/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित की गई गंगा आरती Chandauli
भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित की गई गंगा आरती


श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां,बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं पतित पावनी, मोक्षदायनी, मां भागीरथी के पावन तीर्थ स्थल पर रविवार की देर शाम को गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व संध्या पर मां गंगा की भव्य आरती समर्पित की गई। दैनिक संध्या भव्य आरती रविवार की तर्ज पर मां गंगा की भव्य एवं दिव्य आरती का आयोजन प्रतिदिन गंगा सेवा समिति बलुआ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
       
गंगा सेवा समिति के पांच बटुको क्रमशः अंकित ,राजेश, रोहित ,विशाल और अजय के द्वारा मां गंगा की श्रृंगार आरती की जा रही है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर संध्या पर भारतीय नौसेना के रक्षक गौरव जायसवाल के द्वारा मां गंगा की महा आरती संपन्न हुई। इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्‍माष्‍टमी का पूरे भारत वर्ष में विशेष महत्‍व है । यह हिन्‍दुओं के प्रमुख त्‍योहारों में से एक है.। इसी दिन को भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण के जन्म के रूप में मनाया जाता है। भगवान कृष्ण सभी गंगा सेवकों को शक्ति प्रदान करें और जीवन में सभी समस्याओं का साहस के साथ सामना करने के लिए प्रेरित करें।
       
इस दौरान राजेश साहनी, बृजेश साहनी ,सुनील पंजाबी, राजेश सोनकर, साधु साहनी ,रोहित साहनी, अंकित जायसवाल, विशाल मोदनवाल, मोनू साहनी ,जुगनू पासवान ,नीरज साहनी, रवि साहनी, कल्लू निषाद ,विपिन निषाद ,विनय रस्तोगी, रविंद्र निषाद, बाबू सोनकर, अरविंद जायसवाल, रजत सोनकर, मुकेश सोनकर,धीरज मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
बालिका से छेड़खानी का मामला, तहरीर के मिलते ही दर्ज हुआ मुकदमा


श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बालिका से छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बताते चलें कि मुगलसराय अंतर्गत एक गांव में 12 साल की लड़की शनिवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि इसी बीच गांव का युवक इमरान कुरैशी (38) वहां पहुंचा और बालिका के साथ छेड़खानी करने लगा। बालिका किसी तरह भाग कर वहां से अपने घर चली गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

इसके बाद पीड़िता के पिता ने मुगलसराय कोतवाली ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।इस सम्बंध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो खनन माफियाओं पर लगा गैंगस्टर

श्रीप्रकाश यादव ,चन्दौली- जनपद के चकिया थाना अंतर्गत दो खनन माफियाओ के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है। दोनो चोरी से बालू का खनन कर अपने गिरोह को भौतिक, आर्थिक एवं दुनियाबी लाभ पहुंचाते रहे।

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चंदौली पुलिस अपराध और अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने का कार्य लगातार कर रही है। जिसके क्रम में रविवार को चोरी से बालू खनन करने के आरोप में दो आरोपी बुल्लू पुत्र स्व0 रामअधार निवासी छित्तमपुर थाना चकिया व चन्द्रभान यादव पुत्र प्यारेलाल यादव निवासी ग्राम मूसाखाड थाना चकिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही की गई है।दोनों आरोपियो के विरुद्ध पूर्व आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि इन अपराधियों का एक सक्रिय संगठित गिरोह है, जो अपने आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु अवैध बालू खनन का कार्य करते हैं। जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में जवाबी कार्रवाई की गई है।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोटा अनाज आज की आवश्यकता

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / कृषि प्रधान जनपद चंदौली में एक समय था जब सांवा,कोदो, ज्वार ,मड़ुआ,जौ,जई , मकुनी,बाजरा इत्यादि अनाज ही खाए जाते थे। बुजुर्ग कहते थे कि "मोटा मेही (अनाज) खाओ ,डॉक्टर दूर भगाओ " हमारे बुजुर्ग यही खाते थे और निरोगित शरीर सहित सौ साल तक जीते थे।

अब जैसे जैसे खान पान बदला लोगों के शरीर को मानो घुन लग गया हो ,तमाम बीमारियाँ जकड़ रहीं हैं आयु आधी होती जा रही है। बुढ़ाकर अपनी आयु पूरी करके तो किसी की मृत्यु ही नहीं होती है बल्कि हार्ट अटैक, कैंसर, ब्रेन हैमरेज, सुगर जैसी बीमारियों से अकाल मृत्यु हो रही है। पहले हम लोगों के घर पर बारिश के समय में जब बरसीम ,चरी,बाजरा ज्वार जैसे हरे चारे खत्म हो जाते थे उस समय पशुओं के लिए सांवा ज्वार बोया जाता था। जो पशुओं का हरा चारा बनता था और जब उसमें बालियां लगती थीं तब पक्षियों को भोजन भी मिल जाता था।

मां कुछ सांवा बचा लेती थी ताकि अगले वर्ष बीज के काम आए और कभी कभी जब ज्यादा बीज से अधिक हो जाता था तब उसका चावल बनाती थी। कच्चे चावल को दूध में भिगोकर खाते थे बहुत मीठा और स्वादिष्ट लगता था।

मेरी माँ बताती थी कि कोदो की दो प्रजाति होती थी एक अच्छी होती थी और एक में नशा होता था ।मड़ुआ जिसे अब सब रागी कहते हैं। इसकी रोटी बनती थी। पहाड़ो में अब भी इसकी रोटी खाई जाती है ,वहां इसे झंगोरा कहते हैं। गेहूं आटे संग मिलाकर बनाते हैं तो उसे राली रोटी कहते हैं। जिस प्रकार पहाड़ो में मड़ुआ की रोटी खाई जाती है इस तरह पंजाब में मक्की की रोटी खाई जाती है तो हरियाणा में बाजरे की रोटी खाई जाती है और भी क्षेत्रों में हम लोगों के उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश बिहार में भी कमोबेश यह सब खाया जाता है।

मड़ुआ का हमने तो बचपन में सिर्फ लपसी खाई थी जो बहुत स्वादिष्ट होती है। अब जब सबने नए अनाज, हाईब्रिड अनाज खा कर अपना नुकसान देख लिया तो फिर से वापस मोटे अनाज, जैविक सब्जी की तरफ लौटने लगे हैं।

जो जौ के नाम पर नाक सिकोड़ते थे अब ओटस खाकर आधुनिक बनते हैं। मड़ुआ के काले रंग से दूर भागने वाले शौक से रागी खाते हैं।

आज भी अनाज वही हैं बस नाम अँग्रेजी हो गया है और प्रयोग आधुनिक हो गया है।क समय था जब सांवा,कोदो, ज्वार ,मड़ुआ,जौ,जई , मकुनी,बाजरा इत्यादि अनाज ही खाए जाते थे।

बुजुर्ग कहते थे कि "मोटा मेही (अनाज) खाओ ,डॉक्टर दूर भगाओ "

हमारे बुजुर्ग यही खाते थे और निरोगित शरीर सहित सौ साल तक जीते थे।

अब जैसे जैसे खान पान बदला लोगों के शरीर को मानो घुन लग गया हो ,तमाम बीमारियाँ जकड़ रहीं हैं आयु आधी होती जा रही है। बुढ़ाकर अपनी आयु पूरी करके तो किसी की मृत्यु ही नहीं होती है बल्कि हार्ट अटैक, कैंसर, ब्रेन हैमरेज, सुगर जैसी बीमारियों से अकाल मृत्यु हो रही है।

पहले हम लोगों के घर पर बारिश के समय में जब बरसीम ,चरी,बाजरा ज्वार जैसे हरे चारे खत्म हो जाते थे उस समय पशुओं के लिए सांवा ज्वार बोया जाता था। जो पशुओं का हरा चारा बनता था और जब उसमें बालियां लगती थीं तब पक्षियों को भोजन भी मिल जाता था।

मां कुछ सांवा बचा लेती थी ताकि अगले वर्ष बीज के काम आए और कभी कभी जब ज्यादा बीज से अधिक हो जाता था तब उसका चावल बनाती थी। कच्चे चावल को दूध में भिगोकर खाते थे बहुत मीठा और स्वादिष्ट लगता था।

मेरी माँ बताती थी कि कोदो की दो प्रजाति होती थी एक अच्छी होती थी और एक में नशा होता था ।

मड़ुआ जिसे अब सब रागी कहते हैं। इसकी रोटी बनती थी। पहाड़ो में अब भी इसकी रोटी खाई जाती है ,वहां इसे झंगोरा कहते हैं। गेहूं आटे संग मिलाकर बनाते हैं तो उसे राली रोटी कहते हैं। जिस प्रकार पहाड़ो में मड़ुआ की रोटी खाई जाती है इस तरह पंजाब में मक्की की रोटी खाई जाती है तो हरियाणा में बाजरे की रोटी खाई जाती है और भी क्षेत्रों में हम लोगों के उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश बिहार में भी कमोबेश यह सब खाया जाता है।

मड़ुआ का हमने तो बचपन में सिर्फ लपसी खाई थी जो बहुत स्वादिष्ट होती है।

अब जब सबने नए अनाज, हाईब्रिड अनाज खा कर अपना नुकसान देख लिया तो फिर से वापस मोटे अनाज, जैविक सब्जी की तरफ लौटने लगे हैं।

जो जौ के नाम पर नाक सिकोड़ते थे अब ओटस खाकर आधुनिक बनते हैं। मड़ुआ के काले रंग से दूर भागने वाले शौक से रागी खाते हैं।

आज भी अनाज वही हैं बस नाम अँग्रेजी हो गया है और प्रयोग आधुनिक हो गया है।

कई माह से पानी के तरस रहे कस्बावासी, बाल्टी लेकर सड़क पर किया प्रदर्शन

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां, जलनिगम की लापरवाही के चलते पिछले एक माह से पानी की समस्या से जूझ रहे चहनियां कस्बावासियों ने बाल्टी के साथ सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जलनिगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चेताया कि यदि पानी की समस्या ठीक नहीं हुई तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

मालूम हो कि चहनियां स्थित पानी टंकी से कस्वा व गांव, सोनहुला, खण्डवारी बस्ती, रानेपुर, जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवों में पानी की आपूर्ति की जाती है। इधर विगत एक माह से पानी की सप्लाई नही होने से नाराज कस्बावासीयो ने मुख्य मार्ग चहनियां वाया चन्दौली मार्ग पर पानी के लिए बाल्टी रखकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान कस्बावासीयो ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी की सप्लाई विगत एक माह से ठप है। पानी की सप्लाई के लिए यहां के लोग पांच वर्ष से ज्यादा समय से झेल रहे हैं। कभी मोटर जल जाएगा तो कभी लो वोल्टेज है या फिर आएदिन कोई न कोई समस्या को लेकर पानी हप्तों गायब हो जाता है। मुख्य मार्ग पर हैण्डपम्प भी था। उसे हाइवे निर्माण में हटा दिया गया। कस्बावासीयो ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से निजात नही दिलाया जाता है तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

इस दौरान बृजेश गुप्ता, देवी सिंह, पप्पू चौहान, कल्लू गुप्ता, सन्तोष जायसवाल, संजय चौहान, सन्तोष बरनवाल, शिवदास जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर छह फीट गहरे गड्ढे में पलटा, चालक की हालत गंभीर
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / नौगढ़ - रावर्टसगंज मार्ग पर डुमरिया मोड़ के पास एक बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर 6 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया। इस दुर्घटना में रिक्शा चालक दशमी मद्धेशिया की हालत गंभीर हो गई। राहगीरों की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। कस्बा नौगढ़ के पुरानी बाजार किला रोड निवासी दशमी मद्धेशिया (45) अपने बैटरी रिक्शा से मझगाई में किराना सामान पहुंचाने गए थे।

वापसी के दौरान, डुमरिया मोड़ के पास उनका रिक्शा अनियंत्रित हो गया और 6 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। इस दुर्घटना में दशमी मद्धेशिया का सर बुरी तरह फट गया और उनके दोनों हाथ टूट गए। दुर्घटना के बाद दशमी मद्धेशिया काफी देर तक गड्ढे में पड़े चिल्लाते रहे। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत उनकी सहायता के लिए आगे आए और उन्हें मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहाँ चिकित्सक सुनील सिंह ने उनका प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों ने बताया कि सर पर गहरी चोटें और दोनों हाथों में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है। दशमी मद्धेशिया की हालत गंभीर बनी हुई है।
जनपद के समस्त थानों पर की गई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये सुझाव व निर्देश,चेहल्लुम त्योहार को भी मनाने की तैयारी

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/  जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आज   आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहार पर शोभायात्रा एवं जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले शोभायात्रा या जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें।
विद्यालय में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव,श्री कृष्ण राधा के वेशभूषा मे सजे नन्हे मुन्ने बच्चे
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण और राधा के रूप में सजधज कर श्रीकृष्ण बाल लीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन को मोह लिया।
              
इस दौरान नन्हे मुन्नों बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा, गोपी, ग्वाल के रूप में सजे हुए थे । बच्चों का ड्रेस प्रतियोगिता के साथ - साथ राधा कृष्ण से जुड़े नृत्य संगीत के साथ सुंदर झांकी प्रस्तुत करने के साथ ही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा 7 वीं के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.अखिलेश अग्रहरी ने सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए श्री कृष्ण के विषय और जीवन आदर्शों से बच्चों को रूबरू कराया। गीता पर उनका उद्बोधन सबके लिए अनुकरणीय रहा। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत ही जरूरी है । इसी क्रम में विद्यालय लगातार ऐसे आयोजन करवाता रहता है । जिससे कि बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होते रहें। ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन नवतरंगो का संचार करते हैं।
        
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० एन पी सिंह, प्रेमशंकर पाल, विकास सिंह, नेहा यादव, नमिता श्रीवास्तव, अंकित, अभिषेक, पूजा पाठक, सुषमा, अल्पना, विधु मिश्र, वेद, संध्या, आरिफ खान, एस एन खुराना, कात्यायनी पाठक, कुलप्रीत आदि लोग उपस्थित रहे।
*कीनाराम महोत्सव अब 8 दिन शेष है तो याद आयी पाइप बिछाने की*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- चहनियां,बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जलजीवन मिशन के एक्सीयन द्वारा लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हुआ। जबकि कीनाराम महोत्सव शेष आठ दिन और है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से किया है।रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर को है । 1 अगस्त को जिलाधिकारी चन्दौली ने बैठक कर कीनाराम धाम रामगढ़ जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा जब सभी मार्गो को दुरुस्त कराये जाने का कार्य शुरू हुआ तो इसी में जलजीवन मिशन द्वारा भी गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हो गया है । लक्ष्मणगढ़ मार्ग से हजारो की संख्या में लोग बाबा कीनाराम धाम जाते है । यहां जलजीवन मिशन द्वारा गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है । जबकि महोत्सव मात्र आठ दिन और शेष रह गया है । इस समय गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी किया ।

कीनाराम महोत्सव के संयोजक अजीत सिंह ने विभाग के एक्सीयन से बात भी किया । कोई सन्तुष्ट जबाब न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत मैसेज से जिलाधिकारी को किया। अजीत सिंह ने कहा कि कीनाराम महोत्सव में लाखों की भीड़ आती है । यदि जरा सी भी बारिश हो जाय तो मार्ग पर चलना दुश्वार हो जायेगा । एक तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के निर्माण कार्य चल रहा है तो इसी समय इनका भी नाटक शुरू हो गया है।

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को किया गया सम्मानित

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- जनपद में हाल ही में सम्पन्न हुए जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी देवी इंटर कालेज चहनियां के सभी वर्ग में बच्चों ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय व गांव का नाम रौशन किया है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चो को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया। अब ये सभी बच्चे मण्डल में प्रतिभाग करने जायेंगे।

जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन चन्दौली में 20 अगस्त को हुआ था। जिसमे खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं, 17 वर्षीय बालक वर्ग में शांतनु गुप्ता व कृष्णा रस्तोगी,19 वर्षीय बालक वर्ग में आनन्द चौहान व चीकू,14 वर्षीय बालिका वर्ग में अन्यया रस्तोगी, शगुन गुप्ता सोनाली, 19 वर्षीय बालिका वर्ग में नव्या त्रिपाठी,श्वेता व पूर्णिमा ने कोच डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कोच डा.अजय कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी बच्चे 6-7 सितंबर को वाराणसी में मण्डल स्तरीय बैडमिंटन में प्रतिभाग करने के लिए जायेंगे। पूर्व प्रधानाचार्य व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चो को सम्मानित व आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस बिद्यालय के बच्चे हमेशा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाकर ख्याति प्राप्त कर चुके है । उम्मीद है ये बच्चे भी मण्डल ही नही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. अजय कुमार सिंह,सुशील पाण्डेय,बाबूलाल यादव,शिवकुमार सिंह,मुसाहिद हुसैन आदि उपस्थित थे।