्रसाद के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें। जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।

सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे।

आदमखोर भेड़िए और तेंदुओं के हमले से बचाने के लिए सरकार मुस्तैद, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ। हाल के दिनों में प्रदेश में घटित मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्री तथा संबंधित अधिकारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आदमखोर भेड़िए और तेंदुओं के हमले से बचाने के लिए सरकार मुस्तैद है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जा रहे हैं। उन्हें हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए और आवश्यकता के अनुरूप कदम उठाए जाएं।इसकाे लेकर पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा करें। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में भी बताएं।

उन्होंने कहा कि वन मंत्री द्वारा वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए। ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाएं।वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें। जनप्रतिनिधियों के सहयोग लें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी करें।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा घोषित किया है। इस क्रम में, वन्य जीवों के हमले में घायल लोगों अथवा असमय काल-कवलित हुए लोगों के परिवारीजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने फिर मचाया आतंक, बच्ची को बनाया निवाला, बुजुर्ग गंभीर

लखनऊ/बहराइच। उत्तर प्रदेश का बहराइच जनपद इन दिनों आदमखोर भेड़ियों की दहशत के साये में है। इंसानों पर हमला कर उन्हें अपना निवाला और शिकार बनाने में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के तमाम इंतजाम और प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। हालांकि वृहद स्तर पर चलाए गए वन विभाग, पुलिस व प्रशासन के सर्च ऑपरेशन के जरिए चार भेड़ियें पकड़े गए हैं लेकिन अभी भी कई नरभक्षी भेड़िये इलाके में घूम रहे हैं और लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक ​बार फिर भूखे आदमखोर भेड़ियों ने अलग-अलग जगहों पर बच्ची को निवाला बनाया है। वहीं बुजुर्ग महिला को भेड़िये खींच ले गए, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों बहराइच के 35 गांवों में आदमखोर भेड़ियों का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। शासन स्तर पर आदमखोर भेड़ियों के आंतक का संज्ञान लेते हुए विशेषज्ञ टीमों के सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बाद चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया था। माना जा रहा था कि अब भेड़ियों का आतंक खत्म हो जाएगा, लेकिन एक फिर से आदमखोर भेड़ियों ने अलग-अलग गांवों में ज्ञात लगाकर हमला किया।

बुजुर्ग महिला की हालत नाजुक

जिले के महसी इलाके में रविवार की रात तीसरी बार आदमखोर भेड़ियों ने हमला किया। इस दौरान महसी के बारह निगाह मौजा कुटिया में सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला अंचाला पर आदमखोर भेड़िये ने पहला हमला रविवार की देर रात 12 बजे किया। भेड़िया बुजुर्ग का गला दबाकर घर से बाहर खींच कर ले आया। इस बीच चीख सुनकर परिजन जाग गए और लाठी-डंडे लेकर हाका लगाने लगे। इस पर भेड़िया बुजुर्ग को छोड़कर भाग निकला। वृद्धा को इलाज के लिए महसी सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें बहराइच मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

ढाई साल की बच्ची को बनाया निवाला

भूखे भेड़ियों ने दूसरा हमला गरेठी गुरुदत्त सिंह पुरवा में मां के साथ सो रही ढाई साल की बच्ची को अपना शिकार बनाया और उसे सोमवार की भोर करीब चार बजे उठा ले गए। मां ने बच्ची को ना पाकर शोर मचाया और परिजनों का माथा ठनका। बच्ची की खोजबीन में परिजन व ग्रामीण जुट गए। इस बीच शुरू हुई। घर से करीब एक किलोमीटर दूर बच्ची का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। इसको लेकर पूरे गांव में भेड़ियों के हमले के बाद दहशत बढ़ गई है। वहीं जानकारी पर वन विभाग व पुलिस पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बीती रात हुए हमलों की जानकारी पर जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी वृन्दा शुक्ल ने मौके पर पहुंचे और परिजनों से हालचाल लिया है। जिलाधिकारी का कहना है कि टीमे सर्च आपरेशन चला रही हैं, जल्द ही सभी आदमखोर भेड़ियों को पकड़ते हुए जनपद को उनके आतंक से मुक्त करा लिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने बहराइच में भेड़ियाें के आतंक का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्हाेंने इलाके में काम्बिंग बढ़ाते हुए प्रभावी कदम उठाने निर्देश दिए हैं। उन्हाेंने अधिाकारियाें काे निर्देशित किया है कि वन्य जीवाें के हमले से लाेगाें काे बचाने के बेहतर उपाय किए जाए। लाेगाें की सुरक्षा के साथ वन्य प्राणियाें का रेस्क्यू कर उन्हें उनके स्थानाें पर पहुंचाए। ग्रामीणाें काे आवश्यक चीजाें काे उपलब्ध कराते हुए पूरी जनहानि काे लेकर बने मानव-वन्य जीव संघर्ष को आपदा के अंतर्गत प्रभावित लोगों के परिवारीजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराए।

आदमखोर भेड़ियों के हमले में 10 की गई जान, मृतकों में नौ बच्चे शामिल

जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक मार्च माह की शुरूआत से जारी हुआ। इस दौरान घूम-घूमकर भूखे भेड़ियों ने राह चलते, खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला किया। वहीं रात के अंधेरे में तो खूूंखार भेड़ियों ने बच्चों को अपना शिकार बनाया। पूरे माहीने भेड़ियों ने ऐसा आतंक मचाया कि इनके सैकड़ों हमलों में 41 लोग घायल हो गए। वहीं 10 लोगों की नरभक्षी भेड़ियों का निवाला बन गये। इनमें सबसे ज्यादा नौ बच्चों को शिकार बनाकर भेड़िये अपनी भूख मिटा चुके हैं। चार भेड़ियों के पकड़े जाने के बावजूद ​एक बार फिर रविवार रात से फिर भेड़ियों की आमद से लोगों में दहशत का माहौल है।

भेड़ियों के आतंक का शासन के संज्ञान में सर्च ऑपरेशन जारी

बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के आतंक का संज्ञान शासन स्तर पर लिया गया है। बीते दिनों वृहद सर्च ऑपरेशन के जरिए चार भेड़ियें पकड़े गए थे। इसके बावजूद अभी भी कई नरभक्षी भेड़िये इलाके में घूमने और हमलों को लेकर उन्हें पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए गांवों में छह कैमरें और कई पिंजरें लगाए गए हैं। वन विभाग की 25 टीमों के साथ ड्रोन से दिन में निगरानी की जा रही है। पुलिस व जिला प्रशासन के साथ पीएसी के जवानों के द्वारा इलाके में कांबिंग की जा रही है। बच्चों को घरों से ना निकलने और रात में लोगों को अकेले ना घूमने की हिदायत के साथ सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपी के 34 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना

लखनऊ/कानपुर। बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन (अवदाब) में तब्दील हो रहा है। इससे मौसम की गतिविधियों में आगामी दिनों बदलाव होगा और तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं। अगर सोमवार यानी आज की बात करें तो उत्तर प्रदेश का मौसम रविवार की भांति ही रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है और अन्य जनपदों में भी बौछारें पड़ सकती हैं।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश से बाहर जा चुकी है, जिससे सोमवार को तेज बारिश के आसार कम हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही बादलों की गड़गड़ाहट भी होगी। कुछ जनपदों में आसमान बादलों से घिरा रहेगा तो कुछ जनपदों में आसमान साफ रहेगा। जहां पर आसमान साफ रहेगा वहां पर उमस भरी गर्मी बढ़ेगी और बाकी जगहों पर तापमान सामान्य रहेगा। मौसम की जो गतिविधियां बनी हुई हैं उसके मुताबिक प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फ​तेहपुर, जालौन, राय बरेली, अमेठी, कानपुर नगर, ललितपुर, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, बस्ती, उन्नाव, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, बहराइच, गोण्डा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, बदायूं में मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।

लोहिया यूनिवर्सिटी में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम चुकी थीं सांसें

लखनऊ । डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार रात संदिग्ध हालात में एक छात्रा की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। छात्रा के पिता नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईआए) दिल्ली में आईजी हैं। रविवार सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर दिल्ली चले गए।

नोएडा निवासी आईपीएस संतोष रस्तोगी की 21 वर्षीय बेटी अनिका रस्तोगी लोहिया विवि से बीए एलएलबी(आॅनर्स) थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। वह विवि के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 124 में रहती थी। उसकी एक रूममेट भी है। पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि शनिवार शाम को क्लाइंट काउंसलिंग कार्यक्रम में छात्रा शामिल हुई। फिर रात करीब 9:30 बजे छात्रा खाना खाने के बाद कमरे में गई थी। रूममेट बाहर गई थी। करीब सवा दस बजे जब रूममेट पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला। विवि प्रशासन को सूचना दी गई। दो तीन लोगों ने दरवाजे पर जोर से धक्का मारा तब वह खुला। भीतर अनिका फर्श पर बेजान सी पड़ी थीं।

तुरंत उनको पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात पुलिस कमिश्नर समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी छानबीन की। अस्पताल के रिकॉर्ड में ब्रॉड डेड दर्ज है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनिका की मौत हो चुकी थी। अंदेशा है कि उसकी सांसें हॉस्टल के कमरे में ही थम चुकी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पता नहीं चल सकी विसरा और हार्ट सुरक्षित किया गया है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत को कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी बोले- आज भी जीवित हैं बाबा कीनाराम के चमत्कार


चंदौली / जिले के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम के मठ मंदिर परिसर में बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन के बाद वहां पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भी संबोधित किया।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि एक बार फिर से परम पूज्य बाबा कीनाराम के 425वें जन्मोत्सव के अवसर में उनकी जन्मभूमि पर आने का मौका मिला है। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बाबा की कृपा ही है कि उनको सोनभद्र के कार्यक्रम को रद्द करके उनकी जन्मस्थली पर आना पड़ा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा कीनाराम आज के लगभग 425 साल पहले इसी पावन धरती पर जन्म लिया था। उनके माता-पिता मां गंगा और बाबा विश्वनाथ के अनन्य भक्त थे। उसी परिवार में पल बढ़कर उन्होंने अपने साधन की और सिद्धि प्राप्त करने के बाद अपने पूरे जीवन को लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

बाबा कीनाराम ने तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किये, जिससे सभी वर्गों का लोक कल्याण हो सके।उन्होंने बाबा कीनाराम जी महाराज एवं रामगढ़ मठ के महंत सिद्धार्थ राम गौतम जी महाराज को एक अद्भुत संत बताया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय, साधना सिंह राज्य सभा सांसद, दर्शना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, अजित सिंह, प्रभुनारायण सिंह धनंजय सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।