दरभंगा के SSP का तबादला एक्सप्रेस
दरभंगा में बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। इसको लेकर दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जानकारी दी है। ये ट्रांसफर और पोस्टिंग उन्हीं के आदेश पर जिले के अलग-अलग थाने में की गई है।जानकारी हो की वरीय पुलिस अधीक्षक ने 8 थानों के थानेदार को बदल दिया है। इसमें कुछ थानेदार को इधर से उधर कर दिया है। इसके अलावा नए कनीय अवर निरीक्षक को भी थानाध्यक्ष का मौका एसएसपी ने दिया है। ये वैसे कनीय अवर निरीक्षक हैं, जिन्होंने थाना में रहते हुए बेहतर पुलिसिंग की है।
पुअनि शैलेश कुमार को त्रिलोकेश्वर थाना अध्यक्ष से हटाकर विशनपुर का थानाध्यक्ष, पुअनि रूदल कुमार को सोनकी थाना अध्यक्ष से हायाघाट थानाध्यक्ष, पुअनि मनीष कुमार को बाजितपुर थाना से थानाध्यक्ष सिमरी, पुअनि धर्मेंद्र कुमार हांसदा शुभंकरपुर टीओपी से थानाध्यक्ष रेड्याम थानाध्यक्ष, पुअनि आलोक कुमार कअनि घनश्यामपुर थाना से थानाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति/जाति थानाध्यक्ष, पुअनि मुकेश कुमार कअनि कमतौल थाना से बाजितपुर थानाध्यक्ष, पुअनि बसंत कुमार कअनि बहेड़ा थाना से सोनकी थानाध्यक्ष, पुअनि अंकित कुमार को कअनि बिरौल थाना से तिल्केश्वर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया हैं।

जानकारी हो की वरीय पुलिस अधीक्षक ने 8 थानों के थानेदार को बदल दिया है। इसमें कुछ थानेदार को इधर से उधर कर दिया है। इसके अलावा नए कनीय अवर निरीक्षक को भी थानाध्यक्ष का मौका एसएसपी ने दिया है। ये वैसे कनीय अवर निरीक्षक हैं, जिन्होंने थाना में रहते हुए बेहतर पुलिसिंग की है।

18 से 32 साल के युवक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते है। फील्ड एसिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित युवकों की बहाली की जाएगी। बहाली इन्टरव्यू के आधार पर रोगी। जॉब कैंप में कुल 50 सीट निर्धारित है। बहाली Bharat Financial Inclusion LTD की ओर से होगी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया गया।
अररिया से दरभंगा जाने के दौरान हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को रेफर कर दिया गया।
अररिया से दरभंगा जाने के दौरान हादसा
तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर 60 लाख रुपए की पहले तो बंदरबांट हुई। फिर विरोध होने पर इसको प्राकृतिक स्वरूप में लाने के लिए भी मोटी रकम खर्च की गई। लेकिन ट्रिब्यूनल इससे संतुष्ट नहीं हुआ। मिथिला विशेष रूप से दरभंगा में तालाबों के संरक्षण में जुटी संस्थान तालाब बचाव अभियान इस मामले में अपना जोरदार विरोध दर्ज करते आ रहा है।
पिछले 22 अगस्त को भी मामले की सुनवाई ट्रिब्यूनल में हुई। ट्रिब्यूनल ने विश्वविद्यालय की ओर से विस्तृत शपथ पत्र दाखिल नहीं करने पर अपनी नाराजगी जताई है। विश्वविद्यालय इस मामले में गुमराह करने का प्रयास कर रहा है। उसने कुलपति पर व्यक्तिगत रूप से 5 हजार रुपए का जुर्माना करते हुए बिहार पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को आदेश दिया है।
हाथों में अलग-अलग बैनर पोस्टर लेकर इंसाफ की मांग कर रहीं थीं। वी वांट जस्टिस के अलावा 1 2 3 4 बंद करो अत्याचार जैसे नारे लगाकर महिला अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया। तकरीबन आधे घण्टे तक सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्राएं नारे लगाते हुए अपने स्कूल तक गईं।
कैंप शनिवार को सुबह 11:00 से शाम के 3:00 तक लगेगा। 18 से 28 साल के युवक इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। कैंप के माध्यम से 300 पदों की रिक्तियां भरी जाएगी। जानकारी सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय की ओर से दी गई है।
सदर प्रखंड के भालपट्टी में पंचायत विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना में फंसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को बरी करने, कमतौल थाना में निर्दोष का वीडियो फुटेज देखकर बरी करने आदि की मांग की गई है।
इंसाफ मंच के जिला कमिटी के बैनर तले प्रदर्शन
DEO से प्रिंसिपल ने गुहार लगाई है। साथ ही प्रखंड में 5 बच्चों को प्रेरित करने की बात कही है। शहर के अलावा सभी डेढ़ दर्जन प्रखंडों में पिछले साल 6855 बच्चों ने नामांकन के लिए अपना ऑनलाइन पंजीयन कराया था।
Aug 26 2024, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1