पितृपक्ष मेला अवधि में मेला क्षेत्र में रहे लाइट की मुकम्मल व्यवस्था: डीएम ने देर रात्रि 12 बजे पूरे मेला क्षेत्र का किए निरीक्षण,दिए यह निर्देश
गया। आगामी 17 सितम्बर से गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मेला क्षेत्र में कही भी अंधेरा/ ब्लैक स्पॉट न रहे, इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मध्य रात्रि (रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक) को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, विभिन्न पार्किंग स्थलों, विभिन्न सड़को का घूम घूम कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
मेला क्षेत्र/प्रमुख सड़क इत्यादि में जहाँ भी डार्क स्पॉट रहा, वहां रुक कर अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। कहा कि हर हाल में 05 सितंबर को डेड लाइन निर्धारित है, उसके पहले जहां भी लाइट की कमी पाई गई है, वहां अतिरिक्त लाइट लगवाए। इस वर्ष विष्णु पथ पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नया पाथवे का निर्माण तेजी से करवाया जा रहा है। इस पितृपक्ष मेला में इस नए अप्रोच पथ का उद्धघाटन भी किया जाएगा। इस अप्रोच पथ पर जल संसाधन विभाग द्वारा पर्याप्त लाइट भी लगवाया जा रहा है। मेला के पश्चात उक्त लगने वाले लाइट का मेंटेनेंस नगर निगम द्वारा किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पितृपक्ष मेला क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था के लिए EESL के 3584 स्ट्रीट लाईट तथा निगम द्वारा 435 स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया गया। सर्वे के उपरांत EESL के 300 स्ट्रीट लाईट तथा निगम के 200 लाईट खराब पाए गए है। खराब लाईटों के मरम्मति का कार्य EESL के चार टीम तथा निगम के पाँच टीम रखकर युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। पितृपक्ष मेला क्षेत्र में कुल 17 हाई मास्ट लाईट तथा 34 मिनी हाई मास्ट लाईट अधिष्ठापित है जिसमें सर्वे के उपरांत पाँच हाई मास्क लाईट तथा 15 मिनी हाई मास्क लाईट खराब पाया गया, जिसकी मरम्मति हेतु Gem र्पोटल से समानो की क्रय प्रक्रिया में है।
![]()
गया नगर निगम द्वारा लगाये गये 480 सिंगल आर्म पोल स्प्राईल लाईट एवं 80 डबल आर्म पोल स्पाईल लाईट का सर्वे करने के उपरांत 10 सिंगल आर्म पोल स्पाईल लाईट एवं 5 डबल आर्म स्पाईल लाईट अकार्यरत है जिसका मरम्मति संवेदक द्वारा कराया जा रहा है। गया नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष पितृपक्ष मेला क्षेत्र सहित मुख्य पथ में लगाये गये 578 स्ट्रीट लाईट का सर्वे करने के उपरांत 75 स्ट्रीट लाईट अकार्यरत पाया गया है, जिसकी मरम्मति का कार्य संवेदक द्वारा कराया जा रहा है। समय रहते मरम्मति का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में वर्तमान के सभी मरम्मति टीम यथावत कार्यरत रहेगा।
![]()
इसके अलावा सीता कुंड द्वार से सीता पथ तक एवं चंद चौराहा से विष्णुपद मंदिर तक सजावटी लाइट से पूरे मेला क्षेत्र में एक आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली पोल पर रोप लाइट (पोल पर रंगबिरंगी घेराकार) लगाए जाएंगे। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा विष्णुपद मंदिर पहुच कर रौशनी का जायजा लिया। निर्देश दिया कि पूर्व से लगे बिजली खंभे पर पर्याप्त लाइट लगवाए। इसके पश्चात मंदिर से देवघाट जाने के रास्ता में कम लाइट देखी गयी, शमशान घाट होते हुए लखनपुरा रोड एवं वापस मंदिर के एंट्रेंस गेट तक कही कही कम लाइट देखी गयी, इसपर डीएम ने 4 दिनों के अंदर लाइट लगवाने को कहा। शमशान घाट से डैम तक जहां कही कम रौशनी पाई गई उन स्पॉट पर अतिरिक्त लाइट लगवाने को कहा। मानपुर पूल के नए एवं पुराने ब्रिज पर लगे पोल सहित स्ट्रीट लाइट जो बंद पड़े हैं, उसे ठीक करवाने को कहा। इसके पश्चात चांद चौरा मोड़ पर रुक कर खराब पड़े लाइट का घूम कर निरीक्षण किया। कार्यकारी एजेंसी essl को कड़ी चेतवानी देते हुए कहा कि हर हाल में बंद पड़े सभी लाइट को चालू करवाये। समीर तकिया चांद चौरा से मंगलागौरी रोड एवं रामसागर जाने वाली रोड निरीक्षण के क्रम में बड़े पैच डार्क स्पॉट पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में टीम बनाकर जोन में बाटकर जिम्मेदारी के साथ लाइट मरम्मत करवाये।
इसके पश्चत शमीर तकिया से होते हुए गोदावरी- बायपास- अक्षयवट- सीताकुंड उसके पश्चात पुलिस लाइन - दुर्गा स्थान तक रौशनी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित करावे। हर हाल में रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त गया नगर निगम को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखें। मेला क्षेत्र में पड़े विभिन्न स्थानों के कचरा को रातों-रात सफाई करावे। मध्य रात्रि में भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, नोडल पदाधिकारी पितृपक्ष मेला दिवाकर कुमार, वरीय समाहर्ता आपदा राजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, नगर निगम के सभी पदाधिकारी गण, विभिन्न समाज सेवी, पंडा समाज के पुरोहित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। आगामी 17 सितम्बर से गया में पितृपक्ष मेले की शुरुआत हो जाएगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग गया आते है। जो अपने पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए तर्पण करते हैं। विभिन्न राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को मेला क्षेत्र में कही भी अंधेरा/ ब्लैक स्पॉट न रहे, इसी को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने मध्य रात्रि (रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक) को मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, विभिन्न पार्किंग स्थलों, विभिन्न सड़को का घूम घूम कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

गया। गया शहर के सर्किट हाउस में भाजपा विधायक सह उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी डॉ0 संजीव चौरसिया ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है।
गया/डोभी। डोभी ठाकुरबाड़ी में बुधवार के दिन पंच सरपंच संघ की एक बैठक बजौरा पंचायत के सरपंच अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
गया/डोभी। डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 कोठवारा बाजार के समीप 15 जून को हुई सड़क दुर्घटना के बाद सड़क जाम व तोड़फोड़ मामले में बहेरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गया. बिहार के गया में जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को बड़ा धमाका कर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफा आए थे. एक में जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी की कई बातें लिखी थी. धमकी वाला पत्र मिलते ही जदयू के पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग चिंतित हुए है. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में गई है.
गया शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। आमजन में डेंगू से बचाव के लिए बारे में जागरूकता लाने के साथ—साथ चिकित्सकों को भी ईलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार कक्ष में सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा संस्थान के एक एमबीबीएस डॉक्टरों को डेंगू उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर का जिक्र करते हुए बताया कि डेंगू होने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाना आवश्यक है। इस दौरान civil surgeon Dr Ranjan Kumar Singh भी मौजूद रहे.
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गया जिले के विभिन्न सोशल वर्कर्स, एनसीसी के अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, एनएसएस, शाहिद भगत सिंह के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों-लाख तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं तथा हर वर्ष आप सभी वॉलंटियर्स के द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं। जिसका परिणाम है कि हर वर्ष तीर्थ यात्री पितृपक्ष के बाद जब वह अपने घर लौटते हैं तो एक बेहतर सकारात्मक विचार के साथ घर लौटते हैं।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंगीन गुब्बारों से एवं फूलों से सजाया गया। वही विद्यालय के बच्चों ने बाल-गोपाल श्रीकृष्ण एवं श्रीजी राधारानी की वेशभूषा में अपनी मनमोहक झांकी प्रस्तुति दी।
Aug 30 2024, 14:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
136.9k