बड़ी खबर: जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आए थे दो लिफाफे
गया. बिहार के गया में जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को बड़ा धमाका कर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफा आए थे. एक में जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी की कई बातें लिखी थी. धमकी वाला पत्र मिलते ही जदयू के पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग चिंतित हुए है. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में गई है.
स्पीड पोस्ट के माध्यम से आए दो लिफाफे, पढ़ते तो होश उड़ गए
जानकारी के अनुसार बीते दिन स्पीड पोस्ट के माध्यम से जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए. स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिफाफा मिलने के बाद उसे पढ़ा गया, तो सभी के होश उड़ गए. यह दोनों लिफाफे पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बड़े बेटे राकेश रंजन उर्फ राॅकी यादव के नाम से था. दोनों लिफाफे में जान से मारने की धमकी भरी बातें लिखी गई थी.
![]()
24 अगस्त से पटना जीपीओ से किया गया स्पीड पोस्ट
24 अगस्त को पटना जीपीओ से स्पीड पोस्ट कराया गया था. स्पीड पोस्ट बीते दिन पूर्व एमएलसी एमएलसी मनोरमा देवी के घर पहुंचा, इसमें दो लिफाफे निकले. एक लिफाफा मनोरमा देवी के नाम से था, तो दूसरा लिफाफा उनके पुत्र रॉकी यादव के नाम से. दोनों में ही धमकी भरी बातें लिखी थी. दोनों को जान करने को धमकाया गया है. इस मामले को लेकर पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
बड़ा धमाका करेंगे.. कुछ इस तरह मिली जान मारने की धमकी
![]()
जदयू की पूर्व एमएलसी और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी वाले पत्र में काफी कुछ लिखा गया है. यह भी कहा गया है, कि बड़ा धमाका करेंगे. इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने कहा है, कि स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके यहां बीते 26 अगस्त को डाक के माध्यम से दो लिफाफा मिले थे. एक में मेरा और दूसरे में मेरे बड़े पुत्र राकेश रंजन का नाम लिखा था. इसे मेरे घर के कर्मचारी अजय शर्मा ने रिसीव किया, जिसके बाद मेरे निजी सहायक रविंद्र कुमार ने लिफाफा खोला और पढ़ने के बाद उसने बताया कि आप लोगों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र आया है. जिसमें जान मारने की धमकी लिखी है और बड़ा धमाका करने की चेतावनी दी गई है.
सुशील कुमार नाम और पटना का पता
इसका ट्रैक आईडी-ईएफ 434191177 आईएन और 434191115 ,आईएन है. इसे ट्रैक करने पर पता चला कि दिनांक 24 अगस्त को पटना जीपीओ से पोस्ट किया गया है. पत्र में भेजने वाले का नाम सुशील कुमार पता साकेत पुरी बहादुरपुर राजेंद्र नगर पटना है. धमकी का पत्र एवं लिफाफा एफआईआर में संलग्न कराया गया है.
पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी जांच कर आरोपितों को पकड़ने की मांग
वहीं, पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा है , कि उक्त पोस्ट ऑफिस का सीसीटीवी जांच पर अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस करे. सीसीटीवी जांच कर आसानी से पत्र भेजने वाले का पता लगाया जा सकता है और उसके पूरे गिरोह के सरगना का भी पता लगाया जा सकता है. इधर, इस केस के आईओ रामपुर थाना के इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह खुद बने हैं और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे, दोनों में जान मारने की धमकी, पूरे सरगना का खुलासा करे पुलिस
स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफे आए थे. दोनों लिफाफों को खोला गया, उसमें जान मारने की धमकी लिखी थी. एक लिफाफा मेरे नाम और एक दूसरा मेरे बेटे के नाम से आया. दोनों में जान मारने की धमकी दी गई है. बड़ा धमाका करने की भी बात कही गई है. वह मांग करती हैं कि पुलिस सीसीटीवी की जांच कर अपराधियों का पता लगाए और गिरोह के सरगना तक का खुलासा करे. फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार


गया. बिहार के गया में जदयू नेेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उसके बेटे को बड़ा धमाका कर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी वाला यह पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आया. स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो लिफाफा आए थे. एक में जदयू नेत्री व पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और दूसरे में उनके पुत्र राकेश रंजन उर्फ रॉकी यादव का नाम था. दोनों में जान मारने की धमकी की कई बातें लिखी थी. धमकी वाला पत्र मिलते ही जदयू के पूर्व एमएलसी और उनके परिवार के लोग चिंतित हुए है. इस मामले की प्राथमिकी रामपुर थाना में दर्ज कराई गई है. केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में गई है.

गया शहर में डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। आमजन में डेंगू से बचाव के लिए बारे में जागरूकता लाने के साथ—साथ चिकित्सकों को भी ईलाज संबंधी प्रशिक्षण दिया गया है। इस क्रम में मंगलवार को शहर के जेपीएन सदर अस्पताल सभागार कक्ष में सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों तथा संस्थान के एक एमबीबीएस डॉक्टरों को डेंगू उपचार पर प्रशिक्षण दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने नेशनल गाइडलाइन फॉर क्लिनिकल मैनेजमेंट ऑफ डेंगू फीवर का जिक्र करते हुए बताया कि डेंगू होने पर सुरक्षात्मक उपाय अपनाना आवश्यक है। इस दौरान civil surgeon Dr Ranjan Kumar Singh भी मौजूद रहे.
गया। गया शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में गया जिले के विभिन्न सोशल वर्कर्स, एनसीसी के अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, भारत स्काउट गाइड, एनएसएस, शाहिद भगत सिंह के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर वर्ष लाखों-लाख तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला के दौरान गया जिला पधारते हैं तथा हर वर्ष आप सभी वॉलंटियर्स के द्वारा पितृपक्ष मेला में यात्रियों की सेवा समर्पण भाव से करते हैं। जिसका परिणाम है कि हर वर्ष तीर्थ यात्री पितृपक्ष के बाद जब वह अपने घर लौटते हैं तो एक बेहतर सकारात्मक विचार के साथ घर लौटते हैं।
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंगीन गुब्बारों से एवं फूलों से सजाया गया। वही विद्यालय के बच्चों ने बाल-गोपाल श्रीकृष्ण एवं श्रीजी राधारानी की वेशभूषा में अपनी मनमोहक झांकी प्रस्तुति दी।
गया। गया जिले के परैया प्रखंड के मध्य विद्यालय राजपुर धर्मशाला में रविवार को प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान बड़ी हादसा होने से बच गयी। दरअसल, गया जिले में बाढ़ स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए और गुड्स ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई।
गया/बाराचट्टी। जिले के धनगांई थाना की पुलिस ने पतलूका पावर ग्रीड के पास से देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी आनंद राम है दी है।
Aug 29 2024, 09:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.8k