/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz प्राचीन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में 7 से  मनेगा 11 दिवसीय गणपति लडडू महोत्सव: श्रीमहंत नारायण गिरी shishir Verma
प्राचीन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में 7 से  मनेगा 11 दिवसीय गणपति लडडू महोत्सव: श्रीमहंत नारायण गिरी

विभू मिश्रा,गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। 11 दिन तक चलने वाले श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से शुरू होगा। उस दिन मंदिर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि-विधान के साथ की जाएगी। महोत्सव का समापन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर होगा। उस दिन भगवान गणेश की भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी और प्रतिमा का विसर्जन मुरादनगर गंग नहर में दूधेश्वर घाट पर किया जाएगा। महाराजश्री ने बताया कि महोत्सव में 11 दिन तक विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना होगी और गणेश स्रहसनाम का पाठ भी होगा। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि गणेश चतुर्थी विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता भगवान गणेश के जन्म का उत्सव है।

उन्हें नई शुरुआत और समृद्धि के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। भक्त अपने प्रयासों में सफलता और अपने जीवन से बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं। हिंदू धर्म में सर्वप्रथम पूजा भगवान गणेश की ही होती है। कोई भी शुभ कार्य हो, सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा होती है। उनकी पूजा के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं माना जाता है।

धार्मिक दृष्टि से ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसका महत्व है। भगवान गणेश बुद्वि के देवता हैं और किसी भी कार्य को बुद्धि से ही सफल बनाया जा सकता है। सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा का अर्थ यही है कि भगवान गणेश हमें बुद्धि प्रदान करें, जिससे हमारे सभी कार्य सफल हों। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि का आरंभ सितंबर को दोपहर मिनट से होगा और इसका समापन 7 सितंबर को शाम  मिनट पर होगा।

इससे लोग असमंजस में हैं कि गणेश चतुर्थी कब हैं। सनातन धर्म में व्रत को उदया तिथि से रखा जाता है और उदया तिथि 7 सितंबर को नहीं है, 7 सितंबर को है। इसी कारण गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी और उसी दिन व्रत भी रखा जाएगा।
वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप

अमेठी । कस्बे में खादय एवं रसद विभाग की लापरवाही के चलते एक्सपायर डेट हुए सामानो की बिक्री जोरों पर है जिसमें खाद्य सामग्री भी शामिल है। चाणक्यपुरी गली के पास स्थित वैभव बेकर्स पर एक्सपायरी डेट देने का आरोप ग्राहक द्वारा लगाया गया है। दूध एक्सपायरी डेट होने की शिकायत पर दुकानदार ग्राहक से दबंगई पर उतर आया और बिल न देकर उल्टा ग्राहक को धमकी देने लगा।

पूरा मामला अमेठी कस्बे के चाणक्यपुरी का है। जहां निवासी अनिल त्रिपाठी द्वारा रविवार की दोपहर वैभव ब्रेकर्स के यहां दूध मंगवाया गया। दूध गर्म करते ही खराब हो गया। जिसके बाद अनिल त्रिपाठी द्वारा पाउच के ऊपर छपे डेट को चेक किया गया तो दूध एक्सपायर हो चुका था। ग्राहक द्वारा तुरंत दुकानदार वैभव बेकर्स के पास जाकर शिकायत कर पैसा वापस देने या बिल देने की मांग की गई। जिस पर दुकानदार दबंगई पर उतर आया और ग्राहक को धमकी देते हुए मौके से भाग जाने के लिए कहा। वही पीड़ित ग्राहक अनिल त्रिपाठी द्वारा मामले का एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित गांवों में बितरित की दवाएं

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारियों से प्रभावित गांवों में कैम्प लगा कर दवाइयों का बितरण किया गया तथा मरीजों की जांच की गयी |

विकास खंड सकरन में फैले संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरैंयाकलां,महमूदपुर,सकरन,उमराकलां आदि में कैम्प लगाकर जांच कर दवाइयों का बितरण किया गया कैम्प में उक्त गांवों के 250 लोगों को दवाइयों का बितरण किया गया तथा 30 मरीजों की जांच की गयी जिसमें कस्बा सकरन निवासी नेवल किशोर की लडकी शिल्पी की जॉच रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव निकली टीम द्वारा उसे भी आवश्यक दवाएं दी गयीं तथा मच्छरों की रोकथाम के लिए गांवों में कीटनाशक का छिडकाव कराया गया|

इस मौके पर डॉ० ब्रजेन्द्र भंडेल डॉ० नेहा एलटी अशोक कुमार राजेन्द्र प्रसाद के अलावा आशा बहू मौजूद थी |

सीएचसी अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार सचान ने बताया कि प्रभावित गांवों को टीमें भेज कर दवाइयों का बितरण व जांच करायी जा रही है |

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह की बनियाखेड़ा विकासखंड से की शुरुआत

संभल। 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे प्रदेश भर में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। जनपद संभल में इस अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने चंदौसी तहसील क्षेत्र के बनियाखेड़ा विकासखंड परिसर से की पर जिलाधिकारी ने वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और सभागार में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी संबोधित किया।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया की 1 सितंबर से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो रही है इसकी शुरुआत हमने बनियाखेड़ा ब्लॉक से की है पूरे जनपद के लिए इसमें पांच चीजें की जाएगी पहला एनीमिया,वृद्धि निगरानी,पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी और बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी तो इसी के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हम हमारी माँ, बहन, बेटियां किशोरी है गर्भवती है या जिनके बच्चे छोटे है सभी को पोषण दे सकें।

आंगनबाड़ी कर्मचारियों एवं सहायिकाओं को हटाने की हो रही साजिश

गोण्डा । आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश ( सीटू) गोण्डा कमेटी की बैठक गांधी पार्क गोण्डा में किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड रानीपाल तथा संचालन कॉमरेड मीनाक्षी खरे ने किया। बैठक को एटक प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बाल विकास विभाग को निजी हाथों में देने की तैयारी करके आमजनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीइ) भर्ती पूरी तरह से अवैधानिक तथा आंगनवाड़ी कर्मचारियों एवं सहायिकाओं को हटाने की साजिश है, जिसे किसी भी तरह से बर्दास्त नही किया जायेगा और इस ईसीसीइ एजुकेटर के विरोध में आगामी 9 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा।

कॉमरेड रानीपाल ने कहा कि जिले और प्रदेश स्तर पर एजुकेटर भर्ती का विरोध यूनियन द्वारा किया जायेगा। कुसुम तिवारी ने कहा कि सीडीपीओ के भ्रष्टाचार को सरकार खत्म नहीं कर पा रही और एजुकेटर भर्ती करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा ही मिलेगा। बैठक में राधाकुमारी, सुनीता देवी, गिरिजावती मौर्या, ममता कश्यप, ननका देवी, पुष्पा आर्या, सुषमा, रामावती, अशोककुमारी, रेशम सिंह, मालती देवी, चंदा, गुड़िया देवी, संगीता देवी, जगपता, मुन्नी सिंह, नीरजा शुक्ला, मंजुलता यादव, सुशीला देवी, मीना तिवारी, प्रमिला पांडेय, सुनीला देवी, मिथलेश निर्मला देवी आदि मौजूद रहीं।

अमेठी में बाघ और भेड़ियों का आतंक,दहशत से जूझने के लिए वन विभाग ने शुरू की जागरूकता मुहिम

यूपी के कई जिलों में बाघ और भेड़ियों के आतंक के बाद अब अमेठी का वन विभाग भी सतर्क हो गया है। वन विभाग की टीम तराई इलाकों में गश्त कर रही है और ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ-साथ सुरक्षा उपाय भी सुझा रही है। प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का आतंक और लखीमपुर खीरी में बाघों की दहशत ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा रखा है। इन घटनाओं के मद्देनजर अमेठी वन विभाग ने भी त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है,वन विभाग की टीम गोमती नदी के किनारे बसे गांवों जैसे बाजार शुकुल, जगदीशपुर, और मुसाफिरखाना में लगातार गश्त कर रही है। टीम ग्रामीणों को खतरनाक जानवरों से बचने के उपाय बता रही है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील कर रही है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात भर पहरेदारी की जा रही है।

इसके साथ ही, वन विभाग की टीम को हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखा गया है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभाग की सक्रियता को देखते हुए अब ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

अमेठी में दबंगों के हमले में युवक की मौत:पिता-पुत्र की हालत गंभीर, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला

अमेठी के बेनीपुर गांव में दो दिन पहले हुए दबंगों के हमले में घायल युवक मकसूद राना(20) की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हमले में घायल हुए मकसूद के पिता कमाल खान और भाई महमूद राना की स्थिति अब भी गंभीर है, और दोनों का इलाज रायबरेली के एम्स अस्पताल में चल रहा है।

घटना शुक्रवार की सुबह की है, जब अमेठी के बेनीपुर गांव में हिस्ट्रीशीटर हकीमुद्दीन और उसके परिवार के सदस्यों ने पड़ोस में रहने वाले कमाल खान के परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में कमाल खान और उनके दो बेटे मकसूद और महमूद गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल मकसूद को इलाज के लिए रायबरेली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उसकी मौत हो गई। पिता कमाल खान और भाई महमूद राना का इलाज जारी है, और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हकीमुद्दीन, उसका भाई और परिवार के अन्य सदस्य कमाल खान के परिवार पर बेरहमी से लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला करते नजर आ रहे हैं।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिस परीक्षा देकर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की मौत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी क्षेत्र के ग्राम डण्डपुरवा के निकट पुलिस परीक्षा देकर बाइक से घर वापस जा रहे युवक की मौत, साथी युवक गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत ग्राम डण्ड पुरवा के निकट पेट्रोल पंप के सामने लखीमपुर जनपद से पुलिस भर्ती परीक्षा देकर राजेंद्र कुमार निषाद पुत्र मेवालाल 30 वर्ष निवासी उर्रा बाजार बहराइच अपने साथी युवक पंकज के साथ हेलमेट हाथ में टांग कर घर वापस जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।


इस हादसे में परीक्षार्थी राजेंद्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका साथी युवक पंकज 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे नजदीकी अस्पताल नकहा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची भदफर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। इस संबंध में भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घायल पंकज की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर ओयल में भर्ती कराया गया है, बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

जिलाधिकारी ने किया वृद्ध आश्रम का निरीक्षण, सुविधाओं को लेकर जताई संतुष्टि

संभल। जनपद संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया रविवार के दिन चंदौसी तहसील क्षेत्र में कैथल गेट में स्थित आश्रम का जायजा लेने के लिए पहुंचे। वहां पहुंचकर डीएम ने वहां रहने वाले वृद्धजनों से वहां मिलने वाली सुविधाओं को लेकर वार्ता भी की।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसियां ने बताया कि वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है एक अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाएगा उसके संदर्भ में हम हर महीने बैठक करेंगे और और यहां नियमित रूप से आएंगे भोजन इत्यादि सुविधा ठीक है, चिकित्सा सुविधा भी ठीक है कुछ लोगों के चश्मा बने हैं या ऑपरेशन होने हैं उसके लिए कह दिया गया है।

कुछ लोगों के फिंगरप्रिंट कमजोर होने के कारण उनके आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं कैंप लगवा कर उनके आधार कार्ड बनवाए जाएंगे साफ सफाई की व्यवस्था को थोड़ा ठीक करने के लिए कहा गया है अंदर कमरे में हो रहे डार्क कलर को लेकर कहा कि थोड़ा लाइट कलर या सफेद कलर कराया जाए जिससे कमरे में प्रकाश की व्यवस्था बनी रहे।

कन्नौज :अब अपने बुजुर्गों का सही से रखें ख्याल बर्ना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

वरिष्ठ नागरिको की और सुरक्षा के लिये जिम्मेदार व्यक्ति अगर उन्हे छोड़ देता है तो जेल की सजा अथवा जुर्माने से दंडित होगा- जिलाधिकारी

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज । उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियमावली 2014 के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि कोई भी वृद्ध अपने आपको असहाय महसूस न करें। जिला प्रशासन उनके साथ है। ऐसे माता-पिता, वरिष्ठ नागरिक जो अपनी आय और सम्पत्ति से अपना भरण-पोषण नहीं कर सकते, वे इस अधिनियम के तहत भरण-पोषण का दावा तहसील स्तर पर नामित सुलह अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। 

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि दावे का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जायेगा। माता-पिता, वृद्धजनों को भरण-पोषण न करने वाले एवं प्रताड़ित करने वाले बेटे की आय से मानक के अनुसार पैसे की कटौती कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनें कहा कि किसी भी माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, उसके लिये सरकार तत्पर्यता के साथ कार्य कर रही है। कहा कि तहसील तिर्वा एवं छिबरामऊ में सुलह अधिकारी नामित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाये।

जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण से संबंधित होर्डिग्स, बैनर-पोस्टर आदि लगाये जाये तथा चैपाल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे निर्धन, निराश्रित तथा जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिको को अधिनियम का लाभ मिल सके। कहा कि बाल संरक्षण केन्द्र और वृद्वाश्रम हेतु जमीन चिन्हित कर ली गयी है। शासन को प्रस्ताव भेजा जाये। उन्होने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिये कि सर्दी का मौसम आने वाला है, वृद्वजनों की मोतियाबिन्द आदि आखों से संबंधित आपरेशन करने की तैयारी कर ली जाये। स्कूल में जिन बच्चो को देखने में कठिनाई पायी जाये, चिकित्सा विभाग द्वारा चस्मा एवं इलाज उपलब्ध कराया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी,जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।